______________________________________________
खबर01
______________________________________________
खबर02
______________________________________________
खबर03
______________________________________________
खबर04
______________________________________________
खबर05
चुनाव खत्म, पर रिश्तों में जीत की मिसाल: विजयपाल जेठुडी और दिनेश पंवार ने दिखाया भाईचारा
स्पष्ट एक्सप्रेस।
छिद्दरवाला, 03 अगस्त 2025: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 के बाद जहां कई स्थानों पर चुनावी रंजिश और मनमुटाव की खबरें सामने आ रही हैं, वहीं ग्राम पंचायत श्यामपुर से एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसने राजनीति में सौहार्द और भाईचारे की मिसाल पेश की है।
पूर्व ग्राम प्रधान विजयपाल सिंह जेठुडी और दिनेश सिंह पंवार की माता जी इस बार ग्राम प्रधान पद की दौड़ में आमने-सामने थे। चुनावी मैदान में कड़ा मुकाबला देखने को मिला, जिसमें दिनेश सिंह पंवार की माता जी ने विजय प्राप्त की। परिणाम आने के बाद लोगों की नजरें इस बात पर टिकी थीं कि हारने और जीतने वाले पक्षों का व्यवहार कैसा रहेगा। लेकिन इस परिवार ने जिस परिपक्वता और सद्भावना का परिचय दिया, उसने सभी का दिल जीत लिया।
एक वायरल वीडियो में देखा गया कि विजयपाल सिंह जेठुडी ने हार स्वीकार करते हुए दिनेश पंवार और उनके परिवार को गले लगाया और बधाई दी। वहीं दिनेश पंवार ने भी पूरे सम्मान और विनम्रता के साथ पूर्व प्रधान के प्रति कृतज्ञता जताई। यह दृश्य उन लोगों के लिए एक बड़ा संदेश है जो चुनाव के बाद कटुता और दुश्मनी पालते हैं। गांव में इस घटना की सराहना हो रही है और लोग इसे एक आदर्श उदाहरण के रूप में देख रहे हैं।
स्थानीय लोगो का कहना है, "राजनीति में हार-जीत तो होती रहती है, लेकिन भाईचारा और सम्मान अगर बचा रहे तो समाज मजबूत होता है।"
इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर भी खूब सराहना बटोरी है, जहां लोग इसे "वास्तविक लोकतंत्र की भावना" बता रहे हैं।
______________________________________________
खबर06
______________________________________________
खबर07
______________________________________________
खबर08
______________________________________________
खबर09
______________________________________________
खबर10
_____________________________________________

0 Comments