स्पष्ट एक्सप्रेस 21 दिसंबर 2024

स्पष्ट एक्सप्रेस।

_____________________________________________
खबर 1

श्री सुखमनी साहिब सेवक जत्था ऋषिकेश द्वारा श्री हेमकुंड साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट ऋषिकेश के सहयोग से 9वें शहीदी दिवस का आयोजन

स्पष्ट एक्सप्रेस।
ऋषिकेश, 20 दिसंबर 2024: श्री सुखमनी साहिब सेवक जत्था ऋषिकेश द्वारा श्री हेमकुंड साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट ऋषिकेश के सहयोग से 21 दिसंबर शनिवार को समस्त शहीदों की याद में 9वां शहीदी दिवस बड़ी श्रद्धा और सत्कार के साथ हेमकुंड साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट ऋषिकेश में समूह संगतों के सहयोग से मनाया जा रहा है।
         Bहिंदू धर्म की रक्षा के लिए उन्होंने अपना सारा परिवार कुर्बान कर दिया।उनकी कुर्बानी को नमन करते हुए इस महान शहीदी समागम में गुरुद्वारा हेमकुंड साहिब ऋषिकेश में पहुंचकर आशीर्वाद प्राप्त करें।
_____________________________________________
खबर 2

टीवी मुक्त भारत अभियान के तहत एकदिवसीय निशुल्क स्वास्थ्य कैंप आयोजित

स्पष्ट एक्सप्रेस।
खैरी कलां, 19 दिसंबर 2024: ग्राम खैरी कलां में टीवी मुक्त भारत अभियान के तहत एकदिवसीय निशुल्क स्वास्थ्य कैंप आयोजन किया गया।
          पंचायत भवन खैरी कलां लेन नं.-1 में ग्राम प्रधान खैरी कलां चंद्रमोहन पोखरियाल द्वारा टीवी मुक्त भारत अभियान के तहत निशुल्क एकदिवसीय स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें चेस्ट एक्स-रे टेस्ट, ब्लड प्रेशर की जांच, मधुमेह की जांच एवं लंबाई और वजन आदि की जांच की गई। स्वास्थ्य कैंप में ग्रामीणों ने काफी संख्या में  स्वास्थ्य परीक्षण कराया।
          इस अवसर पर सीएचओ डॉ. सुशील भट्ट, टेक्नीशियन जॉनी कुमार, टेक्नीशियन रोहित कुमार, एएनएम हेमवती राणा, आशा, पिंकी चौहान , आशा शर्मा, जिला सुपरवाइजर नितेश, महिमानंद भट्ट, अनुसूया प्रसाद कंडियाल, जसपाल कंडारी, डबल सिंह पवार, कुंदन सिंह बिष्ट आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे।
_____________________________________________
खबर 3

घर के सामने खोखा लगाकर किया जा रहा अतिक्रमण

स्पष्ट एक्सप्रेस।
रायवाला, 20 दिसंबर 2024: रायवाला स्थित हाईवे किनारे  घर के सामने एनएचएआई की भूमि पर अवैध खोखा लगाकर अतिक्रमण किए जाने की शिकायत एसडीएम ऋषिकेश की है।
          पीड़ित सुभाष चंद्र ने बताया कि उनके घर के सामने कुछ दबंग लोग खोखा लगाकर अतिक्रमण कर रहे हैं।पीड़ित ने बताया कि पहले भी उनके घर के सामने इस तरह से खोखा लगाकर अतिक्रमण किया गया था। तब एनएचएआई व प्रशासन की टीम द्वारा अतिक्रमण अभियान चलाकर खोखे, ठेली व अवैध निर्माण हटाए गए थे।
          अब दोबारा से दबंगों द्वारा खोखा लगाकर अतिक्रमण किया जा रहा है। पीड़ित ने पत्र के माध्यम से इसकी शिकायत   एसडीएम ऋषिकेश से की। शिकायती पत्र में बताया गया है कि कुछ दबंग किस्म के लोग जबरदस्ती उनके घर के सामने अतिक्रमण कर दोबारा से खोखा लगाने का प्रयास कर रहे हैं।
          शिकायती पत्र का संज्ञान लेते हुए एसडीएम ऋषिकेश ने थाना रायवाला को मामले की जांच हेतु निर्देशित किया है।
_____________________________________________
खबर 4

कांग्रेसी कार्यकर्ता ने किया केंद्र सरकार व गृहमंत्री का पुतला दहन, किया जोरदार प्रदर्शन

स्पष्ट एक्सप्रेस।
ऋषिकेश, 20 दिसंबर 2024: देश की संसद के सामने विपक्ष के नेता राहुल गांधी और अन्य कांग्रेसी सांसदों के साथ हुई धक्का मुक्की एवं झूठी एफआईआर दर्ज कराने के विरोध में आज महानगर कांग्रेस कमेटी ऋषिकेश ने केंद्र सरकार और गृहमंत्री अमित शाह का पुतला दहन कर नारेबाजी की।
          इस मौके पर महानगर कांग्रेस अध्यक्ष राकेश सिंह मियां एवं पीसीसी सदस्य जयेंद्र चंद्र रमोला ने कहा कि कल संसद में भाजपा सांसदों ने कांग्रेस अध्यक्ष, विपक्ष के नेता राहुल गांधी और अन्य सांसदों के साथ दुर्व्यवहार करते हुए अपनी ओछी राजनीति का परिचय दिया है और अपनी गिरती हुई हदें पार की हैं। हताशा में उन्होंने विपक्ष के नेता राहुल गांधी के खिलाफ झूठी एफआईआर दर्ज कराई। यह शर्मनाक हरकतें डॉ. अंबेडकर के बारे में अमित शाह की बेहद अपमानजनक टिप्पणियों से ध्यान हटाने और असहमति की आवाज को दबाने का कुचक्र रचा जा रहा है कांग्रेसजन डॉ.अंबेडकर की न्याय और समानता की विरासत के प्रति प्रतिबद्ध हैं उनके अपमान को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
          पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष दीप शर्मा और पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष सुधीर राय ने कहा कि बाबा साहेब का सम्मान सिर्फ पिछड़े वर्ग ही नहीं बल्कि देश के हर वर्ग के लोग उनका सम्मान करते है यह देश का दुर्भाग्य है कि जिनके कंधों पर संविधान को बचाने की जिम्मेदारी है ऐसे देश का गृहमंत्री संविधान निर्माता के ऊपर अनर्गल बयान बाजी करता है और इसके बाद भी जब हमारे विपक्ष के नेता राहुल गांधी अन्य सांसदों के साथ उनके इस बयान के खिलाफ आंदोलन करते हैं तो उनके साथ धक्का मुक्की और उन पर ही एफआईआर दर्ज कराई जाती है। भाजपा की हरकतें सिर्फ़ व्यक्तिगत नेताओं पर हमला नहीं हैं, बल्कि हमारे देश के लोकतांत्रिक मूल्यों पर हमला हैं। हम इस दुष्कृत्य के लिए गृहमंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग करते हैं।
          पुतला दहन करने वालों में संजय गुप्ता, मदन मोहन शर्मा, शैलेंद्र बिष्ट, ललित मोहन मिश्रा, चंदन सिंह पंवार, ऋषि सिंघल, दीपक जाटव, भगवान सिंह पंवार, गुरविंदर सिंह गुरी, सूरत सिंह कोहली, प्रवीण जाटव, राहुल रावत, रुकम पोखरियाल, रविंद्र प्रकाश भारद्वाज, राधा रमोला, मधु जोशी, चंद्रकांता जोशी, अशोक शर्मा, कमलेश शर्मा, राजेश शाह, मधु मिश्रा, मनीष जाटव, सूरज भट्ट, शिवम साहू, राजेंद्र कोठारी, विनोद रतूड़ी, पुरंजय भारद्वाज, मुकेश बिन्द, अमित कुमार, अक्षय गुप्ता, भगत सिंह पयाल आदि कांग्रेस शामिल थे।
_____________________________________________
खबर 5

सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट 26 एमएलडी लक्कड़घाट में सिलेंडर लीक होने से क्लोरीन गैस का हुआ रिसाव, रिसाव पर पाया काबू 

स्पष्ट एक्सप्रेस।
लक्कड़घाट, 20 दिसंबर 2024: ऋषिकेश सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट 26 एमएलडी (MLD) लक्कड़घाट में आज सुबह सिलेंडर से क्लोरीन गैस का रिसाव हो गया। सूचना पर मौके पर पहुँची फायर सर्विस, एसडीआरएफ की टीम ने प्लांट के कर्मचारियों की मदद से सिलेंडर से हो रहे रिसाव पर काबू पाया।
          जानकारी देते हुए एसडीआरएफ ढालवाला टीम के प्रभारी निरीक्षक कवींद्र सजवाण ने बताया कि आज सुबह-सुबह लक्कड़घाट स्थित सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट 26 एमएलडी प्लांट में टीम को सिलेंडर से क्लोरीन गैस के रिसाव की सूचना मिली। सूचना पर ऋषिकेश फायर सर्विस व एसडीआरएफ टीम की मौके पर पहुंची और प्लांट के कर्मचारियों के सहयोग से दोनों टीमों ने सिलेंडर से हो रहे रिसाव पर काबू पाया।
_____________________________________________
खबर 6

रायवाला क्षेत्र में निर्माणाधीन मकान के अंदर गोवंश का सर मिलने से हुआ बवाल

स्पष्ट एक्सप्रेस।
रायवाला, 20 दिसंबर 2024:  रायवाला बाजार में एक  निर्माणाधीन मकान के अंदर गोवंश का सर मिलने से सनसनी फैल गई। घटनास्थल के पास ही मस्जिद स्थित है। विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर मामले की जांच के लिए प्रदर्शन किया। थाना प्रभारी ने पुलिस टीम के साथ मौके पर जाकर निरीक्षण किया।
          शुक्रवार सुबह एक निर्माणाधीन मकान में मजदूर काम के लिए पहुंचे, तो उन्हें अंदर ही गोवंश का कटा हुआ सर दिखाई दिया। उन्होंने इसकी सूचना भवन स्वामी को दी उसके बाद चीता पुलिस मौके पर पहुंची और गोवंश के सर को थाने ले गई। गोवंश का सर मिलने की सूचना बाजार व आसपास के क्षेत्र में आग की तरह फैल गई। स्थानीय लोगों के साथ ही बजरंग दल व विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। आक्रोशित लोगों ने मस्जिद को बंद करने की मांग की। उन्होंने कहा कि समुदाय विशेष के लोगों की करतूतें समाज में रहने लायक नहीं है। 
          गुस्साए ग्रामीण मस्जिद के बाहर पहुंच गए और उन्होंने नमाज नहीं होने दी। बजरंग दल प्रमुख नरेश उनियाल ने बताया कि कल शाम चार बजे सभी लोग रायवाला में एकत्रित होंगे जिसमें  सिर कटे गोवंश की पीएम रिपोर्ट सार्वजनिक  की जाएगी। उन्होंने कहा कि मौलवी से भी मस्जिद से जुड़े दस्तावेज लाने को कहा गया है।  प्रभारी निरीक्षक रायवाला बीएल भारती ने कहा कि गौवंश का सिर कहां से आया इसकी जांच के लिए तीन टीमों का गठन किया गया है। जिसमें सीसीटीवी फुटेज व लोकेशन की जांच की जाएगी। उन्होंने कहा कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद प्रशासनिक आदेश के तहत कार्रवाई की जाएगी। गौवंश के सिर को पीएम के लिए ऋषिकेश भेजा गया है ।
          इस मौके पर व्यापार सभा अध्यक्ष रायवाला विवेक रावत, एके सिंह, विक्रम तड़ियाल, अलका क्षेत्री, हरीश रावत,  कृपाल बिष्ट, संतोष ठाकुर,  चंदन जैनी, अनूप नेगी, मकान सिंह, मोहन कंडवाल, आशुतोष नेगी, बलविंदर सिंह मौर्य आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments