स्पष्ट एक्सप्रेस 23 सितंबर 2025

_____________________________________________
खबर01

हाईवे किनारे निकासी नाली निर्माण कार्य पर उठ रहा रहे सवाल 

स्पष्ट एक्सप्रेस। 
खैरी खुर्द, 22 सितंबर 2025: ग्राम खैरी खुर्द  में हाईवे पर निकासी नाली का निर्माण कार्य प्रगति पर है, लेकिन निर्माण कार्य के दौरान एन एच विभाग ने निर्माण कार्य मजदूरों के भरोसे छोड़ा हुआ है।
          स्थानीय निवासियों के अनुसार निर्माण कार्य में लापरवाही बरती जा रही है। जागरूक निवासियों ने बताया कि निर्माण कार्य के दौरान कोई जिम्मेदार अधिकारी मौके मौके पर मौजूद नहीं रहता। बेतरतीब तरीके से निर्माण कार्य किया जा रहा है। कहा कि इसकी शिकायत भी की जाए तो किससे की जाए जब आप मौके पर कोई जिम्मेदार अधिकारी नहीं मिलता।
          दिखाने के लिए निकासी नाली बना तो दी गई है लेकिन निर्माण कार्य के मापदंड को नोटिस नहीं किया जा रहा है। जिसका खामियाजा अगली बरसात में हम पर लोगों को ही भुगतना पड़ेगा।
_____________________________________________
खबर02
_____________________________________________
खबर03
स्थानीय निवासियों से मिली जानकारी के अनुसार जबसे कोतवाली में हुई तब्दील हुआ तो है रिपोर्ट दर्ज नहीं होती
______________________________________________
खबर04
_____________________________________________
खबर05

_____________________________________________
खबर06
______________________________________________
खबर07
_____________________________________________

Post a Comment

0 Comments