ऋषिकेश, 24 नवंबर 2024: श्री देव सुमन उत्तराखण्ड विश्वविद्यालय की आधारभूत पाठ्यक्रमों के अन्तर्गत संचालित स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर की विषम सेमेस्टरों की परीक्षाएं दिनांक 29 नवम्बर, 2024 से प्रारम्भ होने जा रही हैं।
विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रो. सी.एस. नेगी ने बताया कि शैक्षणिक सत्र को नियन्त्रित करने हेतु शासन द्वारा निर्धारित शैक्षणिक कलैण्डर के अनुसार विश्वविद्यालय द्वारा विषम सेमेस्टर की परीक्षाएं 29 नवम्बर, 2024 से आयोजित की जा रही हैं। आगामी परीक्षा की जानकारी देते हुए प्रो. सी.एस. नेगी ने कहा कि परीक्षा कार्यक्रम विश्वविद्यालय की वेबसाईट www.sdsuv.ac.in पर अपलोड कर दिया गया है, जहां छात्र-छात्राएं अपना परीक्षा कार्यक्रम देख सकते हैं।
उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा परीक्षा की समस्त तैयारियां पूर्ण कर ली गयी हैं, साथ ही परीक्षाओं को नकल विहीन बनाने हेतु उडनदस्तों का दल बनाया गया है। प्रो0 नेगी ने कहा कि परीक्षाओं को नकलविहीन एवं पारदर्शी बनाना विश्वविद्यालय की प्राथमिकता है।
ऋषिकेश, 25 नवंबर 2024: मृतक देह कुछ नहीं खोती, नेत्र दान से मिले किसी को ज्योति'' सिंधी बिरादरी के संरक्षक बुजुर्ग श्री परमानन्द छावड़ा के मृत्योपरांत कराए गए नेत्र दान से समाज में चेतना अवश्य आएगी।
नेत्रदान कार्यकर्ता व लायंस क्लब ऋषिकेश देवभूमि के चार्टर अध्यक्ष गोपाल नारंग के अनुसार रविवार रात्रि आशुतोष नगर निवासी परमा नंद छाबड़ा के निधन पर तुरंत ही सामाजिक कार्यकर्ता व 90 से अधिक बार रक्तदान देने वाले उनके भतीजे सुशील छाबड़ा ने सबसे पहले नेत्र दान महादान की टीम को सूचित किया। सबसे पहले सूचित करने का आशय यह था कि अंतिम समय की तैयारी में नेत्रदान कराना रह ना जाए। श्री नारंग की सूचना पर हिमालयन हॉस्पिटल के श्री सुरेंद्र भंडारी ने नेत्रदान की रेस्क्यू टीम को उनके निवास पर भेजा, जहां टीम ने दोनों कार्निया सुरक्षित प्राप्त कर लिये ।नेत्रदान के पुनीत कार्य पर हिमालयन हॉस्पिटल के वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर हर्ष बहादुर, गंगाराम आडवाणी, राजेश अरोड़ा , अनिल कक्कड़, हेमंत गुप्ता , मनमोहन भोला, सुरेंद्र कथुरिया ने परिवार को साधुवाद दिया।
0 Comments