______________________________________________
खबर01
बार-बार बिजली गुल होने से पानी की मोटर हुई खराब
______________________________________________
खबर02
रक्षाबंधन के पर्व पर बिजली बहना ने मचाया हाहाकार
खैरी खुर्द, 09 अगस्त 2025: रक्षा बंधन के एक दिन पहले से बिजली बहना के घर ना आने से क्षेत्र में कोहराम मचा रहा। कुछ दिनों से बिजली आंख मिचौनी का खेल खेल रही है। रात को गुल हो जाती है और सुबह 09 बजे करीब बहाल हो रही है।
विद्युत विभाग फॉल्ट ढूंढता रहता है। बिजली गुल हो जाने से लोगों में रोष बढ़ता जा रहा है। रक्षाबंधन से एक दिन पहले बिजली गुल हो जाने और रक्षाबंधन के अगले दिन शाम तक बिजली आंख मिचौनी खेलती रही।
विभाग के कर्मचारी भी जगह जगह फॉल्ट ढूंढते रहे। इस दौरान ग्राम खैरी खुर्द के नवनियुक्त प्रधान प्रतिनिधि आशीष बिष्ट व अन्य ग्रामवासी भी विभाग के साथ रात से लेकर अगले दिन तक जगह जगह फॉल्ट ढूंढते रहे।
विद्युत विभाग के जेई नरेश कुमार ने बताया कि लगभग 20 से 25 जगह पर डिस्क फूंकी मिलीं। जिस वजह से भट्टोंवाला, भल्ला फार्म, श्यामपुर, गढ़ी खैरी कलां, खैरी खुर्द, नेपाली फार्म, पांडे प्लॉट, ठाकुरपुर, भटनागर फार्म क्षेत्र के लोग परेशान रहे।
बिजली गुल रहने के कारण पानी भी की लाइन भी बंद रही। लोगों के घरों में इन्वर्टर का चार्ज भी खत्म हो गया। महिलाओं ने बताया कि फ्रिज में रखी सब्जियां खराब हो गईं मोबाइल तक बंद हो गए। लोग तो परेशान थे ही, विद्युत विभाग भी फॉल्ट ढूंढते ढूंढते खासा प्रशासन रहा। लगभग 20 से 25 जगह इंसुलेटर फूंके मिले।
______________________________________________
खबर03
चकजोगीवाला में हाथी का उत्पात, वन विभाग ने खदेड़ा जंगल की ओर
छिद्दरवाला, 09 अगस्त 2025: चकजोगीवाला में शनिवार को एक हाथी ने दिनभर उत्पात मचाया। हाथी मशरूम फैक्ट्री रोड तक आ पहुंचा, जिससे स्थानीय लोग दहशत में आ गए। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और मशक्कत के बाद हाथी को जंगल की ओर खदेड़ दिया।
यह क्षेत्र बड़कोट जंगल सीमा से सटा हुआ है, जहां अक्सर जंगली जानवर गांव की तरफ आ जाते हैं, जिससे ग्रामीणों को खतरा और परेशानी का सामना करना पड़ता है।
नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान मोहर सिंह असवाल ने इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए क्षेत्र में वन विभाग की गश्त बढ़ाने की मांग की है।
______________________________________________
खबर04
खबर 05
खबर07
______________________________________________
0 Comments