_____________________________________________
खबर01
केंद्रीय विद्युत, आवास एवं शहरी कार्य मंत्री ने खुर्जा एसटीपीपी (2x660 मेगावाट) की दूसरी इकाई की सीओडी पर टीएचडीसीआईएल की सराहना
ऋषिकेश, 23 सितम्बर 2025: टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड ने खुर्जा, उ.प्र. में खुर्जा सुपर थर्मल पावर प्रोजेक्ट (2x660 मेगावाट) की दूसरी इकाई ( 660 मेगावाट) का वाणिज्यिक प्रचालन सफलतापूर्वक शुरू कर दिया। इस अवसर पर भारत सरकार के माननीय केंद्रीय विद्युत, आवास एवं शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल उपस्थित थे, जिन्होंने वर्चुअल माध्यम से दूसरी इकाई के प्रचालन का आधिकारिक उद्घाटन किया।
माननीय ऊर्जा एवं नगर विकास मंत्री, उ.प्र. सरकार एके शर्मा और अपर मुख्य सचिव, ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्त्रोत, उ.प्र. सरकार नरेंद्र भूषण (आईएएस) तथा अन्य अधिकारी घनश्याम प्रसाद, अध्यक्ष, केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण, श्रीकांत नागुलापल्ली (आईएएस), अपर सचिव, विद्युत मंत्रालय, भारत सरकार, पीयूष सिंह (आईएएस), अपर सचिव, विद्युत मंत्रालय, भारत सरकार, आरके विश्नोई, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, टीएचडीसीआईएल नई दिल्ली से वर्चुअल माध्यम से शामिल हुए।
खुर्जा परियोजना नियंत्रण कक्ष से इस कार्यक्रम में टीएचडीसीआईएल के निदेशक (वित्त) सिपन कुमार गर्ग और टीएचडीसीआईएल के कार्यपालक निदेशक (परियोजना) कुमार शरद के साथ-साथ टीएचडीसीआईएल के वरिष्ठ अधिकारी व परियोजना संघ के प्रतिनिधि, जिसमें एनटीपीसी, बीएचईएल, स्टीग, राइट्स, जीई वर्नोवा, एल एंड टी, एमर्सन और विद्युत क्षेत्र के अन्य प्रमुख हितधारक उपस्थित रहे।
मनोहर लाल, माननीय केंद्रीय विद्युत, आवास एवं शहरी कार्य मंत्री, भारत सरकार ने इस महत्वपूर्ण उपलब्धि को प्राप्त करने पर टीएचडीसीआईएल और खुर्जा सुपर थर्मल पावर परियोजना से जुड़े सभी हितधारकों को बधाई दी।
उत्तर प्रदेश सरकार के ऊर्जा एवं नगर विकास मंत्री, माननीय एके शर्मा ने सीओडी की इस उपलब्धि की सराहना करते हुए कहा कि केएसटीपीपी की दूसरी इकाई भारत की बढ़ती ऊर्जा आवश्यकताओं को विश्वसनीय और किफायती विद्युत से पूरा करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
सीईए के अध्यक्ष घनश्याम प्रसाद ने इस उपलब्धि पर टीएचडीसीआईएल को बधाई दी और कहा कि केएसटीपीपी न केवल उप्र. और उत्तरी भारत में विद्युत आपूर्ति को बढ़ाएगा, बल्कि आधुनिक, कुशल और सतत विद्युत अवसंरचना विकसित करने के लिए देश की प्रतिबद्धता की भी पुष्टि करेगा।
टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक आरके विश्नोई ने इस अवसर पर विशिष्ट उपस्थिति के लिए माननीय केंद्रीय विद्युत, आवास एवं शहरी कार्य मंत्री, मनोहर लाल का आभार व्यक्त किया। उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार के माननीय ऊर्जा एवं शहरी विकास मंत्री एके शर्मा की उपस्थिति के लिए भी आभार व्यक्त किया। उन्होंने 14 विशेष पैकेजों के माध्यम से निर्मित 1320 मेगावाट के इस संयंत्र ने अपनी पहली इकाई की सीओडी 26 जनवरी 2025 को और दूसरी इकाई की 22 सितंबर 2025 को प्राप्त की, जिससे कोविड-19 और अन्य चुनौतियों के बावजूद इसे सुचारू रूप से पूरा किया गया। अल्ट्रा- सुपरक्रिटिकल तकनीक, उच्च दक्षता वाले पर्यावरणीय सुरक्षा उपायों और अमेलिया खदान से प्राप्त कैप्टिव कोल लिंकेज से सुसज्जित इस परियोजना को सालाना 9,264 मिलियन यूनिट विद्युत उत्पादन के लिए परिकल्पित किया गया है, जो भारत की विद्युत क्षमता व विश्वसनीयता में प्रभावी योगदान देगा ।
उल्लेखनीय है कि टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड की इक्विटी एनटीपीसी और उत्तर प्रदेश सरकार के बीच साझा की जाती है।
_____________________________________________
खबर02
_____________________________________________
खबर03
स्थानीय निवासियों से मिली जानकारी के अनुसार जबसे कोतवाली में हुई तब्दील हुआ तो है रिपोर्ट दर्ज नहीं होती
खबर04
0 Comments