स्पष्ट एक्सप्रेस 16 अगस्त 2025

______________________________________________
खबर01
खैरी खुर्द के पंचयात घर, प्राइमरी स्कूल, जूनियर स्कूल, ठाकुरपुर, हैप्पी पब्लिक स्कूल नेपाली फार्म आदि जगहों पर फहराया गया तिरंगा।
______________________________________________
खबर02

चोरों ने ग्राम खैरी खुर्द वार्ड 9 (लेन नं 1) में चोरी की घटना को दिया अंजाम 

स्पष्ट एक्सप्रेस।
खैरी खुर्द, 15 अगस्त 2025: ग्राम खैरी खुर्द में चोरी की घटना आम बात हो गई है। चोरी छोटी हो या बड़ी, चोरी चोरी होती है। जिसकी सूचना पुलिस को देनी चाहिए। 
          जानकारी के अनुसार 14 अगस्त की रात ग्राम खैरी खुर्द वार्ड नंबर 9 की लेन नं 1 में मकान मालिक के किरायेदार की शातिर चोर साईकल चुरा ले गए। हालांकि मकान मालिक के किरायेदार ने पुलिस को सूचना नहीं दी है। 
______________________________________________
खबर03
______________________________________________
खबर04
______________________________________________
खबर05
______________________________________________
खबर6
______________________________________________
खबर7
स्पष्ट एक्सप्रेस।
खैरी खुर्द, 15 अगस्त 2025: आजादी के स्वर्णिम अवसर 15 अगस्त के पर्व को मनाने के लिए राजकीय भवनों, संस्थानों कार्यालयों आदि को दो दिन पहले लाइटों, लड़ियों आदि से रोशन कर सजाया जाता है।
          लेकिन नेपालीफार्म में इसके उलट फ्लाईओवर तक का क्षेत्र अंधेरे में डूबा रहा। स्थानीय जागरूक युवाओं ने अंधेरे में डूबे नेपालीफार्म फ्लाईओवर की तस्वीरें भेजकर एनएचएआई नाकारेपन को आईना दिखाया। 
          इसके अलावा फ्लाईओवर के नीचे बारिश से तालाब जैसी स्थिति को देखते हुए नेपालीफार्म में अव्यवस्थाओं को दुरुस्त करने की मांग की है।
______________________________________________

Post a Comment

0 Comments