स्पष्ट एक्सप्रेस ऑनलाइन
____________________________________________________
खबर01
खबर05
प्रतीतनगर में आंदोलनकारी सम्मान परिषद के उपाध्यक्ष का भव्य स्वागत
स्पष्ट एक्सप्रेस।
रायवाला, 12 अक्टूबर 2025: ग्राम प्रतीतनगर स्थित पूर्व सैनिक संगठन भवन में रविवार को उत्तराखंड आंदोलनकारी सम्मान परिषद के उपाध्यक्ष सुभाष बड़थ्वाल का स्वागत समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में आंदोलनकारी और स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित आंदोलनकारियों ने आंदोलनकारी चिन्हीकरण से जुड़ी समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की और परिषद उपाध्यक्ष को अपनी बातें बताईं।
भगवती प्रसाद सेमवाल ने कहा कि पूर्व में जिलाधिकारी देहरादून को जो सूची सौंपी गई थी, उसमें नई शर्तें जोड़कर प्रक्रिया को अनावश्यक रूप से जटिल बना दिया गया है। उन्होंने मांग की कि चिन्हीकरण की प्रक्रिया पूर्व की भांति सरल और पारदर्शी रखी जाए।
वहीं, प्रेम किशोर जुगलान ने हरिपुर क्षेत्र के आंदोलनकारियों के चिन्हीकरण न होने को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और कहा कि सरकार को इस दिशा में शीघ्र कार्रवाई करनी चाहिए।
इस मौके पर कृपाल सिंह सरोज, डीएस गुसाईं, गंभीर सिंह मेवाड़, भगवंत सिंह संधू, खुशाल सिंह राणा, महेन्द्र कुट्टी, गोबिंद राम चमोली, सतीश रावत, बीडी डोभाल, अनिता कोटियाल, पार्वती रतुड़ी, सत्य प्रकाश जखमोला, सोहन लाल बैलवाल, भागीरथी रतूड़ी, देवी प्रसाद ब्यास, हरदेव जोशी, मोर सिंह चौहान, माया देवी बिष्ट, खालिद, दीपा चमोली सहित अनेक आंदोलनकारी मौजूद रहे।
____________________________________________________
खबर07
____________________________________________________
_____________________________________________

0 Comments