स्पष्ट एक्सप्रेस 08 जनवरी 2025

_____________________________________________
खबर1

जून 2024 से आंखें बंद किए बैठा एनएच विभाग

स्पष्ट एक्सप्रेस।
खैरी खुर्द, 07 जनवरी 2025: हाईवे किनारे दुकानों के आगे निकासी नाली के स्लैप तोड़कर अनाज विभाग शांत बैठा हुआ है जिससे दुकानों में जाने के लिए लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है।
         27 जून 2024 को एनएच खंड डोईवाला वाला द्वारा निकासी नाली की सफाई करने के लिए जेसीबी द्वारा दुकानों के सामने नालियों के स्लैब तोड़ दिए गए थे। स्लैबों के टूट जाने से स्थानीय निवासियों को दुकानों में जाने  पर परेशानी का सामना करना पड़ रहा है खासकर महिलाएं और बुजुर्गों को दुकानों में जाने के लिए समस्या हो रही है और रात के समय लोग छोटी भी हो रहे हैं।
          इस संबंध में न खंड डोईवाला के अधीक्षण अभियंता रंजीत रावत, अधिशासी अभियंता नवनीत पांडे, सहायक अभियंता मनोज राठौर व अवर अभियंता कश्यप कुमार को सूचित करने के सात माह बीत जाने के बावजूद लोगों की समस्या पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
          जबकि, आईडीपीएल सिटी गेट, आईडीपीएल कैनाल गेट व श्यामपुर हाईवे पर एनडीसी स्कूल के समीप  ह्यूम पाइप व्यर्थ पड़े हुए हैं। लेकिन विभाग की जेब इतनी तंग है कि इन ह्यूम पाइपों को मौके पर पहुंचने का खर्चा भी नहीं है।
_____________________________________________
खबर2

नेशनल हाईवे के फुटपाथ और डिवाइडर पर उगी हैं कंटीली झाड़ियां

स्पष्ट एक्सप्रेस।
खैरी खुर्द, 07 जनवरी 2025: नेशनल हाईवे के फुटपाथ और डिवाइडारों पर कंटीली झाड़ियां उगी हुई हैं। जिसकी एनएच विभाग कोई सुध नहीं ले रहा है।
          खैरी खुर्द से गढ़ी तक और आईडीपीएल कैनाल गेट से सिटी गेट तक हाईवे किनारे पर कंटीली झाड़ियों के झुंड फुटपाथ तक फैले हुए हैं। ग्राम खैरी खुर्द स्थित हाईवे के बीच डिवाइडारों पर भी कंटीली झाड़ियां उगी हुई हैं। जबकि सरकार ने इन डिवाइडारों पर सौंदर्यीकरण कर सुसज्जित करने की बात कही थी। जो सिर्फ अख़बारों की सुर्खियों में रहने तक ही सीमित रही।
          इन कंटीली झाड़ियों से दुपहिया वाहन कर्मी उलझ कर छिल जाते हैं। और यदि बचने की कोशिश करते हैं तो पीछे की ओर से आते वाहन से टकराने का अंदेशा बना रहता है। 
_____________________________________________
खबर3

आईआईटी खड़गपुर से खनन इंजीनियरिंग में टॉप किया सौरभ सेमल्टी ने 

स्पष्ट एक्सप्रेस।
खैरी खुर्द, 07 जनवरी 2025: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान खड़गपुर से शैक्षणिक वर्ष 2023-24 के लिए खनन अभियांत्रिकी विभाग से निष्णात उपाधि के लिए टिहरी के सौरभ सेमल्टी ने योग्यता क्रम में सर्वश्रेष्ठ स्थान प्राप्त किया है, जिसके लिए संस्थान ने उन्हें रजत पदक से सम्मानित किया है।
    देश के ख्याति प्राप्त संस्थान से माइनिंग इंजीनियरिंग में सर्वश्रेष्ठ मेधा का प्रमाण पत्र एवं सम्मान प्राप्त करने पर सौरभ के माता-पिता और संपूर्ण उत्तराखंड अपने को गौरवान्वित  महसूस कर रहा है। बताते चलें कि सौरभ को यह प्रमाण पत्र आईआईटी खड़गपुर के 70 वे भव्य दीक्षांत समारोह में प्रोफेसर प्रदीप कुमार खोसला, कुलाधिपति कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय सैन डिएगो, यूनाइटेड स्टेट ऑफ अमेरिका के कर कमलों से प्रदान किया गया।
    उल्लेखनीय है कि सौरभ सेमल्टी ने प्रथम से 12वीं तक की पढ़ाई केंद्रीय विद्यालय ऑर्डिनेंस फैक्ट्री देहरादून, बी टेक (पेट्रोलियम इंजीनियरिंग) पेट्रोलियम यूनिवर्सिटी देहरादून तथा गेट परीक्षा 2022 में 51 की रैंक के साथ उत्तीर्ण की थी। इसी का परिणाम रहा कि उन्हें आईआईटी खड़कपुर 
पश्चिम बंगाल से एमटेक माइनिंग इंजीनियरिंग से करने का मौका मिला।        
          विधानसभा नरेंद्रनगर के ग्राम-थन्यूल  पोस्ट ऑफिस पोखरी,टिहरी गढ़वाल के  एक साधारण परिवार से ताल्लुक रखने वाले सौरभ के पिता गणेश सेमल्टी,बालावाला इंटर कॉलेज,देहरादून में प्रधान सहायक के पद पर कार्यरत हैं , वहीं माता,ममता सेमल्टी गृहणी के साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए एक पुस्तकालय का संचालन करती हैं। सौरभ वर्तमान में गुड़गांव में एक बहुराष्ट्रीय कंपनी में सीनियर बिजनेस एनालिस्ट का कार्य कर रहे हैं। सौरभ ने स्वयं को माटी का लाल साबित किया है।जो नि:सन्देह  युवाओं के लिए प्रेरणा का विषय है।
          सौरभ सेमल्टी वर्तमान में 249 शमशेरगढ़ रोड मियावाला देहरादून में निवासरत हैं। 
_____________________________________________
खबर4

चुनावों में पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल कांग्रेस संगठन से जुड़े लोगों का छह वर्ष के लिए पार्टी से निष्काषन का ऐलान 

स्पष्ट एक्सप्रेस।
ऋषिकेश, 07 जनवरी 2025: उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने ये ऐलान करते हुए कहा है कि जिला कांग्रेस कमेटी परवादून देहरादून के अंतर्गत आने वाले स्थानीय नगर निकायों ऋषिकेश नगर निगम एवं डोईवाला नगर पालिका परिषद के चुनाव में पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने वाले कांग्रेस संगठन से जुड़े लोगों को संगठन से छह वर्ष के लिए निष्कासित किए जाने का ऐलान किया है।
             ऋषिकेश नगर निगम में कांग्रेस के मेयर पद के अधिकृत प्रत्याशी श्री दीपक जाटव के खिलाफ चुनाव लड़ रहे  दिनेश चंद्र मास्टर तथा महेंद्र सिंह तथा ऋषिकेश कांग्रेस पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष सुधीर राय को चुनाव में पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के कारण कांग्रेस संगठन से छह वर्ष के लिए निष्कासित किया जाता है। 
          डोईवाला नगर पालिका परिषद के चुनाव में पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी सागर मनवाल के खिलाफ चुनाव लड़ रहे राजवीर खत्री को भी कांग्रेस संगठन से छह वर्ष के लिए निष्कासित किया जाता है। 
          स्थानीय निकाय चुनावों में कांग्रेस विरोधी गतिविधियों में शामिल होने तथा विभिन्न वार्डों में पार्टी प्रत्याशियों के खिलाफ चुनाव लड़ने वालो की सूची तैयार की जा रही है। शीघ्र ही इन लोगों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
_____________________________________________
खबर5

हेल्पलाइन नंबर 1962 की सेवा का करें इस्तेमाल, होगी त्वरित कार्यवाही

स्पष्ट एक्सप्रेस।
खैरी खुर्द, 07 जनवरी, 2025: कॉलोनी में तीन दिन से बीमार पड़े स्ट्रीट डॉग का कॉलोनी वासियों ने हेल्पलाइन नंबर 1962 का सहारा लेकर उपचार करवाया।
          खैरी खुर्द लेन नं 1 में कुछ दिनों से एक स्ट्रीट डॉग (नाम जैकी) बीमारी की हालत में बदहाल पड़ा हुआ था।
          कॉलोनी के सभी लोग उसे (जैकी) अपने घर से खाना देते हैं। जैकी भी रात में किसी भी आहट होने पर भोंक कर कॉलोनी वासियों को सचेत करता है।
          बहरहाल, कॉलोनीवासियों ने सरकार द्वारा निराश्रित जानवरों के ईलाज हेतु जारी हेल्पलाइन नंबर 1962 पर कॉल कर उपचार के लिए डॉक्टर बुलवाया। करीब आधे घंटे में ही डोईवाला से एम्बुलेंस मौके पर उपस्थित हो गई। एम्बुलेंस में मौजूद महिला डॉक्टर रेणुका असवाल ने जैकी का भली भांति उपचार किया।
          डॉ रेणुका ने बताया कॉल आने पर उन्हें थाना रायवाला ऋषिकेश की ओर तपोवन तक और देहरादून की ओर मोथरोंवाला तक का क्षेत्र उनके अधीन आता है।
इस तरह से निराश्रित पशुओं की सेवा हेतु हेल्पलाइन नंबर 1962 सेवा का लाभ लिया जा सकता है।
      @@@@@@   जनहित में जारी   @@@@@@
______________________________________________
खबर6

ऋषिकेश में कांग्रेस प्रत्याशियों का चुनाव प्रचार तेज, दीपक जाटव ने किया कार्यालय का उद्घाटन

स्पष्ट एक्सप्रेस।
ऋषिकेश, 07 जनवरी 2025: ऋषिकेश नगर निगम के कांग्रेस अधिकृत मेयर प्रत्याशी दीपक प्रताप जाटव ने आज नगर निगम के अंतर्गत वार्ड संख्या 22, वार्ड संख्या 19 व वार्ड नं 5 में कांग्रेस पार्टी के अधिकृत पार्षद प्रत्याशियों के चुनाव कार्यालयों का उद्घाटन किया।
          वार्ड संख्या 22 में कांग्रेस अधिकृत पार्षद प्रत्याशी सुनीता बंसल और वार्ड संख्या 19 में कांग्रेस अधिकृत पार्षद प्रत्याशी राधा देवी व वार्ड नं 5 देवेंद्र प्रजापति के चुनाव कार्यालयों का उद्घाटन दीपक प्रताप जाटव ने किया और इस मौके पर उन्होंने कांग्रेस पार्टी के चुनावी अभियानों को लेकर अपने विचार व्यक्त किए।
          दीपक प्रताप जाटव ने उपस्थित जनसमूह से आगामी नगर निकाय चुनाव में कांग्रेस पार्टी के पक्ष में मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा जनता के हित में काम करती आई है और आगामी चुनाव में भी पार्टी अपनी नीतियों और सिद्धांतों के आधार पर जनता का समर्थन प्राप्त करेगी। उन्होंने स्थानीय मुद्दों पर चर्चा करते हुए यह भी बताया कि कांग्रेस की निगम में सरकार बनी तो नगर निगम के विकास के लिए एक नई दिशा दी जाएगी और क्षेत्र के समग्र विकास में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।
          साथ ही, कांग्रेस प्रत्याशी सुनीता बंसल और राधा देवी ने भी जनता से अपने-अपने वार्डों के विकास के लिए वोट मांगे और विश्वास दिलाया कि वे हमेशा जनता की सेवा में तत्पर रहेंगी।
          दीपक प्रताप जाटव ने इस दौरान यह भी कहा कि कांग्रेस पार्टी हर वर्ग के हित में कार्य करती है और आने वाले चुनावों में जनता का समर्थन कांग्रेस को मिलेगा। उन्होंने यह सुनिश्चित किया कि इस बार चुनाव में कांग्रेस एक मजबूत और विजयी प्रत्याशी के रूप में उभरेगी।
          इस अवसर पर कांग्रेस पार्टी के कई स्थानीय कार्यकर्ता और समर्थक भी उपस्थित थे, जिन्होंने पार्टी के प्रचार-प्रसार में सक्रिय रूप से भाग लिया।
______________________________________________
खबर7

छिद्दरवाला चौक एक माह से अंधेरे में बन्द पड़ी है ट्रैफिक लाईट, हाईवे प्रशासन बेसुध

स्पष्ट एक्सप्रेस।
छिद्दरवाला, 07 जनवरी 2025 : आमजन की सुविधा के लिए हाईवे पर छिद्दरवाला चौक में लगी ट्रैफिक लाईट एक महीने से बन्द पड़ी है, जिसकी वजह से स्थानीय लोगों को सड़क पार करने में न केवल परेशानी उठानी पड़ रही है, बल्कि दुर्घटना का खतरा भी बना हुआ है। 
          जहां हाइवे वाहन काफी तेज रफ्तार से दौड़ते हैं। छिद्दरवाला चौक पर खतरे को देखते हुए बीते वर्ष ट्रैफिक सिग्नल लगाए गए थे। लेकिन यह सिग्नल ज्यादा समय बंद पड़े रहते हैं। ऐसे में स्थानीय लोगों के लिए सड़क पार करना किसी चुनौती से कम नहीं है।
          पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य गोकुल रमोला ने बताया कि ट्रैफिक लाइट लंबे समय से खराब पड़ी हैं। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण और पुलिस की लापरवाही किसी की भी जान पर भारी पड़ सकती है। सुरक्षा के लिए चौक पर पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई जानी चाहिए।
_____________________________________________ 
खबर8

स्वयंसेवियों ने आगामी नगर निगम के चुनाव में सभी से शत-प्रतिशत मतदान करने की अपील

स्पष्ट एक्सप्रेस।
खैरी खुर्द, 07 जनवरी 2025: राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज आईडीपीएल वीरभद्र ऋषिकेश देहरादून उत्तराखण्ड के गंगोत्री विद्या निकेतन इण्टर कॉलेज में आयोजित सात दिवसीय विशेष आवासीय शिविर के छठे दिन स्वयंसेवा द्वारा मतदाता जागरूकता तथा घर घर सर्वेक्षण अभियान चलाया गया। जिसमें 80% निवासी कूड़ा वेस्ट मैनेजमेंट में नगर निगम का सहभागी करते हैं तथा 20% नागरिक अपने कूड़े को या तो जला देते हैं या फिर खुले में फेंक देते हैं उनको प्रेरित किया गया कि आप नगर निगम के वाहनों में कुआं प्रबंध करें इस क्षेत्र में सत प्रतिशत लोग शिक्षित हैं परंतु लापरवाही के कारण कूड़ा प्रबंधन वेस्ट मैनेजमेंट सही से नहीं कर पाते घर-घर सर्वेक्षण के दौरान सभी स्वयंसेवियों ने आगामी नगर निगम के चुनाव में सभी से सत प्रतिशत मतदान करने की अपील की और उनके वोट की कीमत के बारे में उनको अवगत कराया।
     द्वितीय बौद्धिक सत्र में विद्यालय के संस्थापक बंशीधर पोखरियाल तथा समाजसेवी नेत्र विशेषज्ञ डॉक्टर राजे  नेगी ने स्वयंसेवकों को संबोधित किया।
         इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी नरेंद्र सिंह रावत नगर समन्वयक मनोज कुमार गुप्ता, बृजेश मैठानी, मुकेश सिंह नेगी, विवेक पंत राजकीय इण्टर कॉलेज टिमली टिहरी गढ़वाल ने शिविर में उपस्थित रहे। 
_____________________________________________

Post a Comment

0 Comments