_____________________________________________
खबर01
स्वेला नाले पर बनी पुलिया से टकराकर आसपास के घरों में घुसा था पानी।
खैरी खुर्द, 13 सितंबर 2025: शुक्रवार रात साढ़े आठ बजे से रात 12 बजे तक लगातार हुई बारिश से लोग दहशत में रहे। इस दौरान बारिश का पानी स्वेला नाले पर बनी पुलिया से टकराकर ओवर फ्लो होकर ठाकुरपुर और श्यामपुर दो ग्रामसभाओं के घरों व सर्विस लेनों में बहने लगा। शुक्र है कि रात 12 बजे करीब पानी बरसना बंद हो गया।
शनिवार सुबह खैरी खुर्द ग्राम प्रधान प्रतिनिधि आशीष बिष्ट के आग्रह पर सिंचाई विभाग के जेई दिनेश चौहान ने मौके पर आकर स्वेला नाले का मौका मुआयना किया। इस दौरान स्थानीय ग्रामीण भी मौजूद थे।
पुलिया का विरोध करते भट्टा कॉलोनी के ग्रामीण।
सुबह दोनों ग्रामसभाओं के ग्रामीणों ने स्वेला नाले पर बनी पुलिया को घरों में पानी घुसने का कारण बताया। स्वेला नाले पर बनी पुलिया के समीप रह रहे भट्टा कॉलोनी के निवासियों ने श्यामपुर ग्राम प्रधान दिनेश पंवार से पुलिया के रास्ते को बंद करने की मांग की है।कहीं कहीं 6 फीट तक छोड़ी गई स्वेला नाले की चौड़ाई।
इस दौरान जेई दिनेश चौहान ने एक किलोमीटर तक स्वेला नाले पर अतिक्रमण देखा, जहां लोगों ने नाले की चौड़ाई 6 फीट तक छोड़ी हुई है। उन्होंने जिसकी जांच करने का भरोसा दिलाया। इस मौके पर जेई दिनेश चौहान, प्रधान प्रतिनिधि आशीष बिष्ट, वार्ड 09 मेंबर यशपाल ओली, वार्ड 06 मेंबर शुभम सुंदरियाल, आदित्य पंवार, पंकज सजवान, अरविंद राणा मौजूद रहे।
_____________________________________________
खबर02
ऋषिकेश, 13 सितंबर 2025: सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज, आवास विकास, ऋषिकेश के विवेकानंद योग सभागार में हिंदी दिवस के अवसर पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय परिवार की ओर से हिंदी भाषा एवं साहित्य के क्षेत्र में योगदान देने वाले साहित्यकारों तथा विद्वानों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य उमाकांत पंत, वाइस प्रिंसिपल नागेन्द्र पोखरियाल, हिंदी प्रवक्ता लक्ष्मी चौहान, रजनी गर्ग, रश्मि गुसाई, मनोज पंत, यशोदा भारद्वाज एवं अजीत रावत का सम्मान किया गया।
प्रधानाचार्य उमाकांत पंत ने अपने उद्बोधन में हिंदी भाषा की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हिंदी केवल अभिव्यक्ति का माध्यम ही नहीं, बल्कि हमारी संस्कृति, परंपरा और भारतीयता की आत्मा है। विद्यार्थियों को चाहिए कि वे हिंदी को गौरव के साथ अपनाएं और अपने जीवन में उसका अधिकतम प्रयोग करें।
_____________________________________________
खबर03
______________________________________________
खबर05

0 Comments