ग्राम खैरी खुर्द में चोरी की बढ़ती घटनाओं के संबंध में 20 फुटी कॉलोनी वासियों ने थाना रायवाला में ज्ञापन सौंपा
रायवाला, 01 दिसंबर 2024: ग्राम खैरी खुर्द में बढ़ती चोरी की घटनाओं के संबंध में 20 फुटी कॉलोनीवासियों ने थाना रायवाला में थाना प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र चौहान की अनुपस्थिति में एसआई कुशलदीप रावत को ज्ञापन सौंपा।
ग्राम खैरी खुर्द व खैरी कलां में बीते दो सप्ताह के भीतर तीन घरों में चोरी की घटनाएं हुई हैं। इसके आलावा खैरी कलां में राजेश नेगी के घर के आसपास दो संदिग्ध कंबल ओढ़े जाते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए हैं। इसके साथ साथ लेन नं. 8 में एडवोकेट अभिनव मालिक के परिवार वालों ने बताया कि देर रात 2 संदिग्ध बाइक से आए और उनके घर के बगल वाले प्लॉट में पड़े लोहे के गेट को उठाकर ले गए। उन्होंने बताया कि प्लॉट के सामने की स्ट्रीट लाइट खराब होने के कारण उनके के सीसीटीवी कैमरे में संदिग्ध लोग स्पष्ट रूप से दिखाई नहीं दे रहे हैं।
एक अन्य चोरी की घटना राणा गेट खैरी कलां निवासी बीना कंडारी के घर पर 04 नवंबर को हुई । दूसरी चोरी की घटना जगदीश प्रसाद नौटियाल के यहां पर 29 नवंबर को अंकुर चौधरी के घर पर भी चोरी की घटना हुई है जो कि स्वयं पुलिस फोर्स में सेवारत हैं। कॉलोनीवासियों ने बताया कि रायवाला पुलिस ने उक्त सभी चोरियों पर किसीभी कार्यवाही के बारे में किसी को सूचित नहीं किया है।
ज्ञापन देने वालों में उप प्रधान रोहित नेगी, वार्ड मेंबर आशीष बिष्ट, हर्षपति सेमवाल, प्रशांत चमोली, पवन सिंह, पुष्कर सिंह रावत, वीरेंद्र सिंह बिष्ट, अमन सिंह, एसपी जखमोला, कमल सिंह तिवारी, सुरेंद्र सिंह भंडारी, एलएस बिष्ट और गौरव ठाकुर आदि मौजूद रहे।
नरेंद्रनगर, 01 दिसंबर 2024: इन दिनों नगर पालिका परिषद नरेंद्रनगर क्षेत्रातर्गत सीवर लाइन का काम जोरों शोरों से चल रहा है। जिस कारण जगह-जगह पर कार्यदाई संस्था वीवीआईपी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी गाजियाबाद के द्वारा खुदाई व पाईप लाईन बिछाने का कार्य चल रहा है।
इसी के तहत आज जब कार्यदाई संस्था के द्वारा कुमार खेड़ा मुख्य सड़क से बस्ती को जाने वाले मार्ग पर रास्ता खुदाई का कार्य शुरू किया। तभी स्थानीय लोग भड़क उठे उन्होंने आरोप लगाया कि कार्यदाई संस्था के द्वारा खुदाई के दौरान हैवी कंप्रेसर जैक हैमर मशीन के द्वारा कार्य किया जा रहा। जैसे ही वहां पर लेबर के द्वारा कार्य प्रारंभ किया गया तभी रास्ते की समीप के लोग बाहर निकल गए। उन्होंने आरोप लगाया कि हेवी मशीन के द्वारा जिस प्रकार खुदाई की जा रही है उससे उनके मकानों पर भारी झनझनाहट उत्पन्न हो रही है। मकानों में दरारें पढ़ने का भी भय है जिसको देखते हुए वहां पर सभी लोगों के द्वारा उक्त कार्य को रुकवा दिया गया। स्थानीय लोगों ने कहा कि जहां कार्यस्थल पर भवन नजदीक है या लोगों को असुविधा हो रही है वहां पर कार्यदाई संस्था छोटे उपकरण मशीन या लेबर के द्वारा कार्य करवाये। जिस पर कार्यदाई संस्था के द्वारा कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर विपनेश कुमार ने बताया कि उन्हें 2025 तक उक्त कार्य को पूरा करना है। जनता की भावनाओं के अनुकूल हम कार्य करेंगे। साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की कि कृपया स्थानीय लोग कार्य में हमें भी सहयोग प्रदान करें।
इस अवसर पर वीरेंद्र शाह, नगर पालिका के पूर्व सभासद पवन कुमार डियूडी, मानवेंद्र रागढ़, श्यामलाल सैलानी, पंकज डियूडी, दिनेश गुसाई, प्रकाश , राजेन्द्र नेगी आदि उपस्थित थे।

0 Comments