स्पष्ट एक्सप्रेस 10 जनवरी 2026

____________________________________________________
____________________________________________________

नहीं छोड़ेगी संलिप्तों कोअंकिता की "आह" : लिंक ओपन करें

https://www.facebook.com/share/r/1KU1HdRJLB/
____________________________________________________
खबर01
____________________________________________________
खबर02
____________________________________________________
खबर03
____________________________________________________
खबर04
____________________________________________________
खबर05
____________________________________________________
खबर06

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अंकिता भंडारी प्रकरण में सीबीआई जांच की संस्तुति की

स्पष्ट एक्सप्रेस।
देहरादून, 09 जनवरी 2026: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्वर्गीय अंकिता भंडारी के माता–पिता की अनुरोध व उनकी भावनाओं का सम्मान करते हुए अंकिता भंडारी प्रकरण की CBI जांच कराए जाने की संस्तुति प्रदान की है ।
            मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्पष्ट किया कि सरकार का उद्देश्य शुरू से अंत तक निष्पक्ष, पारदर्शी और संवेदनशील तरीके से न्याय सुनिश्चित करना रहा है और आगे भी रहेगा।
         बमुख्यमंत्री ने कहा कि स्वर्गीय बहन अंकिता भंडारी के साथ हुई इस अत्यंत दुखद एवं हृदयविदारक घटना की जानकारी मिलते ही राज्य सरकार ने बिना किसी विलंब के पूर्ण संवेदनशीलता और निष्पक्षता के साथ कार्रवाई की। मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल एक महिला आईपीएस अधिकारी के नेतृत्व में विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया गया।
         बीमुख्यमंत्री ने बताया कि प्रकरण से जुड़े सभी अभियुक्तों को शीघ्र गिरफ्तार किया गया तथा राज्य सरकार की ओर से प्रभावी एवं सशक्त पैरवी सुनिश्चित की गई, जिसका परिणाम यह रहा कि विवेचना और ट्रायल के दौरान किसी भी अभियुक्त को जमानत नहीं मिल सकी।
एसआईटी द्वारा गहन विवेचना के पश्चात अभियुक्तों के विरुद्ध चार्जशीट दाखिल की गई और निचली अदालत द्वारा सुनवाई पूर्ण होने पर अभियुक्तों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि यह पूरे प्रकरण में इस बात का स्पष्ट प्रमाण है कि राज्य सरकार ने आरंभ से लेकर अंत तक निष्पक्षता, पारदर्शिता और दृढ़ता के साथ न्याय सुनिश्चित किया है। साथ ही, हाल के दिनों में सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रही कुछ ऑडियो क्लिप्स के संबंध में भी अलग–अलग एफआईआर दर्ज की गई हैं, जिन पर जांच की प्रक्रिया निरंतर जारी है।
          मुख्यमंत्री ने दो टूक कहा कि सरकार की मंशा पूरी तरह स्पष्ट है और किसी भी तथ्य या साक्ष्य की अनदेखी नहीं की जाएगी। उन्होंने भावुक होते हुए कहा कि अंकिता केवल एक पीड़िता नहीं थी, बल्कि वह हमारी भी बहन और बेटी थी।
          मुख्यमंत्री ने जानकारी दी कि हाल ही में उन्होंने स्वयं स्वर्गीय अंकिता भंडारी के माता–पिता से मुलाकात की, जिसमें बातचीत के दौरान उन्होंने मामले की सीबीआई जांच कराए जाने का अनुरोध किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्व.अंकिता के माता–पिता के इस अनुरोध और उनकी भावनाओं का पूर्ण सम्मान करते हुए राज्य सरकार ने इस प्रकरण की सीबीआई से जांच कराने का निर्णय लिया है।
          मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पुनः दोहराया कि राज्य सरकार पहले भी न्याय सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध रही है और आगे भी पूरी दृढ़ता एवं संवेदनशीलता के साथ स्वर्गीय बहन अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने के लिए संकल्पबद्ध रहेगी। 
____________________________________________________
खबर07

टिहरी बाल श्रम टास्क फोर्स द्वारा गत्ता फैक्ट्री ढालवाला में की गई आकस्मिक छापेमारी

स्पष्ट एक्सप्रेस।
टिहरी गढ़वाल, 09 जनवरी 2026: जनपद टिहरी गढ़वाल द्वारा बाल श्रम उन्मूलन हेतु गठित बाल श्रम टास्क फोर्स के द्वारा आज माननीय उत्तराखंड बाल अधिकार संरक्षण आयोग को प्राप्त शिकायत पत्र के आधार पर श्रम प्रवर्तक अधिकारी आयशा एवं बाल कल्याण समिति टिहरी के अध्यक्ष ऋषि कुमार के नेतृत्व में ढालवाला ऋषिकेश स्थित प्रेस्टिज ओनिडा/ऑटो लिंक फैक्ट्री (गत्ता फैक्ट्री) पर आकस्मिक छापा मारा गया। 
          छापेमारी के दौरान गठित बाल श्रम टास्क फोर्स समिति के द्वारा पूरे फैक्ट्री परिसर का निरीक्षण किया गया तथा वहां उपस्थित कर्मचारी गणों से भी बात की गई शक के आधार पर कुछ बच्चों को चिन्हित भी किया गया लेकिन कार्यालय द्वारा प्राप्त उनके आधार कार्ड में उनकी डेट ऑफ बर्थ सही पाई गई। 
          श्रम प्रवर्तन अधिकारी आयशा द्वारा उक्त फैक्ट्री के इंचार्ज अतुल बिश्नोई को  चेतावनी दी गई की अगर भविष्य में उनके द्वारा उक्त फैक्ट्री में नाबालिक बच्चों से कार्य करवाया गया तो उनके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
          बाल श्रम टास्क फोर्स गठित समिति में ढालवाला चौकी इंचार्ज शैलेंद्र सिंह नेगी, बाल कल्याण समिति के टिहरी के सदस्य राजेंद्र सिंह गुसाईं, मस्त राम डोभाल, डी,सी,पी,ओ से प्रमोद, चाइल्ड लाइन से निकिता, हेड कांस्टेबल संदीप कुमार, हितेश कुमार, महिला कांस्टेबल नताशा आदि उपस्थित थे।
____________________________________________________
खबर08

आईआईटी रुड़की की ‘अनुगूंज’ परियोजना के अंतर्गत सोलर कृषि तकनीक प्रशिक्षण

स्पष्ट एक्सप्रेस।
नरेंद्र नगर, 09 जनवरी 2026: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रुड़की द्वारा संचालित ‘अनुगूंज’ परियोजना के अंतर्गत नरेंद्र नगर ब्लॉक स्थित ब्लॉक कार्यालय फकोट में सोलर आधारित कृषि तकनीक प्रशिक्षण कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण किसानों को नवीकरणीय ऊर्जा आधारित आधुनिक कृषि तकनीकों से जोड़कर खेती की लागत कम करना एवं आय में वृद्धि करना रहा।
          अनुगूंज परियोजना नवीकरणीय ऊर्जा आधारित, एकीकृत एवं स्केलेबल मॉडल के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में आजीविका सृजन एवं स्थानीय नवाचार को बढ़ावा देने की दिशा में कार्यरत है।
          यह प्रशिक्षण कार्यक्रम आईआईटी रुड़की के वास्तुकला विभाग की प्रो. अवलोकिता अग्रवाल एवं टीआईडीईएस बिज़नेस इनक्यूबेटर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी आज़म अली ख़ान के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया। इस अवसर पर आज़म अली ख़ान ने अपना बहुमूल्य समय निकालकर प्रशिक्षण में सहभागिता की एवं प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया।
          प्रशिक्षण के दौरान किसानों को कार्यक्रम में उपकरणों के उपयोग, रखरखाव, ऑन-साइट इंस्टॉलेशन एवं लाइव डेमो भी दिए गए।
         कार्यक्रम के सफल आयोजन में नोडल पर्सन उपेन्द्र सिंह सजवान, लाइवलीहुड कोऑर्डिनेटर, ब्लॉक कार्यालय फकोट, नरेंद्र नगर का विशेष योगदान रहा। यह पहल किसानों को कम लागत एवं टिकाऊ सोलर समाधान अपनाने हेतु प्रेरित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम रहा।
____________________________________________________
खबर09

राज्य आंदोलनकारी एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के आश्रित को सरकार ने किया अनदेखा

स्पष्ट एक्सप्रेस।
नरेंद्र नगर, 09 जनवरी 2026: केंद्र व राज्य सरकार द्वारा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों या उनके परिजनों के कल्याण के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाओं को चलाने के दावे किए जाते हैं जिसको आइना दिखा रहा है नरेंद्र नगर स्थित आशा किरण सेवा आश्रम में पिछले 12 वर्षों से रह रहे स्वतंत्रता संग्राम सेनानी रॉयल गढ़वाल राइफल में सेवा देने वाले खुशाल सिंह भंडारी के पुत्र 73 वर्षीय भारत सिंह भंडारी पौड़ी जनपद के सैंजी पाबौ ब्लॉक के रहने वाले भारत सिंह भंडारी ने बताया कि उनके पिता रॉयल गढ़वाल राइफल में रहे और स्वतंत्रता संग्राम आंदोलन में बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाई जिसके लिए उन्हें तत्कालीन भारत सरकार द्वारा ताम्रपत्र प्रशस्ति पत्र आदि भी दिए गए वह स्वयं उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी रहे 2 अक्टूबर 1994 को रामपुर तिराहा कांड में पुलिस की लाठियां का शिकार हुए जिससे उनकी कमर के नीचे का भाग निष्क्रिय हो गया इसका उन्होंने कई स्थानों पर उपचार कराया किंतु कोई लाभ नहीं हुआ उनके परिवार में पत्नी एवं दो पुत्र जो की होटल आदि में कार्य कर अपना जीवन यापन कर रहे हैं तथा उनका बड़ा पुत्र जो एक सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई भारत सिंह भंडारी ने बताया कि वह 12 वर्ष पूर्व इसी बीमारी को लेकर देहरादून के दून चिकित्सालय में उपचार कर रहे थे तथा वहां लावारिस वार्ड में रहते थे इसी दौरान किसी व्यक्ति द्वारा उन्हें यहां आशा किरण सेवा आश्रम में भर्ती कराया गया किंतु उपचार न होने के चलते धीरे-धीरे उनका आधा शरीर पूरी तरह बेजान हो गया आज स्थिति यह है कि वह शौच नित्य कर्म आदि के लिए भी बहुत परेशानी का सामना कर रहे हैं श्री भंडारी ने बताया कि राज्य आंदोलन के दौरान घायल होने पर वह डर के मारे कहीं रिपोर्ट आदि दर्ज नहीं कर पाए जिसके चलते उन्हें राज्य आंदोलन एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के परिजनों के रूप में कोई भी मदद नहीं मिल पा रही है केवल विकलांग पेंशन के भरोसे अपना खर्चा उठा रहे हैं श्री भंडारी ने बताया कि इस संबंध में उनके द्वारा कई स्तरों पर पत्राचार किया गया किंतु कोई समाधान नहीं हो पाया उनका कहना है कि यदि उनका सरकार उपचार कर दे तो शायद वह चल फिरने लायक हो सके इस संबंध में उप जिलाधिकारी आशीष घिलडियाल से पूछने पर उन्होंने मामले की तहकीकात कर अग्रिम कार्रवाई का भरोसा दिलाया।
____________________________________________________
खबर10
____________________________________________________
खबर11
____________________________________________________
____________________________________________________
_______
_____________________________________________

Post a Comment

0 Comments