_____________________________________________
खबर01
नेपाली फार्म से ठाकुरपुर पांडे प्लॉट जाने वाला मार्ग पूरी तरह बहा, जाने के लिए खदरी से 3 किलोमीटर की लंबी दूरी तय करनी होगी
नेपालीफार्म, 17 सितंबर 2025: नेपाली फार्म तिराहे से सौंग नदी का पानी ठाकुरपुर पांडे प्लॉट की तरफ पलटने से बह गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार देहरादून स्थित रायपुर क्षेत्र में रात आई अतिवृष्टि से सौंग नदी का जलस्तर बढ़ गया। जिस कारण सौंग नदी का पानी नेपाली फार्म तिराहे के बाद रेलवे अंडरपास की ओर पलट गया। पानी के तेज बहाव से रेलवे अंडरपास के बाद सड़क पूरी तरह बह गई।
अब ठाकुरपुर पांडे प्लॉट के निवासियों को अपने घरों तक पहुंचे जाने के लिए खदरी मार्ग से 3 किलोमीटर तक की दूरी तय करनी पड़ेगी।
______________________________________________
खबर02
खैरी कलां, 17 सितंबर 2025: खैरी कलां स्थित अंडर पास से प्रधान मंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) की सड़क आगे का निर्माण कार्य प्रगति पर है।
लेकिन अंडर पास के बाद तीन माह पहले सड़क की रिपेयरिंग की गई थी। लेन नं 15 से सड़क का निर्माण इंटरलॉक टाइल्स द्वारा किया जा रहा है। लेकिन लगातार बारिश के चलते पीएमजीएसवाई की सड़क अंडर पास से टूटना शुरू हो गई है।
बरसात के सीजन में सड़क निर्माण कार्य किया जाना सरकारी पैसे की बर्बादी है।
इसी NH के किनारे निकासी नाली का निर्माण कार्य करना पैसे की बर्बादी नहीं तो और क्या है। बारिश में भी आनंद फाइनेंस में भी तरीके से कार्य किया जा रहा है जिसे देखने वाला कोई जिम्मेदार अधिकारी मौजूद नहीं रहता।
______________________________________________
खबर03
______________________________________________
खबर04
0 Comments