______________________________________________
खबर - 1
यूसर्क द्वारा दून पी जी कॉलेज ऑफ एग्रीकल्चर साइंस एंड टेक्नोलॉजी के संयुक्त तत्वावधान में तीन दिवसीय "एग्रोइकोलॉजी विषय पर हैंड्स ऑन प्रशिक्षण" प्रारंभ
देहरादून, 25 फरवरी 2025: उत्तराखंड विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान केंद्र (यूसर्क) द्वारा उच्च शिक्षा में अध्ययनरत छात्र छात्राओं के लिए "एग्रोकोलॉजी विषय पर तीन दिवसीय हैंड्स ऑन प्रशिक्षण" कार्यक्रम दून पीजी कॉलेज ऑफ एग्रीकल्चर साइंस एंड टेक्नोलॉजी, सेलाकुई के संयुक्त तत्वावधान में कॉलेज के परिसर में प्रारंभ किया गया।
इस अवसर पर यूसर्क की निदेशक प्रोफेसर (डॉ) अनीता रावत ने अपने संबोधन में कहा कि यूसर्क द्वारा "एग्रोइकोलॉजी विषय पर तीन दिवसीय हैंड्स ऑन प्रशिक्षण" कार्यक्रम प्रारंभ किया गया है। इसके अंतर्गत सॉइल साइंस, एग्रोनॉमी, फिशरीज, ऑर्गेनिक फार्मिंग, वर्मी कंपोस्टिंग, एजोला फार्मिंग, मधुमक्खी पालन, मशरूम उत्पादन, प्रोटेकटिव कल्टीवेशन आदि को केंद्रित करते हुए उच्च शिक्षा में अध्ययनरत विद्यार्थियों को तीन दिवसीय प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है जो उनके ज्ञान को बढ़ाने के साथ साथ उनके शोध, अनुसंधान की दिशा में कौशल विकास (Skill Development), उद्यमिता विकास के साथ साथ करियर के लिए भी सहायक होगा।
इस अवसर पर प्रशिक्षण कार्यक्रम समन्वयक यूसर्क वैज्ञानिक डॉ भवतोष शर्मा ने तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए बताया कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में उत्तराखंड के पांच उच्च शिक्षण संस्थानों कोर विश्वविद्यालय रुड़की, अल्पाइन इंस्टीट्यूट देहरादून, श्री देव सुमन विश्वविद्यालय ऋषिकेश, ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी और दून पीजी कॉलेज आफ एग्रीकल्चर साइंस एंड टेक्नोलॉजी के 30 छात्र-छात्राएं प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं ।
इस अवसर पर यूसर्क के वैज्ञानिक डॉक्टर ओमप्रकाश नौटियाल ने अपने संबोधन में यूसर्क द्वारा प्रदेश भर में विद्यार्थियों के लिए शोध एवं अनुसंधान, नवाचार की दिशा में किये जा रहे कार्यों को विस्तार से बताया ।
इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ आर. आर. द्विवेदी ने अपने संबोधन में बताया कि उनके संस्थान में एग्रोइकोलॉजी विषय से संबंधित समस्त प्रकार के कार्यक्रम संचालित हो रहे हैं।
कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन प्राध्यापक डॉक्टर रूप किशोर शर्मा ने किया । तकनीकी सत्र का पहला व्याख्यान संस्थान के प्राध्यापक डॉ मृत्युंजय राय ने "प्रोटेक्टिव कल्टीवेशन" विषय पर दिया तथा सभी प्रतिभागियों को फील्ड में ले जाकर प्रोटेक्टिव कल्टीवेशन, पॉलीहाउस के अंदर विभिन्न प्रकार की फसलों के उत्पादन, फूलों के उत्पादन आदि को प्रयोगात्मक रूप से दिखाया और सिखाया।
अपराहन में तकनीकी सत्र का दूसरा व्याख्यान डॉक्टर विपिन वर्मा ने "मशरूम कल्टीवेशन" विषय पर दिया तथा व्याख्यान के पश्चात सभी प्रतिभागियों को मशरूम कल्टीवेशन यूनिट ले जाकर मशरूम का कल्टीवेशन किस प्रकार किया जाता है, प्रयोगात्मक रूप से सिखाया एवं उनके प्रश्नों का समाधान प्रस्तुत किया ।
कार्यक्रम का संचालन दून पीजी कॉलेज के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉक्टर आर.के. मिश्रा ने किया ।कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम के आयोजन सचिव डॉ रूप किशोर शर्मा ने किया।
इस अवसर पर दून पीजी कॉलेज ऑफ एग्रीकल्चर साइंस एंड टेक्नोलॉजी से श्री अनिल पुंडीर, डॉक्टर काजल श्रीवास्तव, डॉक्टर गौरव वर्मा, यूसर्क के विशेषज्ञ श्री उमेश जोशी, 30 प्रशिक्षणार्थियों, विशेषज्ञ एवं शिक्षकगणों सहित 50 से अधिक लोग उपस्थित रहे।
______________________________________________
खबर - 2
श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय मुख्यालय से जल्द शिफ्ट होगा माध्यमिक विद्यालय : किशोर उपाध्याय
ऋषिकेश, 25 फरवरी 2025: टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय ने श्री देव सुमन उत्तराखण्ड विश्वविद्यालय के निर्माण कार्याें का आज 25 फरवरी को निरीक्षण किया व निर्माण कार्याें में उपयोग की जा रही सामग्री को उच्च स्तरीय रखने के निर्देश दिए।
किशोर उपाध्याय आज दोपहर 01 बजे विश्वविद्यालय मुख्यालय पहुंचे तथा विश्वविद्यालय के अधिकारियों के साथ आवश्यक बैठक कर विश्वविद्यलाय की प्रगति के बारे में जानकारी ली। उन्होने विश्वविद्यालय के अधिकारियों को विश्वविद्यालय के विकास में अग्रणी भूमिका निभाने की सलाह दी। विश्वविद्यालय के कुलपति कक्ष में हुई बैठक में स्थानीय विधायक ने निर्माण कार्याें की प्रगति आख्या की जानकारी भी ली। श्री किशोर उपाध्याय के साथ चम्बा नगर पालिका की अध्यक्षा श्रीमती शोभनी रमोला भी उपस्थित रहीं। श्री देव सुमन उत्तराखण्ड विश्वविद्यालय के मुख्यालय में निर्माण कार्याें का जायजा लेते हुए टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय ने जिलाधिकारी से दूरभाष पर बातचीत कर विश्वविद्यालय के विकास कार्याें में सहयोग हेतु कहा गया, उन्होने जिलाधिकारी को दूरभाष पर बताया कि विश्वविद्यालय के मुख्यालय में स्थित माध्यमिक विद्यालय को जल्द से जल्द पूर्व में निर्धारित स्थान पर शिफ्ट किया जाए।
टिहरी विधायक ने विश्वविद्यालय में चल रहे अवस्थापना विकास प्रगति पर कुलपति, प्रो. एनके जोशी की प्रशंसा की। विधायक किशोर उपाध्याय ने विश्वविद्यालय में निर्माणाधीन अकादमिक ब्लाॅक, ट्रांजिट हाॅस्टल, कुलपति आवास, अधिकारी आवास, कैफेटेरिया आदि निर्माण कार्याें का स्थलीय निरीक्षण करते हुए कार्यदायी संस्था के अधिकारियों को उच्च स्तरीय निर्माण सामग्री के उपयोग हेतु निर्देशित किया गया। उन्होने कहा कि विश्वविद्यालय मुख्यालय में चल रहे निर्माणाधीन कार्याें की जानकारी प्रदेश सरकार को भी समय पर उपलब्ध कराया जाना अतिआवश्यक है। विश्वविद्यालय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए उन्होने कहा कि मुख्यालय में बीसीए के अतिरिक्त अन्य पाठ्क्रमों की कक्षाएं भी संचालित की जाय ताकि स्थानीय छात्रों को इसका लाभ मिल सके। उन्होने विश्वविद्यालय के निकटस्थ स्थल पर विश्वविद्यालय का परिसर बनाये जाने पर भी बल दिया।
इस अवसर विश्वविद्यालय परिसर ऋषिकेश के निदेशक प्रो. महाबीर सिंह रावत, उपकुलसचिव डाॅ. आरके जोशी, सहायक परीक्षा नियंत्रक डाॅ. हेमन्त बिष्ट, सहायक कुलसचिव प्रशासन विजय सिंह, सहायक कुलसचिव वित्त प्रमोद बैंजवाल, प्र. निजी सचिव कुलपति वरूण डोभाल के अतिरिक्त जिला संयोजक नमामि गंगे अक्षत बिजल्वाण, मण्डल अध्यक्ष भाजपा विजय कठैत, जिला महामंत्री उदय रावत, सभासद चम्बा नगर पालिका दीपक गुनसोला, राजेश्वर बडोनी, विनोद सुयाल आदि उपस्थित रहे।
______________________________________________
खबर - 3
सीटी मजिस्ट्रेट प्रत्यूष कुमार के माध्यम से माननीय प्रधानमंत्री को ज्ञापन सौंपा
स्पष्ट एक्सप्रेस।
देहरादून, 25 फरवरी 2025: उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी मंच का एक शिष्टमण्डल जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचा। जहां मंच के सदस्यों ने सीटी मजिस्ट्रेट प्रत्यूष कुमार के माध्यम से माननीय प्रधानमंत्री से मिलने हेतु एक प्रार्थना पत्र प्रेषित किया व ज्ञापन भी सौंपा।
ज्ञापन के माध्यम से प्रदेश अध्यक्ष जगमोहन सिंह नेगी व प्रदेश प्रवक्ता ने माननीय प्रधानमंत्री को उत्तराखंड राज्य में विसंगतियों से अवगत कराया गया है। इन विसंगतियों से जनमानस में रोष व्याप्त है।
माननीय प्रधानमंत्री को शिथिल भू-कानून से भी अवगत कराया गया है। बताया गया है कि उत्तराखंड दोनों ओर से अंतर्राष्ट्रीय सीमान्त से लगे प्रदेश हैं। अतः पूरे प्रदेश में सशक्त भू-कानून लागू हो औऱ हिमालयी राज्यों की भांति विशेषकर हिमांचल की तरह 371 लागू किया जाए। इससे यहां की सीमाएं सुरक्षित होंगी औऱ स्थानीय रोजगार के अवसर बने रहेंगे व खेती की जमीन भी बचेगी।
पुष्पलता सिलमाणा व पुष्पा रावत कें साथ महासचिव रामलाल खंडूड़ी ने कहा कि अभी हाल ही मेँ प्रदेश सरकार ने UCC कानून लागू किया इसमें दो बिन्दुओं की ओर आपका ध्यानाकर्षण करना चाहते कि लिविंग इन रिलेशनशिप को मान्यता देना देवभूमि की संस्कृति कें खिलाफ हैं जिसका राज्यवासी पूर्ण विरोध करते हैं। दूसरा इस कानून मेँ पंजीकरण कें बाद एक वर्ष बाद यहां कें संसाधनों कें उपभोग पर पूर्ण अधिकार होना मूल निवासियों कें अधिकारों को सीमित करना हैं।
केशव उनियाल व राधा तिवारी कें साथ सरिता जुयाल ने कहा कि देवभूमि को ईमानदार व शालीन व्यवहार से जाना जाता हैं। महोदय जनमानस ने अपने प्रेम व्यवहार व मत देकर पार्टी व नेताओं को दिया लेकिन गत एक दो वर्षों मेँ आपकी पार्टी कें कुछ नेताओं ने प्रदेश व पार्टी की छवि धूमिल करने का कार्य किया हैं। विधानसभा जेसे मन्दिर मेँ प्रदेश वासियों को अपमानित करने वाले शब्दों का प्रयोग किया गया जिससे जनमानस मेँ रोष व्याप्त हैं। ज्ञापन के माध्यम प्रधानमंत्री से अपील की है कि जनप्रतिनिधियों को शालीनता का पाठ पढ़ना चाहिए। साथ ही दुर्व्यवहार व गलत आचरण करने वालों को पार्टी से बहार करना चाहिए।
ज्ञापन देने वालों मेँ सलाहकार केशव उनियाल, प्रदेश अध्यक्ष जगमोहन सिंह नेगी, पुष्पलता सिलमाणा, सुलोचना भट्ट, राधा तिवारी, सरिता जुयाल, पुष्पा रावत, संगीता रावत, अरुणा थपलियाल, सुलोचना गुसांई, प्रवक्ता प्रदीप कुकरेती, प्रभात डण्डरियाल, विनोद असवाल, सुरेश कुमार, गीता बिष्ट व अनूप बिष्ट मौजूद रहे।
______________________________________________
खबर - 4
अवैध शराब के साथ 6 लोग गिरफ्तार
ऋषिकेश, 25 फरवरी 2025: कोतवाली पुलिस द्वारा अवैध शराब की ब्रिकी के खिलाफ चलाए गए सघन अभियान के तहत पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से 06 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।
अवैध शराब बिक्री के मामले सोशल मीडिया में लगातार वायरल को देखते हुए एसपी देहात जया बलूनी ने स्वयं मोर्चा संभालते हुए रात्रि में कई ठिकानों पर छापेमारी की।
इस दौरान पुलिस टीम ने सोमवार को कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत अलग-अलग स्थानों से शैलेन्द्र कुमार पटेल पुत्र कनक पटेल निवासी 419 आवास विकास कॉलोनी ऋषिकेश उम्र 49 वर्ष।
सुशील कुमार पुत्र श्यामलाल निवासी बापूग्राम गली नंबर 01 IDPL थाना ऋषिकेश उम्र -59 वर्ष। हैप्पी जाटव पुत्र राजेश जाटव निवासी–गोविन्द नगर झुग्गी झोपडी ऋषिकेश उम्र -19 वर्ष। लाल बहादूर पुत्र गणेश साहनी निवासी गली नंबर 22 चद्रेश्वरनगर ऋषिकेश उम्र -33 वर्ष। कामेन्द्र पुत्र स्व. नत्थु सिह निवासी गली नंबर 16 के पास चंद्रेश्वर मंदिर मार्ग चंद्रेश्वर नगर ऋषिकेश उम्र 25 वर्ष। विक्रान्त चौहान पुत्र रविन्द्र सिह चौहान निवासी सोमेश्वर मंदिर रोड मकान नंबर 143/1गंगानगर गली नंबर 11 ऋषिकेश उम्र-30 वर्ष को अवैध शराब की तस्करी व बिक्री करते हुए गिरफ्तार किया।
पुलिस ने सभी अभियुक्तों के खिलाफ अलग–अलग आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है। साथ ही शराब तस्करी में प्रयुक्त वाहनों को भी सीज किया। पुलिस टीम में कांस्टेबल अशोक कुमार, आकाश मीना, अंगेश्वर, जयवीर, विनीत कुमार, रूपेश, अभिषेक, दिनेश मेहर, पुष्पेन्द्र, मोहकम, यशपाल व कुन्दन शामिल थे।
______________________________________________
खबर - 5
सोशल मीडिया में गुस्सा प्रकट करने वालों के खिलाफ कार्यवाही करने की चेतावनी देने पर क्षेत्रीय जनता ने संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, विधानसभा अध्यक्ष रितु भूषण खंडूरी का पुतला दहन किया
नरेंद्रनगर, 25 फरवरी 2025: नरेंद्रनगर विधानसभा के अंतर्गत शहीद रविंद्र रावत उत्तराखंड आंदोलनकारी के शहर खाड़ी बाजार में स्थानीय जनता एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा उत्तराखंड सरकार के मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के द्वारा विधानसभा सत्र में पहाड़ियों के खिलाफ अशब्द बोले जाने पर एवं विधानसभा अध्यक्ष रितु भूषण खंडूरी द्वारा जब विधायक लखपत बुटोला द्वारा पहाड़ियों के विरुद्ध बोले शब्दों पर आपत्ति प्रकट की गई तो विधानसभा अध्यक्ष ने लखपत बुटोला विधायक को राजनीति न करने की सलाह दे डाली और वहीं दूसरी ओर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट द्वारा सोशल मीडिया में पहाड़ियों के खिलाफ बोले जा रहे और शब्दों पर गुस्सा प्रकट करने वाले लोगों के खिलाफ कार्यवाही करने की चेतावनी देने पर आज क्षेत्रीय जनता द्वारा संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, विधानसभा अध्यक्ष रितु भूषण खंडूरी का पुतला दहन किया। साथ ही पहाड़ियों का विरोध करने वाले एवं उत्तराखंड को पहाड़ बनाम मैदान बनाने वाले भाजपा नेताओं को क्षेत्र में न घुसने की चेतावनी दे डाली।
स्थानीय लोगों का कहना था कि राज्य गठन में उत्तराखंड के पहाड़ियों का अहम योगदान रहा है और इस राज्य की परिकल्पना पहाड़ों के विकास के लिए ही की गई थी लेकिन लगातार सत्ता में बने रहने पर अहंकारी भाजपा नेताओं ने आज पहाड़ का विरोध करना शुरू कर दिया है ।और ये वही भाजपा नेता है जो पहाड़ियों की बदौलत लगातार जनप्रतिनिधि चुने गए हैं। इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य अनिल भंडारी, पूर्व ब्लॉक प्रमुख वीरेंद्र कंडारी, निवर्तमान जिला पंचायत सदस्य दयाल सिंह रावत, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष राजवीर भंडारी, भास्कर गैरोला, विनोद कोठियाल, महावीर रौतेला, पंकज नेगी, राजपाल गुसाई, गोपाल सजवान, शूरवीर असवाल, नवीन रावत, सोबत भंडारी, धनवीर रौतेला, बलवीर नेगी, बिजेंद्र पंवार, अनुराग पयाल, अनिल बहुखंडी आदि पुतला दहन कार्यक्रम में उपस्थित थे।
______________________________________________
खबर - 6
रायवाला पुलिस ने लूट के मुकदमें में फरार एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार
रायवाला, 25 फरवरी 2025: थाना रायवाला में 17 फरवरी को मनोज सिहं चौहान वन दरोगा मोतीचूर राजाजी टाइगर रिजर्व रायवाला की तहरीर पर भारतीय वन (उत्तराचल संसोधन ) अधिनियम 2001 बनाम नाहर सिहं आदि पर वनविभाग के कर्मचारियों के साथ मारपीट कर मोबाइल छीन कर ले जाना व सरकारी कार्य में बाधा पहुंचने सम्बन्धित मुकदमा पंजीकृत किया गया था।
जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/ पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ऋषिकेश व क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश के निर्देश पर प्रभारी निरीक्षक रायवाला बीएल भारती के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने मुकदमें में फरार चल रहे नाहर सिहं 65 वर्ष पुत्र स्व. बुद्धी सिहं निवासी गंगा सूरजपुर कलोनी हरिपुरकला थाना रायवनाला को लूट के मोबाईल के साथ गोडविन होटल के पास से गिरफ्तार किया है। जिसे न्यायालय में पेश किया गया।
इस दौरान पुलिस टीम में उप निरीक्षक विनय शर्मा, अपर उनि योगेन्द्र कुमार, हेड कांस्टेबल सुधीर सैनी व कांस्टेबल आनन्द शामिल थे।
______________________________________________
खबर - 7
अतिक्रमण की शिकायत पर थाना रायवाला पुलिस ने की त्वरित कार्यवाही
खैरी खुर्द, 25 फरवरी 2025: दुकान का सामान फुटपाथ अतिक्रमण की शिकायत पर थाना रायवाला पुलिस ने l त्वरित कार्यवाही करते हुए हटवाया।
______________________________________________
खबर - 8
ऋषिकेश रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से गिरकर टीसी घायल, एक पैर कटना पड़ा
ऋषिकेश, 25 फरवरी 2025: ऋषिकेश से हरिद्वार जा रही पैसेंजर ट्रेन में चढ़ते समय ड्यूटी पर मौजूद टीसी का पैर फिसलने से वह प्लेटफार्म और ट्रेन के बीच ट्रेन की चपेट में आ गए। जिससे टीसी का पैर बुरी तरह से घायल हो गया। जिसे एम्स में उपचार के दौरान काटना पड़ा। उनके सिर पर भी गंभीर चोट आई।
मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को सुबह ऋषिकेश रेलवे स्टेशन से जा रही पैसेंजर ट्रेन में ड्यूटी में पहुंचे टीसी सरीन कुमार ट्रेन में चढ़ने लगे, अचानक से उनका पर फिसला और वह प्लेटफार्म और ट्रेन के बीच फंस गए। जब तक स्टेशन प्लेटफार्म पर मौजूद रेलवे की अधिकारी कुछ कर पाते तब तक ट्रेन ने रफ्तार पकड़ चुकी थी। किसी तरह स्टेशन मास्टर ने ट्रेन को रुकवाया गया। ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच फंसे टीसी को बाहर निकाला गया। लेकिन तब तक टीसी का पैर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुका था। आनन-फानन में रेलवे के कर्मचारी टीसी को लेकर एम्स के ट्रामा सेंटर पहुंचे। जहां उनका उपचार शुरू किया गया। फिलहाल टीसी की स्थिति गंभीर बनी हुई है। डॉक्टर ने उनके पैर को काटकर अलग कर दिया। ऋषिकेश जीआरपी चौकी प्रभारी आनंद गिरि गोस्वामी ने उक्त जानकारी दी। टीसी को 108 की मदद से एम्स ऋषिकेश पहुंचाया गया। जहां उनका उपचार जारी है। उनके परिजन भी मौके पर मौजूद है।
______________________________________________
0 Comments