स्पष्ट एक्सप्रेस 31 अगस्त 2025

_____________________________________________
खबर01
_____________________________________________
खबर02
_____________________________________________
खबर03
_____________________________________________
खबर04
_____________________________________________
खबर05
______________________________________________
खबर06
______________________________________________
खबर07
______________________________________________
खबर08

भानियावाला में छठवीं राज्य स्तरीय योगासन खेल प्रतियोगिता-2025 कल (01 सितंबर को)

डॉ. अनिल थपलियाल, कॉम्पिटिशन मैनेजर, उत्तराखंड राज्यस्तरीय प्रतियोगिता-2025 (राज्य समन्वयक - उत्तराखंड देश का प्रकृति परीक्षण, एनसीआईएसएम, भारत सरकार) 

स्पष्ट एक्सप्रेस।
देहरादून, 30 अगस्त 2025: सोमवार 01 सितंबर 2025 को देहरादून जिला योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन एवं उत्तराखण्ड राज्य योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के संयुक्त तत्वधान में एक दिवसीय छठवीं राज्य स्तरीय योगासन खेल प्रतियोगिता- 2025 का आयोजन  किया जा रहा है। आयोजन एसपीडी योग सेन्टर, निकट दुर्गा चौक, डीपीएस रोड़, भानियावाला में किया जा रहा है।    
      इस अवसर पर उत्तराखण्ड राज्य के कॉम्पिटिशन मैनेजर डॉ. अनिल थपलियाल (राज्य समन्वयक-उत्तराखण्ड, देश का प्रकृति परीक्षण, एनसीआईएसएम, भारत सरकार) ने बताया कि राज्य के विभिन्न जिलों से चयनित योग के प्रतिभागियों द्वारा सोमवार 01 सितंबर 2025 को देहरादून जिला योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन एवं उत्तराखण्ड राज्य योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के संयुक्त तत्वधान में एक दिवसीय छठवीं राज्य स्तरीय योगासन खेल प्रतियोगिता- 2025 का आयोजन एसपीडी योग सेन्टर, निकट दुर्गा चौक, डीपीएस रोड़, भानियावाला में किया जा रहा है। जिसमें सीनियर (18 से 28 वर्ष) एवं सीनियर-ए (28 से 35 वर्ष) आयुवर्ग (महिला एवं पुरुष) के प्रतिभागियों द्वारा प्रतिभाग किया जाएगा। 
          देहरादून जिले के जिला समन्वयक डॉ. सुरेन्द्र प्रसाद रयाल ने बताया कि इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पाने वाले सभी प्रतिभागियों को 11 से 14 सितम्बर, 2025 में राज्य छत्तीसगढ़ के भिलाई, जिला दुर्ग, में होने वाली छठवीं सीनियर एवं सीनियर-'ए' राष्ट्रीय योगासन प्रतियोगिता-2025 में प्रतिभाग करने का अवसर मिलेगा।
______________________________________________

Post a Comment

0 Comments