_____________________________________________
खबर02
_____________________________________________
खबर03
______________________________________________
खबर04
खबर06
_____________________________________________
खबर07
तीर्थनगरी में रामलीला करने व राम बरात निकालने की अनुमति न मिलने पर रामलीला के सभी कलाकार अपनी वेशभूषा में गिरफ्तारी देने पहुंचे कोतवाली
ऋषिकेश, 24 सितंबर 2025: ऋषिकेश में 70 साल पुरानी सुभाष बनखंडी श्री राम लीला कमेटी द्वारा मर्यादा पुरुषोत्तम श्री रामलीला के मंचन करने को लेकर मुकदमों के चलते रामलीला के सभी कलाकारों ने रामलीला की वेशभूषा में कमेटी के पदाधिकारियों सहित ऋषिकेश कोतवाली में प्रदर्शन करते हुए अपनी गिरफ्तारी की मांग की।
मंगलवार की सायं को सुभाष बनखंडी श्री रामलीला कमेटी के कलाकारों, संगीतज्ञ व पदाधिकारियों पर हुए मकदमों को लेकर रामलीला के कलाकार राम, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न, सीता हनुमान सहित सभी सभी ने रामलीला की वेशभूषा में सज-धज कर ऋषिकेश कोतवाली जा पहुंचे और कमेटी की तरफ से प्रस्तावित रामलीला करने, मंगलवार को राम बरात निकालने, दशहरे के दिन रावण दहन करने के लिए जाने की अनुमति ना मिलने और आए दिन होने वाले मुकदमों से परेशान होकर अपनी गिरफ्तारी देने कोतवाली पहुंचे। इस मौके पर कमेटी के अध्यक्ष हरिराम अरोड़ा और महामंत्री योगेश कालरा ने बताया कि पुलिस शिकायत प्रकोष्ठ में बैठे एक व्यक्ति व कुछ अन्य राजनीतिक रसूखदार लोगों द्वारा कमेटी व उसकी संपत्ति पर कब्जा करने की नीयत से अपनी राजनीतिक पहुंच के चलते सरकार को गुमराह और भ्रमित कर हमारे कलाकारों संगीतज्ञ, पदाधिकारियों पर लगातार मुकदमें दर्ज किए जा रहे हैं। तथा उन्हें रामलीला किए जाने से रोका जा रहा है। इसके साथ ही उन्हें राम बारात निकालने, दशहरे के दिन रावण दहन करने की अनुमति भी दबाव के चलते नहीं मिल पाई।
उन्होंने यह भी बोला कि तीर्थ नगरी ऋषिकेश में मुख्यमंत्री धामी की भाजपा सरकार जो खुद राम भक्त होने का दावा करती है। उन पर कमेटी के सभी पदाधिकारियों को भरोसा है कि राम भक्त भाजपा सरकार के चलते कुछ राजनीतिक रसूखदारों का दबाव कम नहीं कर पाएगा। उन्होंने सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मांग की है कि उनके द्वारा जल्द से जल्द इस मामले में हस्तक्षेप कर रामलीला को रुकवाने का प्रयास करने वाले षड्यंत्रकारियों के खिलाफ जल्द से जल्द कार्यवाही कर रामलीला के सभी कलाकारों व पदाधिकारियों पर दर्ज झूठे मुकदमों को वापस ले।
_____________________________________________
खबर08
खबर09
खबर10

0 Comments