स्पष्ट एक्सप्रेस 02 जनवरी 2025

______________________________________________
खबर1

राज्य आंदोलनकारी तनुज जोशी के अस्कमात निधन पर शोक की लहर

स्पष्ट एक्सप्रेस।
देहरादून, 01 जनवरी 2025: उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी मंच द्वारा राज्य आंदोलनकारी तनुज जोशी (52) अस्कमात निधन पर शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। देर रात तनुज जोशी को हृदय आघात होने पर परिजनों द्वारा उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उनके निधन से सभी युवा साथियों में शोक की लहर है।
          आज बुधवार उनके आवास अम्बिवाला से प्रस्थान कर हरिद्वार में उनका अन्तिम संस्कार किया गया। वह अपने पीछे पत्नी के साथ दों बच्चें छोड़ गए। कुछ माह पूर्व ही उनकी माता का निधन भी हुआ था।
          प्रदेश अध्यक्ष जगमोहन सिंह नेगी एवं प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप कुकरेती ने कहा कि प्रेमनगर , मिट्ठीबेड़ी , शुक्लापुर क्षेत्र में विशेष रूप से सक्रिय थे। उनका परिवार पूर्ण रूप से प्रधान जगदीश राणा पूर्व सैनिक मलियाल  बन्द व चक्का जाम में मुख्य भूमिका व उमा रावत, कमला कंडारी जेसे कर्मठ लोगो के नेतृत्व में बन्द चक्काजाम औऱ जुलूस प्रदर्शन में रहते थे।
प्रदेश महासचिव रामलाल खंडूड़ी व प्रदेश उपाध्यक्ष सतेन्द्र भण्डारी ने बताया कि गत वर्ष सशक्त भू-कानून और मूलनिवास के कार्यक्रम के लिए अपने क्षेत्र से काफी जोश के साथ भूमिका निभाई।
          श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में जगमोहन सिंह नेगी, ओमी उनियाल, रामलाल खंडूरी, प्रदीप कुकरेती, पुष्कर राज बहुगुणा, पूरण सिंह लिंगवाल, चंद किरण राणा, सुदेश सिंह, मोहन खत्री, पृथ्वी सिंह नेगी, प्रेम सिंह नेगी, सुरेश नेगी, कुलदीप कुमार, विनोद असवाल, प्रभात डंडरियाल, पुष्पलता सिलमाणा, सुलोचना भट्ट, तारा पाण्डे, अरुणा थपलियाल, राधा तिवारी, प्रभात डंडरियाल व अनूप आदि मौजूद रहे।
______________________________________________
खबर2

हरिचंद गुप्ता आदर्श कन्या इंटर कॉलेज ऋषिकेश ने नशा मुक्ति जागरूकता रैली निकाली
स्पष्ट एक्सप्रेस।
ऋषिकेश, 01 जनवरी 2025: हरिचंद गुप्ता आदर्श कन्या इंटर कॉलेज ऋषिकेश ने नशा मुक्ति जागरूकता रैली निकाली
          हरिचंद गुप्ता आदर्श कन्या इंटर कॉलेज ऋषिकेश के राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के द्वितीय दिवस पर स्वयं से भी छात्रों ने दिन की शुरुआत योगाभ्यास से की और उसके पश्चात छात्रों ने अपने कार्य से निपट कर नशा मुक्ति जागरूकता रैली राजकीय बालिका इंटर कॉलेज ऋषिकेश से मायाकुंड बंगाली बस्ती से होकर निकल गई।       
          बौद्धिक सत्र के अंतर्गत हमारे नगर समन्वयक मनोज गुप्ता जी ने छात्रों को एनएसएस के महत्व के बारे में बताया राजीव खत्री जी ने छात्रों का मार्गदर्शन किया और विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती पूनम रानी शर्मा जी ने नशा मुक्ति पर छात्रों को संबोधित किया।
          इस कार्यक्रम के दौरान एनएसएस प्रभारी ममता गुप्ता व नेहा शर्मा व मोनिका रावत उपस्थित रहे।
______________________________________________
खबर3

आईडीपीएल फुटबाल ग्राउण्ड के समीप से 56 ट्रेटा पैक अवैध देशी शराब माल्टा के साथ एक तस्कर गिरफ्तार,
250 -250 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया
स्पष्ट एक्सप्रेस।
ऋषिकेश, 01 जनवरी 2025: प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने अवैध नशे व शराब के खिलाफ कोतवाली क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चलाया। अभियान के दौरान टीम ने आज आईडीपीएल फुटबाल ग्राउण्ड के पास से एक अभियुक्त विक्की 40 वर्ष पुत्र मुल्तान निवासी- गली न0-01 बाबूग्राम आईडीपीएल थाना ऋषिकेश को 56 ट्रेटा पैक अवैध देशी शराब माल्टा के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस टीम में कानि. रमेश मैठाणी व यशपाल शामिल थे।
          वहीं दूसरी ओर, अवैध नशे के खिलाफ सघन चेकिंग अभियान भी चलाया जा रहा है। अभियान के दौरान पुलिस ने चन्द्रभागा पुल के नीचे दो अभियुक्तों गौरव 26 वर्ष पुत्र हरिओम निवासी आदर्श ग्राम गली न0-2 थाना ऋषिकेश व साहिल गुनसौला 19 वर्ष पुत्र मखान सिंह निवासी 14 बीघा ढालवाला गली न0-3 थाना मुनिकीरेती टिहरी गढ़वाल को 250 -250 ग्राम अवैध चरस (कुल 500 ग्राम) के साथ गिरफ्तार किया व न्यायालय में पेश किया। पुलिस टीम में उ0नि0 प्रकाश पोखरियाल, उ0नि0 नवीन डंगवाल, कानि0 विनित कुमार, जयवीर सिंह, दिनेश महर व अंगेश्वर कुमार शामिल थे।
______________________________________________
खबर4

ऋषिकेश IDPL में हॉकी का ध्यानचंद "अंकुर गुप्ता"

स्पष्ट एक्सप्रेस।
आईडीपीएल, 01 जनवरी 2025: ऋषिकेश शहर से राष्ट्रीय खेल हॉकी में एक खिलाड़ी लगातार शानदार प्रदर्शन करते हुए आगे बढ़ कर उभर रहा है। अंकुर गुप्ता हॉकी का उभरता हुआ सितारा है जो पिछले तीन चार सालों से लगातार बेहतर प्रदर्शन करते आ रहा है।
          खेल महाकुंभ, नेहरू जूनियर हॉकी, राज्य स्तरीय और राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं मे अंकुर गुप्ता ने शानदार प्रदर्शन किया है। राज्य स्तरीय विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करते हुए कई स्वर्ण पदक जीता है।
          हाल ही में दिसंबर 2024 को सम्पन्न हुए उत्तराखंड राज्य खेल महाकुंभ सब जूनियर हॉकी खेल में भी अंकुर गुप्ता ने स्वर्ण पदक जीते हैं।
         इस वर्ष भी अंकुर गुप्ता की कप्तानी में उत्तराखंड राज्य बालक सब जूनियर हॉकी टीम 2 जनवरी से 7 जनवरी 2025 तक भोपाल मध्य प्रदेश में चलने वाली 68वीं राष्ट्रीय विद्यालयीय सब जूनियर हॉकी चैंपियनशिप मे प्रतिभाग कर रही है।
          अंकुर गुप्ता की शुरुआती हॉकी ट्रेनिंग उनके पिता ओम प्रकाश गुप्ता द्वारा दी गई। इसके बाद पिछले चार सालों से अंकुर गुप्ता की ट्रेनिंग महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज मे उनके कोच पंकज रावत व सुरेश बोठियाल द्वारा दी जा रही है।
अंकुर गुप्ता हॉकी खेल के साथ-साथ ईमानदारी में भी पुरस्कृत हो चुका है, जब इन्होंने कुछ वर्ष पूर्व सड़क पर एक लावारिश महंगे मोबाइल को उसके मालिक तक पहुंचाया था। इसके साथ साथ अपने बड़े भाई और पिता ओम प्रकाश गुप्ता जो नगर निगम ऋषिकेश के स्वच्छता चैंपियन भी हैं के साथ स्वच्छता (प्लास्टिक उन्मूलन) के लिए भी कार्य कर रहा है।
अंकुर गुप्ता को कई सामाजिक संगठनों द्वारा सम्मानित भी किया जा चुका है।
______________________________________________

Post a Comment

0 Comments