स्पष्ट एक्सप्रेस 10 जनवरी 2025

______________________________________________
खबर1

खैरी खुर्द निवासी व वरिष्ठ पत्रकार राजेन्द्र सिंह भंडारी ने भेजा कैबिनेट मंत्री को मांग पत्र, नालियों से हटाए गए स्लैब लगाने की मांग की

खैरी खुर्द, 09 जनवरी 2025: हरिद्वार-ऋषिकेश हाईवे पर श्यामपुर क्षेत्र में हाईवे किनारे दुकानों के आगे एनएच खंड डोईवाला द्वारा लगभग साल भर पहले पानी की निकासी व साफ-सफाई करने के लिए नालियों के स्लैब हटा दिए गए थे, जिससे इन नालियों से हाईवे पर बारिश के पानी की निकासी हो सके। लेकिन विभाग द्वारा नालियां तो खोद दी गईं पर उनको बना या स्लैब रखना भूल गए। जिससे दुकानदारों के साथ ही आम लोगों को भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जिससे लोगों ने विभाग के प्रति आक्रोश बना हुआ है। खैरी खुर्द एवं श्यामपुर बाईपास में हाईवे और दुकानों के बीच गहरी खाई बनी हुई है। समस्या से निजात दिलाने के लिए खैरी खुर्द निवासी व वरिष्ठ पत्रकार राजेन्द्र सिंह भंडारी ने स्थानीय विधायक व कैबिनेट मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल को मांग पत्र भेजा है।
          मांग पत्र के माध्यम से राजेन्द्र सिंह भंडारी ने अवगत कराया है कि 27 जून 2023 से नालियों की सफाई के लिए एनएच द्वारा हाईवे और हाईवे की सड़क और दुकानों के बीच निकासी नालियों के स्लैब हटा दिए गए थे (नालियां खोद दी गई थी)। जिस कारण 4 फीट चौड़ी नालियां जगह-जगह पर खुली-खुली पड़ी है। जिस कारण दुकानों के आगे खाई बन गई हैं। जिससे दुकानदारों व आम लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। यहां तक कि यहां से आने जाने वाले कई बच्चे, बुजुर्ग और महिलाएं चोटिल भी हो चुके हैं।
          कहीं-कहीं तो दुकानों के आगे गड्ढेनुमा लम्बी-चौड़ी नालियां बन गई हैं। इन खुली नालियों में स्लैब न होने से दुकानों में जाना मुश्किल हो रखा है जिसका एनएच विभाग संज्ञान नहीं ले रहा है। विभाग को कई बार खबरों व दूरभाष के माध्यम से सूचित भी किया जा चुका है। लेकिन विभाग के कानों में जू तक नहीं रेंग रही है। उन्होंने अवगत कराया कि हाईवे किनारे जगह-जगह ह्यूम पाइप व्यर्थ पड़े हुए हैं। इन ह्यूम पाइपों को इन नालियों में रखकर इस विकट समस्या का समाधान किया जा सकता है।
          राजेन्द्र सिंह भंडारी ने मांग पत्र के माध्यम से कैबिनेट मंत्री से एनएच खंड डोईवाला को निर्देशित कर इस विकट समस्या का निस्तारण कराने की व अवर अभियान सीपी सिंह को पुनः एनएच खंड डोईवाला में नियुक्त करने की मांग की है।______________________________________________
खबर2

कैबिनेट मंत्री डॉ अग्रवाल ने ऋषिकेश विधानसभा के प्रवासियों को किया शॉल ओढाकर कर सम्मानित

स्पष्ट एक्सप्रेस।
ऋषिकेश, 09 जनवरी 2025: क्षेत्रीय विधायक एवं कैबिनेट मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने प्रवासी भारतीय दिवस के अवसर पर ऋषिकेश विधानसभा के प्रवासियों को सम्मानित किया।
          गुरुवार को मंत्री डॉ अग्रवाल ने जर्मनी में कार्यरत श्यामपुर निवासी प्रवासी धीरेंद्र सिंह रावत, साउथ अफ्रीका में कार्यरत भल्लाफार्म निवासी प्रवासी कांति सिंह रावत, कनाडा में कार्यरत छिद्दरवाला निवासी प्रवासी रोशन रावत, आर्यन रावत, विनोद रावत, जापान में कार्यरत मोहन लाल जोशी तथा गुमानीवाला निवासी विनोद भट्ट को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।
          इस मौके पर डॉ अग्रवाल ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने 09 जनवरी 1915 को दक्षिण अफ्रीका से भारत वापसी की थी और यहां आकर देश को आजाद कराने में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने कहा कि गांधी जी के भारत आगमन की याद में 9 जनवरी को प्रवासी भारतीय दिवस मनाया जा रहा है। डॉ अग्रवाल ने कहा कि प्रवासी दिवस पर उन भारतीयों को समर्पित है, जिन्होंने अपने-अपने क्षेत्र में विदेश में विशेष उपलब्धि हासिल कर भारत का मान सम्मान बढ़ाया है। डॉ अग्रवाल ने कहा कि इस दिवस को मनाने का उद्देश्य प्रवासी भारतीय को देशवासियों के साथ बातचीत के लिए एक मंच उपलब्ध कराना है, जिससे प्रवासी भारतीयों का एक नेटवर्क बन सके।
          इस अवसर पर जिलाध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा सतीश सिंह, मण्डल अध्यक्ष सुमित पंवार, जिला उपाध्यक्ष दिनेश सती, मण्डल कोषाध्यक्ष सचिन अग्रवाल, संजीव पाल, विनायक कुमार, लविश पाल आदि उपस्थित थे।
______________________________________________
खबर3

    कमाल का मैनिफेस्टो 

      देहरादून नगर निगम वार्ड-17 चुक्खुवाला प्रत्याशी  

       सतेंद्र सिंह भण्डारी


अब देखना है ये मैनिफेस्टो धरातल पर उतरता है या....।
______________________________________________
खबर4

मेयर प्रत्याशी मास्टर जी के समर्थन में उतरे समाजसेवी मंगल सिंह रावत, मांग रहे मास्टर जी के सपोर्ट में वोट

स्पष्ट एक्सप्रेस।
ऋषिकेश, 09 जनवरी 2025: ऋषिकेश नगर निगम के चुनाव में मेयर पद के निर्दलीय प्रत्याशी दिनेश चंद्र मास्टर जी के लिए क्षेत्र में लोग उमड़ रहे हैं। मास्टर जी को लोगों का वोट तो मिल ही रहा है साथ में सपोर्ट भी मिल रहा है।
          मास्टर जी के व्यक्तित्व के जानकार लोग जो लोग नगर निगम के दायरे में भी नहीं हैं वे भी उनके सपोर्ट में वोट की अपील करते नजर आ रहे हैं।
          इसी क्रम में खैरी कलां निवासी समाज सेवी मंगल सिंह रावत जो स्वयं ऋषिकेश नगर निगम क्षेत्र के दायरे में नहीं आते हैं, फिर भी वे लोगों से मास्टर जी का सहयोग करने की अपील कर रहे हैं। समाज सेवी मंगल सिंह रावत का कहना है कि मैं मास्टर जी के व्यक्तित्व से भली-भांति परिचित हूं। वे इस पद के काबिल भी हैं। मेयर प्रत्याशी के लिए उठाए गए कदम को परिपक्वता पूर्ण बताते हुए समाजसेवी मंगल सिंह रावत ने भी उनके सपोर्ट में लोगों से वोट डालने की अपील की है।
______________________________________________
खबर5

पुत्र ने कराया पिता का मरणोपरांत नेत्रदान

स्पष्ट एक्सप्रेस।
ऋषिकेश, 09 जनवरी 2025: 
“अपने लिए जिए तो क्या जिए,
ए दिल, जी तू जमाने के लिए।”
          उक्त उद्देश्य को चरितार्थ करते हुए सैनी परिवार ने पिता के मरणोपरांत नेत्रदान कर दो लोगों के जीवन में उजाला लाने का कार्य किया है।
          नेत्रदान कार्यकर्ता एवं लायंस क्लब ऋषिकेश देवभूमि के चार्टर अध्यक्ष गोपाल नारंग ने बताया कि गत दिवस ज्वालापुर निवासी 75 वर्षीय मनीराम सैनी का अचानक स्वास्थ्य खराब होने पर उनके पुत्र संजय सैनी उन्हें अस्पताल लेकर गए। वहां चिकित्सकों ने कहा कि अब उनके बचने की संभावना कम है। इस पर संजय सैनी ने आग्रह करते हुए इलाज जारी रखने को कहा और उन्हें भर्ती कराया।
          इसी दौरान, सैनी ने अपने परिवार के निकटतम सदस्य और रामशरण चावला के मित्र सुभाष तनेजा को अपने पिता के नेत्रदान की इच्छा से अवगत कराया। तनेजा ने तुरंत इसकी जानकारी गोपाल नारंग को दी। गोपाल नारंग ने तुरंत परिवार से संपर्क कर मरणोपरांत सूचित करने का अनुरोध किया।
          ब्रह्म मुहूर्त में उनके निधन के बाद, सैनी परिवार द्वारा मृत्यु की सूचना मिलने पर गोपाल नारंग के आग्रह पर ऋषिकेश आई बैंक एम्स हॉस्पिटल की नेत्रदान रेस्क्यू टीम ने उनके निवास पर पहुँचकर कॉर्निया सुरक्षित रूप से प्राप्त किए।
          नेत्रदान के इस पुनीत कार्य पर अनिल अरोड़ा, अशोक कालड़ा, राजेश अरोड़ा, जितेंद्र आनंद, अनिल झाम, नरेंद्र सचदेवा और अनिल कक्कड़ ने सैनी परिवार की सराहना की।
लायंस क्लब ऋषिकेश देवभूमि के जनसंपर्क अधिकारी मनमोहन भोला के अनुसार, “नेत्रदान महादान हरिद्वार-ऋषिकेश मिशन” का यह 378वां सफल प्रयास है, जो अविरल रूप से चलता रहेगा।
______________________________________________
खबर6

ऋषिकेश नगर निगम चुनाव में कांग्रेस पार्टी के पक्ष में मतदान की अपील

स्पष्ट एक्सप्रेस।
ऋषिकेश, 09 जनवरी 2025: उत्तराखंड कांग्रेस के सहप्रभारी सुरेन्द्र शर्मा और पूर्व कैबिनेट मंत्री तथा वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत ने आज ऋषिकेश नगर निगम के विभिन्न वार्डों में कांग्रेस के अधिकृत मेयर प्रत्याशी दीपक प्रताप जाटव और कांग्रेस पार्षद प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभाओं को संबोधित किया। इस अवसर पर उन्होंने ऋषिकेशवासियों से कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की।
          सहप्रभारी सुरेन्द्र शर्मा और हरक सिंह रावत ने नगर निगम के वार्ड 09, 32, 15, 04, 29 और 27 में आयोजित जनसभाओं में कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवारों की ओर से किए गए विकास कार्यों को साझा किया और जनता से दीपक प्रताप जाटव को मेयर बनाने का आग्रह किया। 
          इस मौके पर सुरेन्द्र शर्मा ने कहा, “हमारा उद्देश्य सिर्फ चुनाव जीतना नहीं है, बल्कि ऋषिकेश को एक मॉडल शहर बनाना है, जहां विकास की गति तेज हो, और जनता को बेहतर सुविधाएं मिलें।”
          हरक सिंह रावत ने कहा, "कांग्रेस पार्टी ने हमेशा ही उत्तराखंड के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। अब समय आ गया है कि हम सभी मिलकर ऋषिकेश में कांग्रेस की सरकार बनाएं और शहर के विकास को नई दिशा दें।" उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस पार्टी की सरकार बनने के बाद शहर में बेहतर सड़कें, स्वच्छता, जल आपूर्ति, स्वास्थ्य सेवाएं और रोजगार के अवसर सुनिश्चित किए जाएंगे।
          दीपक प्रताप जाटव ने भी अपनी योजनाओं को साझा किया और कहा कि वे हर नागरिक की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर करेंगे। और इस केस को समृद्ध बनाएंगे। जनसभाओं में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और ऋषिकेशवासियों ने भाग लिया और सभी ने एकजुट होकर कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने का संकल्प लिया।
______________________________________________
______________________________________________

Post a Comment

0 Comments