______________________________________________
खबर1
नपा अध्यक्ष डोईवाला प्रत्याशी नरेंद्र सिंह नेगी ने वार्ड नं 15 तेलीवाला, सभासद प्रत्याशी नोमान के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया
डोईवाला, 08 जनवरी 2025: नगर पालिका अध्यक्ष प्रत्याशी नरेंद्र सिंह नेगी ने आज नगर पालिका डोईवाला के वार्ड नंबर 15 तेलीवाला, सभासद प्रत्याशी नोमान के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया और उसके बाद विभिन्न वार्डों की बैठकों में सम्मिलित होने के पश्चात वार्ड नंबर 2 भानियावाला सभासद प्रत्याशी सुरेश सैनी के समर्थन में नुनावाला आयोजित जनसभा को संबोधित किया।
नरेंद्र नेगी ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी की जनकल्याणकारी योजनाओं का आम जनमानस को लाभ मिला है। हमारी सरकार ने डोईवाला के विकास के लिए हर संभव विकास कार्यों को किया है और आगे भी नगर पालिका डोईवाला को आदर्श नगर पालिका बनाने के लिए प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने क्षेत्र की जनता से भारतीय जनता पार्टी के समर्थन में वोट करने की भी अपील की। सभासद प्रत्याशी सुरेश सैनी ने कहा कि क्षेत्र की जनता की जो भी समस्याएं होंगी उनके समाधान के लिए सरकार से हर संभव प्रयास किया जाएगा।
कार्यक्रम में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य संजीव सैनी, मनीष नैथानी, जिला अध्यक्ष अनुसूचित मोर्चा रामकिशन, वार्ड प्रभारी संपूर्ण सिंह रावत, मंडल अध्यक्ष किसान मोर्चा मोहन सिंह चौहान, मंडल महामंत्री रविन्द्र बेलवाल, कृष्ण कांत घिल्डियाल, मंडल अध्यक्ष युवा मोर्चा नितिन कोठारी, आदेश पंवार, आनंद पवार, शैलेंद्र कौर, मनीष यादव, गोपाल नेगी, नरेंद्र उनियाल, नितिन बर्थवाल, उमानन्द बहुगुणा, गोविंद सैनी, हेमंत सैनी, आनंद बिष्ट, तेजेन्द्र सैनी, दिगेम्बर नेगी, हरजिन्दर कौर आदि मौजूद रहे।
______________________________________________
खबर2
कांग्रेस से पार्षद प्रत्याशी आशीष गुसाईं का सरस्वती विहार अजबपुर खुर्द वार्ड नंबर 52 में चुनाव कार्यालय का हुआ उद्घाटन
देहरादून, 08 जनवरी 2025: सरस्वती विहार अजबपुर खुर्द वार्ड नंबर-52 में कांग्रेस पार्टी से पार्षद प्रत्याशी आशीष गुसाईं का चुनाव कार्यालय का उद्घाटन हुआ।
इस मौके पर मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री हीरा सिंह बिष्ट, पूर्व मंत्री शूरवीर सजवान, वरिष्ठ अतिथि प्रभुलाल बहुगुणा, महावीर नेगी गुरु जी, आंदोलनकारी मंच के अध्यक्ष व प्रदीप कुकरेती, विजयलक्ष्मी गुसाईं, पूर्व राज्यमंत्री राणा, कर्नल नेगी, कांग्रेस के वरिष्ठ विजय चौहान, पूर्व प्रधान सरस्वती विहार विनोद चौहान, त्रिलोक सजवान आदि कई कांग्रेस के पदाधिकारी क्षेत्र की जनता के साथ उद्घाटन समारोह में उपस्थित रहे।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि हीरा सिंह बिष्ट ने कहा कि वार्ड नंबर 52 के पार्षद प्रत्याशी आशीष गुसाईं का परिवार राज्य आंदोलनकारी और समाजसेवा के लिए समर्पित रहा है, साथ ही यही गुण संस्कार को लेकर आशीष एक शिक्षित, कर्मठ, परिश्रमी व ईमानदारी के साथ क्षेत्र में कई बरसों से समाजसेवा करते रहे हैं। क्षेत्र के लोगों को ऐसे युवा प्रत्याशी का समर्थन करना चाहिए, जिससे युवाओं को अपनी ऊर्जा को सही रूप से क्रियान्वित कर आगे बढ़ने का रास्ता मिले। युवा वर्ग जीतकर अपने क्षेत्र का विकास और उत्थान करने की शपथ लें।
शूरवीर सजवान ने भी आशीष गुसाईं द्वारा क्षेत्रों में किए गए कई कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि कोरोना महामारी के समय इन्होंने अपनी टीम द्वारा समिति के साथ मिलकर जरूरतमंद लोगों को भोजन की व्यवस्था की। साथ ही राशन वितरण में सहयोग किया।
प्रभुलाल बहुगुणा ने कहा आशीष कांग्रेस का कर्मठ सैनिक है। कर्नल एसएस नेगी और क्षेत्र के वरिष्ठ समाजसेवी जगमोहन नेगी ने कहा कि आशीष गुसाईं राज्य के मुद्दे भू - कानून से लेकर सरस्वती विहार के कई मुद्दों को शीर्ष पटल पर उठाते रहे हैं।
विजय चौहान व पीआरओ रावत ने भी कहा कि आशीष गुसाईं स्थानीय मुद्दों पर हमेशा बढ़-चढ़कर भाग लेता आ रहा है। इसलिए हमें आशीष गुसाई को पार्षद हेतु विजयी बनाना होगा।
उत्तराखंड आंदोलनकारी मंच के प्रवक्ता प्रदीप कुकरेती ने अपने साथियों सहित पहुंचे और कहा हम आंदोलनकारी परिवार से जो भी जहां से उठे हैं, अपना समर्थ देंगे, कांग्रेस के महासचिव और पूर्व प्रधान सरस्वती विहार के विनोद चौहान ने अपने क्षेत्र में कांग्रेस के प्रत्याशी को बहुमत से जिताने का संकल्प लेते हुए विजय का आशीर्वाद दिया।
त्रिलोक सजवान ने कहा कि विकास समिति के कार्यों में आशीष गुसाईं अपने क्षेत्र में सौंदर्यकरण, सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक कार्यक्रमों में सदैव तत्पर रहे और ऐसे ही कार्य करते रहेंगे। ऐसे शिक्षित, कर्मठ, परिश्रमी व ईमानदारी व्यक्ति को हम सब मिलकर विजय बनाएंगे।
कांग्रेस के वरिष्ठ संगठन क्षेत्र के पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं द्वारा भी पार्षद आशीष गुसाई का समर्थन करते हुए सभी लोगों ने भारी वोटों से जीतने का संकल्प लेते हुए आवाहन किया और बढ़-चढ़कर के वोट डालने की अपील की।
उद्घाटन कार्यक्रम में कांग्रेस के वरिष्ठ कर्मठ समाजसेवी पूर्व विजयलक्ष्मी गुसाई, वरिष्ठ कांग्रेसी सत्य पोखरियाल, देवेश्वरी नायक, अनीता गुसाईं, मंजू थपलियाल, निशा कला, ऋतु नेगी, राजकुमारी कुमाईं, शांति चमोली, ठाकुर सिंह गुसाईं के साथ साथ समस्त शीतला विहार, गणेश विहार, एकता विहार, बहुगुणा कॉलोनी, बैंक कॉलोनी आदि समस्त अजबपुर खुर्द के लोगों से बढ़चढकर भाग लिया।
______________________________________________
खबर3
ऋषिकेश नगर निगम कांग्रेस अधिकृत मेयर प्रत्याशी दीपक प्रताप जाटव ने किया जनसंपर्क और कार्यालय उद्घाटन
ऋषिकेश, 08 जनवरी 2025: कांग्रेस के अधिकृत मेयर प्रत्याशी दीपक प्रताप जाटव ने आज वार्ड संख्या 23 स्थित सर्वहारा नगर में पार्षद प्रत्याशी वीरपाल के कार्यालय का उद्घाटन किया और क्षेत्र में व्यापक जनसंपर्क किया। इस दौरान उन्होंने क्षेत्रवासियों से मुलाकात की, उनकी समस्याओं को सुना और आगामी नगर निकाय चुनाव में कांग्रेस के पक्ष में मतदान की अपील की।
उद्घाटन कार्यक्रम के बाद, दीपक जाटव ने वार्ड संख्या 15 में पार्षद प्रत्याशी कुलदीप शर्मा के साथ मिलकर जनसंपर्क अभियान चलाया। उन्होंने क्षेत्र के नागरिकों से संवाद करते हुए उन्हें कांग्रेस पार्टी के विकासात्मक एजेंडे और विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी। दीपक जाटव ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा जनता के मुद्दों के साथ खड़ी रही है और आगामी नगर निकाय चुनाव में पार्टी जनता के विश्वास को मजबूत करेगी।
दीपक जाटव ने कहा, "हमारी पार्टी का मुख्य उद्देश्य शहर को साफ-सुथरा, सुरक्षित और सुविधाओं से लैस बनाना है। हम वादा करते हैं कि नगर निगम में कांग्रेस की सरकार बनने पर हम जनता की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता से करेंगे।"
उन्होंने जनता से कांग्रेस पार्टी को समर्थन देने की अपील की और कहा, "कांग्रेस पार्टी ने हमेशा समाज के सभी वर्गों के लिए काम किया है। हम चाहते हैं कि ऋषिकेश के हर नागरिक को बेहतर जीवन की सुविधा मिले और इसके लिए हमें आपकी मदद की आवश्यकता है।"
______________________________________________
खबर4
रंगारंग कार्यक्रमों के साथ संपन्न हुआ पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज आईडीपीएल वीरभद्र द्वारा आयोजित गंगोत्री विद्या निकेतन इंटर कॉलेज बापू ग्राम का सात दिवसीय शिविर
ईडीपीएल, 08 जनवरी 2025: राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज आईडीपीएल वीरभद्र द्वारा आयोजित गंगोत्री विद्या निकेतन इंटर कॉलेज बापू ग्राम में सात दिवसीय शिविर आज रंगारंग कार्यक्रमों के साथ संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में रोटरी क्लब दिवस की अध्यक्ष श्रीमती तनु जैन ने स्वयं सेवक को संबोधित करते हुए कहा कि सेवा के क्षेत्र में राष्ट्रीय सेवा योजना अपना अहम किरदार निभाती है जो राष्ट्रीय स्तर पर उन सभी वंचित लोगों तक की सरकार की योजनाएं पहुंचना हो समाज को जागृत करना हो समाज में पहली कुरीतियों को दूर करना हो मतदाता जागरूकता अभियान हो वेस्ट मैनेजमेंट कूड़ा प्रबंधन हो इन सभी पर विस्तृत रूप से एनएसएस के माध्यम से हमारे स्वयं से भी करते हैं मैं धन्यवाद देना चाहती हूं उनके कार्यकाल अधिकारी को उनके सहयोगियों को जिनके मार्गदर्शन में इन्होंने इस करने की ठंड में यह सा दिवस के शिविर प्रशिक्षण पूर्ण किया कार्यक्रम में बोलते हुए राजकीय इंटर कॉलेज टीमली के प्रधानाचार्य डॉ.संजय ध्यानी, पीएम श्री राजकीय इण्टर कॉलेज आईडीपीएल वीरभद्र के प्राचार्य राजीव लोचन सिंह ने स्वयं सेवियों के कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना इकाईयां स्वयं सेवियों में राष्ट्र सेवा की भावना के साथ अच्छे नागरिक बनाने की प्रेरणा देती हैं।
शिविर के समापन अवसर पर पूरे 7 दिन की समीक्षा प्रस्तुत करते हुए स्वयंसेवी तथा इकाई प्रमुख कु0 नंदनी बड़थ्वाल ने कहा कि 7 दिनों में स्वयंसेवक ने विभिन्न कार्य किए हैं जैसे कि स्वच्छता अभियान, कूड़ा प्रबंधन,मतदाता जागरूकता अभियान, नशा मुक्ति अभियान, घर-घर सर्वेक्षण अभियान आदि विषयों पर काम किया गया है। कूड़ा प्रबंधन पर पाया गया कि सुमन विहार बापूग्राम के आबादी वाले क्षेत्र में 80% क्षेत्रवासी अपने घोड़े का प्रबंध नगर निगम के नियमित आने वाले कूड़ा वहां को देकर करते हैं तथा 20% नागरिक कूड़ा खुले में फेंक कर जलाकर अपने दायित्व को निर्वाह नहीं करते ना ही वे लोग त्रिवेणी सी को पूरा शुल्क का भुगतान करते हैं ऐसे लोगों को समझाया गया कि आप अपने कूड़े का प्रबंध करें और नगर निगम द्वारा निर्धारित शुल्क त्रिवेणी सी को दें जिसके माध्यम से वह पैसा नगर निगम अन्य विकास कार्य में लगाएगा नंदिनी बताया कि सभी स्वयंसेवी स्वस्थ और अच्छी ऊर्जा के साथ आज इस कैंप से नई स्फूर्ति के साथ अपने-अपने निवास स्थान पर पहुंच जाएंगे जिसका श्रेय सिविल संचालक कार्यक्रम अधिकारी नरेंद्र सिंह रावत तथा नगर समन्वयक मनोज कुमार गुप्ता और माधुरी रावत जी को जाता है। कार्यक्रम में नमामि वार्ष्णेय, पुष्टि वार्ष्णेय, ओम सिंह बिष्ट, कंचन, आयुषी आदि ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
इस अवसर पर पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य विनय बौड़ाई, नोडल अधिकारी विजयपाल सिंह, पूर्व प्रधान दीपक ठाकुर, प्रवेश पोखरियाल मनीष आर्य, आर्यन, राजनंदनी आदि ने प्रतिभाग़ किया।
______________________________________________
खबर5
रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ ही राष्ट्रीय सेवायोजना के सात दिवसीय शिविर का समापन
छिद्दरवाला, 08 जनवरी 2025: अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज छिद्दरवाला एनएसएस इकाई के द्वारा संचालित राजकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय चकजोगीवाला मे सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन हुआ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि भगवान सिंह पोखरियाल ब्लॉक प्रमुख के द्वारा बालकों के स्वच्छता एवं सौंदर्यकरण एवं उनकी प्रतिभाओ प्रशंसा की। कार्यक्रम अधिकारी ओमवीर सिंह सैनी के द्वारा शिविर के उद्देश्य एवं शिविर में आयोजित सभी रूपरेखा को विस्तार से जानकारी दी |
स्वयंसेवियों द्वारा संस्कृत कार्यक्रमों में गढ़वाली नेपाली राजस्थानी पंजाबी एवं हिंदी गीतों पर रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया और नशावृत्ति पर नाटक भी प्रस्तुत किया गया।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान जोगीवाला माफी शोबन सिंह कैन्तुरा, सुंदर सिंह मेहरा, हरिश्चंद्र विश्वकर्मा, धन सिंह राणा, लक्ष्मण चौहान, सुनैना, प्रिया, सानिया, प्रिंस, देव कुलदीप बिष्ट, प्रियांशु लेखवार मौजूद रहे |
______________________________________________
खबर6
निर्दलीय मेयर प्रत्याशी आरुषी सुन्द्रियाल के चुनावी कार्यालय का भव्य उद्घाटन
देहरादून, 08 जनवरी 2025: आरुषी सुन्द्रियाल द्वारा चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया गया, जिसे ढोल नगाड़ों के साथ समर्थकों ने शोभायात्रित किया। इस उद्घाटन समारोह का समय दोपहर 4 बजे और स्थान 6 सहारनपुर रोड, निकट चूघ गैस एजेंसी था।
आरुषी सुन्द्रियाल, जो सबसे कम उम्र (31 वर्ष) की महापौर डबल पोस्ट ग्रेजुएशन प्रत्यशी हैं, ने इस कार्यक्रम में महिला सुरक्षा के महत्व को जागरूक करने के लिए महत्वपूर्ण संदेश दिया, और साथ ही युवाओं और महिलाओं को उनके साथ मिलकर काम करने का आह्वान किया और महिलाओं की सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए उनसे साथ मांगा।
कांग्रेस से इस्तीफा देने और अपने साथ हुए दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओं के बाद, आरुषी ने पार्टी द्वारा की गई बयानबाजी के बारे में भी बात की। उन्होंने इस कदम से उत्तराखंड कांग्रेस की नेताओं के साथ विवाद को सामने लाने का साहस दिखाया।
आरुषी ने कहा कि अपनी अनुभवों से वे समझती हैं कि महिलाओं को सुरक्षित रखना कितना महत्वपूर्ण है और इसे लेकर कदम उठाने की आवश्यकता है। उन्होंने लोगों को जागरूक करने के लिए सोने का हार पर मुहर लगाने की अपील की।
आरुषी सुन्द्रियाल के इस कदम से महिलाओं के अधिकारों और सुरक्षा को लेकर जागरूकता उमड़ी है और उनके समर्थकों के बीच में उत्साह बढ़ा है। आरुषी के नेतृत्व में देहरादून नगर निगम के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन एक महत्वपूर्ण कदम है जिसके माध्यम से महिलाओं की सुरक्षा और उत्थान के मुद्दे पर चुनाव लड़ रही आरुषी का संदेश जनता तक पहुंचाया जाएगा। इस कार्यक्रम में मीनाक्षी कश्यप, साक्षी राणा, संदीप शर्मा, ऋषभ चावला, विपुल चौधरी, राज छाबड़ा, पूनम, रंजना पाल, शोएब राणा, किरण देवी, दीपक सक्सेना, काव्या आदि उपस्थित रहे ।
______________________________________________
खबर7
जंगल में चारा लेने गए लापता दम्पत्ति के हाथी द्वारा कुचले हुए शव बरामद
जॉलीग्रांट, 08 जनवरी 2025: जॉली ग्रांट निवासी दंपति की जंगल में शव बरामदगी की घटना को पूर्व मुख्यमंत्री एवं केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने अत्यंत दुखद बताया है।
ज्ञात हो कि 07 जनवरी 2025 को कोतवाली डोईवाला में थान क्षेत्रान्तर्गत अपर जॉली गांव के निवासी दंपति राजेंद्र सिंह पवांर पुत्र धर्म सिंह (70) व श्रीमती सुशीला पवांर निवासीगण अपर जॉली कोतवाली डोईवाला देहरादून सुबह 10 बजे अपने घर से जंगल में चारा पत्ती लेने जंगल की तरफ गए थे। समय पर वापस न आने पर उनके परिजनों द्वारा चौकी जॉलीग्रांट में सूचना दी गई, जिसपर डोईवाला पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए परिजनों को साथ लेकर जंगल में खोजबीन की गई।
खोजबीन करते हुए देर शाम उक्त दंपति मृत अवस्था में जंगल में मिले। प्रथम दृष्टया उक्त दम्पति की मृत्यु हाथी द्वारा कुचले होने की प्रतीत होना पाया गया।
मौके पर आवश्यक कार्यवाही करते हुए वन विभाग को घटना के संबंध में सूचित किया गया। शवों का पोस्टमार्टम कल कराया जाएगा।
_ _ _ _ _ _ _ _ _ _ _ _ _ _ _''''''' _ _ _ _ _ _ _ _ _ _ _ _ _
माननीय रमेश पोखरियाल निशंक ने दी
अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि
स्पष्ट एक्सप्रेस।
जॉलीग्रांट, 08 जनवरी 2025:
एक बहुत ही हृदय विदारक दुखदाई घटना सामने आई है।
इस हृदय विदारक दुखदाई घटना का संसद माननीय रमेश पोखरियाल निशंक ने ह्रदय को झकजोर देने वाली घटना पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने शोक व्यक्त करते हुए कहा "हे बद्री विशाल उन्हें अपने हृदय में स्थान देना", आदेश को मेरी ओर से हौसला दो। हम सबके लिए दुखद है। ईश्वरपुण्य आत्माओं को शांति प्रदान करे।
भाई आदेश पंवार सोशल मीडिया प्रभारी भाजपा डोईवाला के माता पिता की हाथी के हमले से अकस्मात मृत्यु ने ह्रदय को झकजोर दिया।
______________________________________________
0 Comments