स्पष्ट एक्सप्रेस 17 जनवरी 2025

_______________________

खबर-1

हाईवे किनारे निकासी नाली में फंसी एम्बुलेंस, खुली नालियों का NH नहीं ले रहा संज्ञान 

स्पष्ट एक्सप्रेस।
श्यामपुर, 16 जनवरी 2025: मृत शरीर को एम्स ले जाने आई एम्बुलेंस दो घंटे तक खुली निकासी नाली में फंसी रही।
ग्राम खैरी खुर्द में हुई एक घटना में पुलिस द्वारा शांतिकुंज से एम्बुलेंस बुलाई गई। लेकिन एम्बुलेंस सही जगह ना पहुंचकर श्यामपुर की तरफ निकल गई, जिसे वापस खैरी खुर्द लेन नं 1 में आने को कहा गया। एम्बुलेंस आ ही रही थी कि हाईवे किनारे खुली हुई नाली में फंस गई। 
जबकि, एनएच खंड डोईवाला को इन खुली नालियों बंद करने के संबंध में कई बार सूचित किया गया है, लेकिन विभाग के कानों में जूं तक नहीं रेंग रही।
नालियों के भीड़-भाड़ वाली जगहों पर खुली होने की वजह से कोई भी हादसा हो सकता है। एनएच खंड डोईवाला के अधीक्षण अभियंता, अधिशासी अभियंता सहायक अभियंता व अवर अभियंता को इस संबंध में कई मर्तबा बताया गया है पर विभाग के अधिकारी बहाना बनाकर जनहित की समस्या को नजरअंदाज कर रहे हैं।
______________________________________________
खबर -2

खैरी खुर्जा निवासी व वरिष्ठ पत्रकार ने भेजा कैबिनेट मंत्री को मांग पत्र, नालियों में स्लैब लगाने की मांग 

दिनेश सिंह सुरियल।
खैरी खुर्द, 09 जनवरी 2025: हरिद्वार-ऋषिकेश हाईवे पर श्यामपुर क्षेत्र में हाईवे किनारे दुकानों के आगे एनएच खंड डोईवाला द्वारा लगभग साल भर पहले पानी की निकासी व साफ-सफाई करने के लिए नालियों के स्लैब हटा दिए गए थे, जिससे इन नालियों से हाईवे पर बारिश के पानी की निकासी हो सके। लेकिन विभाग द्वारा नालियां तो खोद दी गईं पर उनको बना या स्लैब रखना भूल गए। जिससे दुकानदारों के साथ ही आम लोगों को भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जिससे लोगों ने विभाग के प्रति आक्रोश बना हुआ है। खैरी खुर्द एवं श्यामपुर बाईपास में हाईवे और दुकानों के बीच गहरी खाई बनी हुई है। समस्या से निजात दिलाने के लिए खैरी खुर्द निवासी व वरिष्ठ पत्रकार राजेन्द्र सिंह भंडारी ने स्थानीय विधायक व कैबिनेट मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल को मांग पत्र भेजा है।
          मांग पत्र के माध्यम से राजेन्द्र सिंह भंडारी ने अवगत कराया है कि 27 जून 2023 से नालियों की सफाई के लिए एनएच द्वारा हाईवे और हाईवे की सड़क और दुकानों के बीच निकासी नालियों के स्लैब हटा दिए गए थे (नालियां खोद दी गई थी)। जिस कारण 4 फीट चौड़ी नालियां जगह-जगह पर खुली-खुली पड़ी है। जिस कारण दुकानों के आगे खाई बन गई हैं। जिससे दुकानदारों व आम लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। यहां तक कि यहां से आने जाने वाले कई बच्चे, बुजुर्ग और महिलाएं चोटिल भी हो चुके हैं।
          कहीं-कहीं तो दुकानों के आगे गड्ढेनुमा लम्बी-चौड़ी नालियां बन गई हैं। इन खुली नालियों में स्लैब न होने से दुकानों में जाना मुश्किल हो रखा है जिसका एनएच विभाग संज्ञान नहीं ले रहा है। विभाग को कई बार खबरों व दूरभाष के माध्यम से सूचित भी किया जा चुका है। लेकिन विभाग के कानों में जू तक नहीं रेंग रही है। उन्होंने अवगत कराया कि हाईवे किनारे जगह-जगह ह्यूम पाइप व्यर्थ पड़े हुए हैं। इन ह्यूम पाइपों को इन नालियों में रखकर इस विकट समस्या का समाधान किया जा सकता है।
          राजेन्द्र सिंह भंडारी ने मांग पत्र के माध्यम से कैबिनेट मंत्री से एनएच खंड डोईवाला को निर्देशित कर इस विकट समस्या का निस्तारण कराने की व अवर अभियान सीपी सिंह को पुनः एनएच खंड डोईवाला में नियुक्त करने की मांग की है।
______________________________________________
खबर-3
______________________________________________
खबर-4

नेशनल हाईवे के रखरखाव की नहीं ले रहा सुध खंड डोईवाला, फुटपाथ-डिवाइडर बदहाल

स्पष्ट एक्सप्रेस।
श्यामपुर,14 जनवरी 2025: नेशनल हाईवे के रखरखाव की सुध नहीं ले रहा है खंड डोईवाला, हाईवे पर धूल-मिट्टी उड़ने से धूल-मिट्टी के कंण आंखों में गिरने से दुपहिया वाहन चालक दुर्लघटना का शिकार हो जाते हैं। लेकिन एनएच विभाग इस ओर ध्यान नहीं देता।
          एनएच-58 पर डिवाइडर और फुटपाथ पर रेतीली मिट्टी गिरे होने से दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है। साथ ही धूल-मिट्टी के कंण राहगीरों की आंखों में गिरने से दुर्घटनाएं होती हैं लेकिन संबंधित विभाग बेसुध बना रहता है। विभाग हाईवे की साफ-सफाई के लिए अलग से बजट रहता है।
          इसके अलावा, एनएच विभाग सौंदर्यीकरण पर भी ध्यान नहीं दे रहा। हाईवे के किनारों पर धूल-मिट्टी भरी है तो डिवाइडर सूखे और कंटीली झाड़ियां उगी हुई हैं जो सड़क पर फैले हुए हैं। डिवाइडरों के आसपास रेतीली मिट्टी जमा होने से दुपहिया वाहनों के मुड़ते समय फिसलकर गिरने का भय बना हुआ है।
          इसके अलावा ग्राम खैरी खुर्द से आईडीपीएल दुर्गा मंदिर तक सड़क के बीच डिवाइडरों और फुटपाथ पर उगी कंटीली झाड़ियों के संदर्भ में एनएच अधिकारियों ने जल्द से जल्द झाड़ियां कटवाने का आश्वासन दिया था। लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। फुटपाथ पर झाड़ियां उगी होने से और झाड़ियों के नीचे गड्ढे होने से गिरने का अंदेशा रहता है।
______________________________________________खबर-5

डॉ प्रसाद ने कराया अपनी माता का मरणोपरांत नेत्रदान

स्पष्ट एक्सप्रेस।
ऋषिकेश, 16 जनवरी 2025: सनातन धर्म में एक प्राचीन मान्यता प्रचलित रही है कि यदि मृत्यु के पश्चात शरीर में किसी प्रकार की चीरफाड़ की जाए तो मोक्ष की प्राप्ति में बाधा उत्पन्न हो सकती है। दूसरी ओर, वैज्ञानिक और चिकित्सक इस तथ्य पर जोर देते हैं कि विश्व में कॉर्नियल अंधत्व को समाप्त करने के लिए बड़ी संख्या में कॉर्निया की आवश्यकता होती है। इस अंधविश्वास को समाप्त करने और समाज में नेत्रदान के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए चिकित्सक भी आगे आ रहे हैं। 
          हाल ही में, डॉक्टर हरी ओम प्रसाद, राजीव जैन, अशोक अग्रवाल ने अपने प्रियजनों के निधन के पश्चात नेत्रदान कर इस दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल की है। 
          नेत्रदान कार्यकर्ता व लायंस क्लब ऋषिकेश देवभूमि के चार्टर अध्यक्ष गोपाल नारंग ने इस संदर्भ में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि गत सप्ताह श्रीमती हेमलता जैन के निधन पर परिजनों ने मुक्तिधाम समिति के अनिल कक्कड़, श्रीमती कांति अग्रवाल के निधन पर परिवार ने जितेंद्र आनंद व श्रीमती राधिका प्रसाद के मरणोपरांत डा हरिओम प्रसाद, जो नेत्रदान के महत्व को भली-भांति समझते थे, ने तुरंत नेत्रदान का निर्णय लेकर गोपाल नारंग को नेत्र दान कराने के लिए आग्रह किया।
          गोपाल नारंग के आग्रह पर ऋषिकेश आई बैंक एम्स अस्पताल की नेत्रदान रेस्क्यू टीम में डा नन्दप्रकाश, पवन नेगी ने समय पर पहुँचकर कॉर्निया सुरक्षित रूप से प्राप्त कर लिये। नेत्र दान के पुनीत कार्य पर डा नीति गुप्ता, डा आरके भारद्वाज, अशोक आर्य, राजीव अरोड़ा, महीपाल चौहान के अनुसार परिवार की नेत्र दान की पहल वास्तव में सराहनीय व अनुकरणीय है। लायंस क्लब ऋषिकेश देवभूमि के जनसंपर्क अधिकारी मनमोहन भोला ने बताया कि यह मिशन द्वारा अब तक 381नेत्रदान कराए जा चुके हैं और यह कार्य अविरल चलता रहेगा।
______________________________________________
खबर-6

38वें राष्ट्रीय खेलों की तेजस्विनी मशाल व शुभंकर मौली के नरेंद्रनगर शहर में पहुंचने पर किया भव्य स्वागत  

स्पष्ट एक्सप्रेस।
ऋषिकेश, 16 जनवरी 2025: 38 वें राष्ट्रीय खेलों के उत्तराखंड राज्य में आयोजन के तहत इसके प्रचार प्रसार के लिए आयोजित तेजस्विनी मशाल एवं शुभंकर मौली के नरेंद्र नगर शहर में पहुंचने पर स्थानीय लोगों स्कूली छात्र-छात्राओं एवं बड़ी संख्या में खेल प्रेमियों द्वारा जबरदस्त नारेबाजी के साथ स्वागत किया गया।
          यहां शोभन सिंह नेगी सामुदायिक भवन में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित अनेक पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ियों के साथ राष्ट्रीय टेबल टेनिस चैंपियन मनस्वी पटवाल एवं मशाल के वाहक राष्ट्रीय बास्केटबॉल के खिलाड़ी अभिजीत भट्ट ने कार्यक्रम में प्रकाश डालते हुए इस बार राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी उत्तराखंड को मिलने पर इसे एक गौरव का छंण बताया। इस अवसर पर राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हिंडोला खाल के छात्र-छात्राओं द्वारा स्वागत गान सहित अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए कार्यक्रम का संचालन शिक्षक महेश गोसाई द्वारा किया गया।
          इस अवसर पर वायु सेवा के पूर्व वारंट ऑफिसर देवेश्वर प्रसाद रतूड़ी, पूर्व बैडमिंटन खिलाड़ी रहे सेवानिवृत पुलिस अधिकारी महावीर राठी, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक बीपी सिंह, श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य पंकज डियूंडी, जिला क्रीड़ा अधिकारी दीपक रावत, उप क्रीडा अधिकारी ऋतु जैन सहित बड़ी संख्या में शिक्षण संस्थानों के संस्था अध्यक्ष गणमान्य नागरिक खेल प्रेमी मौजूद रहे।
          उल्लेखनीय है कि उत्तराखंड में होने वाले 38 में राष्ट्रीय खेलों के अंतर्गत टिहरी जनपद में अनेक प्रकार की जल क्रीड़ाएं आयोजित की जाएगी। कार्यक्रम के अंत में मुख्य बाजार से तहसील चौक तक गगन चुंभी नारों के साथ मशाल रैली का आयोजन किया गया।
______________________________________________
खबर-7

भाजपा की कार्यशैली व निष्क्रियता से जनता पूर्णतया त्रस्त है  : गिरिराज किशोर हिन्दवान

स्पष्ट एक्सप्रेस।
ऋषिकेश, 16 जनवरी 2025: आज प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता गिरिराज किशोर हिन्दवान ने प्रेस को सम्बोधित करते हुए कहा कि वह इन दोनों उत्तराखंड के लगभग सभी क्षेत्रों में घूम रहे हैं और लगभग हर क्षेत्र में भाजपा पार्षदों, सभासदों एवं नगर पालिका अध्यक्ष व नगर निगम मेयर की कार्यशैली से और क्षेत्र में उनके द्वारा निष्क्रियता से जनता पूर्णतया त्रस्त है और उन्हें सिरे से नकार रही है  निष्क्रियता को जनता के समक्ष गिनाने की आवश्यकता ही नहीं पड़ रही है बल्कि जनता खुद बीजेपी जन प्रतिनिधियों की निष्क्रियता पर उनकी पोल खोल रही है और कांग्रेस के पक्ष में वोट देने का मन बना रही है ऋषिकेश में ट्रिपल इंजन की सरकार रही फिर भी कोई विकास कार्य धरातल पर नजर नहीं आ रहे विकास के लिए ना इनके पास कोई विजन है और ना ही इनमें ऐसा करने की इच्छा शक्ति आज ऋषिकेश की जनता के सामने कोई भी मेयर प्रत्याशी अपने विजन सामने नहीं ला पा रहा आज यहाँ क्षेत्रवाद विकास के मुद्दों पर भारी है जबकि कांग्रेस प्रत्याशी दीपक प्रताप जाटव हर क्षेत्र में सिर्फ मुद्दों पर बात कर रहा है उसके पास अपने शहर के लिए और उसके विकास के लिए क्लियर विजन है और वह अपने विजन के साथ ही नगर निगम ऋषिकेश के हर क्षेत्र में जनता के बीच जा रहा है कि यदि जनता उसको आशीर्वाद देकर मेयर की सीट पर बिठाएगी तो वह उन लोगों के लिए क्या करेगा ना जातिवाद ना क्षेत्रवाद सिर्फ विकासवाद की बात।
          आज की प्रेस वार्ता में चुनाव संचालन समिति संयोजक वरिष्ठ कांग्रेसी चंदन सिंह पवार, चुनाव प्रचार समिति के संयोजक पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष दीप शर्मा, सह-संयोजक व्यापार मंडल अध्यक्ष ललित मोहन मिश्र, मुख्य चुनाव अभिकर्ता भगवती प्रसाद सेमवाल, पीसीसी सदस्य जयेंन्द्र रमोला, शैलेन्द्र बिष्ट, मनोज गुसाई आदि चुनाव संचालन समिति के सभी सदस्य उपस्थित रहे l
______________________________________________

Post a Comment

0 Comments