____________________________________________________
खबर06
स्पष्ट एक्सप्रेस।
यमकेश्वर, 17 जनवरी 2026: यमकेश्वर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत कुनाव गांव में मदरसा खोलने की अनुमति मिलने के बाद पूरे इलाके में असंतोष की लहर दौड़ गई है। शांत पहाड़ी वादियों में बसे इस गांव को स्थानीय लोग देवभूमि की आस्था और परंपराओं का केंद्र मानते हैं। ऐसे में धार्मिक शिक्षण संस्थान खोलने की अनुमति को लेकर ग्रामीणों में तीव्र नाराजगी देखी जा रही है।
ग्रामीणों का कहना है कि उत्तराखंड की पहचान देवभूमि के रूप में विश्व प्रसिद्ध है, जहां हर गांव में देवी-देवताओं की मान्यता और प्राचीन संस्कृति जीवित है। ऐसे क्षेत्र में बिना स्थानीय सहमति के इस प्रकार की अनुमति देना जनभावनाओं की अनदेखी है।
स्थानीय निवासियों ने पहाड़ी क्षेत्रों में तेजी से हो रहे जनसंख्या संतुलन बदलाव पर भी चिंता जताई है। उनका कहना है कि यह केवल एक संस्था का विषय नहीं, बल्कि क्षेत्र की सामाजिक और सांस्कृतिक संरचना से जुड़ा गंभीर मामला है।
ग्रामीणों ने प्रशासन से अनुमति की प्रक्रिया की निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए चेतावनी दी है कि यदि जल्द समाधान नहीं निकला तो वे व्यापक जनआंदोलन के लिए मजबूर होंगे।
फिलहाल प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक स्पष्टीकरण जारी नहीं हुआ है, लेकिन गांव में माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है।
____________________________________________________
____________________________________________________
खबर08
____________________________________________________

0 Comments