Spasht Express 03 Dec 2024 (e-paper)


खिड़की से सुबह 3:40 बजे 2 संदिग्ध व्यक्ति लेन 1 से हाईवे की ओर जाते हुए दिखे। जागरूक व्यक्ति ने तुरंत थाना रायवाला चीता पुलिस को कॉल किया। मुश्किल से 40 सेकेंड में चीता पुलिस मौके पर पहुंच गई। 
          जागरूक व्यक्ति ने फिर फोन कर चीता पुलिस से बात की । चीता पुलिस ने बताया हमने उन्हें देख लिया वे आप ही की लेन के हैं और अपने किसी मेहमान के बस आने पर उसे लेने हाईवे की ओर गए हैं। 
          बहरहाल, पुलिस के साथ साथ कॉलोनी वासियों को भी चौकन्ना होना पड़ेगा। तभी चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाई जा सकती है 
 


Post a Comment

0 Comments