_____________________________________________
खबर01
स्वेला नाले के ऊपर हाईवे धंसने से हुआ 1 फीट चौड़ा होल, सूचना के बावजूद बेसुध एनएच, राहगीरों की जान से हो रहा खिलवाड़
खैरी खुर्द, 14 सितंबर 2025: स्वेला नाले के ऊपर हाईवे पर बनी पुलिया सुबह सुबह धंसी हुई दिखी। अचानक हाईवे पर गड्ढा आ जाने से राहगीर डगमगाने लगे। दुर्घटना की आशंका को देखते हुए स्थानीय निवासी ने हाईवे के होल पर एक लकड़ी द्वारा डिमरकेशन कर दिया।
संज्ञान ना लिए जाने पर 12 बजे करीब एक बार फिर एनएच जेई कश्यप कुमार को सूचित किया गया।
_____________________________________________
खबर02
हाईवे के नीचे स्वेला नाले पर अटका बरसाती पानी से बहकर आया लक्कड़ और लकड़ी के फट्टे, भट्टा कॉलोनी का मुख्य मार्ग हुआ जलमग्न
स्पष्ट एक्सप्रेस।
श्यामपुर (भट्टा कॉलोनी), 14 सितंबर 2025: हाईवे के नीचे स्वेला नाले पर काफी बड़ा लक्कड़ और लकड़ी के फट्टे अटकने के कारण स्वेला नाले पर पानी का बहाव रुक गया, जिससे पानी ने बैक मारा और भट्टा कॉलोनी का मुख्य मार्ग जलमग्न हो गया।
जिसकी सूचना खैरी खुर्द ग्राम प्रधान प्रतिनिधि आशीष बिष्ट ने सिंचाई विभाग को दी व नाले में अटके लकड़ी के फट्टे निकाले। कुछ ही देर में सिंचाई विभाग के जेई दिनेश चौहान मौके पर पहुंचे, जिन्होंने जेसीबी द्वारा नाले में अटके लक्कड़ को निकलवाया। जिसके बाद भट्टा कॉलोनी मुख्य मार्ग सुचारू हो सका।
भट्टा कॉलोनी के स्थानीय निवासी ने बताया कि निर्माणाधीन मकान की सटरिंग और काफी बड़ा लक्कड़ निर्माणाधीन मकान के समीप रखा हुआ था जो बीती रात बारिश से बहकर नाले में बह गया और हाईवे के नीचे फंस गया था।
_____________________________________________
खबर03
भट्टा कॉलोनी, 14 सितंबर 2025: श्यामपुर ग्रामसभा के भट्टा कॉलोनी वासियों ने पत्र के माध्यम से श्यामपुर ग्राम प्रधान दिनेश पंवार को समस्याओं से अवगत कराया।
भट्टा कॉलोनी निवासी मनीष गुप्ता के नेतृत्व में भट्टा कॉलोनी मुख्य मार्ग जलमग्न हो जाने के बाद कॉलोनी के निवासियों ने ग्राम प्रधान के नाम पत्र प्रेषित किया। जिसमें उन्होंने स्वेला नाले से सटे मुख्य मार्ग के बीच सुरक्षा दीवार लगाने, स्ट्रीट लाइट का उचित प्रबंध करने व पीने के पानी की समस्या से अवगत कराया है। मनीष गुप्ता ने बताया कि मुख्य मार्ग में अंधेरा होने और मार्ग से सटे नाले के बीच कोई सुरक्षा दीवार नहीं है।
मनीष गुप्ता ने ऊपर से मार्ग में समुचित प्रकाश की भी कोई व्यवस्था नहीं है और तो और मार्ग भी क्षतिग्रस्त है मार्ग के किनारे नाली भी नहीं है। जिससे कॉलोनी का गंदा पानी सड़क पर बहता है। इस संबंध में ग्रामवासियों ने दुर्घटना की संभावना को देखते हुए नव नियुक्त प्रधान एवं सिंचाई विभाग से स्वेला नाले और मुख्य मार्ग के बीच ऊंचा पुश्ता निर्माण करने का आग्रह किया है। चूंकि ट्यूशन पढ़ने वाले छोटे बच्चे को भी अंधेरे में इस मार्ग से गुजरते हैं। ऐसे में किसी अनहोनी की संभावना भी है।
_____________________________________________
खबर04
______________________________________________
खबर06

0 Comments