👉 https://www.spashtexpress.com/2024/12/blog-post_6.html
👉 https://www.spashtexpress.com
👉कालू इस फाइट बैक ( विशेष )
खबर 1
चार दिन से नलों में नहीं पीने का पानी, बेसुध खैरी खुर्द के जनप्रतिनिधि

स्पष्ट एक्सप्रेस।
नेपाली फार्म, 10 दिसंबर 2024: ग्राम खैरी खुर्द में पिछले चार दिनों से पानी को तरस रहे हैं ग्रामवासी।
पाइप
लाइन टूट जाने से खैरी खुर्द, नेपाली फार्म, पांडे प्लॉट, ठाकुरपुर, 20
फुटी के लोगों के घरों तक नलों से पानी नहीं पहुंच पा रहा है।
सुबह 9 बजे से पेयजल निगम के सुपरवाइजर अशोक कुमार ठेकेदार के साथ
मौके पर मौजूद रहे। 8 इंची पाइप लाइन के ऊपर कीचड़, पत्थर, तार जाल व पानी
भरा होने के कारण टूटी पाइप लाइन ढूंढने में समय लग रहा है। जिस कारण आज
भी ग्रामवासियों को पानी उपलब्धि नहीं हो पाएगा।
विदित हो कि जिला पंचायत द्वारा किए जा रहे कार्य के दौरान जेसीबी
कर्मी को जल निगम द्वारा बता दिया गया था कि जब भी कार्य करे तो हमारे
कर्मचारी की देखरेख में कार्य करे, हमारा एक आदमी मौके पर मौजूद रहेगा।
लेकिन जिला पंचायत ने पाइप लाइन टूट जाने के बाद सूचित किया।
जल निगम के ठेकेदार ने बताया कि पाइप लाइन 3 जगह से टूटी हुई है,
अभी पानी चलने पर पता चलेगा कि आगे और कहां कहां से लाइन टूटी हुई है।
बताया कि यह जीआई का पाइप है जो ऑर्डर पर उपलब्ध हो पता है।
ताज्जुब की बात है कि 4 दिन बाद खैरी खुर्द ग्रामवासी पीने के
पानी के लिए परेशान हैं लेकिन किसी जनप्रतिनिधि ने मौके पर जाकर समस्या का
संज्ञान लेने तक की जहमत नहीं उठाई। जबकि, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि रमन
रांगड़ ने पूजन कार्य में व्यस्त होने के कारण मौके पर जाने में असमर्थता
जताई।
नेपालीफार्म में आजतक एक शौचालय तक नहीं बना पाई है मोदी सरकार, और पोस्टर बैनरों विज्ञापनों में चल रहा है स्वच्छता अभियान
स्पष्ट एक्सप्रेस।
नेपाली फार्म, 09 दिसंबर 2024: वर्तमान
दौर में नेपाली फार्म पर्यटन नगरी में पहुंचने का मुख्य द्वार बन चुका है।
जहां पर्यटन को दूर दूर से लोग आते हैं। यहां तक कि देश विदेह के लोग यहीं
से देहरादून मसूरी चार धाम की ओर रुख करते हैं। जिस कारण यहां बस अड्डे सा
माहौल बना रहता है। बावजूद इसके शासन प्रशासन ने आज तक यहां शौचालय
निर्माण की आवश्यकता नहीं समझी।
ये बात दीगर है कि देसियों-विदेशियों को भ्रमित करने के लिए पोस्टर
बैनरों विज्ञापनों में स्वच्छता अभियान चलाया जाता रहता है। सरकार सिर्फ
दिखावे में ज्यादा विश्वास रखती है।
नेपाली फार्म जहां विदेशी 2022 में शौचालय ढूंढ रहे थे। वहां आज
भी शौचालय ढूंढते रहेंगे। और अपने देश की स्वच्छता पर बट्टा लगता रहेगा।
जबकि, नेपालीफार्म वासियों ने कई बार मांग की है कि नेपालीफार्म में शौचालय बनवाने की व्यवस्था की जाए।
नेपालीफार्म
में देश के कोने-कोने से जगह- जगह से लोग प्राइवेट बसों से आते जाते रहते
हैं। यहीं से अपने गंतव्यों को जाने के लिए लोग प्राइवेट बसों, टूरिस्ट
बसों का इंतजार करते हैं। स्थानीय लोगों ने बताया टूरिस्ट लोग शौचालय न
होने के कारण हमारे घरों के शौचालय का प्रयोग करने की गुजारिश करते हैं और
हम लोग भी नैतिकता और शिष्टाचार को ध्यान में रखते हुए उन्हें अपने घरों के
शौचालय का प्रयोग करने देते हैं ।
इसी
समस्या से जूझते हुए 2022 में एक सुबह एक विदेशी पर्यटक ने अंग्रेजी में
शौचालय के लिए पूछा तो हमने उसे हाथों के इशारे से झेंपते हुए नो का इशारा
करना पड़ा। विदेशी पर्यटक भी बड़ी ताज्जुब भरे अंदाज से अपनी आंखों और मुंह
को चढ़ाते हुए सौंग नदी के जंगल की तरफ चला गया।
खबर3
नेपलीफार्म में जहां तहां खड़े हो जाते हैं वाहन, पुलिस प्रशासन कर रहा अनदेखी
स्पष्ट एक्सप्रेस।
नेपाली फार्म, 10 दिसंबर 2024: नेपाली फार्म में प्रशासन की अनदेखी के चलते अव्यवस्थाएं व्याप्त होती जा रही हैं।
जिसमें पुलिस प्रशासन से संबंधित अव्यवस्थाएं ज्यादा हैं। शायद पुलिस प्रशासन को किसी अनहोनी घटना के घटित होने का इंतजार है।
खबर 4
"पर्यावरण गतिविधि महानगर देहरादून द्वारा प्रयागराज महाकुंभ में पहले चरण में 500 थैला एवं थाली भेजे"
स्पष्ट एक्सप्रेस।
देहरादून, 09 दिसंबर: पर्यावरण
गतिविधि महानगर देहरादून द्वारा प्रयागराज में 13 जनवरी 2025 से आयोजित
होने वाले महाकुंभ-2025 के लिए महानगर देहरादून से पहले चरण में 500 स्टील
की थाली और 500 कपड़े के थैले प्रयागराज भेजे गए।
इस अवसर पर पर्यावरण गतिविधि के महानगर संयोजक डॉ भवतोष शर्मा ने
बताया कि पर्यावरण गतिविधि द्वारा पूरे देश से महाकुंभ में पर्यावरण के
संरक्षण को ध्यान में रखते हुए हर घर से "एक थैला- एक थाली" अभियान के
अंतर्गत स्टील की थाली एवं कपड़े के थैले भेजे जा रहे हैं। उन्होंने बताया
कि दिसंबर माह में देहरादून महानगर से कम से कम 5000 थाली और 5000 थाली
भेजी जानी है। इसी कड़ी में आज पहले चरण में देहरादून के घर घर से एकत्र की
गयी 500 थाली और 500 थैले प्रयागराज भेजे गए हैं। उन्होंने कहा कि पूर्व
में हरिद्वार में आयोजित महाकुंभ में भी पर्यावरण गतिविधि द्वारा थैला
अभियान लिया गया था जो बहुत सफल रहा था।
इस
अवसर पर दक्षिणी महानगर संयोजक जगदंबा नौटियाल ने कहा कि महानगर में थैला
थाली अभियान सफलता की ओर है। प्रोफेसर डॉ दीपक सेमवाल ने पर्यावरण और मानव
स्वास्थ्य पर बताया। इस अवसर पर सेवा भारती से देव राज, प्रांत कार्यालय
प्रमुख सत्येंद्र रावत प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
खबर 5
जन सहयोग के बिना भ्रष्टाचार मुक्त उत्तराखंड की अवधारणा संभव नहीं : संयुक्त नागरिक संगठन
देहरादून, 09 दिसंबर: जन
सहयोग के बिना भ्रष्टाचार मुक्त उत्तराखंड की अवधारणा को धरातल पर उतारा
जाना संभव नहीं है। राज्य को रिश्वतखोरी, जबरन वसूली, धोखाधड़ी, सरकारी धन
का गबन, भू-माफियाओं के काले कारनामों जैसे अपराधों से आजाद करने के लिए
सरकारी व्यवस्थाएं विभाग पूर्ण रूप से सफल नहीं हुए हैं। उत्तराखंड की
स्थापना का मुख्य कारण भी यही था कि यहां के पर्वत मैदान के लोग ईमानदार
नौकरशाही सरकारी व्यवस्थाओं के साथ सुकून का अनुभव कर सकेंगे। भ्रष्टाचार
से लड़ने और ईमानदारी को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री को अब नए कदम
उठाने ही होंगे, शिकायत पोर्टल से काम नहीं चलेगा।विभागों में जवाबदेही की
नई प्रणाली विकसित करनी होगी। अन्यथा आम जनजीवन में फैले इस नासूर का इलाज
असंभव है। ये विचार अंतरराष्ट्रीय भ्रष्टाचार विरोधी दिवस पर संयुक्त
नागरिक संगठन के तत्वाधान में भ्रष्टाचार बनाम ईमानदारी विषय पर सुझाव
संकलन के उद्देश्य से आयोजित गोष्ठी में सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि
वक्ताओं ने अभिव्यक्त किए। मुख्य अतिथि चित्रांचल कल्याण समिति के संरक्षक
चंद्रगुप्त विक्रमादित्य थे। संचालन नवीन कुमार सडाना ने किया।
सामाजिक संस्थाओं का दायित्व है की वे इनके खिलाफ आवाज उठाएं
क्योंकि चुप रहने से ऐसे अपराधियों के हौसले बुलंद होते हैं। परंतु ईमानदार
अधिकारियों कार्मिकों को प्रोत्साहित करना, पुरस्कृत करना भी साथ साथ
जरूरी है। इस अवसर पर राज्य के प्रिंट तथा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की ज्वलंत
विषयों तथा भ्रष्टाचार के मामलों को प्रमुखता से उठाने के प्रयासों की
सराहना की गई। जागरूक नागरिकों ने वरिष्ट पुलिस अधीक्षक अजय सिंह तथा जिला
मजिस्ट्रेट सविन बंसल द्वारा वरिष्ठ नागरिकों सहित आम नागरिकों के हितार्थ
किए जा रहे प्रयासों की प्रशंसा भी की। अंत में नशाखोरी तथा मिलावटखोरी के
विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के लिए स्वास्थ्य विभाग के ड्रग कंट्रोलर ताजबर
सिंह जग्गी, पुलिस उपाधीक्षक नीरज सेमवाल को शाल उड़ाकर सम्मानित भी किया
गया।
संवाद में आर.पी. सिंह , शांति प्रसाद नौटियाल, अवधेश शर्मा,
रजनीश मित्तल, चौधरी ओमवीर सिंह, दीपचंद शर्मा, जीएस जससल, ब्रिगेडियर
के.जी. बहल, डॉ. एस.एल. गुप्ता, विशंभर नाथ बजाज, दीपक शर्मा, एल.आर.
कोठियाल, वीरेंद्र सिंह नेगी, दिनेश भंडारी, सुशील त्यागी, डॉ. मुकुल
शर्मा, मुकेश नारायण शर्मा, जितेंद्र डडोना, ठाकुर शेर सिंह, वीरेंद्र सिंह
नेगी, कर्नल पदम सिंह थापा, खुशबीर सिंह, प्रमोद सैनी, नरेश चंद्र
कुलाश्री, उपेंद्र बिजलवान, भगवती प्रसाद भट्ट, महेश भूषण, प्रदीप कुकरेती,
जगदीस बावला आदि थे।
0 Comments