स्पष्ट एक्सप्रेस 29 दिसंबर 2024

_____________________________________________
खबर 1

1 साल बाद मिली पुरस्कार राशि वो भी अधूरीबच्चों का टूट रहा मनोबल

स्पष्ट एक्सप्रेस। 
हरिद्वार, 27 दिसंबर 2024: उत्तराखंड एड्स नियंत्रण समिति देहरादून द्वारा एचआईवी एड्स पर रीजनल क्विज प्रतियोगिता के विजेता बच्चे एक साल बीत जाने के बाद भी अधूरी ईनामी राशि से वंचित हैं, जिससे बच्चों का मनोबल निराशा में डूबता जा रहा है।
          उत्तराखंड एड्स नियंत्रण समिति देहरादून द्वारा एचआईवी एड्स पर रीजनल क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। जिसमें प्रथम चरण में 10 हजार, द्वितीय एवं तृतीय चरण में 50-50 हजार रु राशि देने की घोषणा की गई थी।
प्रतिभागी छात्रा शुभिकार्पित के पिता हरिद्वार निवासी जगलाल गुप्ता ने बताया कि काफी बार शिकायत करने के बाद माह अक्तूबर 2024 में स्कूल प्रशासन द्वारा 60 हजार की धनराशि प्राप्त हुई, पर 50 हजार की धनराशि का अभीतक कुछ पता नहीं है। स्कूल प्रशासन ने जगलाल गुप्ता से स्वयं पता करने की बात कहकर पल्ला झाड़ लिया।
अब एक साल बीत जाने के बावजूद भी विजेता प्रतिभागी अधूरी ईनामी राशि पाकर निराश हैं।
          ऐसे में सक्षम बच्चों का मनोबल टूटना स्वाभाविक है। इस संबंध में जगलाल गुप्ता द्वारा दिए गए दो मोबाइल नंबरों पर स्पष्ट एक्सप्रेस द्वारा बात करने पर फोन नहीं उठाया गया।
          बता दें कि 24 नवंबर 2023 की क्विज प्रतियोगिता में श्री राम विद्या मंदिर, श्यामपुर हरिद्वार के छात्र छात्राओं शुभिकार्पित व नवीन कुमार प्रतियोगी बने एवं प्रथम स्थान प्राप्त कर ₹10 हजार पुरस्कार की घोषणा हुई। तत्पश्चात 15 दिसंबर 2023 को रीजनल स्तरीय प्रतियोगिता देहरादून में भाग लिया। प्रतियोगिता में आठ राज्यों को हराकर उत्तराखंड ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जिसकी तहत पुरस्कार राशि ₹50,000 की घोषणा हुई।
          इसके बाद 12 जनवरी 2024 राष्ट्रीय रेड रिबन क्विज प्रतियोगिता जयपुर (राजस्थान) में आयोजित की गई, जिसमें उत्तराखंड के छात्र नवीन कुमार व शुभिकार्पित ने तृतीय स्थान प्राप्त किया एवं ₹ 50 हजार रुपए प्रदान करने की घोषणा की गई।
          परंतु एक साल बीत जाने के बाद भी विजेता बच्चों को पुरस्कार राशि प्राप्त नहीं हुई। इस तरह तीनों प्रतियोगिताओं की कुल राशि ₹ 1,10,000/- (एक लाख दस हजार रु.) में से सिर्फ 50 हजार की राशि ही मिल पाई है। इस तरह अधूरी ईनामी राशि से वंचित बच्चों का मनोबल निराशा में बदल गया है।
______________________________________________
खबर2

उत्तराखंड हाई कोर्ट ने सीटू बनाम एम्स ऋषिकेश के मामले में कार्यकारी निदेशक को छ: हफ्तों में फैसला लेने के लिए निर्णय दिया
स्पष्ट एक्सप्रेस।
देहरादून, 29 दिसंबर 2024: उत्तराखंड हाईकोर्ट के न्यायधीश श्री आलोक कुमार वर्मा जी ने सीटू (सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियन उत्तराखंड) बनाम एम्स ऋषिकेश के एक मामले में कार्यकारी निदेशक को छ: हफ्तों में निर्णय लेने के लिए आदेश जारी किया । 
          एम्स ऋषिकेश में कई वर्षों से कार्यरत कर्मचारियों का वेतन ना बढ़ाने के कारण कर्मचारियों की वेतन वृद्धि की लंबित मांग पर 24 दिसंबर 2024 को न्यायाधीश आलोक कुमार वर्मा जी द्वारा सुनवाई करते हुए कार्यकारी निदेशक को छः हफ्तों में निर्णय लेने के लिए आदेश जारी किया ।
          यूनियन के सदस्यों का कहना है कि एम्स ऋषिकेश की चौथी स्थायी वित्त समिति ने वर्ष 2017 में कर्मचारियों की मांग पर वार्षिक वेतन वृद्धि करने का निर्णय लिया था जिसे तुरंत लागू करते हुए दिया भी गया परंतु वर्ष 2018 से उसको स्वत: रोक दिया गया और अब एम्स ऋषिकेश द्वारा उसे पुनः लागू नहीं किया जा रहा जबकि 5 अगस्त 2023 की 12 वीं स्थाई वित्त समिति ने "एम्स के चौथी स्थायी वित्त समिति के फैसले को समाप्त करने के प्रस्ताव को अस्वीकार किया" जिससे चौथी समिति के फैसले को लागू करना चाहिए था परंतु एम्स ऋषिकेश द्वारा अभी तक कर्मचारियों के पक्ष में निर्णय नहीं लिया गया।
          इसी मामले में उत्तराखंड हाईकोर्ट ने कर्मचारियों की मांग पर कार्यकारी निदेशक को 6 हफ्तों के भीतर निर्णय लेने के लिए आदेश जारी किया ।
______________________________________________
खबर3

मोथरोंवाला कैंट रोड पर सेना द्वारा गेट लगाए जाने की शिकायत का डीएम देहरादून ने लिया संज्ञान
स्पष्ट एक्सप्रेस।
देहरादून, 28 दिसंबर 2024: मोथरोंवाला कैंट क्षेत्र के स्थानीय लोगों द्वारा जिलाधिकारी सविन बंसल को शिकायत पत्र के माध्यम से अवगत किया कि मोथरोवाला कैंट क्षेत्र, कैंट रोड पर सेना द्वारा गेट लगाया जा रहा हैं, जिससे स्थानीय लोगों को आवागमन की समस्या उत्पन्न होगी। उक्त शिकायत का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी कुमकुम जोशी को संयुक्त टीम गठित कर स्थालीय निरिक्षण की कार्रवाई के निर्देश दिए।
          निर्देश के अनुपालन में आज उपजिलाधिकारी कुमकुम जोशी द्वारा टीम गठित कर उक्त स्थल का सयुंक्त निरिक्षण कराया गया। संयुक्त निरिक्षण में अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी छावनी परिषद कलेमेन्टाउन देहरादून, स्टेशन कमाण्डर, छावनी परिषद कलेमेन्टाउन, तहसीलदार सदर, सहायक अभियान एमडीडीए आदि शामिल थे। संयुक्त निरीक्षण के उपरांत सहमति बनाते हुए सेना के अधिकारी ने अवगत किया कि उक्त स्थल पर गेट नहीं लगाया जाएगा। स्थानीय लोगों को आवागमन में किसी भी प्रकार का अवरोध उत्पन्न नहीं होने दिया जायेगा।
_____________________________________________
खबर 4

खबर का संज्ञान लेकर एनएच ने शुरू किया हाईवे की सफाई का कार्य 

स्पष्ट एक्सप्रेस।
खैरी खुर्द, 26 दिसंबर 2024: हाईवे पर डिवाइडर और फुटपाथ पर रेतीली मिट्टी गिरे होने की  खबर का संज्ञान लेकर 
NH ने फुटपाथ और डिवाइडर की सफाई का कार्य शुरू किया।
          NH खंड डोईवाला द्वारा NH-58 के सौंदर्यीकरण पर ध्यान देते हुए हाईवे के किनारों पर और डिवाइडरों के आसपास रेतीली मिट्टी जमा होने से दुपहिया वाहनों के मुड़ते समय फिसलकर गिरने का भय बना हुआ था, जिसका निस्तारण करते हुए आज से हाईवे की सफाई का अभियान चलाया। 
          खंड डोईवाला के बेलदारों ने दोपहर 12 बजे से खैरी खुर्द लेन नं 9 से सफाई अभियान का कार्य प्रारंभ किया।
बता दें लेन नं- 9 से नेपाली फार्म की ओर का हिस्सा NHAI 
के अंतर्गत आता है।
इसके अलावा ग्राम खैरी खुर्द से आईडीपीएल दुर्गा मंदिर तक सड़क के बीच डिवाइडरों और फुटपाथ पर उगी कंटीली झाड़ियों के संदर्भ में NH अधिकारियों ने जल्द से जल्द झाड़ियां कटवाने का आश्वासन दिया है।
_____________________________________________
खबर 5
_____________________________________________
खबर 6

Post a Comment

0 Comments