स्पष्ट एक्सप्रेस 13 सितंबर 2025

_____________________________________________
खबर01
_____________________________________________
खबर02
रातभर तेज बारिश के चलते खैरी खुर्द लेन 1 व भट्टा कॉलोनी की सड़क पानी से लबालब
स्पष्ट एक्सप्रेस।
खैरी खुर्द, 13 सितंबर 2025: रात 12 बजे करीब तेज बारिश के चलते लोगों को 2023 की अतिवृष्टि की याद ताजा होती नजर आई। शुक्र है रात साढ़े आठ बजे से लगातार हो रही बारिश देर रात 12:30 बजे पूरी तरह थम गई। 
          साढ़े 8 बजे से लगातार हो रही तेज बारिश रुकने का नाम नहीं ले रही थी। जिस कारण 12 बजे करीब बारिश का पानी ठाकुरपुर ग्रामसभा व श्यामपुर ग्रामसभा के बीच स्वेला नाले के इर्दगिर्द रह रहे लोगों के घरों व सर्विस लेन में घुसना शुरू हो गया। शुक्र है साढ़े 12 बजे से करीब बारिश पूरी तरह थम गई।
          इस दौरान कोतवाली रायवाला चीता पुलिस लेन नं 1 में पहुंच गई। इसी दौरान प्रधान प्रतिनिधि आशीष बिष्ट भी मौके पर पहुंच गए। आशीष बिष्ट व चीता पुलिस ने स्वेला नाले से लगते हुए लेन नं 1 का दौरा किया और बरसाती पानी के स्वेला नाले से सर्विस लेनों में पानी नहीं घुसने का कारण जाना। रात 12 बजे करीब बारिश पूरी तरह थम जाने के कारण किसी तरह की कोई हानि नहीं हुई थी।
          इस मौके पर रायवाला चीता पुलिस चंद्रशेखर, कांस्टेबल सैनी, प्रधान प्रतिनिधि आशीष बिष्ट, वार्ड मेंबर यशपाल ओली, वार्ड मेंबर शुभम सुंदरियाल, मुकेश पंवार, भगवती प्रसाद रणाकोटी, रविन्द्र भंडारी मौजूद रहे।
_____________________________________________
खबर03
_____________________________________________
खबर04
_____________________________________________
खबर05
_____________________________________________

Post a Comment

0 Comments