______________________________________________
खबर - 1
ज्योति विशेष विद्यालय द्वारा अंतराज्यीय स्पेशल स्कूल स्पोर्ट्स मीट का आयोजन
18 फरवरी 2025: श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज के क्रीड़ा मैदान में ज्योति विशेष विद्यालय द्वारा अंतराज्यीय स्पेशल स्कूल स्पोर्ट्स मीट का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि मेयर शंभू पासवान, श्री भरत मंदिर के महंत वत्सल प्रपन्नाचार्य जी महाराज व श्रीभरत मंदिर स्कूल समिति के सचिव हर्षवर्धन शर्मा के द्वारा कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया गया।
विशेष बच्चों के द्वारा मुख्य अतिथि मेयर शंभू पासवान को पुष्प कुछ भेंट कर दया नहीं सहयोग की भावना से अवगत कराया गया। मुख्य अतिथि मेयर शंभू पासवान ने कहा कि इन बच्चों के अंदर खेल प्रतिभा देखकर ऐसा लग रहा है कि यह वास्तव में विशेष बच्चे हैं। आजकल जिन्हें हम सामान्य बच्चे कहते हैं यह उनसे भी अधिक प्रतिभाशाली प्रतीत हो रहे हैं।इस अवसर पर विशेष बच्चों के द्वारा ऐसे कौशल दिखाए गए जिन्हें कोई सामान्य बच्चा भी नहीं कर सकता है।
स्पोर्ट्स मीट में अन्य जिलों के 13 स्कूलों ने प्रतिभाग किया। जिनमें आशादीप मुजफ्फरनगर, संकल्प सहारनपुर, गोल्डन की आशा देहरादून, जीवन धारा बरेली, राफेल सेंटर देहरादून, लतिका देहरादून, पायजम डे केयर सेंटर लखनऊ, होराइजन स्कूल जॉलीग्रांट, इंदु समिति रामनगर, स्पेशल स्कूल मंडी हिमाचल प्रदेश, अनश्रुति एकेडमी रुड़की, सूर्य उदय चैरिटेबल ट्रस्ट धर्मशाला हिमाचल प्रदेश तथा आयोजक स्कूल ज्योति विशेष विद्यालय ने प्रतिभा किया ।
विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा आकर्षक मार्च पास्ट, सलामी और रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इस अवसर पर विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में 200 मीटर दौड़ में अनुश्रुति एकेडमी रुड़की के आदित्य ने प्रथम स्थान, संकल्प सहारनपुर के सौरभ ने द्वितीय व अनुश्रुति एकेडमी रुड़की के शिवम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 200 मीटर की 12 से 15 वर्ष आयु वर्ग में गर्ल्स में नेहा अनुश्रुति स्कूल रुड़की प्रथम, श्रद्धा अनुश्रुति स्कूल द्वितीय व प्रीति इंदु सोसायटी रामनगर तीसरे स्थान पर रहे।
200 मीटर में 16 से 21 वर्ष आयु वर्ग में नेहा अनुश्रुति स्कूल रुड़की प्रथम, सकीना ज्योति स्कूल ऋषिकेश द्वितीय व श्रद्धा अनुश्रुति स्कूल तीसरे स्थान पर रहे। 22 से 29 आयु वर्ग कैटेगरी में प्रिया अनुश्रुति स्कूल एकेडमी प्रथम, तपस्या अनुश्रुति एकेडमी द्वितीय स्थान पर रहे।
सॉफ्टबॉल थ्रो में बालिका वर्ग में 12 से 15 आई वर्ग में दीपा बिष्ट इंदु समिति रामनगर प्रथम, सरस्वती ज्योति विशेष विद्यालय ऋषिकेश और अदिति ज्योति विशेष स्कूल तीसरे स्थान पर रहे। बाकी खेलों के परिणाम कल आएंगे।
इस अवसर पर महंत वत्सल प्रपन्नाचार्य महाराज, हर्षवर्धन शर्मा, दीप शर्मा, विनय उनियाल, ज्योति विशेष विद्यालय की प्रधानाचार्य अंबिका धस्माना, दीप शर्मा, सुधीर कुकरेती, भगत राम कोठारी, श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य यमुना प्रसाद त्रिपाठी, लेफ्टिनेंट लखविंदर सिंह, प्रधानाचार्य केएल दीक्षित, डीपी रतूड़ी, गीता कुकरेती, अंजू रस्तोगी, महंत रवि शास्त्री, दीपक भारद्वाज, पूर्व प्रधानाचार्य डीबीपीएस रावत, गोविंद सिंह रावत, एमसी त्यागी, विकास नेगी, डॉ सुनील दत्त थपलियाल, शिवप्रसाद बहुगुणा, जितेंद्र बिष्ट, रंजन अंथवाल संजीव कुमार, उपदेश उपाध्याय, शशि राणा, प्रवीन रावत, अमित चटर्जी, रचित अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।
______________________________________________
खबर-2
स्वर्गीय बीएस गुसाईं मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में यूके मास्टर्स टिहरी का कब्जा
देहरादून, 18 फरवरी 2025: स्वर्गीय बीएस गुसाईं मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में यूके मास्टर्स टिहरी ने खिताब पर कब्जा किया।
सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल देहरादून में खेले गए टूर्नामेंट में फाइनल मुकाबला यूके मास्टर्स टिहरी व यूके मास्टर्स चमोली के बीच हुआ, जिसमें टिहरी की टीम ने चमोली की टीम को 46 रनों से पराजित कर खिताब पर कब्जा किया।
टूर्नामेंट में मुख्य अतिथि के रूप में बलूनी ग्रुप ऑफ एजुकेशन के मैनेजिंग डॉयरेक्टर विपिन बलूनी उपस्थित रहे।
इस दौरान विशिष्ट अतिथि पूर्व राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी डीपी रतूड़ी, हैप्पी होम मोंटेसरी स्कूल ऋषिकेश के मैनेजिंग डॉयरेक्टर रमन सरन रहे।
सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल देहरादून में खेले गए स्वर्गीय बीएस गुसाईं मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच में यूके मास्टर्स टिहरी के कप्तान मोइन खान ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। जिसमें टिहरी की टीम ने निर्धारित 10 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 103 रन बनाए। टीम के लिए ओपनर बल्लेबाज बिपेंद्र रावत ने 18 गेंद में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 39 रन बनाए। अजय गैरोला ने 14 गेंद में 25 रनों का योगदान दिया। टिहरी की टीम ने निर्धारित 10 ओवरों में प्रतिद्वंदी टीम यूके मास्टर्स चमोली को 103 रन बनाकर 104 रनों का लक्ष्य दिया।
यूके मास्टर्स टिहरी के लिए अजय गैरोला ने शानदार गेंदबाजी करते हुए दो ओवर में मात्र तीन रन देकर 2 विकेट लिए। टीम के कप्तान मोहन खान ने दो ओवर में 16 रन देकर 2 विकेट झटके। अरविंद और नरेंद्र नयाल ने एक-एक विकेट लिया।
सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार पाने वाले खिलाड़ियों के नाम इस प्रकार हैं-प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट विपेंदर रावत यूके मास्टर्स टिहरी।
सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर जगदीश चौहान यूके मास्टर्स पौड़ी।
सर्वश्रेष्ठ क्षेत्र रक्षण हनुमंत सिंह यूके मास्टर्स चमोली।
सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज मोइन खान यू के मास्टर्स टिहरी।
सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज बिपिन रावत यू के मास्टर्स टिहरी।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि विपिन बलूनी विशिष्ट अतिथि डीपी रतूड़ी व रमन सरन ने विजेता-उपविजेता टीम को ट्रॉफी देकर पुरस्कार वितरित किए।
समापन के अवसर पर एसके शर्की, बीएस नेगी, सीपी जोशी, आयोजन सचिव महिपाल सिंह, टूर्नामेंट डॉयरेक्टर पूजा गुसाई, टूर्नामेंट कोऑर्डिनेटर अमित सकलानी, दिनेश पैन्यूली, नरेंद्र जेतूड़ी, कुलभूषण, शुभम मल्होत्रा, मनीष राणा, श्रीमती आशा नेगी, श्रीमती पिंकी पायल, राजेंद्र चंद भट्ट, शेर सिंह थापा, राजेन्द्र चंद्र भट्ट उपस्थित रहे।
टूर्नामेंट में अंपायर की भूमिका में आयुष सिंह, महिपाल सिंह, अमित सकलानी, बलबीर कंडवाल, अजय तिवारी मौजूद रहे, जबकि डिजिटल स्कोरिंग की जिम्मेदारी आयुष सिंह ने निभाई। समापन समारोह के अवसर पर पुरस्कार वितरण का संचालन अमित राणा ने किया।
______________________________________________
खबर - 3
समान नागरिक संहिता उत्तराखंड के संदर्भ कार्यशाला का हुआ आयोजन
देहरादून (रायपुर) , 18 फरवरी 2025: राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मालदेवता रायपुर देहरादून में समान नागरिक संहिता उत्तराखंड के संदर्भ में जागरूकता हेतु एक कार्यशाला का आयोजन राजनीतिशास्त्र विभाग द्वारा किया गया।
जिसमें विभागाध्यक्ष डॉ. सरिता तिवारी ने उक्त कानून की शुरुआत, अन्य देशों (अमेरिका, फ्रांस, तुर्की) में इसके प्रचलन एवं भारत में इसको लेकर किए गए संवैधानिक प्रावधान पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्व की बात कही गई है, इसमें हम समानता के लक्ष्य को तभी प्राप्त कर सकते है जब सभी नागरिकों के लिए विवाह, संपत्ति तलाक, वसीयत को लेकर कानून एक समान हो। धर्म और पंथ के आधार पर बने अलग अलग नागरिक कानून अड़चनें पैदा करते है। धर्मनिरपेक्षता, राष्ट्रीय एकता और अखंडता, साथ ही लैंगिक समानता के लिए एक समान नागरिक कानून का होना आवश्यक है। गोवा के समान नागरिक संहिता से उत्तराखंड का कानून किस प्रकार भिन्न है इसके बारे में भी बताया।
इस अवसर पर डॉ.ऋतु कश्यप, डॉ आशुतोष शर्मा , डॉ.शैलेन्द्र सिंह छात्रों में जैद मलिक, आरुषि नरवाल, शीतल नौटियाल, पल्लवी, भूमिका, आर्यन, अंशिका आदि उपस्थित रहे।
______________________________________________
खबर - 4
नेपाली फार्म, 18 फरवरी 2025: नेपाली फार्म की स्थिति बद से बदतर होती जा रही है।
पर्यटन और पर्यावरण की दृष्टि से सरकार कोई ध्यान नहीं दे रही। हेलमेट पहनने वालों का चालान काटकर राजस्व वसूलने के लिए कहीं पर भी खड़ा हो जाता है पुलिस प्रशासन। लेकिन नेपाली फार्म में 🚦 ट्रैफिक लाइट, जेब्रा लाइन का कोई महत्व नहीं है। बेतरतीब तरीके से कड़े वाहन दुर्घटना को न्योता देते हैं, मगर पुलिस प्रशासन ने आंखों में पट्टी बंधी हुई है।
______________________________________________
खबर-5
प्रतिबंधित क्षेत्र में बकरी चुगाने से मना करने पर बोल दिया हमला
रायवाला, 18 फरवरी 2025: राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क के प्रतिबंधित क्षेत्र में बकरी चुगाने से मना करने पर कुछ लोगों ने वन आरक्षियों पर हमला कर दिया। जिसमें दो वन आरक्षी गम्भीर रूप से घायल हो गए। दोनों को एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया है।
शनिवार को राजाजी टाईगर रिजर्व पार्क क्षेत्र में बकरी चुगाने से मना करने पर दो वन कर्मियों पर कुछ लोगों ने जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। राजाजी के मोतीचूर के वन क्षेत्राधिकारी महेश प्रसाद सेमवाल ने बताया कि चीला-मोतीचूर वन्य जीव गलियारा बीट में वन आरक्षी सत्येंद्र ज्याडा व अभय खुगशाल दोपहर के समय गश्त कर रहे थे। इस दौरान नहार सिंह नाम का व्यक्ति वन्य जीव गलियारे में बकरियां चुगा रहा था। वन आरक्षियों ने उसे प्रतिबंधित वन क्षेत्र में बकरियां चुगाने से मना करते हुए वहां से चले जाने को कहा। लेकिन वह जाने के बजाए बहस करने लगा। फिर कुछ देर में उसने अपने अन्य साथियों को बुला लाया। उन्होंने वन आरक्षियों पर लाठी डण्ड़ों से हमला करते हुए उनको गम्भीर रूप से घायल कर दिया।
रेंज अधिकारी ने बताया कि हमलावरों की पहचान कर वन अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी। वहीं, मामले में अनुभाग अधिकारी मनोज चौहान ने भी हलवारों के विरुद्ध पुलिस को तहरीर दी है। रायवाला थाना प्रभारी बीएल भारती ने बताया मामले में तहरीर प्राप्त हुई है। जिसके आधार पर थाना रायवाला पुलिस ने जाँच शुरू कर दी है।
______________________________________________
खबर-6
0 Comments