______________________________________________
खबर-1
श्यामपुर फाटक: रेल पटरी के किनारे की टूटी इंटरलॉक टाइल्स, नहीं ले रहा कोई संज्ञान
श्यामपुर 22 जनवरी 2025 : गुणवत्ता को दरकिनार कर किए गए श्यामपुर फाटक पर निर्माण कार्य के चलते अभी तक रेंग- रेंग कर चलते हैं वाहन।
श्यामपुर रेलवे फाटक पर ट्रेनों के आवागमन और खराब सड़क निर्माण कार्य के चलते सालों से आज भी लोगों को रेंग- रेंग कर चलना पड़ रहा है। इसके साथ-साथ वाहनों को क्षति पहुंच रही है सो अलग।
श्यामपुर फाटक पर पटरी के दोनों ओर इंटरलॉक टाइल्स उखड़ चुकी हैं। जिस वजह से पटरी के किनारे नालीनूमा गड्ढे बन गए हैं। जिससे दुपहिया वाहन रपट रहे हैं। वाहन रेंग-रेंग कर धीमी गति से गुजर रहे हैं। कभी कभी राहगिर गिरकर चोटिल भी हो रहे हैं।
लोगों का कहना है कि जब से इंटरलॉक टाइल्स बिछाई गई हैं उसके एक माह बाद से ही टाइल्स उखड़ना शुरू हो गईं
थी। इसके अलावा दूसरे छोर पर रेल पटरी के किनारे का एक हिस्सा धंसा हुआ है। जिससे वाहन हिचकोले खाकर गुजर रहे हैं। और हल्की सी बारिश होने पर पटरी किनारे तालाब बन जाता है ।
इस संबंध में एनएच खण्ड डोईवाला के अधिशासी अभियंता ने बताया कि उक्त भाग रेलवे विभाग के अधीन है। लेकिन संबंधित विभाग कोई सुध नहीं ले रहा है। क्षतिग्रस्त सड़क से दुपहिया वाहनों को भी नुकसान पहुंच रहा है।
जनप्रतिनिधि से लेकर स्थानीय विधायक तक समस्या का निस्तारण करवाने के लिए कोई कदम उठाने को तैयार नहीं हैं। रेलवे विभाग और एनएच खंड डोईवाला अपने अपने दायित्वों से पल्ला झाड़ रहे हैं।
______________________________________________
खबर-2
निरीक्षण के दौरान मंत्री द्वारा दिए गए निर्देशों को ठेंगा दिखा रहा NH विभाग, माननीय नहीं ले रहे संज्ञान, ग्रामीण क्षेत्र की की जा रही उपेक्षा
श्यामपुर, 22 जनवरी 2025: श्यामपुर फाटक पर अधूरे छोड़े पैच वर्क से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
बीते 09 अक्टूबर 2024 को माननीय विधायक व कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने नेशनल हाईवे (एनएच) के ठेकेदार को गुणवत्ता परक कार्य करने की हिदायत दी थी। उसके बाद फिर 17 अक्टूबर 2024 को क्षतिग्रस्त मार्गो व नेशनल हाईवे का स्थलीय निरीक्षण करते हुए मंत्री ने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया था कि गुणवत्ता का ध्यान रखते हुए दिवाली से पहले कार्यों का निस्तारण किया जाए। बावजूद इसके NH विभाग समय से पूर्व कार्य पूर्ण न करके मंत्री के आदेशों को ठेंगा दिखा रहा है।
बता दें कि श्यामपुर फटाक से है बाजार तक 10 अक्टूबर और 14 अक्टूबर को हाईवे पर पैच वर्क का कार्य किया गया था, लेकिन गुणवत्ता को ध्यान में ना रखते हुए पैच वर्क किया गया। जिस कारण अभी भी सड़क पर आवागमन करते समय वाहन हिचकोले खाकर चल रहे हैं।
क्षतिग्रस्त मार्ग का माननीय मंत्री जी संज्ञान भी नहीं ले रहे हैं। इससे जाहिर होता है कि मंत्री जी को ग्रामीण क्षेत्र के निवासियों की समस्या से कोई गुरेज नहीं है।
ऐसे में बुजुर्गों व मरीज को बेहद कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है साथ ही बेतरतीब पेचवर्क के कारण वाहन क्षतिग्रस्त हो रहे हैं और दुर्घटना का अंदेशा बना हुआ है।
______________________________________________
खबर-3
जल निगम के कार्य: बिना देखरेख के मजदूरों पर छोड़ दिए जाते हैं कार्य
श्यामपुर 22 जनवरी 2025 : हाईवे किनारे चार दिन से पानी लीकेज की शिकायत पर जल निगम दुरुस्त किया गया। लेकिन ठेकेदार के मजदूर लीकेज ठीक करने के बाद बेतरतीब तरीके से इंटरलॉक टाइल्स बिछाकर चलते बने।
जल निगम तो दूर ठेकेदार ने भी मौके पर जाकर देखने की जहमत नहीं उठाई कि किस तरह लीकेज की समस्या ठीक किया गया है। स्थानीय लोगों द्वारा जल निगम के कार्यों की गुणवत्ता पर सवाल उठाए जा रहे हैं।
इस तरह किए गए कार्य के चलते लोगों का फुटपाथ पर चलना मुहाल हो जाएगा।
______________________________________________
खबर-4
लेन नं 1 की नाली बनी कूड़ेदान, कोई नहीं ले रहा संज्ञान
खैरी खुर्द, 22 जनवरी 2025 : हाईवे किनारे खैरी खुर्द की लेन नं -1 कूड़ेदान बनी हुई है। लेकिन जनप्रतिनिधि से लेकर संबंधित विभाग तक आँखें बंद किए बैठा है।आ
कॉलोनीवासियों ने बताया कि जबसे इंटरलॉक टाइल्स की सड़क बनी है, तब लेन 1 का संपर्क मार्ग इसी तरह गंदगी का ढेर लगता जा रहा है। लोगों ने बताया कि हाईवे के नीचे से गंदा पानी पूरी तरह से सड़क के उस पार नहीं जा रहा है। जनप्रतिनिधि से लेकर शासन प्रशासन तक कोई अपनी जिम्मेदारी लेने को तैयार नहीं है। लोगों ने आक्रोश जताते हुए कहा कि अभी मौके पर कोई देखने नहीं आ रहा है, लेकिन जब ग्राम पंचायत के चुनाव के मौके पर सबको वोट मांगने का समय मिल जाएगा।
______________________________________________
खबर-5
गणित और भौतिकी से जीवन की समस्याओं का हल: प्रोफेसर ए.एस. उनियाल
हल्द्वानी, 22 जनवरी 2025 : एम. बी. राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, हल्द्वानी (नैनीताल) में गणित और भौतिक विज्ञान विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित 12 दिवसीय कार्यशाला "बेसिक कॉन्सेप्ट ऑफ मैथमेटिक्स एंड रिसेंट ट्रेंड्स इन क्वांटम मैकेनिक्स" के तीसरे दिन, 22 जनवरी 2025 को विभिन्न तकनीकी सत्रों में विशेषज्ञों ने छात्र-छात्राओं को विषय की गहराई से अवगत कराया।
कार्यशाला का प्रथम सत्र प्रो. नरेंद्र कुमार सिजवाली ने लिया, जिसमें उन्होंने "तोपोलॉजिकल स्ट्रक्चर, फंक्शन ग्रुप थिअरी और मैपिंग" पर व्याख्यान देते हुए गणित के जटिल सिद्धांतों को सरल भाषा में समझाया।
द्वितीय सत्र में प्रो. डी. के. उप्रेती ने "एंगुलर मोमेंटम अलजेब्रा" से न्यूट्रिनो फिजिक्स और क्वांटम मैकेनिक्स के सिद्धांतों तक की यात्रा को विस्तारपूर्वक समझाया। उन्होंने छात्रों को इस क्षेत्र में शोध और नवाचार की संभावनाओं पर प्रेरित किया।
तृतीय सत्र में भौतिक विज्ञान विभाग के अध्यक्ष प्रो. चारु चंद्र ढोंडियाल ने "साडेंजर इक्वेशन" की सहायता से माइक्रोस्कोपिक कणों के मैकेनिक्स को समझने की विधियों पर चर्चा की और छात्रों को क्वांटम मैकेनिक्स के व्यावहारिक पक्ष से परिचित कराया।
चतुर्थ सत्र में संयुक्त निदेशक उच्च शिक्षा प्रो. ए. एस. उनियाल ने गणित और क्वांटम मैकेनिक्स के दैनिक जीवन में उपयोग और प्रभावों पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने छात्रों को गणित और भौतिकी के माध्यम से जीवन की समस्याओं को हल करने के लिए प्रेरित किया। प्रो. उनियाल ने विषय को रोचक और प्रासंगिक उदाहरणों के साथ प्रस्तुत किया, जिससे छात्र-छात्राओं को विषय की गहनता को समझने में आसानी हुई।
कार्यशाला का सफल आयोजन छात्र-छात्राओं को गणित और क्वांटम मैकेनिक्स के बुनियादी और आधुनिक पहलुओं से जोड़ने में सहायक सिद्ध हो रहा है।
_____________________________________________
खबर-6
जून 2024 से आंखें बंद किए बैठा NH डोईवाला
जूं तक नहीं रेंग रही अधिकारियों के कान में
श्यामपुर, 21 जनवरी 2025: हाईवे किनारे दुकानों के आगे निकासी नाली के स्लैब तोड़कर एनएच विभाग शांत बैठा हुआ है, जबकि दुकानदार व दुकानों में जाने के लिए लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है।
27 जून 2024 को एनएच खंड डोईवाला वाला द्वारा निकासी नाली की सफाई करने के लिए जेसीबी द्वारा दुकानों के सामने नालियों के स्लैब तोड़ दिए गए थे। स्लैबों के टूट जाने से स्थानीय निवासियों को दुकानों में जाने पर परेशानी का सामना करना पड़ रहा है खासकर महिलाएं और बुजुर्गों को दुकानों में जाने के लिए समस्या हो रही है और रात के समय लोग छोटी भी हो रहे हैं।
इस संबंध में न खंड डोईवाला के अधीक्षण अभियंता रंजीत रावत, अधिशासी अभियंता नवनीत पांडे, सहायक अभियंता मनोज राठौर व अवर अभियंता कश्यप कुमार को सूचित करने के सात माह बीत जाने के बावजूद लोगों की समस्या पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
जबकि, आईडीपीएल सिटी गेट, आईडीपीएल कैनाल गेट व श्यामपुर हाईवे पर एनडीसी स्कूल के समीप ह्यूम पाइप व्यर्थ पड़े हुए हैं। लेकिन विभाग की जेब इतनी तंग है कि इन ह्यूम पाइपों को मौके पर पहुंचने का खर्चा भी नहीं है।
_____________________________________________
0 Comments