स्पष्ट एक्सप्रेस 03 जनवरी 2025

______________________________________________
खबर1

हरिश्चन्द गुप्ता आदर्श कन्या इंटर कॉलेज ऋषिकेश की प्रधानाचार्या द्वारा छात्राओं को स्वच्छता के विषय में विस्तृत जानकारी दी गई
स्पष्ट एक्सप्रेस।
ऋषिकेश, 02 जनवरी 2025: हरिश्चन्द गुप्ता आदर्श कन्या इंटर कॉलेज ऋषिकेश के राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के तृतीया दिवस पर छात्राओं ने अपने दिन की शुरुआत योगाभ्यास से की।
          इसके पश्चात छात्राओं ने अपने कार्यों से निपटकर स्वच्छता पर जागरूकता रैली निकाली। जागरूकता रैली राजकीय बालिका इंटर कॉलेज ऋषिकेश से राष्ट्रीय सेवा योजना के सेवित क्षेत्र तक निकाली गई। छात्राओं को टमाटर की चटनी बनाना सिखाया गया। बौद्धिक सत्र में श्रीमति मंजू बडोला द्वारा छात्राओं को परिवार के महत्व के विषय में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। साथ ही डॉक्टर राजे सिंह नेगी द्वारा स्वयं सेवी छात्राओं को आँखों को स्वस्थ रखने के विषय में जानकारी दी गई। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती पूनम रानी शर्मा द्वारा छात्राओं को स्वच्छता के विषय में विस्तार से जानकारी दी गई।
          कार्यक्रम के दौरान कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती ममता गुप्ता,पूनम राणा आदि उपस्थित रहे।
______________________________________________
खबर2
 
पंडित ललित मोहन शर्मा श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय परिसर, ऋषिकेश के छात्र-छात्राओं ने किया शैक्षिक भ्रमण
स्पष्ट एक्सप्रेस।
ऋषिकेश, 02 जनवरी 2025: उत्तराखंड राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद के सौजन्य से पंडित ललित मोहन शर्मा श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय परिसर, ऋषिकेश के विज्ञान संकाय के छात्र-छात्राओं ने शैक्षिक भ्रमण किया। 
इस शैक्षिक भ्रमण में छात्र-छात्राओं ने देहरादून स्थित आंचलिक विज्ञान केंद्र (विज्ञान धाम) व वन अनुसंधान संस्थान (FRI) का शैक्षणिक भ्रमण किया।
          विज्ञान धाम में छात्र-छात्राओं ने विज्ञान पार्क में डायनासोर पार्क, वैज्ञानिक नियमों पर आधारित बाहरी इंटरैक्टिव प्रदर्शनियाँ और तारामंडल  व आरएससी भवन में फन साइंस गैलरी, हिमालय गैलरी, फ्रंटियर्स ऑफ़ टेक्नोलॉजी गैलरी, इनोवेशन हब, 3डी थिएटर, प्रदर्शनी हॉल, लाइब्रेरी देखी व जानी । विज्ञान पार्क में वैज्ञानिक नियमों पर आधारित इंटरैक्टिव बाहरी प्रदर्शनियों की कुछ आकर्षक विशेषताएँ  जैसे ग्रेविटी चेयर, व्हिस्परिंग गार्डन, म्यूजिकल बार, सिम्पैथेटिक स्विंग, बर्डिंग केज, इको ट्यूब और पर्सपेक्टिव हाउस आदि और तारामंडल का अवलोकन किया। इसके अलावा बुद्धिमान सामग्री, परमाणु ऊर्जा उत्पादन में नया चलन, क्लाउड कंप्यूटिंग, रोबोटिक्स और कार्बन नैनो-ट्यूब और ग्राफेंस आदि आरएससी भवन के आंतरिक प्रदर्शनों की कुछ आकर्षक विशेषताएं  देखी।
          हिमालय गैलरी में आकर्षक प्रदर्शनों के माध्यम से हिमालय के भूविज्ञान, भूगोल, पर्यटन, संस्कृति और पारंपरिक ज्ञान प्रणाली से संबंधित लगभग हर विषय को देखा व जाना। इसमें “पवित्र अमरनाथ गुफा” की प्रतिकृति भी देखी। इसके बर्फ उन्होंने इनोवेशन हब लैब देखा जोकि एक बहु-विषयक प्रयोगशाला है जो मध्यम श्रेणी के औजारों और वैज्ञानिक उपकरणों से सुसज्जित है। यह सुविधा छात्र-छात्राओं के दिमागों द्वारा रचनात्मकता और नवाचारों को बढ़ावा देने के लिए स्थापित की गई है। इस दौरान उत्तराखंड राज्य विज्ञान और प्रौघोगिकी परिषद (यूकॉस्ट) के महानिदेशक प्रो० दुर्गेश पंत जी ने छात्रों को अपना बहुमूल्य समय प्रदान किया एवं उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं को अपना आशीर्वाद प्रदान किया एवं व संयुक्त निदेशक डॉ. डीपी उनियाल ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए यूकॉस्ट की भविष्य की योजनाओं के बारे में बताया।
          इसके पश्चात सभी छात्र-छात्राओं ने फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टिट्यूट, देहरादून का भ्रमण किया, जहां सभी छात्रों ने वन विकास, वन संरक्षण, वन प्रबंधन, वन अनुसंधान, वन संग्रहालय,  सामाजिक वानिकी, पैथोलॉजी, सिल्वीकल्चर, लकड़ी व गैर-लकड़ी वन उत्पाद और कीट विज्ञान पर आधारित संग्रहालयों का अवलोकन किया व अग्रणी वन अनुसंधान और शिक्षा बारे में विस्तृत से जाना ।
          इस अवसर पर पंडित ललित मोहन शर्मा परिसर, ऋषिकेश के विज्ञान संकायाध्यक्ष प्रो. गुलशन कुमार ढींगरा ने बताया कि ऐसे शैक्षिक भ्रमण छात्रों के लिए अति आवश्यक है। इनसे छात्रों को बहुत कुछ सीखने को मिलता है ।
          परिसर के निदेशक प्रो. एमएस रावत ने कहा कि शैक्षिक भ्रमण से छात्रों का आत्मविश्वास बढ़ता है और जिम्मेदारी की भावना विकसित होती है. शैक्षिक भ्रमण से छात्रों में टीमवर्क, नेतृत्व और पारस्परिक कौशल का विकास होता है ।
          विश्वविद्यालय के मा. कुलपति प्रो. एनके जोशी जी ने सभी छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि शैक्षिक भ्रमण से छात्रों को शिक्षकों और सहपाठियों के साथ घनिष्ठ संबंध बनाने का मौका मिलता है  व शैक्षिक भ्रमण से छात्रों का समग्र शैक्षणिक प्रदर्शन सुधरता है, छात्रों का व्यक्तिगत विकास होता है, इससे छात्र छात्रों का चौमुखी विकास होता है इसके लिए विज्ञान संकाय के डीन प्रो ढींगरा व अन्य की बधाई के पात्र हैं। 
          इस मौके पर श्रीमती शालिनी कोटियाल, सफिया हसन, निशांत भाटला व विज्ञान संकाय के 35 छात्र छात्राओं ने इस शैक्षणिक भ्रमण में प्रतिभाग किया।
______________________________________________
खबर3

निर्दलीय उम्मीदवार सूरत सिंह कोहली ने कांग्रेस प्रत्याशी दीपक जाटव के समर्थन में लिया नाम वापस
स्पष्ट एक्सप्रेस।
ऋषिकेश, 02 जनवरी 2025: ऋषिकेश नगर निगम मेयर पद पर निर्दलीय उम्मीदवार सूरत सिंह कोहली ने कांग्रेस प्रत्याशी दीपक प्रताप जाटव के समर्थन में नाम वापस लिया।
सूरत सिंह ने बताया कि में कांग्रेस का निष्ठावान कार्यकर्ता था हु और हमेशा रहूंगा में  कांग्रेस प्रत्याशी दीपक प्रताप जाटव के समर्थन में नामांकन वापस लेकर कांग्रेस को मजबूती से विजयी दिलाएंगे।
इस मौके पर महानगर अध्यक्ष राकेश सिंह, वरिष्ठ कांग्रेस नेता जयेंद्र रमोला, मनीष शर्मा, पंकज गुप्ता आदि मौजूद थे l
______________________________________________
खबर4

मंडल अध्यक्ष किसान मोर्चा, मोहन सिंह चौहान ने नगर पालिका अध्यक्ष पद से नामांकन वापस लिया
भाजपा डोईवाला नगर पालिका प्रत्याशी नरेंद्र सिंह नेगी को दिया समर्थन
स्पष्ट एक्सप्रेस।
डोईवाला, 02 जनवरी 2025: प्रथम सभासद बीजेपी  प्रत्याशी ह्रदय राम डोभाल के समर्थन में छोटे भाई सुनील नेगी ने अपना समर्थन देते हुए क्षेत्र के विकास एवं भारतीय जनता पार्टी के प्रति अपने समर्पण भाव को व्यक्त करते हुए अपना नामांकन पत्र वापस लिया।
          मौके पर पूर्व प्रधान पुरुषोत्तम डोभाल,  मंडल महामंत्री रविंद्र बेलवाल, पूर्व मंडल मंत्री दीपक नेगी,  विपिन कोठारी , मनीष डोभाल, मंडल सोशल मीडिया प्रभारी आदेश पंवार आदि उपस्थित रहे।
______________________________________________
खबर5

कॉलेज के चौमुखी विकास के लिए 10 और 11 जनवरी को निरीक्षण करेगी एडीबी की टीम 
स्पष्ट एक्सप्रेस।
नरेंद्रनगर, 02 जनवरी 2025: राजकीय महाविद्यालय नरेंद्र नगर मॉडल कॉलेज के निरीक्षण और मूल्यांकन के लिए एडीबी एवं बोस्टन कंसलटिंग ग्रुप की टीम आगामी 10 और 11 जनवरी को कॉलेज का भ्रमण करेगी।
          निरीक्षण और मूल्यांकन के दौरान टीम द्वारा अवस्थापना संरचना, एकेडमिक तथा प्रशासनिक कार्यों का सर्वेक्षण,आंकड़ों का संग्रह एवं समीक्षा का कार्य किया जाएगा। मूल्यांकन की निष्पक्षता के लिए (एडीबी) एशियन डेवलपमेंट बैंक तथा बीसीजी की टीम द्वारा कॉलेज के विभिन्न हितधारकों यथा छात्र-छात्राओं ,पूर्व छात्रों, कालेज प्राध्यापकों एवं कर्मचारियों के समूह से वार्ता एवं साक्षात्कार किया जाएगा।
          डॉ संजय महर,नोडल अधिकारी, मॉडल कॉलेज राजकीय महाविद्यालय नरेंद्रनगर ने बताया कि निरीक्षण टीम द्वारा स्थानीय आर्थिकी के आधार पर रोजगार प्लेटफॉर्म्स के अध्ययन के साथ क्षेत्रीय शैक्षिक उन्नति के लिए आवश्यक व्यवस्था के लिए स्टेक- होल्डर्स से चर्चा के बाद सुझाव लिए जाएंगे।
         उल्लेखनीय है कि 05 जुलाई 2023 को राजकीय महाविद्यालय नरेंद्र नगर को मॉडल कॉलेज घोषित किए जाने के बाद पहली बार एडीबी की टीम द्वारा कॉलेज का स्थलीय निरीक्षण किया जा रहा है। रोजगार की संभावनाओं, महाविद्यालय की संगठनात्मक व्यवस्थाओं का आंकलन कर टीम भविष्य के लिए वित्तीय रोड मैप तैयार करेगी जिससे महाविद्यालय के चौमुखी विकास में  पंख लगने की पूरी उम्मीद की जा रही है। विदित हो की 22 एवं 23 सितंबर 2023 को "नैक" पियर टीम के मूल्यांकन के बाद महाविद्यालय को 'राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद' द्वारा बी प्लस ग्रेड से नवाजा गया है। इसी कड़ी में प्रभारी प्राचार्य डॉ यू सी मैठाणी  ने बताया कि मॉडल कॉलेज के मूल्यांकन के लिए कॉलेज स्तर पर डॉ संजय महर, नोडल ऑफिसर के नेतृत्व में आवश्यक तैयारियां की जा रही है। यह जानकारी कॉलेज मीडिया प्रभारी डॉ विक्रम सिंह बर्त्वाल ने प्रेस को दी है।
______________________________________________
खबर6

साईं सृजन पटल पत्रिका के निरंतर प्रकाशन पर वरिष्ठ फिजिशियन डॉ. एसडी जोशी ने दी शुभकामनाएं
स्पष्ट एक्सप्रेस।
देहरादून, 02 जनवरी 2024: वरिष्ठ फिजिशियन डॉ.एसडी जोशी ने 'साईं सृजन पटल' मासिक पत्रिका के पांचवें अंक के प्रकाशन पर संपादक प्रो.केएल तलवाड़ व उनकी टीम को शुभकामनाएं दी हैं। डॉ. जोशी ने कहा कि कर्णप्रयाग पीजी कालेज से नौ माह पूर्व सेवा निवृत्त हुए प्राचार्य प्रो.तलवाड़ द्वारा 'साईं सृजन पटल-मासिक पत्रिका' के माध्यम से उत्तराखंड की समृद्ध विरासत, धरोहर और संस्कृति को संजोने और प्रतिभाओं को आगे लाने का सराहनीय कार्य किया जा रहा है। अगस्त माह में यह पत्रिका एक न्यूज लैटर के रूप में प्रारंभ की गई थी और मात्र पांच माह में यह पत्रिका के रूप में पहाड़ का समग्र दर्पण बनने की ओर अग्रसर है। पत्रिका के पांचवें अंक में चारधाम की शीतकालीन यात्रा, पिछोड़ी वूमेन मंजू टम्टा,पठाल के मकान, पुरोला के लाल चावल, वर्टिकल व रूप टाॅप फार्मिंग, एमएससी माइक्रोबायोलॉजी पाठ्यक्रम, करियर गाइडेंस, मशक बीन, कार्तिक स्वामी मंदिर जैसे ज्ञानवर्धक लेखों को सचित्र प्रकाशित किया गया है। पहाड़ का स्वाद के अंतर्गत कंडाली का साग व होनहार बेटियों से भी पाठकों को अवगत कराया गया है।पत्रिका में प्रकाशित 'उत्तराखंड के लिए चुनौती बनता - चीड़' लेख के लिए पद्मश्री पर्यावरणिद कल्याण सिंह रावत 'मैती' ने लेखक को बधाई भी दी है। स्पर्श गंगा शिक्षा श्री पुरस्कारों सहित, रिसर्च, योग, गढ़वाली फिल्म व शरीर सौष्ठव के क्षेत्र में सम्मान पाने वालों की सफलता को पाठकों के सम्मुख लाया गया है। डॉ.एसडी जोशी ने 'साईं सृजन पटल' पत्रिका के स्वरूप व इसमें सम्मिलित सामग्री के लिए संपादक प्रो.केएल तलवाड़, उप संपादक अंकित तिवारी व सह संपादक अमन तलवाड़ को बधाई दी है।
______________________________________________
खबर7

महानगर कांग्रेस कमेटी ऋषिकेश द्वारा सभी पार्षद प्रत्याशियों व वार्ड अध्यक्षगणों के साथ चुनाव जीतने के लिए रणनीति तैयार की गई 
स्पष्ट एक्सप्रेस।
ऋषिकेश, 02 जनवरी 2024: महानगर कांग्रेस कमेटी ऋषिकेश द्वारा आज एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में सभी पार्षद प्रत्याशियों व वार्ड अध्यक्षगणों के साथ चुनाव जीतने के लिए रणनीति तैयार की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश कांग्रेस महामंत्री "संगठन" विजय सारस्वत की ने की।
          महानगर कांग्रेस अध्यक्ष राकेश सिंह एडवोकेट ने कहा कि नगर निगम चुनाव के संदर्भ में विस्तृत रणनीति तैयार की गई, जो वार्ड अध्यक्ष व पार्षद प्रत्याशियों के साथ साझा की गई यही रणनीति हमारी जीत का मंत्र होगा, सभी कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर मेयर /पार्षद प्रत्याशियों के लिए पूरी ताकत के साथप्रचार प्रसार करना है ।                                                     मेयर प्रत्याशी दीपक जाटव ने कहा कि बैठक में उपस्थित सभी पार्षद प्रत्याशियों और वार्ड अध्यक्षों से नगर निगम चुनाव में जनता के बीच कांग्रेस पार्टी की नीतियों और योजनाओं को मजबूती से पेश करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि पार्टी का मुख्य उद्देश्य जनता की समस्याओं का समाधान करना और क्षेत्र का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित करना है।
          बैठक में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को यह संदेश दिया गया कि चुनावी प्रचार में सबसे बड़ी ताकत संगठन की एकजुटता में है। सभी पार्षद प्रत्याशियों ने भी अपनी-अपनी रणनीतियों के बारे में विचार साझा किए और आगामी चुनाव में कांग्रेस की जीत सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कदम उठाने का भरोसा दिलाया। सभी कार्यकर्ताओं ने अपनी पार्टी के आदर्शों व सिद्धांतों के प्रति प्रतिबद्धता व्यक्त की और आगामी चुनावों में कांग्रेस पार्टी को ऐतिहासिक जीत दिलाने का संकल्प लिया। इस बैठक के आयोजन से यह स्पष्ट हो गया कि कांग्रेस पार्टी ऋषिकेश नगर निगम चुनाव में मजबूती से उतरने के लिए पूरी तरह से तैयार है और पार्टी के कार्यकर्ता एकजुट होकर आगामी चुनावों में अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देंगे।
          इस मौके पर कांग्रेस नेता जयेंद्र रमोला, दीप शर्मा, विनय सारस्वत, संजय गुप्ता, मनीष शर्मा, राकेश अग्रवाल, ललित मोहन मिश्रा, मदन मोहन शर्मा, मदन लाल जाटव, चंदन सिंह पंवार, अंशुल त्यागी, रकम पोखरियाल, अरविंद जैन, बृज भूषण बहुगुणा, मनोज गुसाईं, ऋषि पोसवाल, सरोज देवरानी, मधु मिश्रा, देवेंद्र प्रजापति, ललित सक्सेना, राहुल शर्मा, भगवान पंवार आदि मौजूद थे।
______________________________________________

Post a Comment

0 Comments