______________________________________________खबर1
नेपाली फार्म से चंद्रभागा ऋषिकेश तक एनएच के दोनों ओर अतिक्रमण हटाने की खंड डोईवाला ने की मुनादी
खैरी खुर्द, 23 दिसंबर 2024: सोमवार सुबह से खंड डोईवाला का वाहन हाईवे किनारे अतिक्रमण हटाने की मुनादी करता नजर आया।
एनएच खंड डोईवाला का वाहन सड़क के दोनों ओर अतिक्रमण हटाने की मुनादी करते सुनाई दिया। खंड डोईवाला विभाग के वाहन ने लाउडस्पीकर से लोगों को सचेत किया कि "सर्वजनों को सूचित किया जाता है कि जिलाधिकारी देहरादून के आदेशानुसार राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-58 के किमी 218 से 228 तक नेपाली फार्म से चंद्रभागा तक राष्ट्रीय राजमार्ग के दोनों ओर के किनारों पर किए गए अतिक्रमण को स्वयं हटा लिया जाए, अन्यथा 24 दिसंबर को विभाग द्वारा पूर्ण रूप से हटाया जाएगा, जिसके लिए अतिक्रमणकर्ता स्वयं जिम्मेदार होंगे।______________________________________________
खबर2
एनएच के फुटपाथ और डिवाइडरों पर उगी हैं कंटीली झाड़ियां, फुटपाथ पर रेतीली मिट्टी गिरी होने से फिसल रहे दुपहिया वाहन, दुर्घटना का अंदेशा
खैरी खुर्द, 23 दिसंबर 2024: नेशनल हाईवे-58 की देखरेख न होने के कारण डिवाइडर और किनारे रेतीली मिट्टी और कंटीली झाड़ियां से अटे पड़े हैं।
एनएच खंड डोईवाला द्वारा NH-58 के सौंदर्यीकरण पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। हाईवे के किनारों पर और डिवाइडरों के आसपास रेतीली मिट्टी जमा होने से दुपहिया वाहनों के मुड़ते समय फिसलकर गिरने का भय बना हुआ है, जिससे दुर्घटना की संभावना बन रही है। इसके अलावा ग्राम खैरी खुर्द से आईडीपीएल दुर्गा मंदिर तक सड़क के बीच डिवाइडरों पर कंटीली झाड़ियां उगी हुई हैं। जिससे दुपहिया- चौपहिया वाहनों की आवाजाही करने वालों को भरी दिक्कत उठानी पड़ रही है।
______________________________________________
खबर3
मौसम विभाग देहरादून
स्पष्ट एक्सप्रेस।
देहरादून, 23 दिसंबर 2024: मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार देहरादून के पर्वतीय इलाकों समेत उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, चंपावत और नैनीताल में हल्की बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है।
______________________________________________
खबर4
उत्तराखंड में 23 जनवरी 2025 को होंगे निकाय चुनाव
ऋषिकेश, 23 दिसंबर 2024: उत्तराखण्ड नगर निकाय चुनावों की आरक्षण की अंतिम सूची जारी होने के बाद उत्तराखण्ड राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनावों की तारीख का भी ऐलान कर दिय है। 23 जनवरी को निकाय चुनाव के लिए वोटिंग होगी, जबकि 25 जनवरी को रिजल्ट घोषित किया जाएगा, निकाय चुनाव की तारीखों के एलान के साथ ही प्रदेश में आचार संहिता भी लागू हो गई है। 27 से 30 दिसंबर के बीच नामांकन किया जाएगा। वहीं 31 दिसंबर की नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी, जबकि 02 जनवरी को नाम वापसी की अंतिम तारीख रखी गई है।
______________________________________________
खबर5
डोगरी न्याय पंचायत की 10 ग्राम सभाओं के ग्रामीणों ने ऋषिकेश-बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर लगाया जाम
नरेंद्रनगर, 23 दिसंबर 2024: बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रहे, डोबरी न्याय पंचायत की 10 ग्राम पंचायतों के सैकड़ों ग्रामीण, हाथों में पानी के खाली बर्तन लिए व कनस्तर बजाते हुए,जीरो बैंड सौड़ पानी में पहुंचे, जहां उन्होंने ऋषिकेश-बद्रीनाथ राष्ट्रीय राज मार्ग(एन एच-58)पर जाम लगा दिया।
गुस्साए ग्रामीणों द्वारा सड़क पर जाम लगते ही, जल संस्थान व जल निगम के अधिकारियों सहित मौके पर तैनात पुलिस के हाथ पैर फूल गए।
ग्रामीणों का कहना था कि उनकी 10 ग्राम पंचायतों में डेढ़ दर्जन से अधिक गांवों में लोग बूंद बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं, हर घर जल-नल योजना , पूरी तरह फेल है, सुखे पड़े नल,मात्र शोपीस बनकर रह गए हैं।
ग्रामीणों के जबरदस्त आंदोलन का रुख भांपते हुए जल निगम व जल संस्थान के अधिकारियों ने ग्रामीणों के साथ लिखित समझौता किया।
लिखित समझौते के अनुरूप, देवप्रयाग जल निगम द्वारा मार्च 2025 तक जल जीवन मिशन का अवशेष कार्य पूर्ण करने के साथ, जल वितरण प्रणाली शुरू कर दी जाएगी, तब तक जल संस्थान देवप्रयाग मार्च तक पुरानी पंपिंग पेयजल योजना से नियमित जिला पूर्ति करेगा, समझौते का पालन न करने पर जल निगम व जल संस्थान के खिलाफ भरपूर पट्टी संघर्ष समिति आंदोलन के लिए वाद्य होगी, लिखित समझौते के बाद ग्रामीणों ने आंदोलन स्थगित करने का ऐलान किया तो पुलिस तथा जल निगम व जल संस्थान के अधिकारियों ने राहत की सांस ली।
यह समझौता जल निगम देवप्रयाग के अधिशासी अभियंता दौलत राम बैलवाल व जल संस्थान के अधिशासी अभियंता एनपी सिंह, एई रविंद्र सिंह नेगी, अवर अभियंता मीनाक्षी, एई आनंद सिंह नेगी, अवर अभियंता अमित रतूड़ी व जनप्रतिनिधियों में श्रीमती पुष्पा रावत, पूर्व विधायक ओम गोपाल रावत, सरदार सिंह पुंडीर, नेत्र सिंह, अर्जुन सिंह व श्रीमती मिंकी रावत सहित ग्रामीणों की मौजूदगी में किया गया।
______________________________________________
खबर6
संविधान निर्माता के बारे में अशोभनीय टिप्पणी भाजपा की संकीर्ण मानसिकता को दर्शाती है : जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल
ऋषिकेश, 23 दिसंबर 2024: रेलवे रोड स्थित कांग्रेस भवन में प्रेस को सम्बोधित करते हुए कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल ने कहा कि बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर जो कि संविधान निर्माता हैं और जिन्होंने दबे-कुचले वर्ग और पिछड़ी जाति के उत्थान के लिए और उनको मुख्य धारा से जोड़ने के लिए निरंतर प्रयासरत रहे। केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा आए दिन संविधान खत्म करने की बातें सामने आती रही है उनके बहुत से मंत्री अपने भाषणों में कह चुके हैं कि वह इस संविधान को नहीं मानते और बाबा साहेब के बारे में गृहमंत्री अमित शाह के द्वारा संसद भवन में की गई अशोभनीय टिप्पणी की हम निंदा करते हैं यह इस देश के इतिहास में एक बदनुमा दाग़ है जो आसानी से मिटने वाला नहीं एक तरफ भाजपा सरकार पिछड़ी जाति के लोगों को आगे लाने की बात करती है वहीं दूसरी ओर दलित समाज के सबसे बड़े नाम जिनको वह भगवान की तरह पूजते हैं उन अम्बेडकर के बारे में इस तरह की बातें भाजपा की संकीर्ण मानसिकता को दर्शाती है l
इसी सम्बन्ध में महानगर अध्यक्ष राकेश सिंह और पीसीसी सदस्य जयेंन्द्र रमोला ने बताया कि कल 24/12/24 को 11:00 बजे "बाबा साहेब अम्बेडकर सम्मान यात्रा" का आयोजन किया जाएगा जो कि तहसील पहुंचकर उपजिलाधिकारी महोदय को गृहमंत्री अमित शाह के माफिनामे और इस्तीफे की मांग को लेकर ज्ञापन दिया जाएगा इसके लिए उन्होंने समस्त कांग्रेसजनों का आव्हान किया और इस यात्रा को सफल बनाने की अपील की।
______________________________________________
खबर7
अनुज तलवाड़ ने जीता 'नार्थ इंडिया मैन फिजिक बॉडी बिल्डिंग' का खिताब, युवाओं को नशामुक्त जीवन का संदेश
देहरादून, 23 दिसंबर 2024: एडवांस बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन ऑफ उत्तर प्रदेश द्वारा नगर निगम हॉल में आयोजित बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में देहरादून के अनुज तलवाड़ ने अपनी कड़ी मेहनत और समर्पण से प्रथम स्थान प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन किया। 'नार्थ इंडिया मैन फिजिक बॉडी बिल्डिंग' प्रतियोगिता में अनुज को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मेडल, ट्रॉफी और मेरिट सर्टिफिकेट से सम्मानित किया गया।
यह प्रतियोगिता जी.आई.बी.बी.एफ. (इंडिया) से संबद्ध थी, जिसमें उत्तर भारत के विभिन्न राज्यों से आए प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। अनुज ने न केवल इस प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया बल्कि नार्थ इंडिया स्तर पर कांस्य पदक भी अपने नाम किया।
साईं सृजन पटल के संयोजक प्रो. के.एल. तलवाड़ ने अनुज को इस उपलब्धि पर बधाई दी और उत्तराखंड के युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत बताया। अनुज ने युवाओं को संदेश देते हुए कहा, "स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता है। हमें नशे से दूर रहकर अपने स्वास्थ्य और भविष्य पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए।"
अनुज के पिता पवन तलवाड़, जो उत्तरकाशी में राजकीय इंटर कॉलेज में अंग्रेजी प्रवक्ता के रूप में कार्यरत हैं, और उनकी माता रीना तलवाड़, जो गृहणी हैं, ने अपने बेटे की इस उपलब्धि पर गर्व व्यक्त किया। पूरे परिवार और क्षेत्र में खुशी का माहौल है। अनुज की सफलता युवाओं के लिए प्रेरणा है और यह साबित करती है कि कड़ी मेहनत और दृढ़ संकल्प से किसी भी लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है।
______________________________________________
खबर8
20 कार्यालय और पर्यावरण मित्रों का प्रकृति परीक्षण शिविर में परीक्षण
मुनिकीरेती, 23 दिसंबर 2024: आयुष मंत्रालय भारत सरकार के देश प्रकृति परीक्षण अभियान के तहत नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला में 20 कार्यालय और पर्यावरण मित्रों का प्रकृति परीक्षण किया गया।
प्रशासक देवेंद्र सिंह नेगी और अधिशासी अधिकारी अंकिता जोशी के निर्देश पर सोमवार को राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय रामझूला मुनिकीरेती की टीम ने नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला के सभागार में प्रकृति परीक्षण शिविर लगाया। जिसमें कार्यालय के कर्मियों और पर्यावरण मित्रों से प्रकृति परीक्षण एप डाउनलोड करवाकर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली गई व सभी को वात्त, पित्त और कफ दोषों के बारे में बताया। स्वास्थ्य एवं सफाई निरीक्षक मनोज बिष्ट ने बताया कि शिविर में 20 लोगों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया है। आगामी 25 दिसंबर तक प्रकृति परीक्षण शिविर आयोजित किया जाएगा।
______________________________________________
खबर 9
उत्तराखण्ड के गांधी कहे जाने वाले इंद्रमणि बडोनी के जन्मदिन पर लोकसंस्कृति दिवस का आयोजन
रायवाला, 23 दिसंबर 2024 : पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय रायवाला में लोकसंस्कृति दिवस का आयोजन बड़े धूमधाम से किया गया। यह आयोजन उत्तराखण्ड के गांधी कहे जाने वाले इंद्रमणि बडोनी जी के जन्मदिन (24 दिसंबर ) के उपलक्ष्य में किया जाता है।
इस अवसर पर सर्वप्रथम विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती रीता इंद्रजीत सिंह ने बडोनी के चित्र पर माल्यार्पण किया और पुष्पांजलि अर्पित की। उन्होंने बडोनी के जीवन और महान कार्यों का स्मरण किया तथा लोक के प्रति उनके समर्पण को भावी पीढ़ी के लिए अनुकरणीय बताया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शृंखला में भाषण के अलावा छात्राओं के द्वारा मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम संचालन ग्यारहवीं की छात्राओं दिशांकी और हर्षिता ने किया।
इस अवसर पर सभी विद्यार्थी तथा जेपी सिंह किशनलाल सारस्वत, श्रीमती माधवी तिवाड़ी, रामचंद्र सिंह, श्रीमती मुसकान, राजेश कुमार, मनमोहन सिंह, आदेश कुमार, सृजन रस्तोगी सहित सभी शिक्षक उपस्थित रहे।
______________________________________________
0 Comments