____________________________________________________
खबर05
मुनिकीरेती-ढालवाला में वार्ड सेग्रीगेशन लीग का शुभारंभ, कूड़ा अलग-अलग देने वालों को मिलेगा सम्मान
जिलाधिकारी नितिका खंडेलवाल ने जनता और सभासदों से लीग में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील, गंगा घाटों पर चला विशेष स्वच्छता अभियान
मुनिकीरेती, 19 जनवरी 2026: मुनिकीरेती/टिहरी : नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला की ओर से वार्ड सेग्रीगेशन लीग के तहत प्रत्येक वार्ड में कूड़ा पृथक्करण करने वाले नागरिकों को चिन्हित कर सम्मानित किया जाएगा। इस अभियान का उद्देश्य घर-घर से गीले और सूखे कूड़े के पृथक्करण को बढ़ावा देना है।
सोमवार को जिलाधिकारी टिहरी नितिका खंडेलवाल के मुनिकीरेती पहुंचने पर पालिकाध्यक्ष नीलम बिजल्वाण ने पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया। इसके पश्चात जिलाधिकारी, पालिकाध्यक्ष, स्वच्छता ब्रांड एंबेस्डर चंद्रवीर पोखरियाल, अधिशासी अधिकारी अंकिता जोशी तथा सभी सभासदों ने संयुक्त रूप से वार्ड सेग्रीगेशन लीग का विधिवत शुभारंभ किया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी नितिका खंडेलवाल ने नगर पालिका की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से लोगों में कूड़ा सेग्रीगेशन के प्रति जागरूकता बढ़ेगी और स्वच्छ शहर की दिशा में ठोस कदम उठाए जा सकेंगे। उन्होंने वार्ड सभासदों एवं क्षेत्र की जनता से उत्साहपूर्वक प्रतिभाग करने की अपील की।
कार्यक्रम के उपरांत स्थानीय नागरिकों एवं स्कूली छात्र-छात्राओं के साथ गंगा घाटों तथा आस्था पथ पर सूखे कूड़े के विरुद्ध विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान डेढ़ कुंटल से अधिक सूखा कूड़ा एकत्र कर खाराश्रोत अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र भेजा गया। इसके बाद छात्र-छात्राओं ने रंग-बिरंगी पेंटिंग के माध्यम से आस्था पथ को आकर्षक रूप से सजाया।

0 Comments