______________________________________________
खबर-1
बजट 2025-26 एक दूरदर्शी और विकासोन्मुखी बजट : अनिता ममगाईं
ऋषिकेश, 01 फरवरी 2025: शानदार बजट पेश करने के लिए में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी जी एवं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी को धन्यवाद देती हूं। बजट 2025-26 एक दूरदर्शी और विकासोन्मुखी बजट है जो आर्थिक स्थिरता और सामाजिक कल्याण दोनों को संतुलित करता है।
सरकार ने पूंजीगत व्यय को 11.21 लाख करोड़ रुपए तक बढ़ाकर बुनियादी ढांचे के विकास को प्राथमिकता दी है। जिससे रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे। स्वास्थ्य क्षेत्र में 98,311 करोड़ रुपए का प्रावधान आयुष्मान भारत और चिकित्सा सुविधाओं को मजबूत करेगा। जबकि शिक्षा क्षेत्र को 1.28 लाख करोड़ रुपए देकर युवाओं के उज्ज्वल भविष्य की नींव रखी गई है। किसानों के लिए पीएम किसान सम्मान निधि में 63,500 करोड़ रुपए और ग्रामीण विकास योजनाओं को बढ़ावा देकर ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त किया गया है। राजकोषीय घाटा घटकर 4.4 प्रतिशत होना दर्शाता है कि सरकार वित्तीय अनुशासन बनाए रखते हुए विकास को प्राथमिकता दे रही है। कुल मिलाकर यह बजट आर्थिक सुधार, सामाजिक कल्याण और आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
______________________________________________
खबर-2
ऋषिकेश प्रेस क्लब के संरक्षक और वरिष्ठ पत्रकार विक्रम सिंह (भाऊ) को दी ऋषिकेश प्रेस क्लब सदस्यों ने श्रद्धांजलि
ऋषिकेश, 01 फरवरी 2025: ऋषिकेश प्रेस क्लब के संरक्षक, संस्थापक सदस्य व वरिष्ठ पत्रकार विक्रम सिंह (भाऊ) का बीते दिनों निधन हो गया। ऋषिकेश प्रेस क्लब में सदस्यों ने श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित वक्ताओं ने कहा कि वरिष्ठ पत्रकार विक्रम सिंह ऐसे व्यक्तित्व के धनी थे जो वरिष्ठ और कनिष्ठ पत्रकारों के बीच सेतु का काम करते थे। उनका पूरा जीवन पत्रकारिता को समर्पित रहा। ऋषिकेश प्रेस क्लब संगठन को लेकर वह हमेशा चिंतन और सकारात्मक का भाव रखते थे। वक्ताओं ने कहा कि उम्र के इस पड़ाव में भी उनका जीवन पत्रकारिता को समर्पित रहा है। वह हम सबके बीच एक प्रेरणा बनकर हमेशा जिंदा रहेंगे। उपस्थित सदस्यों ने उनके साथ बीते अपने अनुभव और संस्मरण को साझा किया।
श्रद्धांजलि सभा में संरक्षक हरीश तिवारी, मनोहर काला, सुदीप पंचभैया, राजेश शर्मा, कार्यकारी अध्यक्ष राजीव खत्री, महामंत्री विनय पांडे, दीपक सेमवाल, अमित कंडियाल, दिनेश सुरियाल, मुनीश रियाल, प्रबोध उनियाल, आशीष डोभाल, राजेन्द्र भंडारी, हरीश भट्ट, राजेश रावत, मनोज राणा, रेखा भंडारी, राव सहजाद, राव राशीद, मनीष अग्रवाल, राजीव कुमार आदि मौजूद थे।
______________________________________________
खबर-3
दुर्घटना को न्योता दे रहा झुका हुआ बिजली का पोल, ढीली पड़ती जा रही जमीन से पोल की पकड़, त्वरित कार्यवाही करे विद्युत विभाग
खैरी खुर्द, 01 फरवरी 2025: ग्राम खैरी खुर्द की लेन नं 1 में बिजली का पोल झुकता जा रहा है, जिससे पोल से जा रहे तार नीचे की तरफ लटक गए हैं। जिससे किसी अनहोनी का खतरा बन गया है। लेकिन बेसुध विभाग इस पर ध्यान नहीं दे रहा है।
बिजली के पोल के समीप पंडित भगवती प्रसाद रणाकोटी का आवास है। पंडित रणाकोटी ने बताया कि पोल की नीव पर पानी रिसने के कारण कमजोर पड़ गई है, जिससे पोल के गिरने की संभावना है, साथ ही घर के सामने तार काफी नीचे लटक गए हैं।
खबर-4
38 वें राष्ट्रीय योगासन आर्टिस्टिक पेयर प्रतियोगिता में उत्तराखंड ने हासिल किया रजत पदक
अल्मोड़ा, 01 जनवरी 2025: उत्तराखंड राज्य में चल रहे 38वें राष्ट्रीय खेलों प्रतियोगिता में 31 जनवरी से 04 फरवरी तक होने वाली योगासन प्रतियोगिता में उत्तराखंड ने आर्टिस्टिक पेयर प्रतियोगिता में दूसरा स्थान प्राप्त कर रजत पदक हासिल किया है।
उत्तराखंड की ओर से गढ़वाल विश्वविद्यालय की योगासन टीम के मैनेजर डॉ. नौटियाल ने बताया कि टीम के प्रतिभागी अजय वर्मा व हर्षित के शानदार प्रदर्शन से उत्तराखंड की टीम ने रजत पदक हासिल किया।
प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ ने 104.75 अंक प्राप्त कर गोल्ड मेडल, उत्तराखंड ने 104.11 अंक प्राप्त कर सिल्वर व हरियाणा ने 103 अंक प्राप्त कर ब्रांज मेडल हासिल किया।
इसके अलावा राजस्थान, चंडीगढ़, दिल्ली, त्रिपुरा, वेस्ट बंगाल और आसाम क्रमशः चौथे, पांचवें, छठे, सातवें, आठवें और नौवें स्थान पर रहे।
बता दें कि इस प्रतियोगिता में योगासन को खेल में पहली बार स्थान दिया गया है जिसका आयोजन अल्मोड़ा जनपद में किया जा रहा है।
इस योगासन टीम में पुरुष टीम के कोच विकास लाठर व महिला टीम के कोच करुणा आर्य के अलावा डॉ. रजनी नौटियाल भी उपस्थित रहे।
______________________________________________
खबर-5
साईं सृजन पटल के संयोजक प्रो.तलवाड़ ने दिव्यांग मनोज ऐर को किया सम्मानित
डोईवाला, 01 फरवरी 2025: साईं सृजन पटल के संयोजक प्रो. के.एल. तलवाड़ ने दिव्यांग मनोज ऐर को उनके आवास पर जाकर अपनी मासिक पत्रिका का जनवरी अंक भेंट कर सम्मानित किया। पत्रिका के इस अंक में 'दक्ष दिव्यांग कर्मचारी बेटे मनोज ऐर पर गर्व है पिता को' शीर्षक से प्रकाशित लेख को पाठकों की खूब सराहना मिली है।
यह लेख मनोज ऐर के संघर्षों और उनकी उल्लेखनीय उपलब्धियों को रेखांकित करता है। जीवन में कई कठिनाइयों का सामना करने के बावजूद उन्होंने हार नहीं मानी और समाज के लिए प्रेरणा का स्रोत बने। मनोज ऐर न केवल अपने परिवार बल्कि समाज और कार्यस्थल पर भी अपनी जिम्मेदारियों को सफलतापूर्वक निभा रहे हैं।
गौरतलब है कि उत्तराखंड शासन ने वर्ष 2012-13 में मनोज ऐर को दक्ष दिव्यांग कर्मचारी के रूप में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु पांच हजार रुपये और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया था। इस उपलब्धि ने यह सिद्ध कर दिया कि यदि संकल्प और समर्पण हो, तो कोई भी शारीरिक बाधा सफलता की राह में रोड़ा नहीं बन सकती।
इस विशेष अवसर पर मनोज ऐर के पिता केशर सिंह ऐर, माता जानकी ऐर, पत्नी गौरी और छोटे भाई संदीप भी उपस्थित रहे। प्रो. तलवाड़ ने मनोज की उपलब्धियों की सराहना करते हुए कहा कि उनका जीवन उन दिव्यांगों के लिए प्रेरणा है, जो कभी-कभी परिस्थितियों से हार मानने लगते हैं।
मनोज ऐर का यह सम्मान दिव्यांगजनों के हौसले को बढ़ाने और समाज में सकारात्मक संदेश देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
______________________________________________
खबर-6
नेत्रदान कर अमर हो गईं आँखें
स्पष्ट एक्सप्रेस।
ऋषिकेश, 01 फरवरी 2025: नेत्रदान का कार्य यदि ईश्वर के साथ जोड़ दिया जाए, तो यह कार्य स्वयं एक पूजा बन जाता है। निरंकारी मिशन के जोनल इंचार्ज हरभजन सिंह के शब्द सुखबीर सिंह पाल के हृदय में इस तरह बस गए कि उन्होंने जीवन में ही नेत्रदान का संकल्प ले लिया और इस निर्णय से अपने पुत्र को अवगत करा दिया।
नेत्रदान कार्यकर्ता एवं लायंस क्लब ऋषिकेश देवभूमि के चार्टर अध्यक्ष गोपाल नारंग ने बताया कि विगत सप्ताह सुखबीर सिंह पाल के निधन के उपरांत उनके पुत्र चंद्रपाल ने अपने पिता की नेत्रदान की इच्छा से निरंकारी मिशन ऋषिकेश शाखा के सुरेंद्र कथूरिया को सूचित किया।
गीता नगर की धर्मपरायण महिला श्रीमती उर्मिला अग्रवाल के निधन पर उनकी पुत्रवधू संगीता गोयल ने परिवार के निकट सदस्य मनोज अग्रवाल को उनकी ताई के नेत्रदान के संकल्प की जानकारी दी।
श्यामपुर निवासी रमेश चंद जैन ने अपनी पत्नी स्व. संतोष जैन की नेत्रदान की इच्छा काफी पहले ही नेत्रदान कार्यकर्ता एवं मुक्ति धाम के सेवादार अनिल कक्कड़ को बता दी थी। उनके निधन के बाद उन्होंने नेत्रदान के लिए अनुरोध किया।
गोपाल नारंग द्वारा चलाई जा रही नेत्रदान मुहिम के अंतर्गत उन्होंने तुरंत एम्स हॉस्पिटल की नेत्रदान रेस्क्यू टीम के महीपाल चौहान और हिमालय हॉस्पिटल के सुरेंद्र भंडारी से संपर्क किया। डॉक्टर मलिका, डॉक्टर दीपा, और पवन नेगी ने निवास स्थान पर जाकर कॉर्निया सुरक्षित रूप से प्राप्त किए। प्रारंभिक जांच में नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. हर्ष बहादुर व डा सुकृति उपाध्याय के अनुसार कॉर्निया स्वस्थ हैं और जिन्हे आवश्यक परीक्षणों के बाद इन्हें प्रत्यारोपित किया जाएगा।
लायंस क्लब ऋषिकेश देवभूमि के सचिव श्री राजीव खुराना के अनुसार मिशन द्वारा अब तक 384 सफल नेत्रदान कराए गए हैं, जिससे 768 लोग लाभान्वित हुए हैं।
______________________________________________
खबर-7
यूरेका वार्षिक प्रदर्शनी में बच्चों ने प्रोजेक्ट बनाकर किया अपने हुनर का प्रदर्शन
नरेंद्रनगर, 01 फरवरी 2025: नरेंद्रनगर स्थित माउंट कार्मेल क्रिश्चियन एकेडमी विद्यालय में यूरेका वार्षिक प्रदर्शनी का भव्य आयोजन किया गया।
इस प्रदर्शनी में बच्चों ने एक से बढ़कर एक, स्वनिर्मित प्रोजेक्ट्स की प्रदर्शनी लगाकर अपनी हुनर का बेहतरीन प्रदर्शन कर, प्रदर्शनी में मौजूद मुख्य अतिथि सहित गणमान्य व्यक्तियों व अभिभावकों को रोमांचित कर दिया।
बच्चों ने दिखा दिया कि यदि उन्हें समय-समय पर उचित मार्गदर्शन मिलता रहे, तो वे अपनी अंदर की प्रतिभा का कौशल दिखाने में अनोखा प्रदर्शन करने की क्षमता रखते हैं।
सचमुच इस मौके पर विद्यालय ज्ञान के प्रकाश पुंज में तब्दील हुआ दिखाई दे रहा था।
इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य सुनील सिंह ने बताया कि यूरेका शब्द जिसका अर्थ पा लिया अथवा मिल गया होता है, इसका श्रेय महान वैज्ञानिक, गणितज्ञ व आविष्कारक आर्किमिडीज को जाता है, बताया कि यह शब्द खोज व सत्य के सार को उजागर करने को दर्शाता है।
बच्चों का कहना था कि इस तरह के स्वनिर्मित प्रोजेक्ट्स बनाकर जहां उनमें स्वयं सीखने की आदत पड़ती है, वहीं एक दूसरे से भी काफी कुछ सीखने का मौका मिलता है।
इस मौके पर थाना अध्यक्ष गोपाल दत्त भट्ट, पूर्व पालिका उपाध्यक्ष राजेंद्र गुसाईं, हरपाल सिंह, विनोद सिंह, विपिन, हेमां पंत, सीमा पटेला, आशा उनियाल, दीक्षा, प्रगति सहित बड़ी संख्या में गणमान्य व्यक्ति व अभिभावक मौजूद थे।
______________________________________________
खबर-8
बस्तोत्सव मेले में आयोजित रक्तदान शिविर में किया 364 यूनिट रक्त एकत्रित, 1456 जरुरतमंद रोगियों को मिलेगा लाभ
शनिवार को आयोजन शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा, महंत वत्सल प्रपन्नाचार्य महाराज, मेला समिति के संयोजक दीप शर्मा, सहसंयोजक वरुण शर्मा, हर्षवर्धन शर्मा, पार्षद राजेंद्र प्रेम सिंह बिष्ट, विनय उनियाल, जयेंद्र रमोला, महंत रवि शास्त्री ने संयुक्त रुप से किया। इस अवसर पर कैबनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कहा कि इतना बड़ा रक्तदान शिविर उन्होंने आज से पहले नहीं देखा है। यहां पर प्रत्येक व्यक्ति दिल से रक्तदान करने के लिए आ रहा है और रक्तदाताओं को काफी देर तक अपना नंबर आने का इंतजार करना पड़ रहा है लेकिन वह खुशी-खुशी रक्तदान कर रहे हैं। चार-चार अस्पतालों और सैकड़ों रक्तदाताओं को मैनेज करना वास्तव में एक बहुत बड़े मैनेजमेंट का प्रतीक है।
महंत वत्सल प्रपन्नाचार्य महाराज ने कहा कि समाज के सहयोग से ही हम समाज के हित के लिए इस सफल रक्तदान शिविर का आयोजन कर पाए हैं और प्रत्येक वर्ष बसंतोत्सव पर रक्तदान शिविर का आयोजन अनिवार्य रूप से किया जाता है, क्योंकि रक्तदान से बढ़कर कोई दान नहीं है रक्तदान का अर्थ है जीवनदान।
ऋषिकेश के सबसे बड़े रक्तदाता पार्षद राजेंद्र प्रेम सिंह बिष्ट ने कहा कि एक यूनिट रक्त से चार लोगों को लाभ होता है। इन 364 यूनिट रक्त से 1456 जरुरतमंदरोगियों को लाभ मिलेगा। उन्होंने इस सफल रक्तदान का श्रेय सभी रक्तदाता प्रेरकों को दिया है। जिसमें राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश में 25 यूनिट रक्त, एम्स ऋषिकेश ने 89 यूनिट रक्त और हिमालयन अस्पताल जॉली ग्रांट ने 84 यूनिट रक्त, 166 यूनिट रक्त परिवर्तन चैरिटेबल ट्रस्ट ने एकत्रित किया।
इस अवसर पर लेफ्टिनेंट लखविंदर सिंह, रंजन अंथवाल, दीपक भारद्वाज, विवेक शर्मा, प्रवीण रावत, रचित अग्रवाल, अमित चटर्जी, विनोद कोठियाल, श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य यमुना प्रसाद त्रिपाठी, एसबीएम पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य केएल दीक्षित, श्री भरत मंदिर संस्कृत महाविद्यालय के प्रधानाचार्य सुरेंद्र भट्ट, गोविंद सिंह रावत, संजीव कुमार, पार्षद संजय डॉ सुनील दत्त थपलियाल, पाषर्द रेहा ध्यानी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।
______________________________________________
0 Comments