स्पष्ट एक्सप्रेस 19 सितंबर 2025

_____________________________________________
खबर01

टीएचडीसीआईएल ने स्वच्छता ही सेवा अभियान 2025 के तहत स्वच्छता शपथ ली

स्पष्ट एक्सप्रेस।
ऋषिकेश, 17 सितम्बर, 2025: टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड, विद्युत क्षेत्र का अग्रणी सार्वजनिक उपक्रम, 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2025 तक आयोजित किए जा रहे राष्ट्रव्यापी "स्वच्छता ही सेवा' अभियान-2025 (एसएचएस 2025) में सक्रिय रूप से प्रतिभाग कर रहा है। इस वर्ष के अभियान, जिसकी विषय-वस्तु "स्वच्छोत्सव" है, का उद्देश्य स्वच्छ और हरित उत्सवों और शून्य- अपशिष्ट सामुदायिक समारोहों को बढ़ावा देना है।
          टीएचडीसीआईएल के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, आरके विश्नोई ने अभियान के प्रति संगठन की प्रतिबद्धता की पुष्टि करते हुए कहा कि "स्वच्छता ही सेवा” पखवाड़ा 02 अक्टूबर को स्वच्छ भारत दिवस के उपलक्ष्य में महात्मा गांधी जी को श्रद्धांजलि के रूप में मनाया जाता है। आरके विश्नोई ने इस बात पर प्रकाश डाला कि यह अभियान हम सबको स्वच्छ भारत के लिए स्वैच्छिकता और सामूहिक कार्रवाई को सुदृढ बनाने का अवसर प्रदान करता है, साथ ही पर्यावरण अनुकूल और शून्य अपशिष्ट सामुदायिक समारोहों के लिए नए मानक भी स्थापित करता है। आरके विश्नोई ने इस बात पर भी जोर दिया कि टीएचडीसीआईएल अपनी परियोजनाओं और कार्यालयों के माध्यम से स्वच्छ एवं हरित भारत के राष्ट्रीय विजन के अनुरूप स्वच्छता अभियान, जागरूकता अभियान और नागरिक भागीदारी के लिए कर्मचारियों और हितधारकों को सक्रिय रूप से संगठित करना जारी रखेगा।
          सिपन कुमार गर्ग, निदेशक (वित्त) ने ऋषिकेश स्थित कारपोरेट कार्यालय में कार्मिकों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। सिपन कुमार गर्ग ने स्वच्छता बनाए रखने में व्यक्तिगत जिम्मेदारी के महत्व पर जोर दिया और सभी से अपने आसपास के लोगों को एक स्वच्छ और समृद्ध भारत के निर्माण में योगदान देने के लिए सक्रिय रूप से प्रोत्साहित और प्रेरित करने का आग्रह किया। सिपन कुमार गर्ग ने कर्मचारियों से 25 सितंबर 2025 को मनाए जाने वाले राष्ट्रव्यापी 'एक दिन, एक घंटा, एक साथ श्रमदान के हिस्से के रूप में एक घंटे की स्वैच्छिक स्वच्छता सेवा समर्पित करने का भी अनुरोध किया। टीएचडीसीआईएल की सभी परियोजनाओं एवं कार्यालयों में भी एक साथ स्वच्छता शपथ समारोह आयोजित किए गए।
          कारपोरेट कार्यालय, ऋषिकेश में आयोजित इस कार्यक्रम में डॉ. अमर नाथ त्रिपाठी, मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन-प्रशासन, कारपोरेट संचार), एके गोयल, मुख्य महाप्रबंधक (एमपीएस एवं कारपोरेट प्लानिंग), एके गर्ग, मुख्य महाप्रबंधक (वित्त), एमके राय महाप्रबंधक ( प्रापण) हर्ष कुमार जिंदल, महाप्रबंधक (सामाजिक एवं पर्यावरण), आरके वर्मा, महाप्रबंधक (वाणिज्यिक) तथा टीएचडीसीआईएल के अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
_____________________________________________
खबर02

विपरीत परिस्थितियों में भी विद्यार्थियों के भविष्य हेतु समर्पित सरस्वती विद्या मंदिर आवास विकास परिवार

स्पष्ट एक्सप्रेस।
ऋषिकेश, 18 सितंबर 2025: सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज आवास विकास का आचार्य परिवार प्रतिकूल मौसम और अत्यधिक वर्षा के बावजूद विद्यार्थियों के सम्पर्क में निरंतर बना हुआ है। विद्यालय परिवार ने विद्यार्थियों के घर-घर जाकर उनके परिवारों का हालचाल जाना तथा बच्चों की पढ़ाई को सुचारु रूप से जारी रखने हेतु आवश्यक मार्गदर्शन दिया।
         प्रधानाचार्य उमाकांत पंत स्वयं विद्यार्थियों को गूगल मीट के माध्यम से ऑनलाइन कक्षाएँ लेकर अर्धवार्षिक परीक्षा की तैयारी हेतु महत्वपूर्ण टिप्स देते नजर आए। मीडिया प्रभारी नरेन्द्र खुराना ने जानकारी दी कि विद्यालय का संपूर्ण स्टाफ ऑनलाइन माध्यम से विद्यार्थियों से लगातार जुड़ा हुआ है तथा हर संभव सहयोग कर रहा है।
          इस अवसर पर वाइस प्रिंसिपल नागेन्द्र पोखरियाल, गृह परीक्षा प्रभारी रामगोपाल रतूड़ी, यशोदा भारद्वाज तथा खेल प्रमुख रविन्द्र सिंह परमार ने ऑनलाइन शिक्षण व्यवस्था का निरीक्षण किया और शिक्षकों को सराहनीय मार्गदर्शन दिया। विद्यालय परिवार का यह प्रयास विद्यार्थियों और अभिभावकों द्वारा अत्यंत प्रशंसनीय माना जा रहा है, जिससे यह संदेश गया कि विपरीत परिस्थितियों में भी शिक्षा का प्रवाह रुके नहीं।
_____________________________________________
खबर03

गढ़ी मोड़ से पर निकासी नाली निर्माण चोक, बेसुध शासन-प्रशासन 

हाईवे पर बहता पानी।

स्पष्ट एक्सप्रेस।
श्यामपुर, गढ़ी मोड़,18 सितंबर 2025: गढ़ी मोड़ पर तीन साल से चोक है नेशनल हाईवे निकासी नाली। जिसका NH खंड डोईवाला आजतक निस्तारण नहीं करा पाया है। जबकि अधीक्षण अभियंता, अधिशासी अभियंता, सहायक अभियंता एवं अवर अभियंता खंड विभाग डोईवाला के संज्ञान में समस्या को संज्ञान में लाया भी जा चुका है। 
          नव नियुक्त श्यामपुर ग्राम प्रधान दिनेश पंवार को भी मौके पर बुलाकर अवगत कराया गया है। इसके अलावा, जिलाधिकारी एवं उपजिलाधिकारी को भी पेपर एवं व्हाट्सएप के माध्यम से पहुंचने की कोशिश करें की जाती रही है।
          लेकिन, शासन प्रशासन के सिर पर जूं तक नहीं रेंग रही।
______________________________________________
खबर04
______________________________________________
खबर05
____________________________________________
खबर06
______________________________________________
खबर07
_______
______________________________________
खबर08
_____________________________________________

Post a Comment

0 Comments