खबर1
उत्तरांचल प्रेस क्लब कार्यकारिणी, चुनाव 2025
देहरादून, 30 दिसंबर 2024: उत्तरांचल प्रेस क्लब कार्यकारिणी, चुनाव 2025 में अध्यक्ष पद पर भूपेंद्र कंडारी, महामंत्री पद पर सुरेंद्र दासील, कोषाध्यक्ष पद पर अनिल चंदोला, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर अभिषेक मिश्रा, कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर सुलोचना पयाल, संयुक्त मंत्री (महिला) पद पर रश्मि खत्री को जीत हासिल हुई है।
______________________________________________
खबर2
देहरादून के नगर निगम के वार्ड प्रत्याशियों की घोषणा
स्पष्ट एक्सप्रेस।
देहरादून, 29 दिसंबर 2024: बीजेपी, उत्तराखंड के माननीय प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट की सहमति से व जिला चुनाव समिति से चर्चा के उपरांत देहरादून के नगर निगम के वार्ड प्रत्याशियों की घोषणा की गई, जो इस प्रकार है:-
खबर3
उत्तराखंड हाई कोर्ट ने सीटू बनाम एम्स ऋषिकेश के मामले में कार्यकारी निदेशक को छ: हफ्तों में फैसला लेने के लिए निर्णय दिया
देहरादून, 29 दिसंबर 2024: उत्तराखंड हाईकोर्ट के न्यायधीश श्री आलोक कुमार वर्मा जी ने सीटू (सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियन उत्तराखंड) बनाम एम्स ऋषिकेश के एक मामले में कार्यकारी निदेशक को छ: हफ्तों में निर्णय लेने के लिए आदेश जारी किया ।
एम्स ऋषिकेश में कई वर्षों से कार्यरत कर्मचारियों का वेतन ना बढ़ाने के कारण कर्मचारियों की वेतन वृद्धि की लंबित मांग पर 24 दिसंबर 2024 को न्यायाधीश आलोक कुमार वर्मा जी द्वारा सुनवाई करते हुए कार्यकारी निदेशक को छः हफ्तों में निर्णय लेने के लिए आदेश जारी किया ।
यूनियन के सदस्यों का कहना है कि एम्स ऋषिकेश की चौथी स्थायी वित्त समिति ने वर्ष 2017 में कर्मचारियों की मांग पर वार्षिक वेतन वृद्धि करने का निर्णय लिया था जिसे तुरंत लागू करते हुए दिया भी गया परंतु वर्ष 2018 से उसको स्वत: रोक दिया गया और अब एम्स ऋषिकेश द्वारा उसे पुनः लागू नहीं किया जा रहा जबकि 5 अगस्त 2023 की 12 वीं स्थाई वित्त समिति ने "एम्स के चौथी स्थायी वित्त समिति के फैसले को समाप्त करने के प्रस्ताव को अस्वीकार किया" जिससे चौथी समिति के फैसले को लागू करना चाहिए था परंतु एम्स ऋषिकेश द्वारा अभी तक कर्मचारियों के पक्ष में निर्णय नहीं लिया गया ।
इसी मामले में उत्तराखंड हाईकोर्ट ने कर्मचारियों की मांग पर कार्यकारी निदेशक को 6 हफ्तों के भीतर निर्णय लेने के लिए आदेश जारी किया ।
______________________________________________
खबर4
शराब की अवैध बिक्री रोकने की मांग को लेकर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने श्यामपुर चौकी में किया प्रदर्शन, चौकी प्रभारी को सौंपा ज्ञापन
श्यामपुर, 29 दिसंबर2024: शराब की अवैध बिक्री रोकने की मांग को लेकर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने श्यामपुर चौकी में किया प्रदर्शन, चौकी प्रभारी को सौंपा ज्ञापन।
न्याय पंचायत श्यामपुर क्षेत्र में धड़ल्ले से बिक रही अवैध शराब के खिलाफ कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने आज श्यामपुर चौकी में प्रदर्शन किया और चौकी इंचार्ज को ज्ञापन सौंप कर अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाने की मांग की।
इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बापू नगर श्यामपुर के अध्यक्ष विजयपाल सिंह रावत ने ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया कि चौकी के आसपास 100 मीटर के दायरे में होटलों ओर रेस्टोरेंट में अवैध शराब की बिक्री धड़ल्ले से हो जारी है l किंतु बार-बार शिकायत करने के बावजूद पुलिस प्रशासन शराब माफियाओं के खिलाफ कोई ठोस कार्यवाही नहीं कर रहा है। जिससे क्षेत्रीय लोगों में पुलिस प्रशासन के खिलाफ आक्रोश बना हुआ है। उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से चेतावनी दी कि अगर एक सप्ताह के अंदर पुलिस प्रशासन शराब माफियाओं के खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही नहीं की तो वह आंदोलन के लिए बाध्य होगें। ज्ञापन देने वालों में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष एडवोकेट राकेश देशवाल, सूरज भट्ट, सोहन सिंह रौतेला, निर्मला देवी,धर्मराज सिंह पुंडीर, कुलदीप सिंह असवाल, विनोद गैरोला आदि शामिल थे।
______________________________________________
खबर5
कार्यप्रणाली के ख़िलाफ़ रोष प्रकट कर निंदा प्रस्ताव पास किया गया
देहरादून, 28 दिसंबर 2024: आज प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से आए लोक निर्माण विभाग में पंजीकृत ठेकेदारों द्वारा देहरादून के राजपुर में संगठन की बैठक की गई।
बैठक की अध्यक्षता हरिद्वार लोक निर्माण विभाग के अध्यक्ष बीके गुप्ता कुमाऊं मंडल के संयोजक जगदीश चंद्र भट्ट, टिहरी अध्यक्ष दिनेश रमोला, जिलाध्यक्ष चमोली हर्ष वर्धन शर्मा के नेतृत्व में हुई मीटिंग में वर्तमान नेतृत्व कार्यप्रणाली के ख़िलाफ़ रोष प्रकट कर निंदा प्रस्ताव पास किया गया। साथ ही अतिशीघ्र मीटिंग बुलाकर कार्यकारणी गठित करने का प्रस्ताव पास किया गया। मीटिंग में विभिन्न डिवीजनों के अध्यक्ष एवं प्रदेश की विभिन्न हिस्सों से आए ठेकेदारों ने प्रतिभाग किया। बैठक में ऋषिकेश के महामंत्री शीशपाल पोखरियाल, संयोजक संजय पोखरियाल, अध्यक्ष थराली दिनेश रावत, अध्यक्ष लैंसडौन चंद्रगुप्त बौंठियाल, अध्यक्ष देहरादून कमल शर्मा, दलजीत सिंह, मनोज पंवार पूर्व अध्यक्ष देहरादून, रमेश रागड़, विक्की पंवार, गौतम राणा, महेश चौहान, कुशाल सिंह राणा, जयवीर नेगी आदि कई गणमान्य ठेकेदार साथी शामिल हुए।
______________________________________________
खबर6
नगरपालिका मुनिकीरेती हेतु अध्यक्ष सहित कांग्रेस के सभी वार्ड प्रत्याशियों ने किया नामांकन
नरेंद्रनगर, 29 दिसंबर 2024: नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती डालनवाला जोकि टिहरी जनपद की सबसे बड़ी नगर पालिका है, जहां पर 22000 से ज्यादा महिला, पुरुष मतदाता हैं, आज उप-जिलाधिकारी कार्यालय नरेंद्रनगर में कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी उर्मिला राणा सहित सभी वार्ड सदस्यों ने सैकड़ो समर्थकों के साथ अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।
इस अवसर पर कांग्रेस पार्टी की अध्यक्ष प्रत्याशी उर्मिला राणा ने कहा कि इस समय सभी लोग कांग्रेस पार्टी को अपना वोट व समर्थन देने जा रहे हैं क्योंकि आज तक भारतीय जनता पार्टी ने पूरे क्षेत्र को गुमराह करके रखा हुआ है सड़क, सीवर लाइन की समस्या, विद्युत बिल भी बड़ी मात्रा में आ रहे हैं साथ में पानी की समस्या तथा पानी के बिल भी बड़ी मात्रा में लोगों से वसूले जा रहे हैं इन सबसे में निजात दिलाने का कार्य करूंगी । उन्होंने यह भी कहा कि शहरी क्षेत्र के अंतर्गत जो सीवर प्लांट लगा हुआ है आज लोगों के लिए बड़ी समस्या उस प्लांट से है उस प्लांट को अन्य जगह शिफ्ट करने का प्रयास करूंगी। पार्किंग की बहुत बड़ी समस्या क्षेत्र के अंतर्गत है इसका भी समाधान करवाऊंगी।।
इस अवसर पर नरेंद्र नगर की पूर्व विधायक ओम गोपाल रावत ने भी सभी प्रत्याशियों को शुभकामना देते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी मजबूती के साथ नगर पालिका एवं नगर पंचायत का चुनाव लड़ रही है। भारतीय जनता पार्टी पर कटाक्ष करते हुए ओम गोपाल रावत ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी झूठे लोगों की सरकार है जो लोगों को गुमराह कर व बरकला कर कार्य करती है अब जनता पूरी तरह समझ चुकी है भारतीय जनता पार्टी की कधनी और करनी में बड़ा अंतर है। तथा कांग्रेस पार्टी हमेशा आम जनमानस के साथ खड़ी है जिस कारण आने वाली 23 तारीख को सभी लोग कांग्रेस पार्टी के पक्ष में अपना मत करेंगे तथा उनके प्रत्याशियों को विजय बनाएंगे।
इससे पूर्व नगर पंचायत तपोवन जो की प्रथम बार नगर पंचायत बनी है वहां अध्यक्ष पद की प्रत्याशी रोशनी बिष्ट ने भी सैकड़ो समर्थकों के बीच अपना नामांकन पत्र दाखिल किया । उन्होंने कहा कि पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत पार्किंग एवं ट्रैफिक की भी बड़ी समस्या है जिसका समाधान बायपास रोड के माध्यम से करवाने का प्रयास करूंगी। रोशनी बिष्ट के पति चैन सिंह बिष्ट तपोवन के प्रधान रहे है।
रिटर्निंग ऑफिसर मुनि की रेती देवेंद्र नेगी ने बताया कि अभी तक अध्यक्ष पद के लिए दो उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है तथा 26 सदस्य पद के प्रत्याशी ने अपना आवेदन पत्र जमा किया है। वही रिटर्निंग ऑफिसर तपोवन मनोज सेमवाल ने बताया कि तपोवन में अध्यक्ष पद के लिए एक तथा सभासद पद के लिए पांच उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन किया है।
इस अवसर पर पूर्व विधायक ओम गोपाल रावत के साथ जगमोहन भंडारी, कांग्रेस के जिला अध्यक्ष उत्तम असवाल,भास्कर गैरोला, पूर्व प्रमुख वीरेंद्र कंडारी, अनुराग पयाल,अजय रमोला,नरेंद्र कैतुरा, सरस्वती जोशी, सचिन सेलवान,,वंदना नेगी, चित्र पुडीर, पूरन पुंडीर,जयपाल नेगी, सुनील आर्य, विक्रम कैतुरा, दयाल सिंह रावत सहित सैकड़ो लोग उपस्थित थे।______________________________________________खबर7
विभिन्न स्कूलों के अभावग्रस्त छात्र-छात्राओं को 350 स्कूली यूनिफॉर्म स्वेटर वितरण के साथ 45वाँ स्थापना समारोह सम्पन्न।
जसबीर सिंह 2025 हेतु अध्यक्ष एवँ के के अरोड़ा तीसरी बार सचिव बने
देहरादून, 29 दिसंबर 2024: दून सिख वेलफेयर सोसायटी ने आज गुरू नानक निवास में अपना 45वां स्थापना दिवस श्री गुरु नानक निवास में धूमधाम से मनाया। संस्था के अध्यक्ष सरदार जसबीर सिंह मदान ने मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि, अतिथियों मीडिया कर्मियों का स्वागत, अभिनन्दन करते हुए कार्यक्रम का प्रारम्भ सबको संस्थान की शपथ एवँ विश्व शांति के लिये एक मिनट मौन करा कर किया । श्री गुरु नानक गर्ल्स पब्लिक इंटर कॉलेज की बालिकाओं द्वारा साहिबजादों के धर्म की रक्षा के लिये पंजाबी में कविता पढ़ी। सोसायटी के सचिव
कृष्ण कुमार अरोड़ा ने वर्ष 2024 की सोसायटी के सेवा कार्यो का विवरण प्रस्तुत दिया। सोसायटी के संस्थापक अध्यक्ष सरदार कृपाल सिंह चावला जी सोसायटी की स्थापना का उद्देश्य एवँ विस्तार से सेवा कार्यो से अवगत कराया। मुख्य अतिथि डॉ देवेन्द्र भसीन उपाध्यक्ष उत्तराखंड उच्च शिक्षा प्रोमोशनल कमेटी ने सर्वप्रथम 7 दिन के गुरु गोविन्द सिंह के परिवार के बलिदानो को याद कर उनके परिवार को श्रद्धांजलि दी। सोसायटी द्वारा समाज के अभावग्रस्त जनों की सेवा कार्यों की प्रंशसा करते हुए श्री कृपाल सिंह जी को सादर अभिवादन करते हुए कहा कि 44 वर्ष से सेवा की जो ज्योत उन्होंने जलाई और इस उम्र में उनकी सेवा की भावना हम सबके लिये प्रेरणास्त्रोत है। वह अपनी लगन, मेहनत से सोसायटी को नई ऊंचाइयों पर ले जा रहे है उन्होने अपनी तरफ पूर्ण सहयोग के साथ प्रगति की शुभकामनाएं दी। विशिष्ट अतिथि सरदार श्री गुरबख्श सिंह राजन अध्यक्ष गुरु सिंह सभा देहरादून ने भी शुभकामनाएं देते हुए संस्थान के सेवा कार्यो की तारीफ की औऱ भविष्य मे हर प्रकार के सहयोग का आश्वासन दिया।
श्री कृपाल सिंह चावला जी ने गत वर्ष के अध्यक्ष एवँ उनकी टीम को अच्छे कार्यों के लिये बधाई दी और सोसायटी द्वारा वर्ष 2024 के अध्यक्ष, सचिव एवँ कोषाध्यक्ष को स्मृति चिन्ह देकर सम्म्मनित किया। उन्होंने 2025 हेतु सरदार जसबीर सिंह मालिक खालसा ज्वेलर्स को सलाहकार कमेटी मनोनीत किया गया है एवँ पहली बार सरदार जी एस जस्सल जी को सोसायटी सनम्यक नियुक्ति घोषित किया। कृष्ण कुमार अरोड़ा को तृतीय वर्ष भी सचिव एवँ सरदार त्रिलोचन सिंह जी को लगातार पांचवी बार कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। उहोंने विश्वास जताया कि वर्ष 2025 में अध्यक्ष सरदार जसबीर सिंह जी अपनी टीम के साथ मिलकर सोसायटी की प्रतिष्ठा बढ़ायेगे। विगत वर्षो की भांति सोसायटी अपने स्थापना दिवस सेवा कार्य की परम्परा को कायम रखते हुए देहरादून के विभिन्न स्कूलों में पढ़ रहे वँचित परिवार के बच्चों को स्कूल यूनिफॉर्म के 350 स्वेटर वितरित किये। सयुक्त सचिव श्री अमरजीत सिंह ओबेरॉय जी ने मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि एवँ आजीवन सदस्यता लिये सदस्यों के साथ सभी मेहमानों, मीडिया कर्मियों का धन्यवाद किया। कार्यक्रम का संचालन पूर्व अध्यक्ष एवँ सोसायटी सनम्यक सरदार जी एस जस्सल जी किया। कार्यक्रम में देहरादून के प्रबुद्ध, सम्म्मनित मेहमान सरदार गुलजार सिंह महासचिव गुरु सिंघ सभा देहरादून, श्री विशम्भरनाथ बजाज,जितेन्द्र डेनडोना, मोहम्मद आरिफ के साथ समस्त पूर्व अध्यक्ष डी एस वालिया, अमरजीत सिंह भाटिया, विजय गुप्ता, जे सी शर्मा, के सी गुप्ता,गुरजीत सिंह, जी एस डंग, अर्जुन दास भारद्वाज एवँ कार्यक्ररिणी सदस्य, विभिन्न स्कूलों के बच्चे, शिक्षक, शिक्षिकायें, आजीवन सदस्य उपस्थित रहे।
______________________________________________
खबर8
खबर8
बुराँशगढ़ देश साहित्य संस्था के बैनर तले उत्तराखंड एवं पहाड़ी प्रवासी नवोदित साहित्यकारों की रचनाओं के संकलन छप छपि
ऋषिकेश, 29 दिसंबर 2024: बुराँश गढ़ देश साहित्य संस्था के बैनर तले उत्तराखंड एवं पहाड़ी प्रवासी नवोदित साहित्यकारों की रचनाओं के संकलन छप छपि काव्य संग्रह का विमोचन श्यामपुर तुलसी विहार स्थित आडवाणी धर्मशाला में किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन निवर्तमान महापौर अनिता ममगाईं ने माँ सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर एवं पुष्प अर्पित कर किया। इस अवसर पर गणमान्य अतिथियों न्यायविद राजेश व्यास,पद्मश्री माधुरी बड़थ्वाल,डॉ विनोद प्रसाद विप्र एवं आचार्य गुरु मणि नौटियाल,डॉ भगत सिंह राणा हिमाद,संजीव चौहान
पदम् श्री माधुरी बड़थ्वाल ने कहा कि नवोदित साहित्यकारों को एक मंच पर लाने का जो प्रयास बुराँश गढ़ देश साहित्यिक संस्कृति संस्था ने किया है,वह सम्मान योग्य है।संस्कृति के संरक्षण के लिए युवा पीढ़ी को आगे आना होगा।पद्मश्री बड़थ्वाल ने अपने स्वरचित छन्दों से सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया।डॉ विनोद प्रसाद विप्र ने कहा कि प्रकृति और संस्कृति बचेगी तो हमारा समाज बचेगा।न्यायाधीश राजेश व्यास ने कहा कि मातृ शक्ति ही संस्कृति के संरक्षण में अपना महत्वपूर्ण योगदान देकर इसे आगे बढ़ा सकती है। इस अवसर पर गढ़वाल और कुमाऊँ मण्डल सहित दूर दराज से आये हुए प्रवासी साहित्यकारों ने अपनी रचनाएं सुनाई।कार्यक्रम के संयोजक आचार्य गुरु मणि नौटियाल ने सभी का आभार जताया।कार्यक्रम की अध्यक्षता पद्मश्री माधुरी बड़थ्वाल एवं संचालन नंदन राणा नवल ने किया। कार्यक्रम में अनिता जोशी, अंजना कंडवाल, डॉ ममता जोशी, संगीता बहुगुणा, डॉ भगत सिंह हिमाद, बेली राम कंसवाल, सुभाष सेमल्टी, सायनी उनियाल, शिव दयाल रतूड़ी, देवेंद्र जोशी, दक्ष पांडे प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
ने लोक संस्कृति के संरक्षण पर जोर दिया।
बुरांश गढ़ देश साहित्य संस्था के द्वारा लिखित छपछपि गढ़वाली पुस्तक के विमोचन के अवसर पर मुख्य अतिथि निवर्तमान महापौर अनीता ममगाईं ने संस्था के सभी पदाधिकारी को शुभकामनाएं दी एवं गढ़वाली बोली भाषा में छपी पुस्तक की सराहना करते हुए कहा की अपनी बोली भाषा संस्कृति सभ्यता को बचाने के लिए इस प्रकार के प्रयास बहुत ही सराहनीय हैं हम सभी को प्रयास करना होगा कि अपनी बोली भाषा में को बढ़ावा दें अपनी संस्कृति को बचाएं अपने संबोधन में निवर्तमान महापौर अनीता ममगाईं ने कहा कि जनसंख्या के आधार पर हो रहे विधानसभा परिसीमन के लिए समस्त उत्तराखंड वासियों को एकजुट होकर अपनी आवाज उठानी चाहिए की पहाड़ों की भौगोलिक स्थिति के अनुरूप क्षेत्रफल के आधार पर पहाड़ों में विधानसभा का परिसीमन किया जाए अन्यथा जनप्रतिनिधित्व घटने के कारण क्षेत्र का विकास प्रभावित होगा और वहां पहाड़ों से निरंतर पलायन होता रहेगा।
पदम् श्री माधुरी बड़थ्वाल ने कहा कि नवोदित साहित्यकारों को एक मंच पर लाने का जो प्रयास बुराँश गढ़ देश साहित्यिक संस्कृति संस्था ने किया है,वह सम्मान योग्य है।संस्कृति के संरक्षण के लिए युवा पीढ़ी को आगे आना होगा।पद्मश्री बड़थ्वाल ने अपने स्वरचित छन्दों से सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया।डॉ विनोद प्रसाद विप्र ने कहा कि प्रकृति और संस्कृति बचेगी तो हमारा समाज बचेगा।न्यायाधीश राजेश व्यास ने कहा कि मातृ शक्ति ही संस्कृति के संरक्षण में अपना महत्वपूर्ण योगदान देकर इसे आगे बढ़ा सकती है। इस अवसर पर गढ़वाल और कुमाऊँ मण्डल सहित दूर दराज से आये हुए प्रवासी साहित्यकारों ने अपनी रचनाएं सुनाई।कार्यक्रम के संयोजक आचार्य गुरु मणि नौटियाल ने सभी का आभार जताया।कार्यक्रम की अध्यक्षता पद्मश्री माधुरी बड़थ्वाल एवं संचालन नंदन राणा नवल ने किया। कार्यक्रम में अनिता जोशी, अंजना कंडवाल, डॉ ममता जोशी, संगीता बहुगुणा, डॉ भगत सिंह हिमाद, बेली राम कंसवाल, सुभाष सेमल्टी, सायनी उनियाल, शिव दयाल रतूड़ी, देवेंद्र जोशी, दक्ष पांडे प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
______________________________________________
खबर9
मुनिकीरेती नगर पालिका अध्यक्ष पद पर कांग्रेस प्रत्याशी उर्मिला राणा ने नामांकन किया
स्पष्ट एक्सप्रेस।
नरेंद्रनगर, 29 दिसंबर 2024: । मुनिकीरेती नगर पालिका परिषद के चुनाव में अध्यक्ष पद पर कांग्रेस प्रत्याशी उर्मिला राणा ने नामांकन पत्र दाखिल किया। इस मौके पर उनके साथ बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
रविवार को मुनिकीरेती नगर पालिका में अध्यक्ष पद पर कांग्रेस की प्रत्याशी उर्मिला राणा ने नामांकन किया। इस मौके पर उनके साथ बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। कांग्रेस कार्यकर्ताओं का उत्साह देखते ही बन रहा था। नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद उर्मिला राणा ने कहा कि लोग कांग्रेस को मजबूत करने का मन बना चुके हैं।
रविवार को मुनिकीरेती नगर पालिका में अध्यक्ष पद पर कांग्रेस की प्रत्याशी उर्मिला राणा ने नामांकन किया। इस मौके पर उनके साथ बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। कांग्रेस कार्यकर्ताओं का उत्साह देखते ही बन रहा था। नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद उर्मिला राणा ने कहा कि लोग कांग्रेस को मजबूत करने का मन बना चुके हैं।
उन्होंने कहा कि लोग कांग्रेस शासन में हुए विकास कार्यों को याद कर रहे हैं। कहा कि उन्हें लोगों का पूरा समर्थन मिल रहा है। इस मौके पर पूर्व विधायक ओम गोपाल रावत पूर्व ब्लाक प्रमुख वीरेंद्र कंडारी, सूरत सिंह रावत, वंदना नेगी, महावीर खरोला, उत्तम असवाल, भास्कर गैरोला, सरस्वती जोशी आदि मौजूद रहे।
_____________________________________________
0 Comments