______________________________________________
खबर1
अफगानिस्तान पर पाकिस्तान का हवाई हमला
साभार नेट, 26 दिसंबर 2024: पाकिस्तान ने अफगानिस्तान की पक्तिका प्रांत में हवाई हमले किए।
हमले में कम से कम 40 लोगों के मारे जाने की सूचना है। मारे गए लोग वजीरिस्तानी शरणार्थी थे।
______________________________________________
खबर2
27 से 29 दिसंबर तक बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान जारी
देहरादून, 26 दिसंबर 2024: मौसम विभाग देहरादून के निदेशक विक्रम सिंह चौहान के अनुसार 27 से 29 दिसंबर को बारिश व बर्फबारी की संभावना है।
______________________________________________
खबर3
क्रिसमस की संध्या पर एफिल टॉवर पर लगी आग
साभार नेट, 26 दिसंबर 2024: क्रिसमस-डे की पूर्व संध्या पर फ्रांस की राजधानी पेरिस में एफिल टॉवर पर आग लगने की सूचना मिली है।बताया जा रहा है कि आग एफिल टॉवर की पहली और दूसरी लिफ्ट के बीच लिफ्ट सॉफ्ट पर लगी। तकरीबन 1200 लोगों को रेस्क्यू किया गया। क्रिसमस-डे की पूर्व संध्या पर वहां काफी संख्या पर लोग मौजूद थे।
______________________________________________
खबर4
खबर का संज्ञान लेकर एनएच ने शुरू किया हाईवे की सफाई का कार्य
खैरी खुर्द, 26 दिसंबर 2024: हाईवे पर डिवाइडर और फुटपाथ पर रेतीली मिट्टी गिरे होने की खबर का संज्ञान लेकर
NH ने फुटपाथ और डिवाइडर की सफाई का कार्य शुरू किया।
NH खंड डोईवाला द्वारा NH-58 के सौंदर्यीकरण पर ध्यान देते हुए हाईवे के किनारों पर और डिवाइडरों के आसपास रेतीली मिट्टी जमा होने से दुपहिया वाहनों के मुड़ते समय फिसलकर गिरने का भय बना हुआ था, जिसका निस्तारण करते हुए आज से हाईवे की सफाई का अभियान चलाया।
खंड डोईवाला के बेलदारों ने दोपहर 12 बजे से खैरी खुर्द लेन नं 9 से सफाई अभियान का कार्य प्रारंभ किया।
बता दें लेन नं- 9 से नेपाली फार्म की ओर का हिस्सा NHAI
के अंतर्गत आता है।
इसके अलावा ग्राम खैरी खुर्द से आईडीपीएल दुर्गा मंदिर तक सड़क के बीच डिवाइडरों और फुटपाथ पर उगी कंटीली झाड़ियों के संदर्भ में NH अधिकारियों ने जल्द से जल्द झाड़ियां कटवाने का आश्वासन दिया है।
______________________________________________
खबर5
अचानक बढ़ा जलस्तर, बीचों बीच फंसे गुमानीवाला के तीन युवक, किया रेस्क्यू
ऋषिकेश, 26 दिसंबर 2024: गुमानीवाला के तीन युवक आज फूलचट्टी गोल्फ रैपिड के पास अचानक गंगा का जलस्तर बढ़ने से गंगा के बीचों बीच फंस गए। सूचना पर मौके पर पहुँची एसडीआरएस की टीम ने तीनों युवकों को सकुशल गंगा से बाहर निकाला। जिसके लिए तीनों युवाओं व अन्य लोगों ने टीम का आभार प्रकट किया।
जानकारी देते हुए एसडीआरएस ढालवाला के प्रभारी निरीक्षक कवींद्र सजवाण ने बताया कि आज टीम को गुमानीवाला ऋषिकेश से फूलचट्टी गोल्फ रैपिड के पास घूमने आए तीन युवकों मनीष सेमवाल 25 वर्ष पुत्र दिनेश सेमवाल, गौरव सेमवाल 21 वर्ष पुत्र संदीप सेमवाल व शेखर कोटियाल 20 वर्ष पुत्र भास्कर कोटियाल सभी निवासी अमित ग्राम गुमानी वाला ऋषिकेश अचानक गंगा का जलस्तर बढ़ने से गंगा के बीचों बीच फंस गए। और तीनों युवक घबरा गये और जोर जोर से चिल्लाने लगे। वहां मौजूद लोगों ने इसकी सूचना और एसडीआरएस को दी। सूचना पर टीम मौके पर पहुंची है और रेस्क्यू आपरेशन जारी किया। टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद तीनों युवकों को गंगा से बाहर निकाला। जिसके लिए युवकों व वहां मौजूद लोगों ने आभार प्रकट किया। टीम में हेड कांस्टेबल अर्जुन सिंह, जीतेन्द्र सिंह, प्रदीप रावत, अनूप रावत, रमेश भट्ट, पंकज सिंह, सुमित नेगी, अमित कुमार व राहुल कुमार शामिल थे।
______________________________________________
खबर6
दशमेश दरबार साहिब गुरुद्वारा में वीर बाल दिवस के उपलक्ष में श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन
छिद्दरवाला, 26 दिसंबर 2024: सिद्धार्थ वाला में स्थित दशमेश दरबार साहिब गुरुद्वारा में वीर बाल दिवस के उपलक्ष में श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें वक्ताओं ने साहिबजादों के विदेशी आक्रांताओं के आगे ना झुकने का मार्मिक वर्णन प्रस्तुत किया।
वीर बाल दिवस सिखों के दसवें गुरु गोविंद सिंह के दो छोटे साहिबजादों बाबा जोरावर सिंह व बाबा फतेह सिंह की छोटी उम्र में शहादत के लिए याद किया जाता है। मुगल शासकों ने उन्हें तरह तरह के प्रलोभन व यातनाएं दी इसके बावजूद उन्होंने आक्रमणकारियों का डटकर विरोध किया था। इसके लिए उन्हें तरह-तरह की यातनाएं झेलनी पड़ी लेकिन उन्होंने कभी भी हार नहीं मानी और उनके प्रलोभनों को ठुकराते रहे।
ग्रंथी सुखविंदर सिंह ने बताया कि किस तरह मुगल आक्रांताओं ने दोनों साहिबजादों को दीवारों मैं चिनवा दिया था। लेकिन उन्होंने अपने धर्म और देश के लिए उनके आगे झुकने से इनकार कर दिया था। उन्होंने साहिबजादों की वीर गाथा को स्कूली पाठ्यक्रम में जोड़ने का आवाहन किया जिससे आने वाली पीढ़ी को उनके योगदान के बारे में पता चल सके। इस मौके पर ग्रंथी जोगिंदर सिंह, प्रबंधक जागीर सिंह, गुरदीप सिंह, महेंद्र सिंह रागी जत्था, विमला नैथानी, देवेंद्र नेगी, बलराज सिंह, बलविंदर सिंह लाला, हरीश कक्कड़, शोबन सिंह कैन्तुरा, दीपक थापा, समां पवार, अनीता राणा आदि उपस्थित रहे।
______________________________________________
खबर7
कांग्रेस पार्टी से पार्षद रहे जगत सिंह नेगी और पार्षद प्रत्याशी रहे पुष्कर बंगवाल भाजपा में शामिल, मंत्री डॉ अग्रवाल ने दिलाई प्राथमिक सदस्यता
ऋषिकेश, 26 दिसंबर 2024: कांग्रेस पार्टी से पार्षद रहे जगत सिंह नेगी और पार्षद प्रत्याशी रहे पुष्कर बंगवाल भाजपा में शामिल, मंत्री डॉ अग्रवाल ने दिलाई प्राथमिक क्षेत्रीय विधायक व मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने कांग्रेस पार्टी से पार्षद रहे जगत सिंह नेगी तथा पार्षद प्रत्याशी रहे पुष्कर बंगवाल को भाजपा की प्राथमिक सदस्यता दिलाई।
मंत्री डॉ अग्रवाल ने कहा कि भाजपा संगठन विश्व का सबसे बड़ा राजनीतिक संगठन है। भाजपा में प्रत्येक कार्यकर्ता का सम्मान होता है, जो अन्य संगठन में नहीं है। डॉ अग्रवाल ने कहा कि भाजपा में संयम और धैर्य रखने वाले कार्यकर्ता को मान मिलता है। आज हर वर्ग का व्यक्ति भाजपा संगठन से जुड़ना चाहता है। इस दौरान जिलाध्यक्ष रविंद्र राणा ने भाजपा संगठन में स्वागत करते हुए कहा कि जगत सिंह और पुष्कर बंगवाल के आने से पार्टी को फायदा होगा। इस अवसर पर कांग्रेस के निवर्तमान पार्षद जगत सिंह नेगी और पुष्कर बंगवाल ने कहा कि कांग्रेस में कभी उन्हें सम्मान नहीं मिला। उनके विचारों और सुझावों की कांग्रेस पार्टी ने कभी कदर नहीं की। कहा कि भाजपा के रीति और अनुशासन से प्रभावित होकर आए हैं। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष भाजपा रविंद्र राणा व जिला उपाध्यक्ष मनोज ध्यानी भी उपस्थित थे।
______________________________________________
खबर8
निर्मल आश्रम ज्ञान दान अकादमी का 19वाँ वार्षिक समारोह उत्साह और गरिमा के साथ मनाया गया
खैरी कलां, 26 दिसंबर 2024: परम पूजनीय महंत बाबा राम सिंह जी महाराज के शुभ आशीर्वाद और संत बाबा जोध सिंह जी महाराज के कुशल निर्देशन में आज "वीर बाल दिवस" के पावन पर्व पर निर्मल आश्रम ज्ञान दान अकादमी का 19वाँ वार्षिक समारोह अत्यंत उत्साह और गरिमा के साथ मनाया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि माननीय डॉ. विजय धस्माना (अध्यक्ष, स्वामी राम महाविद्यालय, जॉली ग्रांट) और परम पूजनीय महाराज जी के आगमन से हुआ। विद्यार्थियों ने पुष्प गुच्छ भेंट कर मुख्य अतिथि और अन्य अतिथियों का स्वागत किया। दीप प्रज्ज्वलन एवं शबद कीर्तन के साथ समारोह की शुरुआत हुई।
प्रधानाचार्य डॉ. सुनीता शर्मा ने स्वागत भाषण में विद्यालय की गतिविधियों, मुख्य अतिथि की उपलब्धियों, और वीर बाल दिवस के महत्त्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में छात्रों ने संगीतमय वाद्य यंत्रों पर मनमोहक प्रस्तुति दी।
गुरु गोविंद सिंह जी के चार साहिबजादों की वीरगाथा और ध्रुव की भक्ति पर आधारित नाट्य मंचन ने सभी का दिल जीत लिया। संत निक्का सिंह पब्लिक स्कूल करनाल के विद्यार्थियों ने गतका और योगा की अद्भुत प्रस्तुतियां दीं।
मुख्य अतिथि डॉ. विजय धस्माना ने मेधावी छात्रों को पुरस्कृत किया और विद्यालय की वार्षिक ई-पत्रिका का विमोचन किया। उन्होंने घोषणा की कि जॉली ग्रांट हिमालयन महाविद्यालय में अध्ययन के इच्छुक एनजीए के छात्रों को मुफ्त शिक्षा प्रदान की जाएगी।
समारोह का कुशल संचालन शिक्षिकाओं श्रीमती ज्योति पंवार और जूही सचदेव ने किया। संगीत विभाग की शिक्षकों दीपमाला कोठियाल, सरदार गुरजिंदर सिंह जोहल, और प्रदीप शर्मा ने प्रस्तुतियों का निर्देशन किया।
कार्यक्रम में विद्यालय के निदेशक, विभिन्न संस्थानों के प्रमुख, शिक्षक, कर्मचारी, और अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। इस वर्ष की वार्षिक कॉक हाउस ट्रॉफी प्रहलाद सदन ने जीती। कार्यक्रम के समापन पर हेडमिस्ट्रेस श्रीमती अमृतपाल डंग ने सभी का आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया।
______________________________________________
खबर9
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने एम्स दिल्ली में ली अंतिम सांस
नई दिल्ली, 26 दिसंबर 2025: नई दिल्ली : पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने एम्स दिल्ली में ली अंतिम सांस ली। वे 92 वर्ष के थे। उन्हें गंभीर हालत में एम्स में भर्ती कराया गया था। बता दें कि तबीयत बिगड़ने के बाद शाम ही उन्हें दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया था। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वह 92 वर्ष के थे और लंबे समय से बीमार चल रहे थे।मनमोहन सिंह भारत गणराज्य के 14वें प्रधानमन्त्री था। उनका जन्म 26 सितम्बर 1932 को पाकिस्तान के गाह में हुआ था। उनके तीन बेटियां हैं, उपिन्दर सिंह, अमृत सिंह और दमन सिंह। मनमोहन सिंह 2004 से 2014 के बीच प्रधानमंत्री के रूप में कार्यरत रहे। उन्होंने पंजाब विश्वविद्यालय, जो उस समय होशियारपुर, पंजाब में था, में अर्थशास्त्र का अध्ययन किया। और 1952 और 1954 में क्रमशः स्नातक और परास्नातक की डिग्री प्राप्त की। उन्होंने 1957 में कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र की पढ़ाई पूरी की।भारत के चौदहवें प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को एक विचारक और विद्वान के रूप में जाना जाता है।
______________________________________________
खबर10

0 Comments