स्पष्ट एक्सप्रेस 19 जनवरी 2025

______________________________________________
खबर-1

हाईवे किनारे बहता स्वच्छ निर्मल जल, नहीं ले रहा कोई संज्ञान 

स्पष्ट एक्सप्रेस।
भट्टा कॉलोनी, 18 जनवरी 2025: पिछले चार दिनों से हाईवे किनारे पीने का पानी व्यर्थ बह रहा है, जिसकी कोई सुध नहीं ले रहा। 
          स्पष्ट एक्सप्रेस प्रतिनिधि ने मौके पर जाकर देखा और फोटो खींची तो उसी समय एक राहगीर ने बाइक रोककर बताया भाई साहब ठाकुरपुर और बंगाले नाले के समीप भी ऐसे ही पानी बह रहा है। कुछ दिनों पहले ठेकेदार चलताऊ काम करके बिना गड्ढे को बंद किए चला गया। ऐसे में दुर्घटना तो होगी ही साथ ही गड्ढे में फिर पानी भर जाएगा और कीचड़ फैल जाएगा।
          इसके साथ साथ व्यक्ती ने बताया कि वहां की स्ट्रीट लाइट भी खराब रहती है। पूरी सड़क पर अंधेरा छाया रहता है। आसपास झाड़ियां भी हैं  जिससे जंगली जानवरों और चोरी का भी भय बना रहता है।
          व्यक्ति ने प्रधान से लेकर स्थानीय विधायक को भी मन ही मन बहुत कोसा दी।
______________________________________________
खबर-2

खबर का संज्ञान लेकर तीन घंटे बाद ही शुरू किया कार्य, जल निगम ने दिखाई तत्परता 

स्पष्ट एक्सप्रेस।
भट्टा कॉलोनी, 18 जनवरी 2025: भट्टा कॉलोनी, 18 जनवरी 2025: पिछले चार दिनों से हाईवे किनारे पीने का पानी व्यर्थ बह रहा था, जिसका संज्ञान लेकर जल निगम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए 3 घंटे में निस्तारण करवाने को कार्य शुरू किया।
          स्पष्ट एक्सप्रेस की ऑनलाइन न्यूज का संज्ञान लेते हुए विभाग ने ठेकेदार को मौके पर भेजकर पीने के पानी की लीकेज को दुरुस्त किया। ठेकेदार ने बड़ी मशक्कत से समस्या का निस्तारण किया।
______________________________________________
खबर-3

दो थानों की सीमा पर बैठे नशेड़ियों को चेतावनी देकर छोड़ा, पटरी पर ना बैठने की दी हिदायत

स्पष्ट एक्सप्रेस।
खैरी खुर्द, 18 जनवरी 2025: थाना रायवाला की पुलिस ने
रेलवे पटरी पर बैठकर सिगरेट का धुआं उड़ाते दो नशेड़ियों को सख्त हिदायत देकर छोड़ा। 
          दो थानों, थाना रायवाला और थाना ऋषिकेश की सीमा को जोड़ती स्वेला नाले की रेलवे पुलिया पर नशेड़ी बैठे रहते हैं। लोगों से मिली जानकारी के अनुसार उक्त स्थान नशेड़ियों का अड्डा बना रहता है। सुबह दोपहर और देर शाम इसी स्थान पर बाइक से आते हैं और नशे का सेवन करते हैं। चूंकि रेलवे की इस पुलिया पर दो थानों की अंतिम सीमा मिलती है। जिसका फायदा उठाते हुए यहां पुलिसिया कार्यवाही नहीं हो पाती थी। 
          जानकारी मिलने के बाद से थाना रायवाला पुलिस उक्त स्थान पर नजर रखे हुए है। तभी से नशेड़ियों पर लगाम लगाने की मुहिम जारी की हुई है। इसी क्रम में दो दिन पहले दो नशेड़ियों को सख्त हिदायत देकर मौके से भगाया था जबकि एक नशेड़ी थाना ऋषिकेश की तरफ से भाग निकला। 
          आज शनिवार को फिर थाना रायवाला पुलिस ने दो नशेड़ियों को पकड़ा। जो रेल पटरी पर बैठकर भरी हुई सिगरेट के कश लगा रहे थे। जिन्हें कांस्टेबल अर्जुन राठी व रोमिल कुमार ने एक बार फिर सख्त हिदायत देकर छोड़ा और दोबारा उक्त स्थान पर ना आने की हिदायत दी।
          थाना रायवाला पुलिस ने बताया कि हमारे द्वारा उक्त स्थान पर नजर रखी जा रही है। यदि कोई नशेड़ी दूसरी बार भी पकड़ में आएगा तो अगली बार उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। 
______________________________________________
खबर-4

परिवहन विभाग ऋषिकेश द्वारा डीएसबी स्कूल गुमानीवाला में सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित 

स्पष्ट एक्सप्रेस।
ऋषिकेश, 18 जनवरी 2025: पूरे भारतवर्ष में आजकल राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है। आज 18 जनवरी को परिवहन विभाग ऋषिकेश द्वारा डीएसबी स्कूल गुमानीवाला ऋषिकेश में सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा जन जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत कार्यशाला का आयोजन किया गया।
          इस अवसर पर परिवहन विभाग ऋषिकेश द्वारा छात्र छात्राओं को पोस्टर, बैनर, पम्पलेट ओर प्रोजेक्टर के माध्यम से यातायात व सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी दी गई।
          एआरटीओ प्रवर्त्तन मोहित कोठारी द्वारा छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए नियमों के पालन व सड़क सुरक्षा पर प्रकाश डालते  हुए कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी गईं। बताया गया कि विभिन्न प्रकार के सड़क चिन्ह हमें क्या बताते हैं? सड़क के रेखाएं हमे क्या बताती हैं? इन सबकी प्रेजेंटेशन के माध्यम से विस्तृत जानकारी दी गई। 
          छात्रों को सीट बेल्ट पहन कर चौपहिया वाहन चलाना, दुपहिया वाहन को हमेशा हेल्मेट पहनकर चलाना, बिना लाइसेंस के वाहन न चलाना, वाहन चलाते हुए मोबाइल फोन का प्रयोग न करना, निर्धारित गति सीमा में वाहन चलाना, शराब पीकर वाहन न चलाना, रात को डिपर का प्रयोग करना, दुर्घटनाग्रस्त व्यक्तियों को प्राथमिकता देते हुए उसे तत्काल चिकित्सा हेतु ले जाने की जानकारी भी दी गई। साथ ही यदि कोई व्यक्ति यदि यातायात नियमों का पालन नही करते पाये जाने पर उस लगने वाले अभियोगों के अनुसार अर्थ दण्ड की भी विस्तृत जानकारी से अवगत कराया। 
          एआरटीओ प्रशासन आरएस कटारिया ने सड़क दुर्घटना के सामाजिक प्रभावों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि किस प्रकार एक सड़क दुर्घटना पूरे परिवार को उजाड़ देती है और कैसे छोटी–2 सावधानियों से दुर्घटनाओं से बचा जा सकता है।
          नाबालिगों द्वारा वाहन चलाने के दंड के विषय में विस्तृत जानकारी दी गई। माता/पिता या अभिभावक को 3 वर्ष के कारावास, 25000 रुपए जुर्माना, 1 वर्ष तक वाहन का पंजीकरण निरस्त होना आदि के बारे में बताया गया।
          कार्यशाला में छात्रों से सड़क सुरक्षा विषय पर क्विज का भी आयोजन भी किया गया। सभी विद्यार्थियों द्वारा बड़े उत्साह से इसमें भाग लिया गया। विजेताओं को पुरस्कृत भी किया गया। कार्यक्रम के अंत मे सभी छात्र छात्राओ को एक सड़क सुरक्षा शपथ दिलाई गई।
          कार्यक्रम संचालन में उप प्रधानाचार्य विजय उनियाल, कार्यालय प्रभारी संजय थापा, विभिन्न अध्यापक गण और परिवहन विभाग की टीम से रिषु तिवाड़ी प्रशिक्षु एआरटीओ, बारू मल (परिवहन उप निरीक्षक), जेठू सिंह (परिवहन उप निरीक्षक), मेहताब (परिवहन उप निरीक्षक), आरती (परिवहन आरक्षी), जय प्रकाश (परिवहन आरक्षी), सतेंद्र प्रवर्तन सिपाही आदि उपस्थित रहे।
______________________________________________
खबर-5

कांग्रेस अधिकृत मेयर प्रत्याशी दीपक प्रताप जाटव ने व्यापारियों से किया संवाद, गंगा कॉरिडोर के विरोध का लिया संकल्प

स्पष्ट एक्सप्रेस।
ऋषिकेश, 18 जनवरी 2025: नगर निगम ऋषिकेश के कांग्रेस अधिकृत मेयर प्रत्याशी दीपक प्रताप जाटव ने आज ऋषिकेश के विभिन्न व्यापारियों से मुलाकात कर आगामी नगर निकाय चुनाव में कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की। इस दौरान उन्होंने व्यापारियों को आश्वस्त किया कि कांग्रेस उनके हितों की रक्षा के लिए हर संभव प्रयास करेगी और उनकी समस्याओं का समाधान करेगी।
          दीपक प्रताप जाटव ने व्यापारियों से संवाद करते हुए कहा कि "हमारी प्राथमिकता हमेशा से व्यापारियों के हितों की रक्षा करना रही है। नगर निगम के चुनाव में कांग्रेस का समर्थन करके आप हमारे साथ खड़े हों, ताकि हम आपके हितों को सुनिश्चित कर सकें।" उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि गंगा कॉरिडोर के नाम पर व्यापारियों की दुकानों और भवनों को तोड़ने की कोई भी साजिश कांग्रेसजन कभी सफल नहीं होने देंगे।
          जाटव ने आगे कहा कि "गंगा कॉरिडोर के नाम पर स्थानीय व्यापारियों को परेशान करने और उनका रोजगार छीनने की साजिशों का हम विरोध करेंगे। हम यह सुनिश्चित करेंगे कि ऋषिकेश के व्यापारी और स्थानीय लोग अपनी आजीविका से किसी भी प्रकार से वंचित न हों।" उन्होंने यह भी भरोसा दिलाया कि कांग्रेस की सरकार व्यापारियों के लिए हर समय खड़ी रहेगी और उनकी समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा।
          दीपक प्रताप जाटव ने व्यापारियों को यह आश्वासन भी दिया कि कांग्रेस द्वारा व्यापारियों के साथ हर निर्णय में पारदर्शिता और उनकी राय का सम्मान किया जाएगा। उन्होंने अपील की कि आगामी नगर निकाय चुनाव में कांग्रेस को जीत दिलाकर व्यापारी और स्थानीय जनता को मजबूत और विकासशील ऋषिकेश की ओर अग्रसर करें।
          इस अवसर पर व्यापारियों ने भी दीपक प्रताप जाटव के इस आश्वासन का स्वागत किया और उनके नेतृत्व में नगर निगम चुनाव में कांग्रेस को समर्थन देने का संकल्प लिया।
______________________________________________

Post a Comment

0 Comments