स्पष्ट एक्सप्रेस 03 फरवरी 2025

______________________________________________
खबर-1

गंगा स्नान: हरिद्वार गंगा स्नान के चलते नेपाली फार्म में एक घंटे तक लगा रहा जाम

स्पष्ट एक्सप्रेस।
नेपाली फार्म, 02 फरवरी 2025: गंगा स्नान के चलते नेपाली फार्म में एक घंटे तक लगा रहा जाम। बसंत पंचमी के दिन सुबह से ही हरिद्वार मार्ग के लिए जाने वाले भारी वाहनों को रोक दिया गया। जिस कारण हाईवे किनारे भारी वाहनों की लंबी कतारें लगनी शुरू हो गईं। जिससे सुबह तक अन्य वाहनों की आवाजाही से जाम लगना शुरू हो गया।
         सुबह 09 बजे वाहन पूरी तरह जाम हो गए। जाम के बीच एक एम्बुलेंस भी फंसी रही। 
          नेपाली फार्म से छिद्दरवाला की ओर भी ऐसा ही हाल था। नेपालीफार्म में पुलिस की कमी के कारण एक चीता पुलिस और एक होम गार्ड के भरोसे ट्रैफिक का संचालन करना पड़ा।______________________________________________
खबर-2

आईडीपीएल बिजली घर के पास मिला तेंदुए का शव, विभाग ने की जांच शुरू

स्पष्ट एक्सप्रेस।
आईडीपीएल, 02 फरवरी 2025: आईडीपीएल बिजली घर के समीप आज सुबह एक तेंदुए का शव मिला। सूचना पर पहुंचे विभाग ने शव को कब्जे में लेकर आगे की जांच में जुट गई है।
          ऋषिकेश रेंज के अधिकारी जीसी धमांदा ने बताया कि आईडीपीएल बिजली घर के समीप आज सुबह एक तेंदुए के शव मिलने की सूचना मिली है। सूचना पर टीम को मौके पर भेजा गया है। टीम ने तेंदुए के शव को कब्जे में ले लिया है। तेंदुए की मौत कैसे हुई है यह कह पाना मुश्किल है। कहा कि रेंज कार्यालय में ही तेंदुए के शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही तेंदुए की मौत के बारे में स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। कहा कि विभाग तेंदुए की मौत की जांच में जुट गई है।
______________________________________________
खबर-3

महिला के फरार हत्यारोपी को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान किया गिरफ्तार

10 हजार रुपए का ईनामी बदमाश है अभियुक्त

स्पष्ट एक्सप्रेस।
ऋषिकेश, 02 फरवरी 2025: चन्द्र मोहन ठाकुर पुत्र स्व. धोजा सिह निवासी खदरी श्यामपुर ऋषिकेश ने 25 जनवरी को तहरीर दी कि उनकी पत्नी आशा देवी उम्र 54 वर्ष 22 दिसम्बर को द्विवेदी अस्पताल से बिना बताए कहीं चली गई है, जिसे उनके द्वारा काफी ढूंढने का प्रयास किया गया पर उसके संबंध में कोई जानकारी प्राप्त नहीं हो पाई।
          तहरीर के आधार पर कोतवाली ऋषिकेश में गुमशुदगी दर्ज की गई। जाँच के दौरान गुमशुदा महिला के संजय गुसाईं 45 वर्ष पुत्र करम चन्द निवासी कुम्हारवाडा थाना ऋषिकेश के साथ उसकी स्कूटी से जाने की फुटेज पुलिस टीम को मिली। पुलिस ने अभियुक्त के घर पर दबिश दी पर अभियुक्त अपने घर में नहीं मिला। इस दौरान पुलिस टीम को 19 जनवरी को आईडीपीएल क्षेत्र में एक महिला का शव पड़े होने की सूचना मिली। शव 20 से 25 दिन पुराना प्रतीत हो रहा था। जिसकी शिनाख्त उसके परिजनों ने गुमशुदा आशा देवी के रूप में की। पुलिस द्वारा शव का पोस्टमार्टम कराए जाने पर हत्या की पुष्टि हुई।
          घटना की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी देहरादून ने फरार अभियुक्त पर 10 हजार रुपए का इनाम घोषित करते हुए उसकी गिरफ्तारी के लिए कोतवाली ऋषिकेश तथा एसओजी की संयुक्त टीम का गठन किया। गठित टीम ने अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए लगातार उसके सभी संभावित स्थानों पर दबिश दी। जिसे पुलिस टीम ने‌ एक जनवरी देर रात्रि कोतवाली ऋषिकेश क्षेत्रान्तर्गत जंगलात बैरियर पर वाहनों की चैकिगं के दौरान पुलिस द्वारा एक बिना नंबर की मोटर साईकिल पर सवार 01 व्यक्ति, जो देहरादून से ऋषिकेश की ओर आ रहा था, को रुकने का इशारा किया गया तो पुलिस टीम को चैकिंग करता देख उक्त व्यक्ति घबरा कर अपनी मोटर साईकिल वापस मोड़कर रानीपोखरी की तरफ भागने लगा। पुलिस टीम ने बिना देरी किए उक्त मोटर साईकिल का पीछा किया। उक्त संदिग्घ व्यक्ति मोटर साईकिल छोड़कर जंगल की ओर भागने लगा। पीछा करती पुलिस टीम पर उक्त संदिग्ध ने अचानक पलटकर फायर किए। पुलिस टीम ने भी मोर्चा संभालते हुए जवाबी फायर किया, जिससे उक्त बदमाश के बाएं पैर पर गोली लग गई। जिसे तत्काल पुलिस द्वारा उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। मौके पर घायल बदमाश के कब्जे से पुलिस टीम को एक 315 बोर का तमंचा, 01 जिंदा कारतूस तथा 02 खोखा कारतूस बरामद हुए। पूछताछ में उसने अपना नाम संजय गुसाईं 45 वर्ष पुत्र करम चन्द निवासी कुम्हारवाडा, थाना ऋषिकेश बताया। अभियुक्त कोतवाली ऋषिकेश में दर्ज हत्या के मामले में फरार था। जिसकी गिरफ्तारी पर 10 हजार का ईनाम घोषित किया गया था।
          पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि 22 दिसम्बर को मृतका आशा देवी से उसकी मुलाकात कुम्हारवाडा में हुई थी, जहाँ मृतका किसी झाड़ फूक वाले के बारे में पूछ रही थी, जिसे लेकर अभियुक्त डोईवाला भी गया था परंतु वहाँ कोई झाड़ फूंक वाला न मिलने पर अभियुक्त उसे लेकर वापस ऋषिकेश आ गया, जहाँ अभियुक्त ने मृतका को अपनी पत्नी का मोबाईल नम्बर, जो अभियुक्त के पास था।
उसी दिन शाम के समय मृतका द्वारा दोबारा झाड़ फूक वाले के पास जाने के लिए अभियुक्त को फ़ोन किया, जिस पर अभियुक्त अपनी स्कूटी लेकर आशा देवी को लेने रेलवे रोड पर एक होटल के पास गया। जहाँ से वह आशा देवी को लेकर रायवाला गया। अभियुक्त रायवाला से शराब व अन्य खाने का सामान लेकर आशा देवी के साथ आईडीपीएल लेवर कालोनी के पास पार्किग ग्राउन्ड में गया, जहाँ दोनों ने बैठकर शराब पी। इस दौरान किसी बात को लेकर आपस मे हुई बहस में अभियुक्त ने आशा देवी को धक्का दे दिया, जिससे वह ग्राउन्ड से नीचे ढलान पर गिर गई और उसके सिर पर पत्थर लगने से खून निकलने लगा। अभियुक्त द्वारा पकड़े जाने के डर से उसी पत्थर से आशा देवी के सिर पर वार कर दिया तथा गला दबा कर उसकी हत्या कर दी। जिसके बाद अभियुक्त ने मृतिका के शव को पास की झाड़ियों में छिपा दिया।
          इस पूरे घटनाक्रम के खुलासे में पुलिस टीम में निरीक्षक राजेन्द्र सिंह खोलिया, प्रभारी कोतवाली ऋषिकेश, निरीक्षक शंकर सिंह बिष्ट (एसओजी प्रभारी), वरिष्ठ उनि. विनोद कुमार, उनि. कविन्द्र राणा, उनि. प्रकाश पोखरियाल, अपर उनि. मनोज रावत, हेड कांस्टेबल मनोज थपलियाल, राकेश पंवार, कास्टेबल दुष्यन्त कुमार, सुमित, तेजपाल, पुष्पेन्द्र, दुष्यन्त, सुमित, यशपाल सिह, रमेश मेठाणी, अभिषेक, दिनेश महर, मनोज (एसओजी), नवीनत (एसओजी) व सोनी (एसओजी) शामिल थे।
______________________________________________
खबर-4

शासन-प्रशासन को ठेंगा दिखा भूमि को खुर्द बुर्द करने में लगे प्रॉपर्टी डीलर, खानापूर्ति तक सीमित श्यामपुर चौकी पुलिस

स्पष्ट एक्सप्रेस।
गढ़ी मयचक, 02 फरवरी 2025: शासन प्रशासन को ठेंगा दिखाकर नालों-खालों की भूमि को खुर्द बुर्द करने में लगे हैं प्रॉपर्टी डीलर। जो पुलिस के निर्देशों की भी परवाह नहीं करते।
          इसी क्रम में गढ़ी मयचक निवासी केदारी रावत पत्नी सुरेंद्र सिंह रावत ने खाता-खतौनी दिखते हुए बताया कि नाले से सटी हुई हमारी पांच बीघा जमीन थी, जो बरसात के समय नाले के ओवर फ्लो हो जाने पर बह गई थी। अब नाला अपनी यथा स्थिति में आ गया है। नाले के किनारे की खाली पड़ी भूमि पर प्रॉपर्टी डीलर कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं। प्रॉपर्टी डीलरों ने उक्त जमीन पर टीन शेड भी बना दिया है। इस विषय पर केदारी रावत पत्नी सुरेंद्र सिंह रावत द्वारा आज दोपहर पुलिस हेल्पलाइन नं (100 ) पर फोन कर सूचित किया। जिस पर श्यामपुर चौकी से पुलिस कांस्टेबल को मौके पर भेजा गया। 
          पुलिस द्वारा प्रॉपर्टी डीलरों को नाले के इर्द गिर्द की भूमि पर छेड़छाड़ करने से मना किया गया। लेकिन प्रॉपर्टी डीलरों की हौंसले इतने बुलंद है कि पुलिस के जाने के बाद भी उन्होंने काम जारी रखते हुए नाले के समीप टीन शेड डाल कर घेरा बंदी करनी जारी रखी।
          केदारी रावत पत्नी सुरेंद्र सिंह रावत ने नाले के समीप की भूमि के कागजात भी दिखाए और प्रॉपर्टी डीलरों को काफी खरी खोटी भी सुनाई। लेकिन प्रॉपर्टी डीलरों पर उसका कोई असर नहीं हुआ और वे बेखौफ कार्य करते रहे।         
          केदारी रावत ने बताया कि उन्होंने एसडीएम ऋषिकेश से भी इस संबंध में फोन पर बात करनी चाही पर बात नहीं हो पाई। कुछ देर बाद एसडीएम ऋषिकेश ने स्वयं फोन पर जानकारी ली और अगले दिन तहसील कार्यालय में आकर एप्लीकेशन देने की बात कही है।
______________________________________________
खबर-5

बड़े हर्षोल्लास के साथ निकली शहर में भगवान श्री भरत नारायण की भव्य शोभायात्रा, लोगों ने की पुष्प वर्षा कर लिया आशीर्वाद

स्पष्ट एक्सप्रेस।
ऋषिकेश, 02 फरवरी 2025: बसंतोत्सव मेले के चौथे दिन व बसंत पंचमी पर आज हृषिकेश बसंतोत्सव मेला समिति ने शहर में भगवान श्री भरत नारायण की भव्य शोभा यात्रा निकाली। शोभायात्रा झंडा चौक स्थित श्री भरत मंदिर से निकली व पूरे शहर माया कुंड, त्रिवेणी घाट, सुभाष चौक, बाजार, क्षेत्र रोड होते हुए वापस श्री भरत मंदिर पंहुची। शोभा यात्रा के दौरान भगवान श्री भरत नारायण को गंगा स्नान कराया गया। शोभायात्रा के दौरान लोगों ने जहां भगवान श्री भरत नारायण की डोली पर पुष्प बर्षा की वहीं आशीर्वाद भी लिया। इस अवसर पर महंत वत्सल प्रपन्नाचार्य महाराज ने कहा कि विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी शहर में भगवान श्री भरत नारायण की शोभायात्रा निकाली गई।
          शोभायात्रा में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया व भगवान श्री भरत नारायण का आशीर्वाद लिया। कहा कि मान्यता है कि जो भी श्रद्धालु सच्चे मने से भगवान को गुड़ की भेली चढ़ाते है भगवान उसकी मनोकामना अवश्य पूरी करते हैं। शोभायात्रा में हर्षवर्धन शर्मा, मेला संयोजक दीप शर्मा, सह संयोजक वरुण शर्मा, सचिव विनय उनियाल, जयेंद्र रमोला, प्रधानाचार्य यमुना प्रसाद त्रिपाठी, एसबीएम पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य केएल दीक्षित, एडवोकेट राकेश सिंह, पूर्व प्रधानाचार्य डीबीपीएस रावत, गोविन्द सिंह रावत, प्यारेलाल जुगराण, महंत रवि प्रपन्नाचार्य, रामकृपाल गौतम, सुरेंद्र दत्त भट्ट, चंद्र मोहन नारंग, लेफ्टिनेंट लखविंदर सिंह, संजीव कुमार, विनोद कोठियाल, ओम प्रकाश सुनेजा, लेफ्टिनेंट लखविंदर सिंह, सुनील दत्त थपलियाल, आशु रंग देव, दीपक रयाल, ध्रुव नागपाल, रंजन अंथवाल, विवेक शर्मा, प्रवीन रावत सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।
______________________________________________
खबर-6

इनरव्हील क्लब ने विद्यालय को भेंट किया तलबा सेट, बच्चों के चेहरों में दिखी खुशी

स्पष्ट एक्सप्रेस।
ऋषिकेश, 02 फरवरी 2025: इनरव्हील क्लब ऋषिकेश ने भगवती देवी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर स्कूल महाराष्ट्र भवन में वसंत पंचमी पर मां सरस्वती की पूजा अर्चना कार्यक्रम का आयोजन किया।
          इस अवसर पर इनरव्हील क्लब ऋषिकेश ने विद्यालय को तबला सेट (स्कूल की म्यूजिकल क्लास) भेंट किया। इस अवसर पर क्लब की अध्यक्ष नलिनी शर्मा ने कहा कि उनकी संस्था परंपराओं को आगे बढ़ाने के साथ ही सामाजिक कार्यों में लगातार अग्रणी भूमिका में रहती है। उन्होंने अन्य सामाजिक संस्थाओं से भी नगर क्षेत्र की बेहतरी के लिए प्रयास करने की अपील की। जनसेवा के कार्यों में भी भागीदारी को ज्यादा से ज्यादा बढ़ाने की अपील भी की।
          इस मौके पर क्लब की सदस्या रेखा गर्ग, मनीषा गुप्ता, हेमा गुलाटी व विद्यालय की प्रधानाचार्य अनीता रयाल आदि मौजूद थे।
______________________________________________
खबर-7

"वर्ल्ड वेटलैंड डे एवं वसंत पंचमी" के अवसर पर देहरादून के शिखर फॉल स्थित रिस्पना नदी के आसपास "नदी स्वच्छता एवं पौधारोपण" कार्यक्रम चलाया 

स्पष्ट एक्सप्रेस।
ऋषिकेश, 02 फरवरी 2025: "वर्ल्ड वेटलैंड डे एवं वसंत पंचमी" के अवसर पर देहरादून के शिखर फॉल स्थित रिस्पना नदी के आसपास "नदी स्वच्छता कार्यक्रम एवं पौधारोपण" कार्यक्रम का आयोजन पर्यावरण गतिविधि द्वारा किया गया ।
          इस अवसर पर पर्यावरण प्रहरियों द्वारा दून घाटी स्थित शिखर फॉल स्थित रिस्पना नदी के आसपास व्यापक स्वच्छता अभियान चलाया गया जिसमें 40 किग्रा से अधिक पॉलीथिन, प्लास्टिक एवं कांच इत्यादि कचरा नदी से हटाया गया ।
         इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक एवं पर्यावरण गतिविधि के महानगर प्रमुख डॉ भवतोष शर्मा ने कहा कि हमें अपने आसपास के जलस्रोतों जैसे छोटे बड़े जल धारों, नदियों, तालाबों, वेटलैंड्स आदि को स्वच्छ रखना होगा । यदि हमारे जलस्रोत स्वच्छ होंगे तो हमारा सतही जल एवं भूजल दोनों ही मात्रात्मक दृष्टि से एवं शुद्धता की दृष्टि से स्वस्थ होंगे और हमारा पर्यावरण एवं मानव स्वास्थ्य दोनों स्वस्थ होंगे।
उन्होंने कहा कि रिस्पना नदी मसूरी की पहाड़ियों से निकलकर दून घाटी से होती हुई पहले सुसवा नदी में मिल जाती है जो आगे चलकर सोंग नदी से मिलती है और सोंग नदी आखिर में गंगा नदी में मिल जाती है । इस तरह यह रिस्पना नदी जो मसूरी से निकलती है और शिखर फॉल से होकर बहती है वह गंगा की ही एक उपसहायक नदी भी है । यदि हम गंगा की इन सहायक और उप सहायक नदियों की स्वच्छता और शुद्धता का ध्यान रखेंगे तो निश्चित ही भारत की गंगा नदी को स्वच्छ रख पाने में योगदान दे सकेंगे। 
         डॉ शर्मा ने बताया कि इस वर्ष "वर्ल्ड वेटलैंड डे" की जो थीम है वह "वेटलैंड्स फॉर अवर कामन फ्यूचर" अर्थात हम सभी के सुरक्षित भविष्य के लिए वेटलैंड्स का संरक्षण एवं उचित प्रबंध करना। आज नदी स्वच्छता कार्यक्रम के इस अवसर पर वसंत पंचमी का कार्यक्रम भी शिखर फॉल के समीप ही मनाया गया तथा वहां आसपास बेल, पीपल, आम के पौधों का रोपण भी किया गया।
          इस अवसर पर पर्यावरण प्रहरी राजेश पंत, मुकेश क्षेत्री, पेट्रोलियम विश्वविद्यालय के शोध छात्र आकाश कुमार, एडवोकेट एवं सामाजिक कार्यकर्ता इशिता मैखुरी, भारतीय नौसेना में कार्यरत तुषार, पेट्रोलियम विश्वविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक एवं डीन डॉ अत्रि नौटियाल, इंजीनियर कंचन नौटियाल, नौशाद, ऋषभ सिंह, खुशी आदि पर्यावरण प्रहरियों द्वारा स्वच्छता अभियान में सक्रिय सहभागिता की गई। स्वच्छता अभियान के पश्चात एकत्र किए गए प्लास्टिक कचरे को उचित स्थान पर पहुंचाया गया इस अवसर पर सभी पर्यावरण प्रहरियों द्वारा आने वाले समय में पर्यावरण संरक्षण की दिशा में मिल जुलकर कार्य करने का संकल्प भी लिया गया।
______________________________________________
खबर-8

04 मई को खुलेंगे विश्व प्रसिद्ध भगवान बदरीनाथ के कपाट
-22 अप्रैल को भगवान बदरीनाथ के अभिषेक के लिए पिरोया जाएगा तिलों का तेल

स्पष्ट एक्सप्रेस।
नई टिहरी, 02 फरवरी 2025: वसंत पंचमी पर टिहरी राज दरबार नरेंद्रनगर में श्री गणेश पूजन के साथ विश्व प्रसिद्ध भगवान श्री बदरीनाथ धाम के कपाट खोलने की तिथि घोषित कर दी गई है। शुभ लग्न के अनुसार मंदिर के कपाट आगामी 4 मई को सुबह 6 बजे विधिवत पूजा-अर्चना के साथ आम श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोले जाएंगे। भगवान बदरी विशाल के महाभिषेक के लिए तिलों का तेल 22 अप्रैल को पिरोया जाएगा। उसी दिन राज दरबार से गाडू घड़ा तेल कलश यात्रा शुरु होगी। इसके साथ ही चारधाम यात्रा के भी विधिवत शुरुआत हो जाएगी।
          रविवार को नरेंद्रनगर स्थित राजदरबार में वंसत पंचमी पर राज पुरोहित आचार्य कृष्ण प्रसाद उनियाल ने गणेश, पंचांग और चौकी पूजन के बाद महाराजा मनुज्येंद्र शाह की जन्म कुंडली का अध्ययन और ग्रह नक्षत्रों की दशा देखकर भगवान श्री बदरीनाथ मंदिर के कपाट खोलने की तिथि घोषित की। भगवान बदरी विशाल के महाभिषेक के लिए स्थानीय सुहागिन महिलाएं महारानी माला राज्य लक्ष्मी शाह के नेतृत्व में 22 अप्रैल को राजदरबार में तिलों का तेल निकालेंगी। उसके बाद गाडू घड़ा यात्रा को लेकर डिम्मर पंचायत के लोग अपने गंतव्य को प्रस्थान करेंगे।
          इस बीच यात्रा ऋषिकेश, श्रीनगर, रुद्रप्रयाग, कर्णप्रयाग, डिम्मर गांव और पांडुकेश्वर आदि स्थानों पर प्रवास करने के बाद 3 मई को बदरीनाथ धाम पहुंचेगी। 4 मई को तिलों के तेल से भगवान बदरी विशाल के महाभिषेक के बाद मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे।
          धाम के कपाट खोलने की तिथि तय किए जाने के मौके पर महाराजा मनुज्येंद्र शाह, बद्रीनाथ के रावल अमरनाथ नंबूदरी, महाराजा की पुत्री राजकुमारी श्रीजा, सीईओ विजय थपलियाल, धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल, डिमरी धार्मिक पंचायत के प्रतिनिध आशुतोष डिमरी आदि उपस्थित रहे।
______________________________________________

Post a Comment

0 Comments