स्पष्ट एक्सप्रेस 05 मार्च 2025

______________________________________________
खबर-1

प्रशासन की अनदेखी का शिकार चारधाम यात्रा की प्रथम चट्टी और नेपाली फार्म

स्पष्ट एक्सप्रेस।
देहरादून, 03 मार्च 2025: चारधाम यात्रा सर पर है और प्रशासन पोस्टरों बैनरों विज्ञापनों तक ही चारधाम की तैयारियों में जुट हुआ है। प्रशासन चारधाम यात्रा की प्रथम चट्टी सत्यनारायण मंदिर की अनदेखी कर रहा है, जिससे यात्री शौच तक के लिए जंगली जानवरों से भरे राजाजी नेशनल पार्क में जाने का जोखिम उठाते हैं। 
          समीप की प्रसाद की एक दुकानदार ने बताया कि यहां ना तो शौचालय की सुविधा है, ना पीने के पानी की और ना ही रात में आए यात्रियों के लिए आराम करने की व्यवस्था है। जबकि देश के कोने कोने से यात्री यहां दर्शनों के लिए आते हैं। सत्यनारायण मंदिर प्रशासन की अनदेखी का शिकार हो रहा है।
          ठीक ऐसा ही हाल नेपाली फार्म का भी है। वहां तो सालभर देश विदेश से मुसाफिर, यात्री, पर्यटक, देशी-विदेशी आते-जाते रहते हैं। लेकिन शासन प्रशासन ने इस ग्रामीण क्षेत्र को अनदेखा किया हुआ है। लोगों का कहना है कि यहां के विधायक की उदासीनता के कारण यहां का विकास धरातल पर नहीं उतर रहा है।
______________________________________________
खबर-2

पुराने रेलवे स्टेशन के निकट क्षतिग्रस्त सड़क के विरोध में युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पीडब्ल्यूडी कार्यालय में किया प्रदर्शन, इस माह में होगा सड़क का पैच वर्क : ईई बीएन द्विवेदी 

स्पष्ट एक्सप्रेस।
ऋषिकेश, 04 मार्च 2025: ऋषिकेश स्थित पुराने रेलवे स्टेशन से गौरा देवी चौक को जाने वाली सड़क में अत्यधिक गड्ढे होने के कारण हुई जर्जर स्थिति को लेकर युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पीडब्ल्यूडी संस्थान में प्रदर्शन किया। 
          भारतीय युवा कांग्रेस ऋषिकेश जिला अध्यक्ष सन्नी प्रजापति व छात्र संघ अध्यक्ष हिमांशु जाटव के नेतृत्व में मंगलवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ऋषिकेश स्थित पुराने रेलवे स्टेशन से गौरा देवी चौक को जाने वाली सड़क में अत्यधिक गड्ढे होने को लेकर पीडब्ल्यूडी कार्यालय में प्रदर्शन किया। इसके साथ लोग निर्माण विभाग ईई भृगुनाथ द्विवेदी को ज्ञापन सौंपा।
          इस मौके पर युवा कांग्रेस ऋषिकेश जिला अध्यक्ष सन्नी व छात्र संघ अध्यक्ष हिमांशु जाटव ने बताया कि क्षतिग्रस्त सड़क के कारण लोग चोटिल हो रहे हैं। इसके अलावा वाहन भी क्षतिग्रस्त हो रहे हैं। क्षतिग्रस्त सड़क का खामियाजा आम जनता को झेलना पड़ रहा है। क्षतिग्रस्त मार्ग के संबंध में लोक निर्माण विभाग अधिशासी अभियंता रघुनाथ द्विवेदी ने बताया कि उक्त मार्ग रेलवे विभाग की संपत्ति है, जिसमें लोनी सी द्वारा हस्तक्षेप नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि फिर भी शहर हित की समस्या को देखते हुए सड़क पर इस माह में पैच वर्क का कार्य किया जाएगा।
          इस पर युवा कांग्रेस ऋषिकेश कार्यकर्ताओं ने कहा कि यदि 07 दिन के भीतर कार्यवाही नहीं की जाती तो युवा कांग्रेस अनशन करने को बाध्य होगा।
          इस अवसर पर इमरान सैफई, सौरभ वर्मा, हिमांशु कश्यप, रोहित कालरा, निशांत, कार्तिक, प्रिंस गुप्ता, आशीष कुमार, संदीप प्रजापति, यशवंत, अमन प्रजापति, रतन, अभिषेक, कैलाश, अमन आदि मौजूद थे।
______________________________________________
खबर 3

रेलवे विभाग और पीडब्ल्यूडी अपने-अपने दायित्वों से पल्ला झाड़ रहे 

रेल पटरी पर स्किड हो रहे दुपहिया वाहन, दुर्घटना की संभावना
स्पष्ट एक्सप्रेस।
श्यामपुर, 01 फरवरी 2025: श्यामपुर फाटक पर सड़क और पटरी के बीच नालीनुमा गड्ढे की वजह से दुपहिया वाहन स्किड हो रहे हैं। जिसका संज्ञान ना ले कर रेलवे विभाग और पीडब्ल्यूडी विभाग दोनों अपने अपने दायित्वों से पल्ला झाड़ रहे हैं। और मुसीबत जनता को झेलनी पड़ रही है। स्थानीय विधायक भी मौन साधे बैठे हैं कि स्थानीय जनता आए और मेरे कैंप कार्यालय पर आकर गिड़गिड़ाए।
          जनहित की इस समस्या को स्थानीय अखबार के माध्यम से रेलवे विभाग और एनएच विभाग दोनों को अवगत कराया गया है। फिर भी दोनों विभाग मौन साधे बैठे हैं।
श्यामपुर फाटक और इससे आगे श्यामपुर हाट बाजार तक सड़क बुरी तरह से क्षतिग्रस्त है। लेकिन विभाग और स्थानीय विधायक प्रेमचंद अग्रवाल आंखों पर पट्टी बांधे मार्ग से गुजरते हैं।
          क्षतिग्रस्त मार्ग से वाहन क्षतिग्रस्त हो रहे हैं साथ ही आवाजाही करने वाले भी गड्ढों से कमर दर्द की पीड़ा से आहत हो रहे हैं। खासकर बुजुर्ग और बीमार व्यक्तियों का दुखड़ा कोई समझ नहीं पा रहा है। 
______________________________________________
खबर 4

वन विभाग की टीम ने पकड़ी दो वाहनों में 02 लाख से अधिक की प्रतिबंध लकड़ी     

स्पष्ट एक्सप्रेस।
नरेंद्रनगर, 04 मार्च 2025: मिली जानकारी के अनुसार गत रात्रि लगभग 10 बजे मुखबिर की सूचना के आधार पर वन क्षेत्र अधिकारी विवेक जोशी के नेतृत्व में वन विभाग की टीम ने स्थानीय पुलिस की मदद से आगराखाल के निकट नाकाबंदी कर सघन चेकिंग अभियान चलाया।
          अभियान के दौरान टीम ने ट्रक संख्या यूके 08c ए 25 30 तथा इनोवा कार एचआर 05एपी 9924 वाहनों को रोका। इस दौरान दोनों वाहनों में सवार व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठा कर मौके से भाग गए। वन विभाग एवं पुलिस की टीम ने उनको पकड़ने की काफी मशक्कत की गई। वह टीम के हाथे नहीं चढ़े और फरार हो गए।
          टीम ने ट्रक में 71 नाग का फल प्रकाष्ठ जिसका कुल आयतन 4.86 घन मीटर तथा इनोवा कर से प्राप्त चार नग का फल प्रकाश एवं दो नग बांज प्राप्त हुए जो कि प्रतिबंध लकड़ी है और जिसका बाजारी मूल्य लगभग 2 लाख से अधिक है। वन विभाग की टीम में राजेंद्र कंडारी, दुर्लभ भंडारी, अनुज राठौर वन दरोगा, पूर्ण राणा, निधि असवाल, राजपाल, दिनेश मौजूद थे।
वन विभाग की इस कामयाबी पर प्रभागीय वन अधिकारी जीवन मोहनदगडे ने बधाई दी है और सहयोग के लिए स्थानीय पुलिस कर्मियों का भी आभार व्यक्त किया।
          वन क्षेत्राधिकार विवेक जोशी ने बताया कि उक्त प्रकरण में सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर वाहनों को अधिकरण की कार्यवाही की जा रही है।
______________________________________________
खबर-5

पोखरी महाविद्यालय की एनएसएस इकाई का दंदेली में लगा सात दिवसीय शिविर  

स्पष्ट एक्सप्रेस।
देहरादून, 04 मार्च 2025: पट्टी क्वीली के पोखरी में स्थित शहीद बेलमती चौहान राजकीय महाविद्यालय पोखरी की एनएसएस इकाई का दंदेली ग्राम पंचायत में सात दिवसीय शिविर आयोजित किया गया है।
          बताते चलें कि यह शिविर 03 से 09 मार्च तक विभिन्न गतिविधियों के साथ आयोजित होगा। ग्राम पंचायत दंदेली के पंचायत भवन में आयोजित शिविर के उद्घाटन अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉक्टर शशि बाला वर्मा, एनएसएस की कार्यक्रम अधिकारी सरिता देवी एवं दंदेली ग्राम पंचायत की निवर्तमान प्रधान भारती सजवाण ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
          इस मौके पर प्राचार्य डॉ शशी बाला वर्मा, कार्यक्रम की मुख्य अतिथि व निवर्तमान प्रधान भारती सजवाण, एनएसएस की कार्यक्रम अधिकारी सरिता देवी व पीटीए के उपाध्यक्ष जोत सिंह असवाल ने कहा कि आज के बच्चे कल के देश के भविष्य हैं। देश की प्रगति उन्हीं पर निर्भर करेगी, लिहाजा बच्चों में छात्र जीवन से ही सामुदायिक सेवा, उनके व्यक्तित्व और चरित्र का निर्माण के साथ सामाजिक और नागरिक जिम्मेदारियों को निभाने की सीख देनी आवश्यक है।कार्यक्रम की शुरुआत एनएसएस की स्वयंसेवियों द्वारा सरस्वती वंदना के साथ की गयी।सरस्वती वंदना के बाद एनएसएस की स्वयंसेवियों द्वारा पंचायत घर व समुचित परिसर की सघनता से सफाई की गयी।
          इस मौके पर सात दिवसीय शिविर में किए जाने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा पर विस्तृत विचार मंथन व चर्चा की गई। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ शशी बाला वर्मा, एनएसएस की कार्यक्रम अधिकारी सरिता देवी के अलावा, डॉ वंदना सेमवाल, डॉ नीमा भेतवाल, डॉ मुकेश सेमवाल, श्रीमती रेखा नेगी, श्रीमती अमिता, नरेश रावत, एनएसएस के सभी स्वयंसेवी उपस्थित थे।
______________________________________________








Post a Comment

0 Comments