स्पष्ट एक्सप्रेस ऑनला./पाक्षि
____________________________________________________
खबर01
गुरु नानक जयंती पर आस्था और भक्ति से सराबोर नगर संकीर्तन : ऋषिकेश में दिखा अद्भुत उत्साह
स्पष्ट एक्सप्रेस।
ऋषिकेश, 02 नवंबर 2025: गुरु नानक देव जी के प्रकाश उत्सव के पावन अवसर पर आज नगर में भक्ति और श्रद्धा से ओतप्रोत नगर संकीर्तन का भव्य आयोजन किया गया। ‘पंज प्यारे’ की अगुवाई में श्री गुरु ग्रंथ साहिब को सुंदर पुष्पों से सजी पालकी में विराजमान कर जुलूस निकाला गया, जो रेलवे रोड स्थित नानक निवास गुरुद्वारे से प्रारंभ होकर शहर के प्रमुख मार्गों — हरिद्वार रोड, तिलक रोड आदि से होकर गुज़रा।
इस दौरान श्रद्धालु भजन-कीर्तन करते हुए पूरे वातावरण को गुरुवाणी की मधुर ध्वनियों से गुंजायमान करते रहे। वहीं सिख परंपरा के साहसिक मार्शल आर्ट ‘गतका’ के मनमोहक प्रदर्शन ने सभी का दिल जीत लिया।
उत्तरांचल पंजाबी महासभा की ओर से ‘पंज प्यारे’ का पुष्प मालाओं से भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर महासभा के अध्यक्ष के.के. लांबा, प्रतीक कालिया सहित सभी पदाधिकारी एवं नगर के गणमान्य व्यक्ति — दीप शर्मा, शिक्षक नरेन्द्र खुराना, स. हरिचरण सिंह, अजय कालरा, अविनाश भारद्वाज, प्रदीप कोहली, सुभाष कोहली, नवल कपूर, पार्षद आशु ढंग, पंकज चावला, अमृतलाल कालरा, मदन मोहन शर्मा, रमेश अरोड़ा, योगेश बाबा, पंकज जग्गा, धर्मवीर कपूर तथा स. परमजीत, चंद्रमोहन ,राजीव कालरा सहित अनेक श्रद्धालु उपस्थित रहे।
पूरे नगर में आज गुरु नानक देव जी के जयकारों और भक्ति की गूंज छाई रही, वातावरण पूर्णतः आध्यात्मिक और उत्सवमय रहा।
____________________________________________________
खबर02
जस्सी गिल और बब्बन राय के गीत-गानों की प्रस्तुतियों पर झूम उठे दर्शक
नरेंद्र नगर, 02 नवंबर 2025: 49वें सिद्धपीठ श्री कुंजापुरी पर्यटन एवं विकास मेले की पांचवी सांस्कृतिक संध्या हॉलीवुड के मशहूर पंजाबी गायक कलाकार जस्सी गिल और बब्बन राय के नाम रही।
युवा दिलों की धड़कन कहे जाने वाले हॉलीवुड के मशहूर पंजाबी गायक कलाकार जस्सी गिल और बब्बन राय के गीत-गानों को सुनने मेले में भीड़ का सैलाब उमड़ पड़ा, जस्सी गिल एवं बब्बन राय द्वारा मेरा बापू जमींदार, कोका, कुड़ी अटीट करदी, झुमके, ठिकाने बलिया रब दे, लयवरगी यार जट दे आदि एक से बढ़कर एक कार्यक्रम प्रस्तुत कर पंडाल में दर्शकों को झूमने के लिए मजबूर कर दिया जिसके फलस्वरूप युवा वर्ग अनियंत्रित हुआ और पुलिस को नियंत्रित करने के लिए काफ़ी मशक्कत करनी पड़ी। कार्यक्रम में मौजूद मेला समिति के मुख्य संरक्षक वन मंत्री सुबोध उनियाल द्वारा दोनों कलाकारों को शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया। जस्सी गिल व बब्बन राय द्वारा नव मंत्री को माल्यार्पण कर पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया। सांय आठ बजे से शुरू हुआ कार्यक्रम लगभग ढाई बजे प्रातः तक चलता रहा। कार्यक्रम की शुरुआत दिल्ली के मशहूर द निरमन प्रोजेक्ट एंड बैंड पार्टी द्वारा बालीवुड /हालीवुड के नये पुराने मिक्स गाने पेश कर समां बांधा गया।
दर्शक दीर्घा की भारी भीड़, दोनों कलाकारों की एक झलक पाने को बेताब दिख रहे थी, दोनों मशहूर गायक कलाकारों के कार्यक्रमों को देखने उमड़ी भारी भीड़ से जब पंडाल और रामलीला मैदान छोटा पड़ गया ,तो दर्शक सड़क पर खड़े होकर कार्यक्रम को देखते रहे।
भारी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पहली बार पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी, दोनों मशहूर कलाकारों की मधुर आवाज और गाने की बेजोड़ स्टेज एक्शन पर युवा पंडाल के बाहर मैदान में झूमते गाते नजर आए।
मेला समिति के मुख्य संरक्षक और प्रदेश के वन मंत्री सुबोध उनियाल,उत्तम रावत, उपजिलाधिकारी आशीष घिल्डियाल, तहसीलदार अयोध्या प्रसाद उनियाल अधिशासी अधिकारी एलम सिंह रावत, वरिष्ठ पत्रकार वाचस्पति रयाल, महेश गुसाइँ, राजू भारती, सुशील राणा,सुरेश बिजलवान,नरपाल सिंह भंडारी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
____________________________________________________
खबर 03
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव के द्वारा किया गया सेवा किरण आश्रम का औचक निरीक्षण
नरेंद्र नगर, 02 नवंबर 2025: माननीय उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष/जनपद न्यायाधीश महोदय अमित कुमार सिरोही के निर्देशानुसार आज दिनांक 01.11.2025 को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण टिहरी के सचिव आलोक राम त्रिपाठी जी द्वारा नरेंद्र नगर में आशा किरण सेवा आश्रम पहुंच कर उसका औचक निरीक्षण कर वहां पर रह रहे सभी वृद्ध जनों का हाल-चाल पूछ कर वहां के कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।उनके द्वारा विगत 11 वर्ष से वहां पर रह रहे वृद्ध भरत सिंह भंडारी पुत्र कुशाल सिंह भंडारी पौड़ी गढ़वाल के आवश्यक दस्तावेज देखते हुए आश्चर्य व्यक्त किया कि भरत सिंह भंडारी के दादाजी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी है और उन्हें सरकारी सहायता प्राप्त होनी चाहिए थी उन्होंने आवश्यक दस्तावेज एकत्रित कर आवश्यक कार्रवाई हेतु पत्राचार कर उन्हें न्याय दिलाने की बात कही।
उससे पूर्व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण टिहरी के सचिव आलोक राम त्रिपाठी के द्वारा 49 माँ कुंजापुरी मेले में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के स्टॉल का निरीक्षण किया गया। तथा उनके प्रयासों की सराहना की।ततपश्चात नरेन्द्र नगर थाना व मुनिकीरेती थाना क्लीनिक का निरीक्षण किया गया, इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण टिहरी गढ़वाल के रिटेनर अधिवक्ता राजपाल सिंह मिंया,बाल कल्याण समिति के सदस्य राजेंद्र सिंह गुसाईं,थाना नरेन्द्र नगर के सब इंस्पेक्टर शांति प्रसाद डिमरी,राजस्व उप निरीक्षक विनोद राणा जी, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सरिता कोठियाल, उषा कैतुरा, विजेंद्र सिंह रावत, विकास नेगी,हमीद खान आदि कर्मचारी उपस्थित थे।
____________________________________________________
खबर04
कर्मठता की बदौलत यादगार बन गया, शिव प्रसाद सेमवाल का विदाई समारोह
नरेंद्र नगर, 02 नवंबर 2025: यूं तो सरकारी सेवा में अधिकारियों और कर्मचारियों का स्थानांतरण और प्रोन्नति पर विदाई समारोहों का होना आम बात है। मगर टिहरी जिले के मुख्य शिक्षा अधिकारी शिवप्रसाद सेमवाल की प्रोन्नति, अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा कुमाऊं मंडल में होने के फल स्वरुप, उनके सम्मान में शिक्षक-शिक्षिकाओं और विद्यार्थियों के द्वारा आयोजित भव्य विदाई समारोह यादगार बनकर रह गया है। इसकी खास वजह यह रही कि मधुर व्यवहार, कार्य के प्रति समर्पण, निष्ठा और ईमानदारी की जीती-जागती मिसाल के तौर पर जाने-जाने वाले शिवप्रसाद सेमवाल उन गिने-चुने अधिकारियों में शुमार किए जाते हैं, जिन्होंने अपने काम के लिए बड़े नेताओं और अधिकारियों की कभी परिक्रमा नहीं की, बस इसी वजह से कई वर्षों से उनकी पदोन्नति लटकी पड़ी रही, आखिर कोर्ट ने उन्हें न्याय दिया, और उनका पदोन्नति का मार्ग प्रशस्त हुआ,
शिवप्रसाद सेमवाल की कर्मठता, ईमानदारी, निष्ठा व काम के प्रति समर्पण की भावना, आज भी टिहरी जिले के, शिक्षकों की कार्य पद्धति में परिलक्षित होती दिखाई देती है,
मुख्य शिक्षा अधिकारी से पदोन्नति अपर शिक्षा निदेशक कुमाऊं मंडल होने पर, नरेंद्र नगर के गुरु राम राय पब्लिक स्कूल में शिक्षक-शिक्षिकाओं और विद्यार्थियों द्वारा श्री सेमवाल के सम्मान में शानदार भव्य विदाई समारोह आयोजित किया गया,
बैंड-बाजे, फूल-मालाओं, गिफ्ट व सम्मान पत्र भेंट कर श्री सेमवाल के विदाई समारोह को शिक्षकों और विद्यार्थियों ने यादगार बना डाला। जिले में यह ,पहला मौका है जब किसी अधिकारी के स्थानांतरण अथवा प्रोन्नति पर, इतना बड़ा भव्य विदाई समारोह आयोजित किया गया हो।
बरसों तक टिहरी जिले के मुख्य शिक्षा अधिकारी रहे श्री सेमवाल के मार्ग दर्शन में टिहरी ने इंस्पायर अवार्ड प्रतियोगिता, विज्ञान प्रदर्शनी, वार्षिक परीक्षा फलों में बेहतरीन प्रदर्शन कर प्रदेश में अपनी श्रेष्ठता साबित की है। अपनी विदाई समारोह में श्री सेमवाल ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए, शिक्षक समुदाय से समर्पण की भावना के साथ काम करते रहने को कहा।
इस मौके पर जिला कोऑर्डिनेटर रहे अलख नारायण दुबे, प्रधानाचार्य पंकज ड्यूंडी, अमित शर्मा, मंजू चौहान, विजय मोहन गैरोला, वर्तमान मुख्य शिक्षा अधिकारी वीपी सिंह, आलोक गौतम, श्याम सिंह, राम गोपाल गंगवार ने श्री सेमवाल को उच्च आदर्श वाले व्यक्तित्व का धनी बताया और कहा कि श्री सेमवाल ने अपने उत्कृष्ट कार्य और मधुर व्यवहार के जरिए शिक्षकों और विद्यार्थियों के बीच एक आदर्श अभिभावक और संरक्षक के रूप में माने जाते रहे हैं।
____________________________________________________
खबर05
राम के शरणागत हुए विभीषण, जयकारों से गूंजा पांडाल
छिद्दवाला, 02 नवंबर 2025: आजाद क्लब की ओर से छिद्दवाला में आयोजित रामलीला मंचन में शुक्रवार की रात अशोक वाटिका, लंका दहन, हनुमान वापसी और विभीषण शरणागति की लीला का सजीव और भावनात्मक प्रस्तुतीकरण किया गया। रामभक्त हनुमान और प्रभु श्रीराम की जयकारों से पूरा पांडाल गूंज उठा।
लीला में दर्शाया गया कि अशोक वाटिका में माता सीता से भेंट के बाद हनुमानजी फल खाने के बहाने पूरी वाटिका को तहस-नहस कर देते हैं। रावण द्वारा भेजे गए पुत्र अक्षय का वध करने के बाद मेघनाद ब्रह्मास्त्र से हनुमानजी को बंधन में ले आता है। रावण के आदेश पर जब हनुमानजी की पूंछ में अग्नि लगाई जाती है, तो वे पूरी लंका को जला डालते हैं।
इसके बाद मंचन में दिखाया गया कि विभीषण रावण को समझाने दरबार में पहुँचते हैं और जानकी माता को श्रीराम को लौटाने की सलाह देते हैं। परंतु रावण के क्रोध से विभीषण को लंका से निकाल दिया जाता है, जिसके बाद वे प्रभु श्रीराम की शरण में आते हैं।
इससे पूर्व के मंचन में सीता हरण, जटायु-रावण संघर्ष और खर-दूषण वध की लीलाएँ दिखाई गईं।
रामलीला में रावण की भूमिका रोशन कुड़ियाल, खर की अनु रावत, दूषण की दीपक बिष्ट, सीता की हनी थापा, राम की नरेश पैन्यूली, और लक्ष्मण की मंगल राणा ने प्रभावशाली ढंग से निभाई।
कार्यक्रम में रामलीला निर्देशक सुरेश गुरुंग, अध्यक्ष कमल रावत,प्रमोद रागड़, कुलबीर बिष्ट, रोशन रावत, अमित थापा, सनोज पैन्यूली, राजेश पंवार, शुभम तिवारी, रोशन व्यास , मनोज सजवाण मौजूद रहे।
____________________________________________________
खबर06
आत्ममंथन की दिव्य झलक बिखेरते हुए 78वें वार्षिक निरंकारी संत समागम का भव्य शुभारम्भ
निरंकार से जुड़कर ही हो पायेगा आत्ममंथन निरंकारी सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज
स्पष्ट एक्सप्रेस।
ऋषिकेश, 31 अक्तूबर, 2025 : "आत्ममंथन एक भीतर की यात्रा है। इसे केवल चंचल मन और बुद्धि के स्तर पर नहीं तय किया जा सकता। इसके लिए अपने अंदर आध्यात्मिक रूप में मंथन करने की जरूरत है।" यह उद्गार सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज ने 31 अक्तूबर से 3 नवंबर तक चलने वाले 78वें वार्षिक निरंकारी सन्त समागम के पहले दिन मानवता के नाम अपना पावन संदेश देते हुए व्यक्त किए।
सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज एवं आदरणीय निरंकारी राजपिता रमित जी की पावन छत्रछाया में आयोजित इस चार दिवसीय संत समागम में पूरे भारतवर्ष एवं विदेशों से लाखों की संख्या में श्रद्धालु भक्त सम्मिलित होकर समागम का भरपूर आनंद प्राप्त कर रहे हैं।
सतगुरु माता जी ने आगे कहा कि हर मानव के अंदर और बाहर एक सत्य निवास करता है, जो स्थिर और शाश्वत है। इसी सत्य को पहले जानना होगा। जब मनुष्य को हर किसी के अंदर इस सत्य का दर्शन होगा तो फिर उसके मन में सबके प्रति प्रेम का भाव उत्पन्न होगा। वास्तव में परमात्मा ने मनुष्य को इस तरह ही बनाया है जिससे उसके मन में प्रेम भाव की प्राथमिकता हो, लेकिन अज्ञानता के कारण मनुष्य एक-दूसरे से नफरत करने के कारण ढूंढ लेता है।
अंत में सतगुरु माता जी ने पूरे संसार के लिए यही शुभ कामना की कि मनुष्य मानवता की राह पर चले, अंदर से खुद का सुधार करते चले जाएं ताकि सुधार का दायरा बढ़ते हुए पुरे संसार में सुधार हो सके जिससे संसार में अमन एवं भाईचारे का वातावरण स्थापित हो सके।
इससे पूर्व समागम स्थल पर आगमन होते ही सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज का स्वागत संत निरंकारी मण्डल के प्रधान श्रीमती राजकुमारी जी ने फूलों की माला पहनाकर और मण्डल की सचिव डॉ. प्रवीण खुल्लर जी ने फूलों का गुलदस्ता भेंट करके किया जबकि आदरणीय निरंकारी राजपिता रमित जी का स्वागत संत निरंकारी मण्डल के सिनियर एक्जिक्युटिव मेंबर अशोक मनचंदा जी ने फूलों की माला पहनाकर और विदेश विभाग के मेंबर इंचार्ज श्री विनोद वोहरा जी ने फूलों का गुलदस्ता भेंट करके किया। तदोपरान्त इस दिव्य युगल को एक फूलों से सुसज्जित खुली पालकी में विराजमान कर एक भव्य शोभा यात्रा के रूप में समागम पंडाल के मध्य से मुख्य मंच तक ले जाया गया।
यहां पहुंचते ही सतगुरु माता जी एवं आदरणीय निरंकारी राजपिता जी का स्वागत निरंकारी इंस्टिटुयट ऑफ म्यूज़िक एण्ड आर्टस (एनआईएमए) के 2500 से भी अधिक छात्रों ने भरत नाट्यम एवं स्वागती गीत द्वारा किया। दिव्य युगल का सान्निध्य पाकर पंडाल में उपस्थित श्रद्धालु भक्तों की नयनों से आनंद की धाराएं बह रही थी। दिव्य युगल भी इन भक्तों को अपना पावन आशीर्वाद प्रदान कर रहे थे। दिव्यता का यह अनुपम नज़ारा प्रेमा भक्ति की अनुभूति से सराबोर था। विभिन्न संस्कृतियों को भक्त अपनी जाति, धर्म, भाषा को भुलाकर केवल प्रेमाभक्ति में सबाबोर थे।
____________________________________________________

0 Comments