स्पष्ट एक्सप्रेस 31 जनवरी 2025

______________________________________________
खबर-1

बसंतोत्सव में रही स्कूली बच्चों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम, ध्वजारोहण के साथ हुआ 6 दिवसीय बसंतोत्सव मेले का आगाज, भड्डू की दाल और भात की थी व्यवस्था 

स्पष्ट एक्सप्रेस।
ऋषिकेश, 30 जनवरी 2025: 30 जनवरी से 4 फरवरी तक हृषिकेश बसंतोत्सव समिति द्वारा आयोजित बसंतोत्सव मेले का शुभारंभ आज श्री भरत मंदिर पब्लिक स्कूल के समीप स्थित झंडा चौक पर ध्वजारोहण के साथ हुआ। इस मौके पर स्कूली बच्चों द्वारा कई रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी गई।
          गुरुवार को मेला समिति के संरक्षक महन्त वत्सल प्रपन्नाचार्य, मेला संयोजक दीप शर्मा, सहसंयोजक वरुण वत्सल, महन्त रवि प्रपन्नाचार्य, जयेंद्र रमोला सहित अन्य लोगों ने मेला का शुभारंभ झंडा चौक पर ध्वजारोहण कर किया। इस अवसर पर जहां विभिन्न विद्यालयों के प्राथमिक, जूनियर और सीनियर वर्ग के छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक कई रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी वहीं खेल कूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
          सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारंभ महिला आयोग की निवर्तमान अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया वहीं खेलकूद प्रतियोगिताओं का शुभारंभ संस्कृत शिक्षा सचिव दीपक कुमार गैरोला, विशिष्ट अतिथि संस्कृत शिक्षा के निदेशक डॉ आनन्द भारद्वाज, सहायक निदेशक डॉक्टर चंडी प्रसाद घिडियाल, मेला संरक्षक महन्त वत्सल प्रपन्नाचार्य, मेला संयोजक दीप शर्मा ने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाडियों के परिचय से किया। 
        200 मीटर दौड कनिष्ठ वर्ग में गणेश प्रसाद जोशी श्रीगीता कुटीर संस्कृत विद्यालय हरिपुर कला, सत्यम शुक्ला श्री गीता कुटीर संस्कृत विद्यालय, भावेश जोशी बाबा काली कमली संस्कृत विद्यालय ऋषिकेश क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं 100 मीटर दौड कनिष्ठ वर्ग में अत्रेय मिश्रा गीता संस्कृत विद्यालय, भोजराज जोशी गीता संस्कृत विद्यालय, शिवांश श्री शिवनाथ संस्कृत महाविद्यालय देहरादून ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। 400 मीटर दौड कनिष्ठ वर्ग में हर्ष नौटियाल श्री सनातन धर्म संस्कृत विद्यालय मसूरी, प्रेमराज भट्ट श्री काली कमली संस्कृत महाविद्यालय ऋषिकेश, अक्षत तिवारी श्री पंजाब सिंध क्षेत्र साधु महा विद्यालय ऋषिकेश क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त किया।
         सांस्कृतिक कार्यक्रमों में श्री भरत मंदिर पब्लिक स्कूल, आरपीएस, स्वामी विवेकानंद पब्लिक स्कूल, दयानंद सरस्वती पब्लिक स्कूल, राजश्री चिड्ल एकेडमी श्यामपुर, गंगोत्री जुनियर हाई स्कूल सहित ऋषिकेश क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों ने प्रतिभाग किया। बच्चों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने पंडाल में बैठे लोगों को मंत्र मुक्त कर दिया तथा खूब तालियां बटोरी। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि संस्कृत शिक्षा के निदेशक डॉक्टर आनन्द भारद्वाज, सहायक निदेशक डॉक्टर चंडी प्रसाद घिडियाल, प्रधानाचार्य श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज ऋषिकेश यमुना प्रसाद त्रिपाठी, रंजन अथवाल, कमला प्रसाद भट्ट, महन्त रवि प्रपन्नाचार्य सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। इस अवसर पर मेला समिति द्वारा भड्डू की दाल और भात की व्यवस्था की गई थी। जिसका खिलाडियों सहित वहां मौजूद लोगों ने खूब आंनद दिया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों का संचालन डॉ सुनील थपलियाल ने किया। 
______________________________________________
खबर-2

डॉ. विनोद नौटियाल 38 वें राष्ट्रीय योगासन टीम के मैनेजर नियुक्त 

स्पष्ट एक्सप्रेस।
श्रीनगर गढ़वाल, 30 जनवरी 2025: उत्तराखंड राज्य में चल रहे 38वें राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन समारोह भव्य रूप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कर कमलों द्वारा राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, देहरादून में किया गया।
          इस प्रतियोगिता में योगासन को खेल में पहली बार स्थान दिया गया है जिसका आयोजन अल्मोड़ा जनपद में किया जा रहा है। 31 जनवरी से 04 फरवरी तक होने वाली योगासन प्रतियोगिता में गढ़वाल विश्वविद्यालय के डॉक्टर विनोद नौटियाल को राज्य की योगासन टीम के मैनेजर पद पर नियुक्त किया गया है। डॉक्टर विनोद नौटियाल को उनके लम्बे अनुभव व योग के प्रति समर्पण के कारण वरीयता दी गई है। डॉ. नौटियाल ने बताया कि इस वर्ष 15 खिलाड़ी (7 महिलाएं व 8 पुरुष) प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे, जिसमें राज्य को अलग-अलग इवेंट के अंतर्गत अधिक से अधिक गोल्ड प्राप्त होंगे।
          सभी प्रतिभागी प्रतियोगिता में अपना श्रेष्ठ परफॉर्मेंस देने  को तैयार हैं। योगासन टीम में पुरुष टीम के विकास लाठर व महिला टीम के करुणा आर्य अनुभवी कोच हैं।
______________________________________________
खबर-3

पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय रायवाला में मैजिक स्लेट वितरण कार्यक्रम आयोजित 

स्पष्ट एक्सप्रेस।
रायवाला, 30 जनवरी 2025: पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय रायवाला में पीएम श्री योजना के अंतर्गत मैजिक स्लेट वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
          कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विद्यालय प्रबंधन समिति के चेयरमैन ब्रिगेडियर संजीव कुमार शर्मा थे। जिन्होंने अपने करकमलों से नन्हे-मुन्ने छात्रों को मैजिक स्लेटें प्रदान की। चेयरमैन ब्रिगेडियर संजीव कुमार ने इस कदम की भूरि भूरि प्रशंसा की क्योंकि मैजिक स्लेटों का उपयोग न केवल कागज की बचत करने वाला तथा पर्यावरण के अनुकूल होगा। बल्कि यह चॉक के प्रयोग से छात्रों को होने वाली स्वास्थ्य समस्याओं से भी बचाएगा।
          विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती रीता इंद्रजीत सिंह ने बताया कि यह कदम छात्रों की रचनात्मकता को बढ़ाएगा, क्योंकि बच्चे इस स्लेट पर अपनी मनचाही चित्रकारी कर सकते हैं। यह बच्चों का नवीन तकनीकी के साथ सार्थक परिचय भी सिद्ध होगा। अभिभावकों ने भी इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग किया तथा विद्यालय के इस कदम की प्रशंसा की।
          इस अवसर पर अनुराधा नेगी, धमेन्द्र, अमरीश कुमार आदि शिक्षक भी उपस्थित थे।
______________________________________________
खबर-4

30 जनवरी से 13 फरवरी तक चलेगा स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान 

स्पष्ट एक्सप्रेस।
नरेंद्रनगर, 30 जनवरी 2025: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी द्वारा कुष्ठ रोगियों को समाज की मुख्य धारा में जोड़ने के प्रयासों की वजह से ही 30 जनवरी को उनकी पुण्यतिथि पर कुष्ठ रोग निवारण दिवस मनाया जाता है। इसी परिपेक्ष में आज श्रीदेव सुमन उप जिला चिकित्सालय नरेंद्रनगर में भी 15 दिवसीय स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान प्रारंभ किया गया। जिसके अंतर्गत चिकित्सा परिवार के द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में कार्य कर रहे कर्मचारी स्पर्श कुष्ठ जन जागरूकता अभियान के द्वारा लोगों को इस बीमारी के बारे में जागरूक करेंगे तथा उसके समाधान के बारे में जानकारी देंगे।
          इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर सुनीता के द्वारा स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान के तहत समस्त चिकित्सा परिवार को शपथ दिलाई गई। उन्होंने कहा कि कुष्ठ रोग एक लाइलाज बीमारी नहीं है। इसका इलाज एमडीटी के द्वारा संभव है। कुष्ठ रोगियों से भेदभाव न किया जाए उनको प्यार और सम्मान दिया जाना चाहिए।उन्होंने यह भी कहा कि कुष्ठ रोग दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य यह है कि इस बीमारी से जुड़ी भ्रामकता के खिलाफ आमजन में जागरूकता पैदा करना है।
          इस अवसर पर डॉ नागेंद्र सकलानी ने कहा कि कुष्ठ रोग से बचने के लिए बीसीजी के वैक्सीन लगाए जाएं। यह एक छुआछूत बीमारी नहीं है बल्कि यह कीटाणु से होने वाला रोग है। त्वचा पर हल्का लाल धब्बे तथा शरीर की मांसपेशियों की कमजोरी इस इलाज के लक्षण है तथा समय पर इसका इलाज प्रारंभ होने पर यह पूर्ण रूप से ठीक हो जाता है। इससे पूर्व भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों की याद में चिकित्सा परिवार के द्वारा 2 मिनट का मौन धारण भी किया गया तथा शहीद दिवस की इस अवसर पर उन्हें श्रद्धांजलि भी दी गई। इस अवसर पर डॉक्टर वरुण रावत, डॉ नरेश गुलवानी, डॉ दीपाली,डॉ मेघा डबराल, सनी सैनी, हेमा भट्ट, प्रेमलाल, सुरेंद्र धमांदा, विकास उनियाल, सुरेंद्र नेगी, राकेश बहुगुणा, सुरेश पैन्यूली, मीना सिंह, मालती थपलियाल आदि उपस्थित थे।
______________________________________________
खबर-5

पद्मश्री लीलाधर जगूड़ी के हाथों 'साईं सृजन पटल' के छठे अंक का विमोचन 

स्पष्ट एक्सप्रेस।
डोईवाला, 30 जनवरी 2025: सुप्रसिद्ध साहित्यकार एवं पद्मश्री सम्मानित कवि लीलाधर जगूड़ी ने अपने बद्रीपुर जोगीवाला स्थित आवास पर 'साईं सृजन पटल' मासिक पत्रिका के छठे अंक का विमोचन किया। इस अवसर पर उन्होंने पत्रिका की संपादकीय टीम को बधाई देते हुए कहा कि यह पत्रिका उत्तराखंड के नवोदित लेखकों के लिए एक प्रभावी मंच बनकर उभर रही है।
सृजनात्मक लेखन को बढ़ावा दे रही पत्रिका
          84 वर्षीय वरिष्ठ साहित्यकार लीलाधर जगूड़ी ने पत्रिका के प्रति अपना उत्साह व्यक्त करते हुए कहा कि यह मासिक पत्रिका जहां युवा लेखकों को प्रोत्साहित कर रही है, वहीं उत्तराखंड की समृद्ध सांस्कृतिक, ऐतिहासिक और साहित्यिक विरासत को भी संरक्षित कर रही है। उन्होंने इस पत्रिका के गैर-राजनीतिक और विज्ञापन-मुक्त स्वरूप की प्रशंसा करते हुए इसे उत्तराखंड की साहित्यिक समृद्धि में निस्वार्थ योगदान बताया।
युवा संघर्ष की कहानियों को भी मिला स्थान
           पत्रिका के मुख्य संपादक प्रो. के.एल. तलवाड़ ने कहा कि 'साईं सृजन पटल' का उद्देश्य उत्तराखंड में लेखन और सृजन को बढ़ावा देना है। उन्होंने बताया कि यह पत्रिका न केवल नवोदित लेखकों को मंच प्रदान कर रही है, बल्कि इसमें उन युवाओं की सफलता की कहानियां भी प्रकाशित की जा रही हैं, जिन्होंने विषम परिस्थितियों का सामना कर अपनी एक अलग पहचान बनाई है।
ज्ञानवर्धक और प्रेरणादायक सामग्री
          इस अवसर पर राजधानी देहरादून के वरिष्ठ फिजिशियन डॉ. एस.डी. जोशी ने पत्रिका की संपादकीय टीम को बधाई देते हुए कहा कि इसमें प्रकाशित लेख ज्ञानवर्धक और प्रेरणादायक हैं, जो पाठकों को नई जानकारी देने के साथ-साथ साहित्यिक अभिरुचि को भी विकसित करते हैं।
आध्यात्म, पर्यटन और स्वास्थ्य से जुड़े आलेख प्रमुख
          पत्रिका के उप-संपादक अंकित तिवारी ने बताया कि इस अंक में उत्तराखंड की धार्मिक एवं साहसिक पर्यटन स्थलों, उत्सवों, आयुर्वेद, स्वास्थ्य, फलोत्पादन, मिलेट्स (पारंपरिक अनाज), सैर-सपाटा और मंदिर शिल्प से जुड़े आलेखों को विशेष स्थान दिया गया है। उन्होंने बताया कि पत्रिका का यह अंक पाठकों को उत्तराखंड के पर्यटन, संस्कृति और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। पत्रिका का यह नया अंक लेखन प्रेमियों, शोधार्थियों और उत्तराखंड की समृद्ध धरोहर में रुचि रखने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण प्रकाशन साबित हो रहा है।
          विमोचन समारोह में विशेष जगूड़ी, ऋचा, अलंकृता और हेमंत  उपस्थित रहे।
______________________________________________
खबर-6

पुण्यतिथि पर महात्मा गांधी को कांग्रेसियों ने याद किया, दी श्रद्धांजलि 

स्पष्ट एक्सप्रेस।
स्वर्गाश्रम-जौंक, 30 जनवरी 2025: नगर पंचायत स्वर्गाश्रम-जौंक से जुड़े कांग्रेसियों ने गंगा चौक पर महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में राष्ट्र पिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं ने श्रद्धासुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
          कार्यक्रम में वरिष्ठ कांग्रेसी शिव चन्द्र राय ने कहा कि देश की आजादी के लिए महात्मा गांधी के बलिदान को भुलाया नहीं जा सकता है बापू के विचार एवं आदर्श हमें सत्य ओर अहिंसा के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करता है।
          कार्यक्रम में महिला कांग्रेस की नीतू राय, सुरेश चन्द्र भट्ट, दीनानाथ कुशवाह, आनंद प्रजापति, राजेश सिंह पुंडीर, राज किशोर पासवान, संजू दास, प्रेम प्रकाश, मंजू, आकाश नायक, बलबीर नायक, शेखर, छोटे लाल, ज्ञानू चतुर्वेदी, विजय चतुर्वेदी, टिंकू, अविष्कार,  रवि, अमित, तुषार गोयल आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।
______________________________________________
खबर-7

छिद्दरवाला निवासी उत्तम सिंह ने ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र को लेकर सीएम पोर्टल पर दर्ज कराई शिकायत 

स्पष्ट एक्सप्रेस।
छिद्दरवाला, 30 जनवरी 2025: गरीबो के लिये बनी योजना को अधिकारी किस तरह  पलीता लगा रहे है | जहा ईडब्ल्यूएस प्रमाण प्रमाण पत्र के लिये पात्र अभ्यर्थियों को एक कार्यालय से दूसरे कार्यालय के चक्कर लगाने पड रहे है | जहा इस मामले को लेकर  छिद्दरवाला निवासी उत्तम सिंह ने ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र को लेकर सीएम पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई है।
          शिकायत में उन्होंने कहा कि प्रमाण पत्र बनवाने के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया जारी है। इसके बावजूद ऑनलाइन आवेदन नहीं स्वीकारे जा रहे हैं और अभ्यर्थियों से भौतिक सत्यापन के लिए लेखपाल  की रिपोर्ट मांगी जा रही है। ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के बच्चों के लिए बनाया जाता है। जिससे उन्हें प्रदत्त आरक्षण का लाभ मिल सके। यह प्रमाण पत्र एक वर्ष के लिए मान्य होता है। उन्होंने कहा की ऋषिकेश तहसील की तानाशाही के चलते कई गरीब परिवार ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र बनवाने के लिए चक्कर काट रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि तहसील प्रशासन ने प्रक्रिया को इतना जटिल बना दिया है कि पात्र अभ्यर्थी भी इसे नहीं बनवा पा रहे हैं। उन्होंने ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र ऑनलाइन प्रक्रिया से ही बनाने की मांग की है।
______________________________________________

Post a Comment

0 Comments