स्पष्ट एक्सप्रेस 16 मार्च 2025

______________________________________________
खबर_01

प्राचीन सिद्धिपीठ बनखण्डी महादेव मंदिर प्रांगण में पौराणिक देवभूमि सोसाइटी द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह एवं सांस्कृतिक आयोजन

स्पष्ट एक्सप्रेस।
रायवाला, 15 मार्च 2025: प्राचीन सिद्धिपीठ बनखण्डी महादेव मंदिर प्रांगण में विगत वर्षों की भाँन्ति इस वर्ष भी पौराणिक देवभूमि सोसाइटी द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह एवं सांस्कृतिक आयोजन का शुभारम्भ किया गया। जिला पंचायत सदस्य संजीव चौहान व जयेन्द्र रमोला ने दीप प्रज्ज्वलित कर समारोह प्रारम्भ किया।
          विलुप्त हो रही परम्पराओं, संस्कृति सभ्यता, होली मिलन जो कि प्रेम भाइचारा, सौहार्द, शाँन्ति-सद्भाव बनाने के लिए विगत कई वर्षों से लगातार करती आ रही शिव शक्ति कीर्तन मण्डली ने गणेश वंदन व सरस्वती वंदना की प्रस्तुति से कार्यक्रम का शुभांरभ किया। उमा जोशी अनिता भट्ट की सांस्कृतिक टीम ने राधा कृष्ण के होली गीतों में जन समूह को नाचने पर मजबूर कर दिया। माँ भुवनेश्वरी कीर्तन मण्डली ने होली गीतों एवं पारम्परिक लोक नृत्यो व गानों की प्रस्तुति प्रस्तुत की।
          गौरा शंकर कीर्तन मण्डली की महिलाओं ने राधा कृष्ण के होली गीतों ने समा बाँध दिया। चंद्र बदनी कीर्तन मण्डली द्वारा पारम्परिक विभिन्न प्रकार के गानों व भजनों ने जन समूह का मन मोह लिया। कार्यक्रम में राधा - कृष्ण होली की झाँकियाँ आकर्षण का केन्द्र रहीं, जिसमें पूरा पण्डाल झूमने को विवश हो गया। संस्थापक आचार्य सुमन धस्माना ने कहा होली भाईचारा, प्रेम, सद्भाभाव, शाँन्ति और सौहार्द का पावन पवित्र त्योहार है। हमारा उद्देश्य निरंतर संस्कृति की अलख जगाना है ताकि हमारी पारम्परिक संस्कृति विलुप्त ना हो।
          मंच संचालन वरिष्ठ समाज सेविका सीता पयाल ने किया। इस अवसर पर फिल्म डायरेक्टर रोशन उपाध्याय, भगवती प्रसाद सेमवाल, पार्षद सुरेन्द्र सिंह नेगी, पूर्व प्रधान संजय पोखरियाल, कैप्टन हर्षमणी लसयाल, राकेश तिवाड़ी, कुवंर सिंह नेगी, विवेक रावत, रमन राँगण, अनिता जुगलान, राज्य आन्दोलनकारी पार्वती रतूडी, कविता बुटोला, शोभा सुन्दरियाल, दीपा चमोली, मुकेश भट्ट, मोहन कण्डवाल, विक्रम तडियाल, वीना बलूनी, शीलू पंत आदि उपस्थित रहे।
______________________________________________
खबर_02

पूर्व सैनिक पर धारदार हथियार से जानलेवा हमले के विरोध में कोतवाली में जुटे लोग, चार लोगों को किया गिरफ्तार

स्पष्ट एक्सप्रेस।
श्यामपुर (भल्ला फार्म), 15 मार्च 2025: श्यामपुर पुलिस चौकी क्षेत्र के अंतर्गत भल्ला फार्म क्षेत्र में एक पूर्व सैनिक को कुछ लोगों ने घर से निकालकर सड़क पर बेरहमी से पीटा घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो गया। वायरल वीडियो  से जानकारी मिलने पर बड़ी संख्या में पूर्व सैनिक के समर्थक पहले श्यामपुर पुलिस चौकी पहुंचे।
          पुलिस को दी गई तहरीर के आधार पर होली के दिन करीब 12:30 बजे पड़ोस में रहने वाले रवि दीक्षित उसकी पत्नी ममता व अन्य लोग उनके घर में घुसे उनके पति को उठाकर बाहर ले गए। जब उन्होंने अपने पति को बचाने की कोशिश की तो उन पर भी हमला किया गया।महिला के अनुसार घर के बाहर भी उनके पति पर धारदार हथियार से हमला किया गया। पूर्व सैनिक की पत्नी की तहरीर के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
          जानकारी के अनुसार यूपी का एक परिवार भल्ला फार्म 20 नबंर गली में किराए पर रहता है। आरोप है कि शुक्रवार को किराए पर रह रहे परिवार के पांच लोगों ने पूर्व सैनिक पर हमला बोल दिया। पूर्व सैनिक को घर से घसीटकर सड़क पर लाए और धारदार हथियार जानलेवा हमला किया। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे में यह घटना कैद हुई है। पूर्व सैनिक को लोगों द्वारा घायल अवस्था में एम्स में भर्ती कराया जहां उसका उपचार जारी है।
          सोशल मीडिया से जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में पूर्व सैनिक और स्थानीय लोग पहले श्यामपुर पुलिस चौकी और फिर वहां से कोतवाली ऋषिकेश पहुंचे। लोगों ने आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की। पूर्व सैनिक की पत्नी ने ममता रावत पत्नी आशीष रावत ने रवि दीक्षित, ममता दीक्षित, तरुण, माधुरी व उसके पति अमृत बैरोली व एक अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी। तहरीर के आधार पर पुराने ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है।
______________________________________________
खबर_03

बर्खास्तगी को खून से लिखा राष्ट्रपति को पत्र 

स्पष्ट एक्सप्रेस।
चमोली, 15 मार्च 2025: शनिवार  को गैरसैंण के रामलीला मैदान चंद्र सिंह गढ़वाली की प्रतिमा के सामने उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल की बर्खास्तगी को लेकर पूर्व सैनिक भुवन सिंह कठायत की भूख हड़ताल पांचवें दिन भी जारी रही, तो वहीं उनके साथ किसान पुत्र कार्तिक उपाध्याय, सैनिक पुत्री कुसुम लता बौड़ाई ने भी तीसरे दिन अपनी भूख हड़ताल और मौन जारी रखा। 
          शनिवार को  भूख हड़ताल पर सीसी बैठे आंदोलनकारीयों द्वारा तसीलदार गैरसैंण के माध्यम से भारत के राष्ट्रपति को खून से लिखकर एक पत्र भेजा। उन्होंने पत्र में मंत्री प्रेम चंद्र अग्रवाल को बर्खास्त करने की मांग की हैं।
          इस दौरान पूर्व सैनिक भुवन सिंह कथैत ने कहा कि सरकार अब सुन नहीं रही इसलिए आज शाम 5 बजे से वह भूख हड़ताल के बाद मौन धारण कर लेंगे,और यदि सरकार फिर भी नहीं मानी तो प्राण त्याग देंगे।
          आंदोलनकारी युवा किसान पुत्र कार्तिक उपाध्याय ने कहा कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पूरे पर्वतीय समाज को नजरअंदाज कर बैठे हैं। यह उनकी तानाशाही है। अब या तो प्राणों का त्याग होगा या प्रेमचंद की कुर्सी जाएगी।
          आंदोलनकारी सैनिक पुत्री कुसुम लता बौड़ाई ने कहा कि पहाड़ हमारा स्वाभिमान है। इसे अपमानित करने वाले मंत्री को कुर्सी पर नहीं देख सकते। समाज में बिना स्वाभिमान जीवित व्यक्ति मृत के सामान हैं।
______________________________________________

Post a Comment

0 Comments