_____________________________________________
खबर01
स्पष्ट एक्सप्रेस।
छिद्दरवाला, 21 सितंबर 2025: विधायक प्रेमचंद अग्रवाल साहब आज क्षतिग्रस्त श्यामपुर फाटक व गढ़ी मोड़ हाईवे किनारे बहते पानी से होकर छिद्दरवाला निवासी उषा के पति दीपक राणा सहित पांच लोगों के धराली में आई आपदा में लापता होने पर परिजनों से मुलाकात करने निकले। वहीं, जोगीवाला माफी में सड़क दुर्घटना में चोटिल कुमारी शिवानी का स्वास्थ्य हाल जाना और ईश्वर से शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की।
लेकिन, माननीय प्रेमचंद अग्रवाल उसी मार्ग से (गढ़ी मोड़) होकर गुजरे होंगे जो आपदा की तरह क्षतिग्रस्त है व क्षतिग्रस्त (श्यामपुर फाटक) मार्ग की कभी खोज खबर नहीं ली, जिससे हजारों लोग रोजाना प्रभावित होते हैं। वो भी 3 साल से, जबकि यहां कोई आपदा नहीं है!
फिर यहां ऐसा क्यों? पूछता है सवाल सरकार से, विधायक से प्रशासन से! प्रशासन से मतलब ये योगेश मेहरा सर से है, जिन्हें कई बार व्हाट्सएप के माध्यम सूचित किया गया है।
_____________________________________________
खबर02
स्थानीय निवासियों से मिली जानकारी के अनुसार जबसे कोतवाली में हुई तब्दील हुआ तो है रिपोर्ट दर्ज नहीं होती
______________________________________________
खबर03

0 Comments