स्पष्ट एक्सप्रेस 15 दिसंबर 2024


👉स्पष्ट एक्सप्रेस

👉कठिन परिस्थितियों को हराने वाली नेहा मेहरा की कहानी ( विशेष )

खबर 1 

निरीक्षण पैनल ने राजश्री चिल्ड्रन एकेडमी रुषाफॉर्म गुमानीवाला ऋषिकेश के शैक्षिक प्रदर्शन, अनुशासन और बुनियादी ढांचे का मूल्यांकन किया


गुमानीवाला, 14 दिसंबर 2024: राजश्री चिल्ड्रन एकेडमी रुषाफॉर्म गुमानीवाला ऋषिकेश में शुक्रवार  को वार्षिक शैक्षणिक पैनल निरीक्षण हुआ। निरीक्षण पैनल ने विद्यालय के शैक्षिक प्रदर्शन, अनुशासन और बुनियादी ढांचे का मूल्यांकन किया। साथ ही नई शिक्षा नीति-2020 के क्रियान्वयन और स्मार्ट क्लास रूम, कंप्यूटर लैब एवं लाइब्रेरी का उपयोग बढ़ाने की अनुशंसा की।
          निरीक्षण पैनल में नागेंद्र प्रसाद पोखरियाल (उप प्रधानाचार्य सरस्वती विद्या मंदिर आवास विकास), गुरु प्रसाद उनियाल ( प्रधानाचार्य सरस्वती शिशु विद्या मंदिर आदर्श नगर), सुरेंद्र सिंह नेगी (प्रधानाचार्य सरस्वती शिशु मंदिर 14 बीघा), श्रीमती अनीता रयाल (सरस्वती शिशु मंदिर महाराष्ट्र) शामिल थे।
विद्यालय के शैक्षणिक कार्यों, शिक्षण गुणवत्ता और अन्य बिंदुओं का आकलन करने के लिए आयोजित निरीक्षण प्राचार्यों की टीम ने शिक्षकों और छात्रों के प्रयासों की सराहना की। 
          
निरीक्षण में स्वच्छता, प्रार्थना कार्यक्रमों और अनुशासन पर विशेष ध्यान दिया गया। विद्यालय में छात्रों को 21वीं सदी के कौशल और सामुदायिक गतिविधियों के माध्यम से समग्र विकास के लिए प्रेरित किया एवं आवश्यकता अनुरुप संशोधनों पर बल दिया।
          विद्यालय के निदेशक राजेंद्र प्रसाद पांडेय एवं प्रधानाचार्य योगेश्वर प्रसाद सेमवाल ने सभी सदस्यों का स्वागत किया और उप प्रधानाचार्य मोहन सिंह नेगी ने सभी सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापन किया।
______________________________________________
खबर 2

ग्राम खैरी खुर्द में 30 लोगों का प्राकृतिक स्वास्थ्य परीक्षण किया गया
स्पष्ट एक्सप्रेस।
खैरी खुर्द, 14 दिसंबर 2024: भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे प्राकृतिक परीक्षण का अभियान में ग्राम खैरी खुर्द में लोगों का प्राकृतिक स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। 
          इस अभियान के दौरान ग्राम खैरी खुर्द लेन नं 07 में कृष्णा मार्ट के निकट ग्रामीण लोगों का प्राकृतिक स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इस दौरान 30 लोगों का परीक्षण किया गया। 
          डॉ. महादेव काला व डॉ. राहुल नेगी द्वारा आयोजित प्राकृतिक परीक्षण अभियान के बारे में बताया कि आयुर्वेद के मुताबिक प्राकृतिक परीक्षण शरीर की प्रकृति का पता लगाने का एक तरीका है। यह परीक्षण वात, पित्त और कफ दोषों के सिद्धांतों पर आधारित होता है। उन्होंने बताया कि प्राकृतिक परीक्षण के जरिए व्यक्ति की मस्तिष्क, शारीरिक संरचना या प्रकृति का पता चलता है। इसके अलावा, इस  प्रशिक्षण में दिए गए जवाबों के आधार पर, जीवनशैली के सुझाव भी दिए जाते हैं।
______________________________________________
खबर 3

नरेंद्रनगर में ऊर्जा संरक्षण दिवस पर कार्यक्रम आयोजित
स्पष्ट एक्सप्रेस।
नरेंद्रनगर, 14 दिसंबर 2024: ऊर्जा के कुशल उपयोग व संरक्षण के लिए नरेंद्र नगर में जन जागरूकता रैली  निकालने के साथ भाषण प्रतियोगिता भी आयोजित की गई तथा विजय प्रतिभागियों को पारितोषिक देकर भी सम्मानित किया गया। 
उरेडा विभाग के अनुरोध पर मुख्य शिक्षा अधिकारी के दिशा निर्देश पर विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस पर जन जागरूकता रैली निकाली इस रैली में बच्चों के हाथों पर ऊर्जा संरक्षण संबंधित स्लोगन लिखी पटटीया थी ।नगर के समस्त विद्यालयों के छात्र छात्रोंओ ने नगर के मुख्य मार्ग पर रैली निकाली।
          पालिका के रामलीला मैदान में पहुंचते ही यह रैली आम जनसभा में तब्दील हो गई इस अवसर पर उरेडा विभाग के वरिष्ठ परियोजना अधिकारी शिव सिंह मेहरा ने छात्र-छात्राओं सहित उपस्थित समुदाय को ऊर्जा संरक्षण के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि ऊर्जा कंप्यूटर परिवहन, दूर संचार, आधुनिक चिकित्सा उपकरण आदि अनेका अनेक क्षेत्रों में बेहद महत्वपूर्ण है इसलिए ऊर्जा का अनावश्यक उपयोग न करें ।
          कार्यक्रम के मुख्य संयोजक डॉक्टर रामकुमार गंगवार ने राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस पर विचार प्रकट करते हुए कहा कि वर्ष 1991 से राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस मनाया जाता रहा है उन्होंने कहा कि ऊर्जा संरक्षण करना इसलिए बेहद महत्वपूर्ण है क्योंकि बगैर ऊर्जा के हम उज्जवल भविष्य की ओर नहीं बढ़ सकते 
          कार्यक्रम का संचालन करते हुए प्रधानाचार्य श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल पंकज डियूडी‌ ने कहा कि भारतीय ऊर्जा संरक्षण ब्यूरो द्वारा वर्ष 2001 में भारतीय ऊर्जा संरक्षण अधिनियम लागू किया गया जिसका उद्देश्य ऊर्जा संरक्षण के संबंध में नीतियां बनाना तथा उन नीतियों को लागू करते हुए धरातल पर ऊर्जा के क्षेत्र में कार्य करने को आगे बढ़ाना है जो आज मूर्त रूप से ही दिखाई दे रहा है । उन्होंने कहा कि ऊर्जा के सदुपयोग के लिए तकनीकी ज्ञान, समझ व महत्व को समझना जरूरी है सभी वक्ताओं ने कहा कि सूर्य के बगैर जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती इससे अनुमान लगाया जाना चाहिए की ऊर्जा का जीवन में क्या महत्व है। 
इस ऊर्जा संरक्षण पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग  तथा जूनियर वर्ग में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान पाने वालों को पारितोषिक देकर  सम्मानित किया गया  इस अवसर पर प्रधानाचार्य डी एस गौतम, विनोद कुमार, विमला चौहान, अलख नारायण दुबे, आदित्य नारायण सिंह, राम आश्रय सिंह,उरेडा के की अवर अभियंता अमित, पंकज पुंडीर, सुरेंद्र सिंह रावत,आलोक गौतम,सूर्य प्रकाश जोशी, अशोक कुमार, आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का सफल संचालक पंकज डियूडी के द्वारा किया गया। 
______________________________________________
खबर 4

हर्षवर्धन शर्मा सर्वसम्मति से संरक्षक बने, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष दीप शर्मा को संयोजक व वरुण शर्मा को सहसंयोजक नियुक्त किया गया 
स्पष्ट एक्सप्रेस।
ऋषिकेश, 14 दिसंबर 2024: आज बसंत उत्सव की प्रथम बैठक में हृषिकेश बसंत उत्सव समिति के द्वारा हर्षवर्धन शर्मा को सर्वसम्मति से संरक्षक और पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष दीप शर्मा को संयोजक तथा वरुण शर्मा को सहसंयोजक नियुक्त किया गया। इस अवसर पर मेला संयोजक दीप शर्मा ने बताया कि बसंत उत्सव 30 जनवरी से 4 फरवरी तक चलेगा। 
          30 जनवरी 2025 को ध्वजारोहण के साथ प्रातः 07 बजे बसंत उत्सव का आगाज होगा, 08 बजे स्वर्गीय रामबाबू गोयल स्मृति साइकिल दौड़ और 11 से विद्यालय छात्र-छात्राओं के सांस्कृतिक कार्यक्रम और संस्कृत विद्यालयों के खेलकूद की प्रतियोगिता चलेगी ।
          31 दिसंबर 2024 को 11 बजे मटकी फोड़ प्रतियोगिता और शाम 06 बजे गढ़वाली सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा, 1 फरवरी 2025 को स्वर्गीय महंत अशोक प्रपन्नाचार्य जी महाराज  की स्मृति में रक्तदान शिविर का आयोजन प्रातः 9:30 से शुरू होगा और 11 कला प्रतियोगिता तथा शाम 06 बजे भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा ।
          2 फरवरी 2025 को हर ऋषिकेश नारायण भारत जी महाराज की शोभायात्रा  01 बजे नगर भ्रमण के लिए निकलते हुए सभी भक्तजनों को आशीर्वाद देगी और दोपहर 3:30 बजे बेबी शो का आयोजन किया जाएगा। 3 फरवरी 2025 को दंगल प्रतियोगिता का उद्घाटन दोपहर 02 बजे और 4 फरवरी 2025 को दंगल समापन के साथ बसंत उत्सव मेले का समापन किया जाएगा ।
          इस अवसर पर महंत वत्सल प्रपन्नाचार्य जी महाराज, विनय उनियाल, निवर्तमान मेयर अनीता ममगई, जयेंद्र रमोला, रवि प्रपन्नाचार्य, राकेश सिंह एडवोकेट, रामकृपाल गौतम, प्रधानाचार्य मेजर गोविंद सिंह रावत, राजेंद्र बिष्ट, उषा रावत, राधा रमोला, सुरेंद्र दत्त भट्ट, दिवाकर भानु प्रताप सिंह रावत, मदन मोहन शर्मा, ओम प्रकाश शर्मा, अशोक अग्रवाल, राहुल शर्मा, मंजू बडोला, राम प्रसाद भारद्वाज, धीरज चतरथ, विनय मनमीत, विमला रावत, रीना शर्मा, चेतन शर्मा, अरविंद जैन, मनोरंजन देवरानी, अतुल जैन, यमुना प्रसाद त्रिपाठी, जितेंद्र बिष्ट, लेफ्टिनेंट लखविंदर सिंह, दीपक भारद्वाज, विवेक शर्मा, प्रवीन रावत, रंजन अंथवाल आदि उपस्थित थे।
______________________________________________

खबर 6

उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी मंच का दो बिन्दुओं को लेकर धरना आयोजित
स्पष्ट एक्सप्रेस।
देहरादून, 14 दिसंबर 2024: आज शनिवार 14 दिसम्बर को उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी मंच द्वारा पूर्व घोषणा के तहत आज गाँधी रोड़ स्थित दीनदयाल पार्क में दो बिन्दुओं को लेकर धरना आयोजित किया गया, जिसमें सभी मातृशक्ति व वरिष्ठजनों द्वारा प्रतिभाग किया गया। 
     आज धरने का संचालन जिला अध्यक्ष प्रदीप कुकरेती एवं अध्यक्षता जगमोहन सिंह नेगी ने किया।
 पुष्पलता सिलमाणा व सुलोचना भट्ट ने कहा कि हम पिछले कई वर्षों से अपने छूटे हुये राज्य आंदोलनकारियों के चिन्हीकरण की मांगों को लेकर संघर्षरत हैं लेकिन माननीय मुख्यमन्त्री जी द्वारा तत्कालीन सरकार मेँ 31-दिसम्बर 2021 के शासनादेश होने के बाद भी किसी जिले मेँ चिन्हीकरण की प्रक्रिया पूर्ण नहीं की गई जिससे राज्य आंदोलनकारियों मेँ रोष व्याप्त हैं।   
पूर्व राज्य मन्त्री सुरेन्द्र कुमार व द्वारिका बिष्ट ने कहा कि हम सब लोग छूटे हुये लोगो के लियॆ लामबंद हैं सरकार व शासन प्रशासन को इसका शीघ्र निस्तारण कराना चाहियॆ।
प्रदेश अध्यक्ष जगमोहन सिंह नेगी व ललित जोशी ने कहा कि सरकार ने 10% क्षैतिज आरक्षण दिलवाए जाने मेँ हमारे लम्बे संघर्ष के बाद जो मिला भी उसमें खामियां हैं। राज्य आन्दोलन मेँ संयुक्त संघर्ष समिति के पदाधिकारी व वरिष्ठ आंदोलनकारी शंकर चन्द रमोला ने कहा कि महिलाओं ने इतना संघर्ष किया लेकिन अभी भी सड़कों पर आने को मजबूर हैं अतः अब माननीय मुख्यमन्त्री से अपील की हैं कि जल्द उच्चाधिकारियों की बैठक बुलाकर इस त्रुटि को ठीक कराया जायं औऱ सभी चिन्हित राज्य आंदोलनकारियों के पक्ष मेँ आदेश जारी करें जैसा कि प्रवर समिति की पुष्टि मेँ किया गया था।
प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप कुकरेती एवं जयदीप सकलानी ने कहा कि एक तरफ हम राज्य की रजत जयन्ती की ओर बढ़ रहें हैं तों वहीं माननीय मुख्यमन्त्री जी की 30-जून की वार्ता के बाद भी हमें छूटे हुये लोगो के चिन्हीकरण के लियॆ धरना देने को मजबूर होना पड़ रहा हैं। सरकार इन दोनों बिन्दुओं का शीघ्र निस्तारण करें अन्यथा हमें पुनः सड़कों मेँ आने को विवश ना करें। धरने के अन्त में प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेश नेगी ने जिला प्रशासन की ओर से नायब तहसीलदार ज्योतेन्द्र नेगी को ज्ञापन पढ़कर प्रेषित किया।
          धरने में मुख्यतः सलाहकार केशव उनियाल, जगमोहन सिंह नेगी,  पूर्व राज्य मन्त्री व राज्य आन्दोलन मेँ तथ्यात्मत्नक समिति के अध्यक्ष   सुरेन्द्र कुमार, प्रदीप कुकरेती, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष व अधिवक्ता अब्बल सिंह नेगी, ललित जोशी, प्रेम सिंह नेगी, मोहन खत्री, शंकर चन्द रमोला, विपिन नेगी, जबर सिंह पावेल, जयदीप सकलानी, सुरेश नेगी, पूर्व प्रधान जगदीश राणा, बलबीर सिंह नेगी, धर्मानन्द भट्ट, संतन सिंह रावत, सुरेश कुमार, देवेन्द्र नौडी़याल, नरेश नेगी, मनोज नौटियाल, संजय तिवारी, रघुवीर तोमर, हरि सिंह मेहर, विरेन्द्र सिंह रावत, सुशील चमोली, विनोद असवाल, प्रभात डंडरियाल, विजय बलूनी, सुरेन्द्र रावत, राजा राम बड़ाकोटी, नारायण सिंह नेगी, सुशील बड़ाकोटी, क्रांति अभिषेक, संजय बलूनी, सुलोचना भट्ट, राधा तिवारी, पुष्पलता सिलमाणा, द्वारिका बिष्ट, सुशील विरमानी, नरेन्द्र नौटियाल, नारायण सिंह नेगी,  प्रताप सिंह रावत, उपेन्द्र सेमवाल, अनित जुयाल, सुशील घिल्डियाल, अमित सिंह परमार, आमोद पैन्युली, धनंजय घिल्डियाल, धर्मेन्द्र राणा, अरुणा थपलियाल, रामेश्वरी रावत, लक्ष्मी बिष्ट, अनीता रावत, मीरा गुसाईं, सुनीता खंडूड़ी, कल्पना सेमवाल, सुबोधिनि भट्ट, संगीता रावत, जयंती बलूनी, रामेश्वरी नेगी, सरोज कंडवाल, शान्ति कैंतुरा, सुभागा फर्स्वाण, अनीता रावत, गीता नेगी, सुनीता बहुगुणा, एकादशी देवी, पुष्पा बहुगुणा, यशोदा रावत, यशोदा ममगांई, सरोजनी नौटियाल आदि मौजूद थे।
______________________________________________
खबर 7

नेपालीफार्म में 7 दिनों से बंद रेड लाइट दे रही दुर्घटना को न्योता 

स्पष्ट एक्सप्रेस।
नेपाली फार्म, 14 दिसंबर 2024: नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) बेसुध बैठा है।
डग्गामार ट्रैवल बस जेब्रा लाइन से काफी आगे फ्लाईओवर के नीचे खड़ी होकर यात्रियों का इंतजार करती रहती है। जबकि जहां बस खड़ी रहती है ठीक उसके सामने पुलिस बूथ है। लेकिन शायद पुलिस की आंखों में पट्टी बांधी रहती है। वाहन जहां तहां खड़े रहते हैं। कई बार प्रकाशित करने के बावजूद पुलिस प्रशासन की आँखें बंद रहती हैं।
रेड लाइट खराब होने के बावजूद नेपाली फार्म पुलिस बूथ पर मौजूद सिपाही धूप सकते रहते हैं। और ना ही वाहन जेब्रा लाइन का पालन करते हैं।

Post a Comment

0 Comments