_______________________________________
खबर-1
रानीपोखरी स्थित होटल में युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या की
स्पष्ट एक्सप्रेस।
डोईवाला, 08 फरवरी 2025: पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जॉलीग्रांट स्थित पैराडाइज होटल में एक युवती द्वारा फाँसी लगाकर आत्महत्या की गई।
होटल के मैनेजर मनोज कुमार ने फोन से अवगत कराया कि 06 फरवरी की रात्रि उनके होटल के रूम नं 107 में एक व्यक्ति प्रशांत कुमार पटेल पुत्र लाल चंद्र सिंह निवासी हतिघंन पूर्वा खास ददुनपुर इलाहाबाद उम्र 24 वर्ष हाल निवासी भानियावाला डोईवाला व एक युवती रुके थे, जिनके द्वारा होटल में अपनी पहचान के लिए आईडी दी गई थी। प्रातः दोनों होटल से चैक आउट कर चले गए। बाद में उक्त युवती ने होटल में वापस आकर अवगत कराया कि उनका कुछ सामान रूम में छूट गया है। जिसे लेने युवती वापस कमरे में चली गई। जहां युवती ने अपना रूम अंदर से बंद कर लिया। काफी देर तक रूम न खोलने पर होटल मैनेजर ने अपने फोन से पुलिस चौकी जॉलीग्रांट को सूचित किया। कुछ ही देर में जॉलीग्रांट पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई।
होटल कर्मचारियों की मदद से कमरे का दरवाजा तोड़कर खोला गया। कमरे के अंदर मृतका द्वारा चादर से फंदा बनाकर पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली थी।
मृतका के परिजनों के संबंध में जानकारी करने पर उसकी दो बुआओं के जॉलीग्रांट क्षेत्र में रहने की जानकारी पता चली, जिन्हें घटना की जानकारी देते हुए अन्य परिजनों के साथ जॉलीग्रांट चौकी बुलाया गया।
घटना के संबंध में रानीपोखरी में रहने वाले मृतका के दादा व उनके साथ आए अधिवक्ताओं द्वारा मृतका के पिताजी के वर्तमान में बेंगलुरु में होने व शाम तक देहरादून पहुँचने की जानकारी देकर उनके आने के बाद अग्रिम कार्रवाई करने व पोस्टमार्टम नहीं करने का अनुरोध किया गया।
पुलिस द्वारा होटल में सीसीटीवी फुटेज खंगाली गई तो पता चला कि उक्त युवती अपने दोस्त के साथ 06 फरवरी की रात्रि होटल में आते हुए व 07 फरवरी की प्रातः दोनों वापस जाते हुए दिखाई दिए। घटना से थोड़ी देर पहले उक्त युवती के होटल में अकेले आने की फूटेज भी पुलिस को प्राप्त हुई है।
जांच में मृतका द्वारा स्वयं आत्महत्या किया जाना पाया गया है। मृतका के होटल का कमरा अंदर से बंद था, जिसको स्थानीय होटल संचालक, 108 के कर्मचारी व पुलिस टीम द्वारा तोड़कर खोला गया। शव को फंदे से उतारकर हिमालयन जॉलीग्रांट हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया गया है। मृतका के दोस्त प्रशांत कुमार पटेल को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। परिजनों द्वारा अभी तक घटना के संबंध में कोई लिखित शिकायत नहीं दी गई है। शिकायत मिलने पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।
घटना के संबंध में कुछ अराजक तत्वों द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से मिथ्या व भ्रामक खबरें प्रचारित/ प्रसारित करते हुए लोगों को भड़काने का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस द्वारा ऐसे अराजक तत्वों को चिन्हित किया जा रहा है, जिनके विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जायेगी
- एएसपी जया बलूनी।
______________________________________________
खबर-2
यह जीत जनता के प्रति सुशासन की विचारधारा की जीत है : कुसुम कण्डवाल
ऋषिकेश, 08 फरवरी 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव में आज परिणाम जारी हो गए हैं और भाजपा ने प्रचंड बहुमत के साथ दिल्ली में विजय हासिल की है। दिल्ली की जनता ने भ्रष्टाचार व केजरीवाल के झूठों के खिलाफ वोट किया है। जनता ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली भारतीय जनता पार्टी को स्वच्छ और विकसित दिल्ली बनाने के लिए सबसे मजबूत सरकार के रूप में चुना है।
उन्होंने दिल्ली विधानसभा चुनाव में मिली ऐतिहासिक जीत की समर्पित पार्टी पदाधिकारियों, समस्त कार्यकर्ताओं और विजयी प्रत्याशियों को बधाई दी है साथ ही उन्होंने कहा कि दिल्ली विधान सभा चुनाव में दिल्लीवासियों ने भाजपा की विचारधारा को स्वीकार करते हुए आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी नीति, रीति और कार्य शैली को पसंद किया है, यह जीत जनता के प्रति सुशासन की विचारधारा की जीत है। जनता दिल्ली में भाजपा की सरकार चाहती थी और उन्होंने डबल इंजन की सरकार बनाने का मार्ग प्रशस्त कर दिया है।
______________________________________________
खबर- 3
एनएच की लापरवाही दे रही दुर्घटना को न्योता
स्पष्ट एक्सप्रेस।
खैरी खुर्द, 08 फरवरी 2025: सुबह-सुबह दो व्यक्ति पुलिया टूटी होने के करण बाइक सहित 8 फीट नीचे नाले में जा गिरे। ताज्जुब की बात है विभाग को सूचित करने के बावजूद भी विभाग संज्ञान नहीं ले रहा है।
06 फरवरी को सुबह 9:30 करीब हाईवे पर बाइक के सामने आवारा पशु के आजाने से बाइक सवा दो व्यक्ति बाइक सहित स्वेला नाले की टूटी हुई पुलिया से नाले में जा गिरे। गनीमत रही कि दोनों व्यक्ति चोटिल नहीं हुए और दोनों व्यक्तियों को सही सलामत अन्य लोगों की मदद से सकुशल बाहर निकाला गया।
लोगों का कहना है कि यदि पुलिया का आधा हिस्सा टूटा ना होता तो पुलिया की आड़ से दोनों बाइक सहित नाले में ना गिरते। यदि पुलिया को सही नहीं किया गया तो फिर दोबारा कोई हादसा हो सकता है। इस दुर्घटना से हाईवे प्रशासन को सबक लेने की आवश्यकता है।
दिया है।
______________________________________________
खबर- 4
पेयजल निगम: धीमी गति से किया जा रहा कार्य
स्पष्ट एक्सप्रेस।
खैरी खुर्द, 08 फरवरी 2025: ग्राम खैरी खुर्द लेन नं 1 में 30 जनवरी को कॉलोनीवासी की शिकायत पर पेयजल निगम के ठेकेदार ने मजदूर भेजकर अगले दिन लीकेज ठीक करने को खुदाई की। जिसके बाद बेतरतीब तरीके से गड्ढा बंद किया गया।
तब, याने 30 जनवरी से इंटरलॉक टाइल्स से भरा हुआ गड्ढा आवाजाही में बाधा बना हुआ है। साथ ही सड़क की शोभा भी खराब हो रही है।
यदि यही हाल रहे तो इंटरलॉक टाइल्स वाली जगहों पर पाइप लाइन ठीक करने के चलते मार्गों का सत्यानाश कर देगा पेयजल विभाग। ठीक इसी तरह के हाल हाईवे किनारे फुटपाथ पर भी जगह जगह बेतरतीब तरीके से गड्ढे खोदकर बंद किए हुए हैं, जिसका विभागीय अधिकारी संज्ञान नहीं ले रहे हैं।
______________________________________________
खबर- 5
बिना लाव लश्कर के शहीद स्मारक पहुंचे नव निर्वाचित मेयर सौरभ थपलियाल
देहरादून, 08 फरवरी 2025: नव निर्वाचित मेयर सौरभ थपलियाल बिना लाव लश्कर के शहीद स्मारक पहुंचे, जहां उन्होंने शहीदों को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान उन्होंने वहां उपस्थित समस्त जनों का आभार भी व्यक्त किया।
असल में दोपहर 02:30 बजे बिना किसी सूचना के सौरभ थपलियाल उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी मंच देहरादून के शहीद स्मारक पहुंचे। माह के दूसरे शनिवार के चलते शहीद स्मारक का मुख्य द्वारा बन्द था।
शहीद स्मारक प्रांगण से बाहर उन्होंने बार एसोसिएशन
के वरिष्ठ अधिवक्ता पृथ्वी सिंह नेगी व सचिव राजवीर बिष्ट से बातचीत करते हुए उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी मंच के प्रदेश अध्यक्ष जगमोहन सिंह नेगी व प्रदेश प्रवक्ता से सम्पर्क किया, और शहीद स्मारक का मुख्य द्वार बंद होने की जानकारी ली। इसके पश्चात शहीद स्मारक की सुरक्षा हेतु सुरक्षाकर्मी महिला को तत्काल सूचित किया गया। जल्द ही सुरक्षाकर्मी महिला के पहुंचने पर शहीद स्मारक का मुख्य द्वारा खोला गया।
______________________________________________
खबर- 6
सरकार और प्रशासन को है सैनिकों के बलिदान का गहरा एहसास : सविन बंसल (जिलाधिकारी)
देहरादून, 08 फरवरी 2025: जिलाधिकारी सविन बंसल की अध्यक्षता में ऋषिपर्णा सभागार कलेक्ट्रेट में पूर्व सैनिकों व उनके आश्रितों की विभिन्न प्रकार की समस्याओं के निराकरण जिला सैनिक परिषद की त्रैमासिक बैठक आयोजित की गई।
जिलाधिकारी ने कहा है कि सैनिक हमारे राज्य की शान, सरकार प्रशासन को सैनिकों के बलिदान का एहसास है, कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी के स्पष्ट निर्देश है कि सैनिकों की समस्याओं का हरसंभव निराकरण किया जाए, प्रशासन तथा सरकार निरंतर निर्णय लिए हैं। उन्होंने कहा कि सैनिकों, आश्रितों, वीर माताओं, वीरांगनाओं की समस्याओं का हर स्तर पर समाधान का प्रयास किया जाएगा, जिन समस्याओं का निस्तारण जिला स्तर पर किया जा सकता है वह तुरंत किया जाएगा तथा जिन पर शासन से निर्णय होना है उसके लिए शासन से पत्राचार किया जाएगा। वहीं वीर माताओं, वीरांगनाओं के पेंशन के सत्यापन की वर्ष में एक बार किए जाने की मांग पर डीएम ने जिले में वीर माताओं, वीरांगनाओं को प्रत्येक तीन माह पेंशन सत्यापन से राहत देते हुए वर्ष में एक बार सत्यापन कराने को दिए निर्देश।
सैनिकों द्वारा एयरपोर्ट पर सैनिकों के लिए विश्रामगृह के मांग सुझाव पर संस्तुत करते हुए शासन को पत्राचार करने की बात कही, वीरांगना के साथ हुए भूमि फ्रॉड के मामले में सैनिक कल्याण अधिकारी को तत्काल एसएसपी आफिस रवाना किया तथा इस सम्बन्ध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को संबंधित के विरुद्ध कार्यवाही करने को लिखा।
जिलाधिकारी ने सैनिको के सुझावों को सुना गया और उनकी समस्याओं के निराकरण के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए। इस दौरान सैनिकों और पूर्व सैनिकों की पेंशन, चिकित्सा सुविधाओं, रोजगार, पुनर्वास व अन्य कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की गई। जिलाधिकारी ने उनकी समस्याओं को प्राथमिकता से हल करने का आश्वासन दिया।
______________________________________________

0 Comments