स्पष्ट एक्सप्रेस 17 अगस्त 2025

______________________________________________
खबर01
______________________________________________
खबर02
______________________________________________
खबर03
राष्ट्रीय संगठन प्रभारी भारतीय सवर्ण संघ एवं राष्ट्रीय संयुक्त मंत्री अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा बीजीएस राणा ने नव नियुक्त ग्राम प्रधान श्रीमती शकुंतला बिष्ट को 
दी बधाई एवं शुभकामनाएं 
स्पष्ट एक्सप्रेस।
खैरी खुर्द (20 फूटी), 16 अगस्त 2025: आज शनिवार जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर  दिल्ली, गुजरात, महाराष्ट्र एवं मुंबई के बाद अपने गृह जनपद देहरादून पहुंच कर अपने ग्राम पंचायत खैरी खुर्द में नव नियुक्त ग्राम प्रधान श्रीमती शकुंतला बिष्ट को बीजीएस राणा द्वारा पुष्प गुच्छ देकर ग्राम प्रधान बनने पर स्वागत एवं बधाई दी।
          इस अवसर पर बीजीएस राणा राष्ट्रीय संगठन प्रभारी भारतीय सवर्ण संघ एवं राष्ट्रीय संयुक्त मंत्री अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा द्वारा ग्राम एवं समाज के विकास के लिए चर्चा की गई और प्रधान प्रतिनिधि आशीष बिष्ट के सराहनीय कार्य के लिए आभार जताया एवं इसी तरह अगले पांच वर्षों तक कार्य करने के लिए शुभकामनाएं दी।
          राष्ट्रीय संगठन प्रभारी भारतीय सवर्ण संघ एवं राष्ट्रीय संयुक्त मंत्री अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा बीजीएस राणा ने जन्माष्टमी के इस पवित्र दिवस पर सभी ग्राम, प्रदेश एवं समस्त देशवासियों को ढेर सारी शुभकामनाएं एवं बधाई दी है।
______________________________________________
खबर04
______________________________________________
खबर05
______________________________________________
खबर06
______________________________________________
खबर07
______________________________________________
खबर8
______________________________________________
खबर9
स्पष्ट एक्सप्रेस।
खैरी खुर्द, 16 अगस्त 2025: आजादी के स्वर्णिम अवसर 15 अगस्त के पर्व को मनाने के लिए राजकीय भवनों, संस्थानों कार्यालयों आदि को दो दिन पहले लाइटों, लड़ियों आदि से रोशन कर सजाया जाता है।
          लेकिन नेपालीफार्म में इसके उलट फ्लाईओवर तक का क्षेत्र अंधेरे में डूबा हुआ है। स्थानीय जागरूक युवाओं ने अंधेरे में डूबे नेपालीफार्म फ्लाईओवर की तस्वीरें भेजकर एनएचएआई को उजागर किया। 
स्थानीय जागरूक निवासी ने बताया कि पिछले 5 दिनों से स्ट्रीट लाइट नहीं जल रही है। साथ ही दोनों हाईमास्ट लाइट भी शो-पीस बनी हुई हैं। 
          एनएचएआई सुपरवाइजर बीडी भट्ट ने बताया कि रविवार को विद्युत आपूर्ति अवश्य बहाल कर दी जाएगी।
______________________________________________
खबर8
______________________________________________

Post a Comment

0 Comments