______________________________________________
खबर 1
______________________________________________
खबर 2
छिददरवाला मे कांग्रेस कार्यकत्ताओं ने मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल का फूंका पुतला
छिद्दरवाला, 22 फरवरी 2025: मंत्री प्रेमचन्द्र अग्रवाल का विवादो से गहरा नाता रहा है | जहा अब विधानसभा सत्र के दौरान सदन के अंदर प्रेमचंद्र अग्रवाल द्वारा पहाड़वासियों को अपशब्द कहने के विरोध में शनिवार को कांग्रेस नेता गोकुल रमोला के नेतृत्व में छिददरवाला मैन चौक में मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल का पुतला दहन किया। गोकुल रमोला का कहना है कि पहाड़वासियों ने प्रेमचंद्र अग्रवाल को ऋषिकेश विधानसभा से चार बार विधायक बनाया हैं | पहाड़ के लोगों को इस प्रकार से अपशब्द कहना निंदनीय है |ऐसे मंत्री को पद मे रहने का अधिकार नही है |
उत्तराखंड वरिष्ठ राज्य आन्दोलकारी डा कृपाल सिंह रावत का कहना है कि मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल ने पूरे उत्तराखंड को शर्मशार किया | धामी सरकार को मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल को तुरन्त मत्री मण्डल पद से बर्खास्त कर देना चाहिये |इस दौरान रवि राणा,हिमांशु पंवार, भजन सिंह चौहान,रोशन ब्यास,प्रवीण मिश्रवाण,सुरेन्द्र सिंह पंवार, मौजूद रहे |
______________________________________________
खबर 3
नरेंद्रनगर बाजार में प्रेमचंद की शव यात्रा निकालकर पुतला दहन किया, एसडीएम नरेंद्रनगर के माध्यम से सीएम को ज्ञापन
नरेंद्रनगर, 22 फरवरी 2025: जिला कांग्रेस कमेटी देवप्रयाग/नरेंद्रनगर द्वारा कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल द्वारा कल विधानसभा के अंदर उत्तराखंडियों को गाली गलौज करने के विरोध में नरेंद्रनगर बाजार में प्रेमचंद की शव यात्रा निकालकर पुतला दहन किया गया और उप जिलाधिकारी नरेंद्रनगर के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भी प्रेषित किया गया।
पूर्व विधायक ओम गोपाल रावत ने कहा कि भाजपा के संसदीय मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का विधानसभा के अंदर उत्तराखंडायों को गाली गलोज करना बेहद शर्मनाक घटना है। प्रेमचंद अग्रवाल सत्ता के मद में मदमस्त हो रखे हैं। उन्हें उत्तराखंड की जनता से कोई सरोकार नहीं रहा है। वह लगातार विवादों में रहने के बाद जिस तरह से कल उन्होंने विधानसभा के अंदर उत्तराखंडायों को गाली गलौज की उससे यह जाहिर होता है कि भाजपा सरकार व मुख्यमंत्री पुष्कर धामी प्रेमचंद अग्रवाल के सामने नतमस्तक हो रखे हैं। प्रेमचंद अग्रवाल के अंदर जातिवाद का ज़हर भरा पड़ा है ये गढ़वाल के लोगों फूटी ऑंख भी नहीं देख सकता परन्तु इस व्यक्ति का अंहकार इतना बढ़ गया है कि उत्तराखण्ड ने इन्हे मान सम्मान और प्रतिष्ठा दी आज इन्हीं उत्तराखंडियों को संविधान के मन्दिर में गाली देने का काम कर रहा है क्या यही दिन देखने के लिये उत्तराखण्ड की मातृ शक्ति और युवाओं ने अपने प्राणों की बलि दी थी।
जिला अध्यक्ष उत्तम सिंह असवाल ने कहा कि उत्तराखण्ड के राज्यपाल और मुख्यमंत्री को चाहिए कि विधानसभा के अंदर उत्तराखंडायों को गाली गलौज देने,सड़कों पर दिन दहाड़े आम नागरिकों से मारपीट के अभ्यस्त, इस शांत राज्य में असामाजिक वैमनस्यता फैलाकर शांति भंग करने, ऋषिकेश में शराब माफिया को संरक्षण देने व पत्रकारों को धमकाने और पिटवाने के आरोपों में घिरे मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल की कारगुज़ारियों का गंभीरता से संज्ञान लें। उत्तराखंडियों की मांग है कि यमकेश्वर क्षेत्र में संरक्षित वन क्षेत्र को अवैध, आपराधिक ढंग से तबाह कर पांच सितारा रिजॉर्ट और होटल बनाने वाले सत्ता के कारोबारी इस मंत्री को तत्काल पद से बर्खास्त करें। चूंकि भाजपा के लिए यह व्यक्ति बड़े काम का है इसलिए जरूरी है कि राज्य के बारे में बुनियादी ज्ञान बढ़ाने के लिए इन्हें 1994 से 2000 तक लखनऊ विधानसभा और संसद के दोनों सदनों में उत्तराखंड राज्य के विधेयक पर कई बार घंटों की लंबी बहस को पढ़ने के लिए भेजना चाहिए ताकि इस व्यक्ति को बोध हो सके कि पहाड़ों की मां बहनों की कुर्बानी से यह पर्वतीय राज्य किनके लिए और किसलिए बनाया गया था। बेशुमार दौलत और सत्ता के अहंकार में डूबा यह ऐसा पहला मंत्री है जिसने प्रेस कांफ्रेंस करके दो साल पहले न केवल अंकिता भंडारी के असली हत्यारे वीआईपी का बचाव किया बल्कि उस लड़की के साथ हुई हैवानियत पर पर्दा डालने की शर्मनाक कोशिश की। प्रेमचंद अग्रवाल पर कई गंभीर आरोप हैं! इसलिए इनकी और इनके परिवार की समस्त संपत्ति की जांच के लिए हाईकोर्ट के मौजूदा जज की अध्यक्षता में निष्पक्ष जांच की मांग हो रही है ।
प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य वीरेंद्र कंडारी एवं भास्कर गैरोला ने कहा कि विधानसभा के अंदर उत्तराखंडायों को गाली गलौज कर देवभूमि को शर्मसार किया है यदि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उत्तराखंड और उत्तराखंड वासियों से प्रेम करते हैं तो उन्हें शीघ्र प्रेमचंद अग्रवाल को अपनी कैबिनेट से बर्खास्त करना चाहिए। आम लोग सवाल उठा रहे हैं कि मंत्री के आतंक पर मुख्यमंत्री क्यों तमाशबीन बने हुए हैं ? सवाल आखिर में घूम फिर वहीं अटक जाता है कि जो भाजपा अंकिता भंडारी के हत्यारे वीआईपी को राज्य से हटा नहीं सकी,क्या वह इस मंत्री को हटाने की हिम्मत जुटा कैसे सकेगी? इस अवसर पर ओम गोपाल रावत, उत्तम सिंह असवाल, वीरेंद्र कंडारी, भास्कर गैरोला, राजेंद्र सिंह राणा, राजेंद्र गुसांईं, प्रदीप राणा, मनोज शर्मा,अनिल रावत, पूरण पुंडीर, बिजेंदर राणा, राजेन्द्र नेगी,जयपाल नेगी,विक्रम केंतुरा,मनवीर नेगी, मानवेंद्र रागड, विजय धमाका, श्याम लाल सैलानी आदि उपस्थित थे।
______________________________________________
खबर 4
जोगीवाला माफी में कृषि गोष्ठी का हुआ आयोजन
छिद्दरवाला, 22 फरवरी 2025: ग्राम पंचायत जोगीवाला माफी में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि एव कृषि गोष्ठी का आयोजन किया गया। कृषि विशेषज्ञों ने किसानों को जैविक खेती करने पर जोर दिया गया। जैविक खेती के लाभ के बारे में किसानों को बताया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता निवर्तमान क्षेत्र पंचायत सदस्य अमर खत्री ने की| कार्यक्रम का संचालन ग्राम प्रशासक सोबन सिंह कैतूरा द्वारा किया गया | गोष्ठी में किसान को खेती करने में आ रही समस्या के बारे में पूछा गया। उन्होंने किसान सम्मान निधि में कुछ लोगों का केवाईसी नहीं हुआ था और अन्य समस्याएं का निदान किया गया।
______________________________________________
खबर 5
बाल रोग चिकित्सा शिविर में बच्चों ने स्वास्थ्य लाभ लिया
रायवाला, 22 फरवरी 2025: श्री सत्य साईं संजीवनी अस्पताल रायवाला में एक दिवसीय बाल रोज चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 67 बच्चों ने स्वास्थ्य लाभ लिया।
ग्राम रायवाला स्थित संस्कार भारती चिल्ड्रन एकेडमी में श्री सत्य साईं संजीवनी अस्पताल द्वारा एक दिवसीय बाल रोग चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के 67 बच्चों ने स्वास्थ्य लाभ लिया। शिविर में बच्चों के सामान्य जांच के आलावा उनके हृदय की स्क्रीनिंग भी की गई। इसके अलावा अस्पताल की ओर से उन्हें निःशुल्क दवा का वितरण भी किया गया। हॉस्पिटल के वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ डॉ सूरज कुमार सिंह ने मौसमी रोग व उनसे बचाव के लिए रखी जाने वाली सावधानियों के बारे में बताया।
______________________________________________
खबर 6
राज्य आंदोलनकारियों द्वारा एक सुर में संसदीय कार्यमंत्री के बयान की कड़ी भर्त्सना करते हुए इस्तीफे की मांग की
देहरादून, 22 फरवरी 2025: उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी मंच द्वारा दोपहर 12 बजे शहीद स्मारक पर मंच द्वारा कल विधानसभा सत्र में संसदीय कार्यमंत्री द्वारा शब्दों की गरिमा को तोड़ते हुए घटनाक्रम कें चलते एक आक्रोश व भर्त्सना बैठक आयोजित की गई।
बैठक में सभी राज्य आंदोलनकारियों द्वारा एक सुर में संसदीय कार्यमंत्री के बयान की कड़ी भर्त्सना की औऱ इस्तीफे की मांग की।
वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी व 1994 में पृथक राज्य की मांग को लेकर सुशीला बलूनी व गोविन्द ध्यानी के साथ भूख हड़ताल पर बैठने वाले रामपाल पुष्पलता सिलमाणा एवं केशव उनियाल ने कड़े शब्दों में कहा कि प्रेमचन्द अग्रवाल द्वारा विधानसभा पीठ का भी अपमान किया औऱ पूरी उत्तराखंडियत का अपमान करने का कार्य किया। विधानसभा अध्यक्ष द्वारा संसदीय मन्त्री के इस कृत्य पर कोई कार्यवाही नहीं किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण हैं। शकुन्तला रावत व सुलोचना भट्ट के साथ प्रेम सिंह नेगी ने कहा कि माननीय मुख्यमन्त्री ने बजाय डांटने के लीपापोती करने का कार्य किया साथ ही अन्य विधायक व मन्त्रीयों की चुप्पी से हम हथप्रभ हैं कि अपने को राज्य आंदोलनकारी लिखने वाले आखिर क्यों चुप रहें किसी ने भी प्रतिकार नहीं किया यें बड़ा सवाल हैं।
प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप कुकरेती व हरी प्रकाश शर्मा के साथ लोक बहादुर थापा ने कड़े स्वर में कल की घटना की भर्त्सना करते हुये कहा कि एक तरफ हम राज्य की रजत मनाने जा रहें हैं तो इसके ठीक उलट कोई गोलियां दाग रहा औऱ कोई गालियां देता हैं तो कोई विधानसभा में मर्यादा लांघ रहा हैं। अभी UCC कानून से हमारे घाव अभी हरे थे उसमें सुधार लाने की जगह उल्टा हमारी उत्तराखण्डीयत को ललकारा व गलियाया जा रहा है औऱ प्रदेश अध्यक्ष, विधानसभा अध्यक्ष, मुख्यमन्त्री औऱ विधायकों की चुप्पी ने बड़े सवाल खड़े किए।
______________________________________________
खबर 7
मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल से इस्तीफा मांगना चाहिए : मंत्री प्रसाद नैथानी
गढ़वाल, 22 फरवरी 2025: पूर्व मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी के सोशल मीडिया में जारी एक बयान में उन्होंने कहा कि सदन के अंदर संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल की भाषा निंदनीय, उत्तराखंड की एकता और अखंडता के अनुकूल नहीं।
जिस राज्य की लड़ाई को लड़ने के लिए हमारे शहीदों ने शहादत दी और जिस राज्य को लड़ने के लिए पूरे उत्तराखंड की जनता ने तन मन धन से आंदोलन चलाया आज उस राज्य की विधानसभा में जो हरकतें हो रही है जिस तरीके से विधानसभा को चलाया जा रहा है और जो बयान मंत्रीगण दे रहे हैं उससे बहुत कष्ट हो रहा है।
विधानसभा के अंदर संसदीय कार्य मंत्री के इस प्रकार के बयान देने के बाद भी भारतीय जनता पार्टी के लोग इतने मदमस्त हो गए हैं कि प्रेमचंद के बयान को सुनकर के सत्ताधारी दल का एक भी व्यक्ति खड़ा उठकर के यह बोलने के लिए तैयार नहीं है कि आप गलत कह रहे हैं। सदन में नेता प्रतिपक्ष व कांग्रेस विधायकों के विरोध करने के बाद भी विधानसभा अध्यक्षा श्रीमती ऋतु खंडूड़ी विधायकों की बात न सुनकर उनके साथ गलत व्यवहार कर रही है। भाजपा की इस प्रकार की डिक्टेटर शाही नहीं चलने देंगे।
इस बात को लेकर पूरे उत्तराखंड के अंदर जो जन आक्रोश है, उस जन आक्रोश को दबाया नहीं जा सकता। इसलिए भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को इस बात पर मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल से अपना इस्तीफा मांगना चाहिए।
मैं इस बात को लेकर अपना विरोध प्रकट करता हूं और भविष्य में यह बातें विधानसभा के अंदर रिपीट नहीं की जानी चाहिए और ना किसी मंत्री को ना ही किसी विधायक को इस प्रकार के अनर्गल बयान देने चाहिएं जिससे उत्तराखंड की एकता और अखंडता को ठेस पहुंचे।
______________________________________________
खबर 8
पंडित ललित मोहन शर्मा परिसर ऋषिकेश में विश्वविद्यालय द्वारा किए गए एकेडमिक कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित
ऋषिकेश, 22 फरवरी 2025: ऋषिकेश श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय के पंडित ललित मोहन शर्मा परिसर ऋषिकेश में विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रो एनके जोशी की अध्यक्षता एवं परिसर के निदेशक प्रो महावीर सिंह रावत के दिशा निर्देशन में विश्वविद्यालय द्वारा किए गए एकेडमिक कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जिसमें संकायाध्यक्ष, विभागाध्यक्ष, निदेशक, अकादमिक एवं आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ (आईक्यूएसी), निदेशक संकाय विकास केन्द्र, निदेशक शोध अध्ययन निदेशक, भारतीय ज्ञान परम्परा केन्द्र विश्वविद्यालय द्वारा गठित अन्य सेलों के निदेशक/संयोजक उपस्थित रहे। बैठक में शैक्षणिक गतिविधियों पर विस्तृत चर्चा की गई। विभागों द्वारा सत्र 2024-25 तक सम्पन्न / प्रस्तावित कार्यक्रम कांफ्रेंस, सेमिनार, समझौता ज्ञापन, पेटेन्ट या अन्य किसी भी प्रकार की शैक्षणिक गतिविधि के सम्बन्ध में मा. कुलपति महोदय के सम्मुख उक्त गतिविधियों के सम्बन्ध में समस्त विभागाध्यक्षों एवं निदेशकों द्वारा प्रगति आख्या का प्रस्तुतीकरण किया। साथ ही अन्य बिन्दु आईक्यूएसी एवं अकादमिक प्रगति रिपोर्ट, शोध गतिविधियों की प्रगति, औद्योगिक भ्रमण / इंटर्नशिप, कौशल विकास पाठ्यक्रम, ट्रेंनिग एण्ड प्लेसमेंट एलुमिनी सेल,
पीएचडी शोधार्थियों का प्रगति विवरण उनके समझ रखा गया। बैठक में कुलपति द्वारा निर्देशित किया गया कि जिन पीजी विभागों में जिसमें पद स्वीकृत नहीं है, वहां शोध छात्राओं से कुलपति के अनुमोदन के पश्चात मानदेय के आधार पर क्लासों में अध्यापन करवाया जाए और रिक्त पदों के सापेक्ष गेस्ट फैकल्टी की नियुक्ति की जाए। साथ ही स्वयं एवं एमपीटीएल पोर्टल पर चल रहे मूक कोर्स, वोकेशनल कोर्स, इलेक्टिव कोर्स करने के लिए छात्राओं को प्रोत्साहित किया जाए। छठवें सेमेस्टर के छात्राओं को रिसर्च प्रपोजल के अंतर्गत शोध पत्र लिखने के लिए प्रोत्साहित किया जाए और शोध पत्रों को विभागों के माध्यम से विश्वविद्यालय द्वारा प्रकाशित किया जाएगा। छात्रों को उद्योग में प्रशिक्षण के लिए भेजा जाए, यथा शीघ्र विश्वविद्यालय की पत्रिका का प्रिंट करवाया जाए, छात्र-छात्राओं का औद्योगिक एवं शैक्षिक भ्रमण करवाया जाए।
इस अवसर पर कला संकाय अध्यक्ष प्रो दिनेश चंद्र गोस्वामी, वाणिज्य संकाय अध्यक्ष प्रो कंचन लता सिन्हा, प्रो अनीता तोमर, प्रो पीके सिंह, प्रो डीकेपी चौधरी, प्रो मुक्तिनाथ यादव, प्रो मनोज यादव, प्रो पूनम पाठक, डॉ अटल बिहारी त्रिपाठी, प्रो संगीता मिश्रा, प्रो हेमंत शुक्ला, डॉ पुष्कर गोड, प्रो परवेज, डॉ सुनीति कुड़ियल, डॉ पुष्पांजली आर्य, प्रो सुरमान आर्य, डॉ सीमा बेनीवाल, प्रो दीपक शर्मा, डॉ जयप्रकाश कंसवाल, प्रो स्मिता बडोला, प्रो शालिनी रावत, डॉ अशोक कुमार, मैन्दोला उपस्थित रहे।
______________________________________________
खबर 9
लालढांग में आयोजित किया जा रहा है बसन्तोत्सव शिवरात्रि सांस्कृतिक मेला
हरिपुर, 22 फरवरी 2025: पौराणिक देवभूमि सोसाइटी के तत्वधान में संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से लालढांग में आयोजित किया जा रहा बसन्तोत्सव शिवरात्रि सांस्कृतिक मेला आयोजित किया जा रहा है।
पौराणिक देवभूमि सोसाइटी के संस्थापक/अध्यक्ष आचार्य सुमन धस्माना ने बताया वसन्तोत्सव का मुख्य उद्देश्य विलुप्त हो रही परम्पराएं, लोक संस्कृति, खान-पान, बोली भाषा, पारम्परिक संस्कृति, लोक भाषा, मांगल, जागर, होलेर, थड्या, चौंफला, झुमैलो, झोडा, चांचरी, छपेली, लाली, कौथिगेर, वाजुबंद आदि लोक गीत, लोक नृत्यों, नृत्य नाटिकाओं के कार्यक्रम महोत्सव में मुख्य आकर्षण का केंन्द्र रहेंगे। प्राचीन सिद्धपीठ खागिरी बाबा मंदिर प्रांगण में बसन्तोत्सव प्रतिभा सम्मान समारोह तीन दिवसीय सांस्कृतिक शिवरात्रि मेले का आयोजन किया जा रहा है। जो 25 फरवरी को प्रातः10 बजे से विशाल आर्ट ग्रुप के सांस्कृतिक दल की शिव पार्वती, काली माता, शिव विवाह आदि धार्मिक कार्यक्रमों से बसन्तोत्सव का शुभारम्भ किया जाना है। 26 फरवरी प्रातः10 वजे से लोक गायक हेमन्त बुटोला के सांस्कृतिक दल की प्रस्तुतियां होनी है। 27 फरवरी को लोक गायक गिरीश सनवाल के सांस्कृतिक दल की प्रस्तुतियां आयोजित की जाएंगी। महोत्सव में विभिन्न सांस्कृतिक दल अपनी अपनी प्रस्तुतियां प्रस्तुत करेंगी। क्षेत्रीय विद्यालयों के छात्र/छात्राओं की सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी प्रस्तुत की जाएंगी।
इसी क्रम में लालढांग क्षेत्र की जागरूक मातृ शक्ति द्वारा पारम्परिक लोक नृत्य झोडा चाँचरी होलेर सामूहिक लोक गीतों के साथ ही लोक नृत्य आकर्षण का केंद्र रहेंगी । वंही बच्चों के लिए चर्खी झूले मिक्की माउस ट्रेन मोटर साइकिल नाव आदि कई मनो रंजन के कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जा रहे है।
समस्त लालढांग क्षेत्र की जनता बसन्तोत्सव प्रतिभा सम्मान समारोह शिवरात्रि मेले में सादर आमंत्रित है।
______________________________________________
खबर 10
______________________________________________
0 Comments