स्पष्ट एक्सप्रेस । 09 दिसंबर 2024

👉 https://www.spashtexpress.com/2024/12/blog-post_6.html

👉 https://www.spashtexpress.com 

👉कालू इस फाइट बैक ( विशेष )

 

खबर 1
कीचड़ का गंदा पानी डालकर बनाया जा रहा था निर्माणाधीन मटेरियल, कार्य रुकवाया
स्पष्ट एक्सप्रेस।
खैरी खुर्द, 08 दिसंबर 2024: ग्राम खैरी खुर्द स्थित पशु अस्पताल के निकट खाली पड़ी भूमि के किनारे सिंचाई नहर  जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि द्वारा सिंचाई नहर एवं पुश्ता बनाया जा रहा है।
ठेकेदार के मजदूरों द्वारा सिंचाई नहर निर्माण के लिए तैयार किया जा रहे रेट बजरी सीमेंट के मटेरियल में समीप की कीचड़ युक्त गड्ढे से पणजी मिलकर मसाला तैयार किया जा रहा था। इसी दौरान स्पष्ट एक्सप्रेस के प्रतिनिधि के वहां पहुंचने पर कार्य को रुकवा दिया गया एवं जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि को फोन पर सूचित किया गया।
          जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि ने बताया की कार्य हेतु पानी का टैंकर ठेकेदार को उपलब्ध करवाया हुआ है। निर्माण कार्य के दौरान किसी जिम्मेदार व्यक्ति की देखने के बिना किए जा रहे कार्य में लापरवाही के कारण कार्य की गुणवत्ता खराब हो जाती है। यही कारण है कि कोई भी कार्य कुछ माह बाद ही खस्ताहाल स्थिति में पहुंच जाता है।

👉कालू इस फाइट बैक


खबर 2
आज भी उपलब्ध नहीं हो पाएगा खैरी खुर्द निवासियों को पीने का पानी

स्पष्ट एक्सप्रेस।
खैरी खुर्द, 08 दिसंबर 2024: पिछले 3 दिनों से खैरी खुर्द के निवासियों को मुंह धोने तक को पानी उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। उम्मीद जताई जा रही थी कि आज देर शाम तक नलों में पानी आ जाएगा। लेकिन 4 जगह से पाइप लाइन टूटी होने के करण टूटी पाइप लाइन दुरुस्त नहीं की जा सकी।
जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि रमन रांगड़ ने बताया कि पेयजल निगम ने पाइप लाइन जमीन से थोड़ा ही अंदर डाली हुई है जिस कारण जेसीबी के जाने पर ही टूट जाती है। दो दिन पहले जब पहली बार पाइप लाइन टूटी थी तो निगम को सूचित कर दिया गया था।
आज दोपहर पेयजल निगम द्वारा लाइन ठीक की गई तो दूसरी जगह से पाइप लाइन टूटी हुई है। जब दूसरी जगह पाइप लाइन ठीक की जाती है तो अन्य जगह से भी पाइप लाइन टूटी मिलती है। जहां से टूटी हुई है वहां पाइप लाइन के ऊपर कीचड़, पत्थर और जाल पड़ा होने के कारण ठीक करना बड़ा मुश्किल हो रहा है। 
इस तरह से कई जगह से पाइप लाइन टूटी हुई है। पेयजल निगम के सुपरवाइजर ने भी बताया कि पाइपलाइन के ऊपर कीचड़, पत्थर और पत्थर जाल पड़े होने के कारण पाइप लाइन काफी नीचे दबी हुई है, जिसे काफी मशक्कत के बाद ठीक किया जा रहा है। ऐसे ही चार जगह से पाइपलाइन टूटी हुई है जिसे ठीक करना काफी मशक्कत और देरी का काम है। इस लिए नालों में आज भी पानी नहीं पहुं


खबर 3
पुराने जाले के पत्थरों से ही बनाई जा रही सिंचाई नहर 

स्पष्ट एक्सप्रेस।
खैदी खुर्द, 08 दिसंबर 2024: खैरी खुर्द में पशु अस्पताल के निकट सिंचाई नहर का कार्य प्रगति पर है। 
_____________________________________________

खबर 4
रेड लाइट होने पर जेब्रा लाइन से 3 मीटर आगे रुकते हैं वाहन, हम सुधारते नहीं! पुलिस सुधरता नहीं

स्पष्ट एक्सप्रेस।
नेपालीफार्म, 08 दिसंबर 2024: ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करते हुए रेड लाइट होने पर जेब्रा लाइन से करीब तीन मीटर आगे रुकते हैं वाहन जबकि पुलिस प्रशासन को सूचित होने के बावजूद इस ओर आंखें मूंदे बैठा है।
भानियावाला की ओर से आने वाले वाहन नेपाली फार्म तिराहे में बनी जेब्रा लाइन से तीन मीटर आगे  रुकते हैं और जो जेब्रा लाइन के नियम को फॉलो नहीं करते। पुलिस प्रशासन भी ट्रैफिक नियमों के बोर्ड लगाकर अपने कार्यों की इतिश्री समझकर आराम फरमाता है।
          जबसे नेपाली फार्म में जेब्रा लाइन बनी है तभी से जेब्रा लाइन के नियम का पालन नहीं किया गया। जेब्रा लाइन बना दी गई पर लोगों ने कभी जेब्रा लाइन के नियम का पालन नहीं किया और ना ही पुलिस प्रशासन ने इस और कोई ध्यान दिया। और अब लाइन से आगे खड़े होना लोगों की आदत में शुमार हो गया है।
          ऑनलाइन खबर के माध्यम से कई बार पुलिस प्रशासन को सूचित किया जा चुका है लेकिन पुलिस प्रशासन के सर पर जूं तक नहीं रेंग रही।

खबर5
नवजीवन प्रार्थना भवन श्यामपुर ने तपोवन कुष्ठ आश्रम में फल एवं गर्म कंबल वितरित किए गए

स्पष्ट एक्सप्रेस।
खैरी खुर्द, 06 दिसंबर 2024: शुक्रवार को नवजीवन प्रार्थना भवन श्यामपुर, ऋषिकेश द्वारा तपोवन कुष्ठ आश्रम में सभी भाई बंधुओं को फल एवं गर्म कंबल वितरित किए।
इस मौके पर नवजीवन प्रार्थना भवन के आचार्य पंडित शैलेंद्र नाथ भट्ट ने अनमोल वचन में कहा कि सब कुछ ईश्वर के द्वारा है और सब कुछ ईश्वर के लिए ही है।
          इस मौके पर उनके साथ राजन कपूर व चंडी प्रसाद भट्ट सहयोगी के रूप में मौजूद थे। इस मौके पर प्रधान इंद्र बहादुर, सत्येंद्र सिंह, साईनाथ, चैत सिंह, रामप्रसाद आदि ने हृदय से आभार एवं धन्यवाद प्रकट किया तथा सभी कुष्ठभाई-बंधुओ ने नवजीवन प्रार्थना भवन के सामाजिक कार्य को अत्यधिक सराया और कहा समाज में अग्रिम सेवा के रूप में संस्था सर्वोपरि है सभी ने मंगल कामनाएं और आशीर्वा

खबर 6
ग्रामीण क्षेत्र में लोनी की अंधेरी गलियां कर रही हो चोरों की हौसले बुलंद

स्पष्ट एक्सप्रेस।

खैरी खुर्द, 08 दिसंबर 2024: ग्रामीण क्षेत्र में चोरी की वारदातें बढ़ती जा रही हैं। ऐसे में ग्रामीण क्षेत्र की अंधेरी गलियां चोरों के हौंसले बुलंद कर रही हैं।

          ग्रामीण क्षेत्र में किसी ने किसी जिले में 2- 4 स्ट्रीट लाइटें महीनों से खराब हैं। यदि कोई इन लाइटों के नीचे खड़ा हो तो दूर से ही उसे देखा जा सकता है। लेकिन अंधेरा होने पर कोई भी अनजान संदिग्ध आसानी से घूम सकता है। हर एक वार्ड मेंबर को अपनी अपनी लिंग की स्ट्रीट लाइटिंग दुरुस्त रखनी चाहिएं।

______________________________________________

खबर 7

पर्वतीय विकास एवं लोक कल्याण संस्था की मुहिम और निधि राणा की पहल: शादी समारोह में लंगर शराब परोसने की प्रथा को खत्म करने की अनोखी पहल
स्पष्ट एक्सप्रेस
डोईवाला, 08 दिसंबर 2024: पर्वतीय क्षेत्रों में सामाजिक सुधार और नशामुक्ति की दिशा में पर्वतीय विकास एवं लोक कल्याण संस्था लंबे समय से काम कर रही है। इस संस्था की प्रेरणा से प्रेरित होकर निधि राणा ने न केवल सार्वजनिक समारोहों को शराब मुक्त बनाने में पहल करते हुए योगदान दिया, बल्कि अपनी ही शादी को भी एक मिसाल के रूप में प्रस्तुत किया। उनकी इस पहल ने समाज को एक गहरा संदेश दिया कि व्यक्तिगत उदाहरण सामूहिक परिवर्तन की दिशा में कितना प्रभावी हो सकता है।
पर्वतीय विकास एवं लोक कल्याण संस्था की भूमिका
इस संस्था का उद्देश्य पर्वतीय क्षेत्रों में नशामुक्ति, महिला सशक्तिकरण और सामाजिक सुधार को बढ़ावा देना है। संस्था द्वारा आयोजित जागरूकता अभियानों ने लोगों को नशे के दुष्प्रभावों और नशामुक्त समाज के लाभों के बारे में बताया। इन्हीं अभियानों से प्रेरित होकर निधि राणा ने अपनी शादी को शराब मुक्त बनाने का साहसिक निर्णय लिया।
निधि राणा की पहल: शादी में शराब बंदी
1. शादी को एक सकारात्मक उदाहरण बनाना:
निधि राणा ने यह महसूस किया कि शादी जैसे महत्वपूर्ण आयोजन में शराब पर प्रतिबंध लगाना न केवल व्यक्तिगत बल्कि सामुदायिक दृष्टि से भी महत्वपूर्ण है। उन्होंने इस अवसर को एक आदर्श स्थापित करने के रूप में इस्तेमाल किया।
2. परिवार और समाज को तैयार करना:
उन्होंने अपने परिवार और रिश्तेदारों के बीच सामंजस्य कर उन्हें शराब मुक्त शादी के महत्व को समझाया। उनकी ईमानदारी और दृढ़ता ने उनके परिवार और समुदाय को भी इस पहल का समर्थन करने के लिए प्रेरित किया।
3. शराब के स्थान पर वैकल्पिक व्यवस्थाएँ:
शादी में उन्होंने वैकल्पिक व्यवस्थाओं का प्रबंध किया। साथ ही, सांस्कृतिक और पारंपरिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिससे मेहमानों का मनोरंजन हुआ और शराब की कमी महसूस नहीं हुई।
4. समाज को प्रेरित करना:
शादी के दौरान निधि राणा ने पर्वतीय विकास एवं लोक कल्याण संस्था के सदस्यों के साथ मिलकर मेहमानों को शराब मुक्त समारोहों के फायदे और समाज पर उनके सकारात्मक प्रभावों के बारे में बताया। इस मुहिम में साथ देने के लिए श्रीमती द्वारिका देवी एवं शेखर राणा (निधि के माता पिता) का सहयोग ने एक मिशाल कायम की । संस्था की तरफ से अध्यक्ष के साथ महामंत्री गजेंद्र राणा और सदस्य शेखर सिंह राणा (चंडीगढ़ वाले) मौजूद रहे। पर्वतीय विकास एवं लोक कल्याण संस्था द्वारा इस मुहिम को बढ़ाने के लिए पुरस्कार स्वरूप 5100/- रुपए का चेक के साथ प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया । संस्था पुनः एक बार फिर से निधि राणा और समस्त मेहमानों और ग्रामवासियों का इस मुहिम को सफल बनाने के लिए दिल से  धन्यवाद करती है।






Post a Comment

0 Comments