Spasht Express 11 Dec 2024

खबर 1 

पांचवें दिन शाम 5 बजे उपलब्ध हो पाया ग्राम खैरी खुर्दवासियों को पानी
स्पष्ट एक्सप्रेस। 
खैरी खुर्द, 10 दिसंबर 2024: बड़ी मशक्कत के बाद आज पांचवें दिन शाम 05 बजे करीब नलों में पानी। जेसीबी द्वारा कई जगहों से टूटी पाइप लाइन बड़ी मशक्कत से दुरुस्त की जा सकी। ठेकेदार के अनुसार अभी चौथी जगह से भी पाइप लाइन टूटी हुई है, जिसे कल ठीक किया जाएगा। अंधेरा हो जाने के कारण व ग्रामवासियों को पानी की समस्या के चलते नलों में पानी छोड़ दिया गया है। जल निगम के मुताबिक कल सुबह चौथी जगह से लीकेज ठीक की जाएगी।
अफसोस की बात है कि चार दिन से ग्रामवासी पानी की समस्या से जूझते रहे, लेकिन किसी भी जनप्रतिनिधि ने मौके पर जाकर गंभीरता से समस्या का समाधान निकालने की कोशिश नहीं की। और ना ही पानी का टैंकर उपलब्ध कराने की जहमत उठाई।
बता दें कि जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि द्वारा जेसीबी से खुदाई करवाए जाने पर पाइप लाइन कई जगहों से क्षतिग्रस्त हो गई थी। जिस कारण 4 दिनों से खैरी खुर्द ग्रामवासियों को पानी उपलब्ध नहीं हो पा रहा था। गनीमत रही कि कुछ घरों में स्वयं की बोरिंग से पानी उपलब्ध हो पाया और लोगों ने आपस में एक दूसरे के घरों से पानी की बाल्टियां ढोकर काम चलाया।
आक्रोश जताते हुए लोगों ने पाइप लाइन के पानी के भरोसे रहना पर अफसोस जताया।
______________________________________________
खबर2
ओएनजीसी से रिटायर्ड सीनियर सिटीजन की हत्या
स्पष्ट एक्सप्रेस।
देहरादून, 10 दिसंबर 2024: देहरादून में घर पर अकेले रह रहे एक बुजुर्ग की हत्या कर दी गई। वह ओएनजीसी से रिटायर्ड थे। 
          थाना वसंत विहार को सूचना प्राप्त हुई कि अलकनंदा एंक्लेव में स्थित एक घर से एक बुजुर्ग व्यक्ति के चिल्लाने की आवाज आ रही है। 
          उक्त सूचना पर थाना बसंत विहार से पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुंचा। मौके पर अलकनंदा एन्क्लेव में स्थित एक मकान में एक बुजुर्ग व्यक्ति घायल अवस्था में पड़े थे, जिनके पेट पर गहरे घाव के निशान थे, जिन्हें पुलिस कर्मियों द्वारा तत्काल उपचार हेतु इंद्रेश अस्पताल ले जाया गया, जहाँ डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। 
          मृतक व्यक्ति की पहचान अशोक कुमार गर्ग निवासी अलकनंदा एंक्लेव, जीएमएस रोड, देहरादून, उम्र करीब 75 वर्ष के रूप में हुई जो ओएनजीसी से रिटायर हुए थे तथा उक्त मकान में अकेले रहते थे। 
पुलिस व फॉरेंसिक टीम द्वारा घटनास्थल की गहनता से जांच की जा रही है।
          वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण कर अधिकारियों/पड़ोसियों से घटना के संबंध में जानकारी जुटाने व घटना के खुलासे के तत्काल निर्देश दिए गए।
______________________________________________
खबर3

रक्तदान शिविर में 50 रक्त वीरों ने किया रक्तदान
स्पष्ट एक्सप्रेस।
मुनिकीरेती, 10 दिसंबर 2024: सोमवार 09 दिसंबर को राजकीय पॉलिटेक्निक श्यामपुर मे रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में मां गंगे ब्लड बैंक हरिद्वार के चिकित्सकों द्वारा रक्तदाताओं का निरीक्षण किया गया।
          शिविर में 50 रक्तदाताओं द्वारा सफलता पूर्वक रक्तदान किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य ओमेंद्र प्रसाद एवं अभिनव छिम्वाल व्याख्याता द्वारा किया गया। 
          ब्लड डोनर इन ऋषिकेश के संस्थापक रोहित बिजल्वाण ने कहा रक्तदान सबसे अधिक पुण्य कमाने का काम है, इसलिए सभी लोग रक्तदान में बढ़-चढ़कर आगे आएं और रक्तदान करें। रोहित बिजल्वाण अभी तक 10,000 से ज्यादा लोगों की ऋषिकेश में मदद कर चुके हैं।
          कार्यक्रम में नरेंद्र सिंह नेगी ब्लड मोटीवेटर, वीरेंद्र नौटियाल, आर्यन राजपूत, विशाल त्रिशूलिया, सनमून ठाकुर, यश शर्मा, विकास सिल्सवाल, सुमित नेगी आदि मौजूद रहे।
______________________________________________
खबर 4

नेपालीफार्म में आजतक नहीं बन सका एक शौचालय और सड़क किनारे लगाए जा रहे पोस्टर, बैनर, विज्ञापन, चल रहा स्वच्छता अभियान
स्पष्ट एक्सप्रेस।
नेपाली फार्म, 09 दिसंबर 2024: वर्तमान दौर में नेपाली फार्म पर्यटन नगरी में पहुंचने का मुख्य द्वार बन चुका है। जहां पर्यटन को दूर दूर से लोग आते हैं। यहां तक कि देश विदेह के लोग यहीं से देहरादून मसूरी चार धाम की ओर रुख करते हैं। जिस कारण यहां बस अड्डे सा माहौल बना रहता है। बावजूद इसके शासन प्रशासन ने आज तक यहां शौचालय निर्माण की आवश्यकता नहीं समझी। 
        ये बात दीगर है कि देसियों-विदेशियों को भ्रमित करने के लिए पोस्टर बैनरों विज्ञापनों में स्वच्छता अभियान चलाया जाता रहता है। सरकार सिर्फ दिखावे में ज्यादा विश्वास रखती है। 
          नेपाली फार्म जहां विदेशी 2022 में शौचालय ढूंढ रहे थे। वहां आज भी शौचालय ढूंढते नजर आएंगे। और अपने देश की स्वच्छता पर बट्टा लगता रहेगा।
जबकि, नेपालीफार्म वासियों ने कई बार मांग की है कि नेपालीफार्म में शौचालय बनवाने की व्यवस्था की जाए।
नेपालीफार्म में देश के कोने-कोने से प्राइवेट बसों में लोग आते-जाते रहते हैं। यहीं से अपने गंतव्यों को जाने के लिए लोग प्राइवेट बसों, टूरिस्ट बसों का इंतजार करते हैं।
          स्थानीय लोगों ने बताया टूरिस्ट लोग शौचालय न होने के कारण हमारे घरों के शौचालय का प्रयोग करने की गुजारिश करते हैं और हम लोग भी नैतिकता और शिष्टाचार को ध्यान में रखते हुए उन्हें अपने घरों के शौचालय का प्रयोग करने देते हैं ।
शौचालय की समस्या से जूझते हुए 2022 में एक सुबह एक विदेशी पर्यटक ने अंग्रेजी में शौचालय के लिए पूछा, हमें भी उसे हाथों के इशारे से झेंपते हुए नो का इशारा करना पड़ा। विदेशी पर्यटक भी बड़े ही ताज्जुब भरे अंदाज से अपनी आंखों और मुंह को चढ़ाते हुए सौंग नदी के जंगल की तरफ चला गया। तो ये सच्चाई है स्वच्छता अभियान की।

Post a Comment

0 Comments