स्पष्ट एक्सप्रेस 05 फरवरी 2025

______________________________________________
खबर-1

उत्तराखंड 15  गोल्ड मैडल के साथ बना चैंपियन

स्पष्ट एक्सप्रेस।
देहरादून, 04 फरवरी 2025: नेशनल मास्टर्स गेम्स 2025 में उत्तराखंड 15 गोल्ड मैडल जीतकर चैंपियनशिप हासिल की।
          संयुक्त भारतीय खेल फाउंडेशन द्वारा जयपुर राजस्थान में आयोजित 11वीं नेशनल मास्टर्स गेम्स मे यूके मास्टर्स उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर चैंपियनशिप में 15 गोल्ड मेडल एवं 06 सिल्वर मेडल जीतकर चैंपियनशिप प्राप्त की।
          इस शानदार सफलता के लिए उत्तराखंड मास्टर्स स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं बलूनी क्लासेस के मैनेजिंग डायरेक्टर विपिन बलूनी ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह पूरे उत्तराखंड के लिए गर्व की बात है जो हमारे उत्तराखंड के मास्टर्स खिलाड़ी उत्तराखंड से बाहर आयोजित होने वाले नेशनल गेम्स में भी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं और अपने राज्य के लिए मास्टर्स खेलों में भी मेडल जीत रहे हैं। विपिन बलूनी ने कहा कि बहुत जल्द देहरादून में यूके मास्टर्स द्वारा पहले उत्तराखंड मास्टर्स गेम्स का आयोजन किया जाएगा,  इसके पश्चात द्वितीय नेशनल मास्टर्स  स्पोर्टस  का आयोजन भी बहुत जल्द किया जाएगा।
          उत्तराखंड मास्टर्स स्पोर्ट्स एसोसिएशन के महासचिव एवं उत्तराखंड टीम कोच मोईन खान ने बताया कि जयपुर में आयोजित नेशनल गेम्स में सभी खिलाड़ियों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया जिसके कारण उत्तराखंड को ओवरऑल चैंपियनशिप प्राप्त हुई इसके साथ ही  उन्होंने कहा कि दुबई में आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय मास्टर्स गेम्स  में यूके मास्टर्स उत्तराखंड के खिलाड़ी भी प्रतिभाग करेंगे 
मेडलिस्ट खिलाड़ियों  की सूची
30 प्लस में पूजा गुसाईं 60 मी. गोल्ड मैडल, 100 मी. गोल्ड मैडल एवम 200 मी. गोल्ड मैडल, सरिता रावत 200 मी.  सिल्वर मैडल, 400 गोल्ड मैडल एवम 1500 सिल्वर मैडल, पिंकी पयाल भाला फेंक गोल्ड मैडल, बैडमिंटन मिक्स डबल्स गोल्ड मैडल, सुरेश सिंह खरोला 4 x 100 मीटर रिले गोल्ड मैडल, मिक्स डबल्स गोल्ड मैडल। 
40 प्लस में सुरेंद्र बैडमिंटन मिक्स डबल्स गोल्ड मैडल, 4 x 100 रिले रेस गोल्ड मैडल, मुकेश सिंह भण्डारी मिक्स डबल्स बैडमिंटन सिल्वर।
45 प्लस में सुमन बिष्ठ 60 मी. गोल्ड मैडल, 100 मी. गोल्ड एवम एकल बैडमिंटन सिल्वर मैडल। 
45 प्लस में मोईन खान 60 मी. गोल्ड मैडल,100 मी. गोल्ड मैडल एवम 4 गुना 100 मी. रिले रेस गोल्ड मैडल।
55 प्लस में कुसुम जोशी 100 मी. गोल्ड मैडल, एकल बैडमिंटन गोल्ड मैडल, मिक्स डबल्स सिल्वर मैडल, सुषमा कुकरेती भाला फेंक सिल्वर, एकल बैडमिंटन सिल्वर मैडल।
(1) गोल्ड मैडल 15
(2) सिल्वर मैडल 06
(3) ब्रोंज मैडल 00   
       - मोईन खान, टीम कोच, उत्तराखंड।

योगासन प्रतियोगिता में उत्तराखण्ड को 11 पदक
( 05 स्वर्ण, 04 रजत और 02 कास्य) मिले

उत्तराखंड राज्य की योगासन टीम के मैनेजर डॉ. विनोद नौटियाल ने बताया कि इस प्रतियोगिता में 15 खिलाड़ी (8 पुरुष व 7 महिला) ने योगासन टीम में प्रतिभाग किया। जिसमें अलग-अलग इवेंट:
आर्टिस्टिक पियर - रजत पदक (2 खिलाड़ी )
अजय वर्मा और हर्षित।
आर्टिस्टिक ग्रुप - स्वर्ण पदक (5 खिलाड़ी )
प्रियांशु पाल, शशांक शर्मा, अजय, हर्षित, रोहित यादव।
Rhythmic पियर - कास्य पदक (2 खिलाड़ी )
प्रियांशु पाल, शशांक शर्मा।
ट्रेडिशनल - रजत पदक (2 खिलाड़ी )
दीपक, विशाल।
इस तरह योगासन प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने 11 पदक प्राप्त किए।
          बता दें कि योगासन टीम में पुरुष टीम के विकास लाठर व महिला टीम के करुणा आर्य अनुभवी कोच रहे। सभी विजेता प्रतिभागियों को उत्तराखण्ड स्टेट के कैबिनेट खेल मंत्री माननीय श्रीमती रेखा आर्य व डॉ. जयदीप आर्य ने पुरस्कार वितरित किए।
______________________________________________
खबर-2

कवि सम्मेलन: मेंटर 

जिस दिन गीत मंच से मर जाएंगे, उस दिन कवि सम्मेलन भी मर जाएंगे : जॉनी वैरागी

स्पष्ट एक्सप्रेस।
ऋषिकेश, 04 फरवरी 2025: हृषिकेश बसंतोत्सव मेले के पांचवें दिन कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें डा राजीव राज ने सुनाया “कारवां रुका कब जग का, ये प्रतीक्षा भ्रम है, टूटना भी क्रम है, जिंदगी की शर्त है बहते रहो””
हास्य कवि शंभू शिखर और विनोद पाल ने हास्य कविता सुनाई और दर्शकों को हंसने पर विवश कर दिया, सम्पूर्ण पांडाल में हास्य की लहर देखने लायक और काबिले तारीफ थी। कवि जॉनी वैरागी ने कहा जिस दिन गीत मंच से मर जाएंगे, उस दिन कवि सम्मेलन मर जाएंगे। पक्षियों के प्रेम पर कहा कि यह सारी दुनिया, सारी इमारतें आपकी हैं लेकिन इन पक्षियों के घोंसले आपके बाप के हैं,जो इनको उजाड़ रहे हो,इनसे पक्षियों को हो रहे नुकसान पर प्रहार किया , विलुप्त होते पक्षी मानव के अंधाधुंध विकास का परिणाम है।
सपना सोनी कवयित्री ने गाया कि "तुम्हारे शहर में अपने महकते गीत लाई हूं, मैं दौसा की धरा से प्यार का संगीत लाई हूं, ऋषिकेश आकर लगा कि अपने घर आई हूं"।
कवि संपत सरल ने सुनाया ”हलाल और झटके पर बहस चल रही है और बकरे की किसी ने मर्जी ही नहीं पूछी और सुनाया आयकर वालों ने कहा सरकार के खिलाफ ज्यादा न बोला करो, छापा पड़ जाएगा, कवि बोला गबन के नाम पर एक कवि के घर में मुंशी प्रेमचन्द की रचना गबन मिलेगी,, और ज्यादा परेशान किया तो हम भी बीजेपी ज्वाइन कर लेंगे।
महान कवि हरिओम पंवार जी ने सुनाया, पैरों में अंगारे बांधे,सीने में तूफान भरे, नई धरती परमाणु हथियारों से सजी है।
मैं मेंहदी पायल कंगन के गीत भी गाता हूं, मैं धरती से आतंकवाद का निपटारा गाता हूं, खूनी पंजों के हाथों में देश दिखाई देता है, और कहा कि मैंने कभी भगवान तो नहीं देखे लेकिन सीमा पर हमारी रक्षा करने वाले हर फौजी हमारे भगवान है। इस अवसर पर बसंतोत्सव मेला समिति ने डॉ हरिओम पंवार, संपत सरल, शंभू शिखर, जानी बैरागी, डॉ राजीव राज, सपना सोनी, विनोद पाल सभी का हार्दिक आभार व्यक्त किया।
          इस अवसर पर कवि सम्मेलन में महंत वत्सल पर प्रपन्नाचार्य महाराज, हर्षवर्धन शर्मा, संयोजक दीप शर्मा, सहसंयोजक वरुण शर्मा, सचिव विनय उनियाल, जयेंद्र रमोला, प्रधानाचार्य यमुना प्रसाद त्रिपाठी, प्रधानाचार्य के एल दीक्षित, एडवोकेट राकेश सिंह, महंत रवि शास्त्री, रामकृपाल गौतम, अशोक अग्रवाल, चंद्रशेखर शर्मा, सुरेंद्र दत्त भट्ट, लेफ्टिनेंट लखविंदर सिंह, डॉ सुनील दत्त थपलियाल, रंजन अंथवाल दीपक भारद्वाज, गीता कुकरेती,अंजू रस्तोगी, कविता शाह, अम्बिका, धस्माना, विवेक शर्मा, प्रवीन रावत सहित बड़़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।
______________________________________________
खबर-3

जीवन में सबसे महत्वपूर्ण है जीवित रहना :  शैलेश तिवारी (संभागीय परिवहन अधिकारी)

स्पष्ट एक्सप्रेस।
ऋषिकेश, 04 फरवरी 2025: सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत आज 04 फरवरी 2025 को उप संभागीय कार्यालय ऋषिकेश में सड़क सुरक्षा रैली का आयोजन किया गया। इससे पहले रैली में प्रतिभाग करने वाले समस्त ई रिक्शा, ई ऑटो चालकों के लिए सड़क सुरक्षा कार्यशाला का आयोजन किया गया।
          संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन एवं सड़क सुरक्षा) शैलेश तिवारी ने कार्यशाला का शुभारंभ किया। शैलेश तिवारी ने बताया कि जीवन में सबसे महत्वपूर्ण जीवित रहना है और उसके लिए सड़क सुरक्षा पर ध्यान देने की आवश्यकता है। प्रेजेंटेशन के माध्यम से सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन), मोहित कोठारी द्वारा विस्तृत रूप से दुर्घटना के कारणों और सड़क सुरक्षा के नियमों की जानकारी दी गई। कार्यशाला में उपस्थित सभी चालकों को रात्रि में सड़क सुरक्षा की दृष्टि से रिफ्लेक्टिव जैकेट वितरित की गई। सभी उपस्थित लोगों को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई गई। 
          शैलेश तिवारी आर.टी.ओ प्रवर्तन द्वारा रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। रैली में 70 से अधिक इलेक्ट्रिक ऑटो और ई-रिक्शा व 20 दुपहिया वाहनों द्वारा प्रतिभाग किया गया। रैली के वाहनों पर सड़क सुरक्षा के संदेश के बैनर और पोस्टर लगाए गए थे। दुपहिया वाहन पर बैठी सवारी ने सड़क सुरक्षा संदेशों को प्रदर्शित करते पोस्टर पकड़े हुए थे। 
           ऋषिकेश परिवहन कार्यालय से शुरू हुई रैली नटराज चौक, देहरादून चौक, त्रिवेणी घाट चौक, कोयल घाटी से होते हुए कार्यालय पर समाप्त हुई। 
          इस अवसर पर शैलेश तिवारी, संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन एवं सड़क सुरक्षा), रावत सिंह कटारिया, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन), मोहित कोठारी, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन), रिशु तिवारी प्रशिक्षु सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी, अनवर खान, सहायक यातायात निरीक्षक, संजय शर्मा, मनीष कोहली, वीरेंद्र भारद्वाज आदि विभिन्न यूनियनों के पदाधिकारी उपस्थित थे।______________________________________________
खबर-4

डकैती कांड में दो और अभियुक्त गिरफ्तार, सात पहले हो चुके हैं गिरफ्तार, तीनों पुलिसकर्मी निलंबित 

स्पष्ट एक्सप्रेस।
देहरादून, 04 फरवरी 2025: देहरादून के प्रेमनगर क्षेत्र में हुई डकैती में संलिप्त दो और अभियुक्तों को लूट की रकम एवं फर्जी डॉलर के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पूर्व में गिरफ्तार सात आरोपियों के साथ ही सभी नौ आरोपियों को जेल भेज दिया है वही डैकती में शामिल तीन पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया है।
          देहरादून के प्रेमनगर क्षेत्र में हुई डकैती कांड में तीन पुलिसकर्मियों समेत 9 आरोपियों की पुलिस ने कड़ी कार्यवाही करते हुए सभी 9 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। जिनसे लूटी गई नगदी और फर्जी डॉलरों की भी बरामदगी की गई है। यह वारदात सस्ते डॉलर देने के झांसे में फंसाकर लूटपाट करने की सुनियोजित साजिश थी।
          डीजीपी दीपम सेठ ने इस मामले पर जीरो टॉलरेंस नीति अपनाते हुए स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि कानून सबके लिए एक समान है, कानून से ऊपर कोई नहीं है, फिर चाहे वह व्यक्ति कोई भी हो, चाहें वर्दीधारी हो, जो भी अपराध में संलिप्त होगा उसे बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने दोषी पुलिस कर्मियों की गतिविधियों के संबंध में थाना और सर्किल स्तर के अधिकारियों के शिथिल पर्यवेक्षण की भी जाँच कराए जाने के निर्देश दिए हैं।
______________________________________________
खबर-5

पंजाब के दीपक पहलवान ने जीती फाइनल कुश्ती, मुख्य अतिथि ने किया पुरुस्कार देकर सम्मानित

स्पष्ट एक्सप्रेस।
ऋषिकेश, 04 फरवरी 2025: 30 जनवरी से 4 फरवरी तक आयोजित बस्तोत्सव-2025 मेले का दंगल प्रतियोगिता के साथ ही आज समापन हुआ। कुश्ती का फाइनल मैच पंजाब के दीपक पहलवान ने दिल्ली के उमेश पहलवान को हराकर अपने नाम किया।
          आज दंगल प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने पहलवानों के हाथ मिलवाकर किया। कुश्ती का फाइनल दिल्ली के उमेश कुमार और पंजाब दीपक के बीच हुआ।
          जिसे पंजाब के दीपक ने जीता। फाइनल कुश्ती जीतने पर मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने पहलवान दीपक को 21000 और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। कुश्ती का कुशल संचालन रेफरी रामप्रसाद भारद्वाज, चरण पहलवान, राम प्रकाश ठेकेदार, भुवनेश्वर प्रसाद भारद्वाज व नागेन्द्र सिंह ने किया। इस अवसर पर हर्षवर्धन शर्मा, दीप शर्मा, वरुण शर्मा, विनय उनियाल, जयेंद्र रमोला, एडवोकेट राकेश सिंह, रामकृपाल गौतम, गोविंद रावत, डीबीपीएस रावत, राजेंद्र बिष्ट, देवदत्त शर्मा, राजू, हर्षवर्धन रावत, रंजन अंथवाल, सत्य प्रसाद ममगाईं, अभिषेक शर्मा , विवेक शर्मा, शुभम शर्मा सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।
इन पहलवानों ने किया प्रतिभाग:- पहलवानों में दिल्ली से घोलला, देहरादून से शुभम्, देवबंद से शमशाद, हरिद्वार से मनसा, प्रताप हरियाणा, साजिद रुड़की, जितेश ऋषिकेश, सुमित दिल्ली, परमजीत पानीपत, उमेश कुमार दिल्ली, दीपक पंजाब। 
______________________________________________
खबर-6

श्री सत्य साईं संजीवनी अस्पताल में एक दिवसीय मेडिकल रिकॉर्ड में अस्पताल विषयक कार्यशाला का आयोजन किया गया

स्पष्ट एक्सप्रेस।
रायवाला, 04 फरवरी 2025: रायवाला स्थित श्री सत्य साईं संजीवनी अस्पताल में एक दिवसीय मेडिकल रिकॉर्ड में अस्पताल विषयक कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें हिमालयन इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस जॉली ग्रांट, देहरादून के प्रोफ़ेसर एवं फॉरेन्सिक मेडिसिन विभाग के प्रमुख डॉ संजय दास मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।
          मंगलवार को रायवाला स्थित अस्पताल में आयोजित मेडिकल रिकॉर्ड में अस्पताल विषयक कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में पहुँचे हिमालयन इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस जॉली ग्रांट के फॉरेन्सिक मेडिकल विभाग प्रमुख व प्रोफेसर डॉ संजय दास का सत्य साईं संजीवनी अस्पताल की मुख्य चिकित्सक डॉ प्रणति दास व एचआर ऋतु थपलियाल ने पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। इस दौरान कार्यशाला में डॉ संजय दास ने श्री सत्य साईं संजीवनी अस्पताल की मेडिकल टीम को मेडिकल रिकॉर्ड में अस्पताल को व्यवस्थित किए जाने पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि मेडिकल टीम का मरीज के प्रति किए गए व्यवहार की भी रिकॉर्ड संकलन में अहम वे भूमिका होती  है।
          इस दौरान मुख्य चिकित्सक डॉ प्रणति दास, डॉ आकृति थपलियाल, एचआर ऋतु थपलियाल, उषा रतूड़ी, भूपति मिश्रा सहित सत्य साईं संजीवनी रायवाला की टीम मौजूद रही।
______________________________________________

Post a Comment

0 Comments