______________________________________________
खबर1
शिवालिक स्कूल का वार्षिकोत्सव हर्षोल्लास से मनाया गया
श्यामपुर (खदरी), 30 दिसंबर 2024: श्यामपुर-सोमवार को टिहरी विस्थापित कॉलोनी में स्थित विद्यालय शिवालिक भागीरथी पब्लिक सी. से. स्कूल का 11वां वार्षिकोत्सव (इन्द्रधनुष) हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। वार्षिकोत्सव समारोह में छात्र- छात्राओं ने रंगारंग प्रस्तुतियों से समां बांधा, दर्शकों से खूब तालियां बटोरी।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि देवपरयाग विधायक विनोद कण्डारी, विनोद प्रसाद सिमल्टी सचिव उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद रामनगर, विद्यालय के प्रबंधक लक्ष्मण सिंह चौहान , प्रधानाचार्य दीपक भारद्वाज,उप प्रधानाचार्य अक्षत चैहान द्वारा दीप प्रज्जवलित कर सरस्वती वन्दना के पश्चात कार्यक्रमों का शुभांरभ किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक महोदय एवं प्रधानाचार्य जी द्वारा मुख्य अतिथियों का स्वागत एवं उन्हें सम्मानित किया गया।
विद्यालय के छात्र- छात्राओं के द्वारा विभिन्न रंगारंग एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए जिसमें भारतवर्ष के विभिन्न राज्यों की लोक संस्कृती की झलकियों को प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में स्वागत गीत, गढवाली, असमिया, गुजराती, राजस्थानी आदि क्षेत्रीय भाषाओं में गीत एवं नृत्य प्रस्तुत किये गये।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा छात्रा सुहानी को हाई-स्कूल परीक्षा (2023-24) मेरिट लिस्ट प्रदेश स्तर पर 16 वीं रैक प्राप्त करने तथा 96 प्रतिशत अंक अर्जित के साथ प्रथम स्थान प्राप्त करने पर विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
देवप्रयाग विधायक विनोद कण्डारी ने कहा अभिभावकों को बच्चों के साथ कम से कम 6 घंटे बिताने चाहिएं, बच्चों के प्रति जागरूक होना ज़रूरी है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में विद्यालय छात्रों को और अधिक शैक्षिकता की ऊँचाइयों की ओर ले जाए। विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा अभिभावकों के सम्मुख वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की गयी । विद्यालय के प्रबन्धक लक्ष्मण सिंह चैहान ने भी कार्यक्रम में आये समस्त आगन्तुको का आभार व्यक्त किया। अंत में प्रधानाचार्य जी द्वारा धन्यवाद प्रस्ताव के साथ कार्यक्रमों के समापन की घोषणा की गयी। कार्यक्रम में विद्यालय के समस्त अध्यापक/अध्यापिकाऐं एवं समस्त कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
______________________________________________
खबर2
टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड को 17वें प्रकाशमय एनर्टिया पुरस्कार-2024 "भारत की सर्वश्रेष्ठ जलविद्युत परियोजना उद्यम" से सम्मानित किया गया
ऋषिकेश, 30 दिसंबर 2024: टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड (टीएचडीसीआईएल), सार्वजनिक क्षेत्र के अग्रणी उद्यम को 17वें प्रकाशमय एनर्टिया पुरस्कार 2024 "भारत की सर्वश्रेष्ठ जलविद्युत परियोजना उद्यम (भंडारण जलविद्युत एवं पीएसपी का विकास)" का विजेता चुना गया। भारत और दक्षिण एशिया का यह प्रमुख पुरस्कार सतत ऊर्जा, बिजली और नवीकरणीय ऊर्जा में उत्कृष्टता के लिए प्रदान किया जाता है।
यह प्रतिष्ठित पुरस्कार आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में आयोजित एक भव्य समारोह में सीईए के अध्यक्ष घनश्याम प्रसाद और भारतीय विद्युत क्षेत्र के प्रसिद्ध विशेषज्ञों की उपस्थिति में प्रदान किया गया।
टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक आरके विश्नोई ने इस उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए समग्र टीम को हार्दिक बधाई दी। उन्होंने इस बात पर बल देते हुए कहा कि यह पुरस्कार टीएचडीसीआईएल टीम के सामूहिक प्रयासों का ही प्रमाण है और टिकाऊ ऊर्जा समाधान के प्रति कंपनी की अटूट प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है। उन्होंने 1000 मेगावाट टिहरी पंप स्टोरेज प्लांट (पीएसपी) में उपयोग की जा रही अत्याधुनिक तकनीक पर भी प्रकाश डाला। आरके विश्नोई ने आगे कहा कि यह सम्मान टीएचडीसी आईएल द्वारा अत्याधुनिक तकनीक का उपयोग करने और जलविद्युत क्षेत्र में नए मानक स्थापित करने में की गई महत्वपूर्ण प्रगति को दर्शाता है।
इस अवसर पर निदेशक (कार्मिक) शैलेन्द्र सिंह ने इस प्रतिष्ठित सम्मान के लिए पूरी टीम को बधाई देते हुए कहा कि यह उनकी अटूट प्रतिबद्धता, सामूहिक प्रयास और सतत ऊर्जा में टीएचडीसीआईएल की उत्कृष्टता की निरंतरता का एक प्रमाण है। उन्होंने यह भी कहा कि यह महत्वपूर्ण उपलब्धि सतत भविष्य के लिए अभिनव, हरित ऊर्जा समाधान प्रदान करने के कंपनी के मिशन को आगे बढ़ाने में टीएचडीसी आईएल में कार्यरत प्रत्येक व्यक्ति के समर्पण को दर्शाती है। निदेशक (तकनीकी) भूपेन्द्र गुप्ता ने कमीशन की गई परियोजनाओं के संचालन के दौरान तकनीकी चुनौतियों पर सफलता प्राप्त करने एवं विशेष रूप से ग्रिड के लिए भारत की पहली वैरिएबल-स्पीड पीएसपी इकाई के सफल सिंक्रनाइज़ेशन के लिए समग्र टीम की सराहना की। साथ ही निदेशक (वित्त) सिपन कुमार गर्ग ने भी पूरी टीम को बधाई देते हुए कहा कि यह सम्मान टीएचडीसीआईएल की सतत ऊर्जा के विकास तथा हरित भविष्य के प्रति दृढ़ प्रतिबद्धता का प्रमाण है।
पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र एलपी जोशी, कार्यकारी निदेशक (टिहरी कॉम्प्लेक्स) को प्रदान किया गया। एलपी जोशी ने आभार व्यक्त करते हुए टिहरी पावर कॉम्प्लेक्स टीम की प्रतिबद्धता की प्रशंसा की। इस अवसर पर उन्होंने टिहरी एचपीपी (250 मेगावाट x 4), कोटेश्वर एचईपी (100 मेगावाट x 4) के संचालन में उनकी सफलता और 19 नवंबर, 2024 को ग्रिड के साथ भारत की पहली वैरिएबल-स्पीड पीएसपी इकाई को सिंक्रोनाइज़ करने की ऐतिहासिक उपलब्धि का भी उल्लेख किया।
टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड की ओर से यह पुरस्कार सीएस राणा, सहायक महाप्रबंधक (टिहरी पीएसपी) और आशीष ममगाई, उप महाप्रबंधक (टिहरी पीएसपी) ने ग्रहण किया। इस पुरस्कार समारोह में टीएचडीसीआईएल की टीम ने टिहरी पीएसपी परियोजना का अवलोकन प्रस्तुत किया।
______________________________________________
खबर3
यूकेडी ने ऋषिकेश और मुनिकीरेती में वार्ड प्रत्याशियों की पहली सूची जारी
श्यामपुर (खदरी), 30 दिसंबर 2024: यूकेडी ने ऋषिकेश और मुनिकीरेती में वार्ड प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की है। गीता नगर से मंजू कलूड़ा होगी प्रत्याशी।
सूची:
खबर4
जाते जाते नेत्र दान का संदेश दे गए बुजुर्ग
ऋषिकेश, 30 दिसंबर 2024: नेत्रदान के प्रति समाज में जागरूकता का आशय आप जरा सी इस बात से लगा सकते हैं कि जिम्मेदार नागरिक जीते जी कहते हैं कि मेरी मृत्यु के बाद मेरे नेत्रदान करवा देना। पूर्व में यदि कोई व्यक्ति मृत्यु की बात कहता था तो लड़ाई हो जाती थी। वर्तमान में व्यक्ति अपने नेत्रदान के लिए अपने मृत्यु की बात स्वयं करते हैं। रुड़की निवासी 90 वर्षीय रंजीत राय मल्होत्रा के निधन पर कराए गए नेत्रदान से परिवार के नजदीकी भी अपने नेत्रदान की बात करने लगे है।
नेत्रदान कार्यकर्ता व लायंस क्लब ऋषिकेश देवभूमि के चार्टर अध्यक्ष गोपाल नारंग के अनुसार रामनगर रुड़की निवासी 90 वर्षीय रंजीत राय मल्होत्रा के निधन पर कराए गए नेत्रदान से समाज में जागृति अवश्य आएगी। उनके निधन पर तुरंत ही उनकी पत्नी श्रीमती विनोद मल्होत्रा ने अपने पोत्र प्रांशु मल्होत्रा को उनके दादा का नेत्रदान का संकल्प याद दिलाते हुए नेत्रदान करने के लिए कहा। प्रांशु मल्होत्रा की सुचना पर नारंग ने ऋषिकेश आई बैंक की नेत्रदान की रेस्क्यू टीम में पवन नेगी और डॉक्टर दीपा के साथ उनके निवास पर जाकर रात्रि में ही जाकर नेत्र दान करवाया।
______________________________________________
0 Comments