_______________________
खबर 1
हिमाचल के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला पहुंचे विनोद शास्त्री के घर, नवजात बेटी को दिया आशीर्वाद
खैरी खुर्द, 25 दिसंबर 2024: हिमाचल के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला आज सुबह-सुबह खैरी खुर्द लेन नंबर 1 स्थित विनोद शास्त्री के घर पहुंचे व विनोद शास्त्री सहित परिजनों के साथ शिष्टाचार भेंट की।
मंगलवार शाम से ही थाना रायवाला पुलिस सुरक्षा की दृष्टि से खैरी खुर्द लेन नं 1 के चक्कर लगाती रही। अगले दिन बुधवार सुबह 07 बजे से ही सुरक्षा के मद्देनजर थाना रायवाला इंस्पेक्टर बीएल भारती व उप निरीक्षक कुशल रावत अपने अधीनस्थों संग सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद करने में व्यस्त रहे। इस अवसर पर राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने विनोद शास्त्री की नवजात बेटी को अपना आशीर्वाद दिया। उसके उपरांत माननीय राज्यपाल अपने काफिले के साथ थानों स्थित लेखक गांव के लिए रवाना हो गए।

सुबह 10: 47 बजे माननीय राज्यपाल अपने काफिला विनोद शास्त्री के घर पहुंचा तो उससे पहले पुलिस की गहमागहमी से कॉलोनी के लोग अचंभे में पड़ गए।
इस मौके पर राजपुर विधायक खजान दास, मेरठ जिला उपाध्यक्ष भाजपा विनोद चौधरी, निवर्तमान जिला पंचायत सदस्य श्यामपुर संजीव चौहान, निवर्तमान जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि रमन रांगड़, एसडीएम स्मृति परमार, इंस्पेक्टर रायवाला बीएल भारती, उप निरीक्षक कुशलदीप रावत अपने अधीनस्थों के साथ मौजूद रहे।
खबर2
जोगीवाला माफी में किसानों को वितरित किए कृषि उपकरण
छिद्दरवाला, 25 दिसंबर 2024: भारत रत्न व पूर्व पीएम स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर जोगीवाला माफी में कृषि विभाग की ओर से एक कैंप का आयोजन किया गया।
बुधवार को कार्यक्रम शुभारंभ कैबिनेट मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने दीप प्रज्जवलित कर किया।
इस दौरान 200 किसानों को कृषि उपकरण वितरित किए गए। उन्होंने स्व. अटल जी का स्मरण करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में भारत ने विश्व में अपनी नयी पहचान बनाई तथा 21 वीं शदी में मजबूती से कदम आगे बढ़ाया। उनमें सभी को साथ लेकर चलने की अद्भुत क्षमता थी। उनकी दूरगामी सोच, रचनाओं, पोखरण परमाणु परीक्षण, कारगिल की लड़ाई में भारत को मिली विजय के लिये उन्हें हमेशा याद किया जायेगा।
इस दौरान डा. अग्रवाल ने 200 किसानों को कृषि उपकरण जैसे फावड़ा, दराती, खुरपी, कुदाल आदि वितरित किए गए। इस अवसर पर निवर्तमान ब्लॉक प्रमुख भगवान सिंह पोखरियाल, सोबन सिंह , निवर्तमान ग्राम प्रधान सोबन सिंह कैंतुरा, अनिता राणा, विमला नैथानी, अमर खत्री, अंबर गुरंग, शैलेन्द्र रांगड़, हरीश पैयूली, हुकुम सिंह रांगड़ मौजूद रहे।
______________________________________________
खबर 3
नि. महापौर अनिता ममगाईं ने अटल जी को याद करते हुए कहा, हर कार्यकर्ता के मन में आज भी जिंदा हैं अटल
ऋषिकेश 25 दिसंबर 2024: आज भाजपा प्रदेश कार्यालय देहरादून में देश के पूर्व प्रधानमंत्री,भारत रत्न और भारतीय राजनीति के अजातशत्रु, करोड़ों कार्यकर्ताओं के प्रेरणास्रोत श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती पर उनके चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनका भावपूर्ण स्मरण किया।
अनिता ममगाईं ने इस दौरान कहा, अटल जी उत्तराखण्ड राज्य के प्रणेता रहे हैं, उन्होंने न केवल उत्तराखण्ड राज्य का निर्माण किया बल्कि राज्य विकास के लिए आधार भी तैयार किया। आपका साहसिक नेतृत्व और राष्ट्र के प्रति समर्पण हमेशा हमारे दिलों में जीवित रहेगा।उनके चाहने वाले न केवल सत्ता पक्ष बल्कि बिपक्ष में भी मौजूद थे। वे देश भक्त और सिद्धान्तवादी थे। उन्होंने पार्टी को सींचा और आज विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर हमारे सामने है।अटल जी सदैव भाजपा के हर कार्यकर्ता के मन में रहेंगे।
______________________________________________
खबर4
श्री गुरु रामदेव पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया गया तुलसी दिवस
नरेन्द्रनगर, 25 दिसंबर 2024: नगर की नामी ग्रामी शिछक संस्थान श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल में तुलसी दिवस धूमधाम से मनाया गया विद्यालय के प्रधानाचार्य पंकज डियुडी के मार्गदर्शन में विद्यालय परिसर में तुलसी का पौधा लगाकर उसकी परिक्रमा, मंगल गीत गाते हुए ज्योतिषाचार्य चंद्र मोहन बिजलवान के द्वारा विधिवत्त पूजा अर्चना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया वहीं छात्र-छात्राओं ने लोक नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी, वहीं बच्चों की माताओ ने भी लोकगीत, श्लोक एवं लोक नृत्य की शानदार प्रस्तुति दी।
विद्यालय की अध्यापिका पार्वती नौटियाल द्वारा तुलसी की महानता को समझाते हुए बताया कि इस पौधे का आदि युग से धार्मिक, वैज्ञानिक व सांस्कृतिक महत्व है। तुलसी को वृंदा भी कहा गया है। हिंदू सनातन में तुलसी को मां का दर्ज़ा भी प्राप्त है। इस मौके पर विद्यालय की शिक्षक शिक्षिकाओं बच्चों एवं अभिभावको के द्वारा घर पर तुलसी का पौधा लगाए जाने की भी शपथ ली।
इस अवसर पर तुलसी माता के वक्तव्य व्याख्यान प्रतियोगिता में कंचन प्रथम तथा मेघा में द्वितीय स्थान प्राप्त किया वहीं लोकगीत में श्रीमती प्रीति प्रथम हुआ श्रीमती बबली ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वही लोकगीत प्रतियोगिता में रिया राणा प्रथम, सुषमा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया वहीं सुंदर वेशभूषा में श्रीमती पुष्पा विजेता रही।
इस भव्य कार्यक्रम में ज्योतिषाचार्य चंद्र मोहन बिजलवान, हर्ष मनी भट्ट, मंगल सिंह गुसाई, राजू गुसाई, शुभम राणा, अलख नारायण दुबे, पार्वती नौटियाल, दुर्गा राणा, आशा डियुडी, कमलेश डियुडी, शैल गुसाई, कुसुम भंडारी, रोशनी चौहान, ज्योति रावत, ज्योति कडियाल, मीनाक्षी नेगी आदि बड़ी संख्या में अध्यापक अध्यापिकाएं एवं अभिभावक उपस्थित थे।
______________________________________________
खबर5
मासिक धर्म के दौरान स्वच्छता पर जागरुकता शिविर आयोजित
ऋषिकेश, 25 दिसंबर 2024: वसुंधरा संस्था ओर से गंगा नगर में मासिक धर्म के दौरान स्वच्छता पर जागरुकता शिविर आयोजित किया गया। इस दौरान सैनेटरी पैड का भी निशुल्क वितरण किया गया। शिविर में मौजूद चिकित्सकों ने मासिक धर्म के दौरान स्वच्छता के लिए बरते जाने वाले एमिहातों के बारे में विस्तार से बताया।
बुधवार को वसुंधरा संस्था की ओर से गंगा नगर में मासिक धर्म के दौरान स्वच्छता पर जागरुकता गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस दौरान राजकीय उपजिला चिकित्सालय की वरिष्ठ चिकित्सक आकांक्षा बधानी ने कहा कि मासिक धर्म के दौरान स्वच्छता के प्रति जागरुक होना आवश्यक है। इस दौरान यदि स्वच्छता के प्रति लापरवाही बरती तो यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन(यूटीआई), फंगल इंफेक्शन और पैल्विक इंफ्लेमेटरी डिजीज जैसी समस्याएं हो सकती हैं। कार्यक्रम में राजकीय उपजिला चिकित्सालय के वरिष्ठ सर्जन डा. लोकेश स1लूजा ने बच्चेदानी में रसौली आदि समस्यों के प्राथमिक लक्षणों की जानकारी दी। कहा कि इन समस्याओं से संबंधित किसी भी लक्षण का अहसास होने पर तत्काल चिकित्सक से परामर्श लें। वसुंधरा संस्था की प्रियंका नेगी, सरिता पेटवाल व डा. ज्योति शर्मा ने कहा कि आज भी अधिकांश महिलाएं मासिक धर्म के दौरान स्वच्छता के प्रति जागरुक नहीं हैं। जिससे कि महिलाओं को कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि संस्था अब तक 50 से अधिक शिविरों का आयोजन कर चुकी है। जिनमें निशुल्क सैनेटरी पैड का वितरण भी किया जाता है। कार्यक्रम में शिल्पी सलूजा, डा. अक्षत गोयल, हरिओम शर्मा आदि भी मौजूद रहे।
______________________________________________
खबर6
भाजपा की नींव रखने वाले स्व. अटल विहारी जी की जयंती पर कार्यक्रम आयोजित
खैरी कलां, 25 दिसंबर 2024: ग्राम खैरी कलां के बूथ संख्या 116 में भारतरत्न प्राप्त प्रखर राजनीतिज्ञ एवं भारत के भूतपूर्व प्रधान मंत्री एवं भाजपा की नींव रखने वाले स्व. अटल विहारी वाजपेयी की जयंती पर कार्यक्रम आयोजित किया गया।
मंडल अध्यक्ष दिनेश पयाल की अध्यक्षता में मंडल महामंत्री एवं ग्रामप्रधान खैरी कला चंद्रमोहन पोखरियाल द्वारा
आयोजित कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष दिनेश पयाल ने अटल बिहारी वाजपेई के विषय में भावपूर्ण स्मरण करते हुए बताया कि भारत रत्न व पूर्व पीएम स्व. अटल बिहारी वाजपेयी कुशल प्रशासक, राजनीतिज्ञ, लोकप्रिय जन नेता व महान वक्ता थे। उनके लिए राष्ट्रहित सर्वोपरि था। उन्होंने उत्तराखंड राज्य का निर्माण कर राज्य विकास के आधार भी तैयार किए। इस अवसर पर उपस्थित समस्त मातृशक्ति युवा साथी बुजुर्गवार एवं नन्हे मुन्ने बच्चों ने श्री अटल बिहारी वाजपेई के छायाचित्र पर पुष्प भेंट कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर महिमानंद भट्ट, अनुसूया प्रसाद कंडियाल, विकास कंडियाल, चित्रमणि रतूड़ी, सदानन्द गॉड, जितेंद्र भट्ट, योगेश नवानी, रामचंद्र नौटियाल, जसपाल कंडारी, आत्माराम पूर्वाल डबल सिंह पवार, गुड्डी पंवार, जगदंबा पंवार, बबली रावत, संतोषी डोभाल, रीनू नवानी आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे।
______________________________________________
खबर7
स्व.शिवानंद बेलवाल की स्मृति में कार्यक्रम आयोजित
गुमानीवाला, 25 दिसंबर 2024: स्व. शिवानंद बेलवाल की स्मृति में आयोजित टी.बी.मुक्त अभियान जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर आस की सचिव हेमलता बहन व टी.वी.चैंपियंस को मैडल पहनकर व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
बुधवार को हिमालय विद्यापीठ जूनियर हाई स्कूल गुमानीवाला में गुमानीवाला की निवर्तमान प्रधान दीपिका व्यास की अध्यक्षता में स्व. शिवानंद बेलवाल की स्मृति में टी.बी. मुक्त अभियान जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ स्व. शिवानंद बैलवाल की वयोवृद्ध पत्नी श्रीमती कमला देवी बैलवाल, निवर्तमान प्रधान दीपिका व्यास, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता जयेंद्र रमोला, कांग्रेस के प्रदेश सचिव भगवती प्रसाद सेमवाल, मनोज गुसांई, नालंदा शिक्षण संस्थान इंटर कॉलेज के प्रबंधक महावीर उपाध्याय, एडवोकेट लालमणि रतूड़ी आदि ने संयुक्त रूप से स्व. शिवानन्द बैलवाल के चित्र पर पुष्प अर्पित कर व दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
इस अवसर पर स्व. शिवानन्द बैलवाल की स्मृति में (जंयती पर) आस की सचिव हेमलता बहन व टी.बी. चैंपियंस को मैडल पहनाकर एवं प्रशस्ति पत्र भेंटकर सम्मानित किया। इस अवसर पर बच्चों को पौष्टिक आहार भी वितरण किया गया। इस मौके पर आस की सचिव हेमलता बहन ने स्व. शिवानन्द बैलवाल के परिजनों के साथ ही विद्यालय परिवार का आभार प्रकट करते हुए कहा कि आपके द्वारा टी.बी. चैंपियंस को सम्मानित किया गया वह एक सराहनीय कार्य है। इससे लोगों में जागरुकता पैदा होगी। उन्होंने कहा कि जिन लोगों को टी.बी. हो जाती है उन्हें अपनी बीमारी को छुपानी नहीं चाहिए बल्कि उसके लिए डॉक्टर से संपर्क कर उसका समय पर इलाज करने के साथ-साथ पौष्टिक आहार लेना चाहिए। कहा कि अब टी.बी. जैसी बीमारी को खत्म करने के लिए दवाइयां बन चुकी हैं। लोगों को इससे घबराना नहीं चाहिए। उन्होंने कहा कि हम सभी लोगों को टी.बी. मुक्त अभियान चला कर लोगों को जागरूक करना चाहिए।
इस अवसर पर मंचासीन लोगों ने भी अपने अपने विचार रखे। इस अवसर पर कांग्रेस प्रदेश महासचिव राजपाल खरोला, मंडी समिति के पूर्व सभापति राकेश अग्रवाल, समाजसेवी मानवेंद्र सिंह कंडारी, सतीश रावत, रमेश भट्ट, धर्मेंद्र सिंह, विनोद पोखरियाल, देवेंद्र बैलवाल, वीरेंद्र बैलवाल, सुरेंद्र बैलवाल, नरेंद्र दत्त बैलवाल, संदीप कुड़ियाल, हीरा, मनवीर भंडारी, केशव रतूड़ी आदि मौजूद थे।
______________________________________________
0 Comments